आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके नगर थाना स्थित जिला महिला थाना में थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने झंडोतोलन किया। इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कही कि समस्त देशवासियों को एकता के साथ आपसी सौहार्द के साथ रहने की जरूरत है। देश के इस पावन आजादी के अवसर पर हमसभी एकजुटता के साथ धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। देश की आजादी के लिए अपने जान को न्यौछावर करने वाले उन वीर सपूतों को हम नमन करते हैं, जिनके बदौलत हमारा देश आजाद हुआ था और हम सभी आज स्वतंत्र है। वीर सपूतों की वीरगाथा भी अलग-अलग रहा है। जब हमारा देश अंग्रेजों से गुलाम था, तो गुलामी की जंजीर को तोड़ने के लिए देश के तमाम क्रांतिकारी नेताओं ने अपनी बलिदान देकर देश का आजाद कराया। हम उपस्थित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों व सुरक्षा जवान आपस में मिलजुकर खुशियों के साथ आज आजादी का उत्सव मना रहे हैं।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय
एनटीपीसी नबीनगर की अनोखी पहल - अब गांव गांव तक पहुंचेगी चिकित्सीय मदद
*
एनटीपीसी नबीनगर के परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार समानता ने शनिवार को दो मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडा दिखाकर मोबाइल स्वास्थ्य सेवा योजना का शुभारम्भ किया। इस योजना के माध्यम से एनटीपीसी नबीनगर गांव-गांव तक जरुरी चिकित्सीय मदद पहुंचने जा रही है। यह दो मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन लोगो के घर तक जाकर उनको जरुरी प्राथमिक चिकित्सा के साथ साथ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा पहुंचने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। डॉक्टर और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक टीम इन विशेष वाहनों के द्वारा 24 गांवो का निरंतर दौरा कर लोगो को जरुरी स्वास्थ्य सेवा पहुंचाएगी। नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत चलाए जा रहे इस योजना के अंतर्गत यह दो मोबाइल मेडिकल यूनिट हफ्ते में 6 दिन परियोजना के निकटतम के 24 गांव के लोगो को स्वास्थ्य लाभ पहुचांएगे। मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारम्भ करते हुए श्री चन्दन कुमार समानता ने आर-एंड-आर एवं सी-एस-आर विभाग के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। ज्ञातव हो को एनटीपीसी नबीनगर अपने नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत परियोजना के निकतमं इलाकों में निरंतर शिक्षा, स्वास्थय एवं आधारभूत संरचना के विकास के लिए काम कर रही ही।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय
Sep 04 2024, 21:38