विन्ध्याचल जनपद का अभिन्न अंग, मेला व्यवस्थाओं को प्राथमिकता पर ध्यान देकर पूर्ण कराए अधिकारी -प्रियंका निरंजन

मीरजापुर। मां विन्ध्यवासिनी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 2/3 अक्टूबर 2024 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होने वाले शारदीय नवरात्र मेला की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों व पण्डा समाज के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बिन्दुवार कार्य वितरण करते हुए समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्याम सुन्दर केसरी, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी ने मेला से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर का अभिन्न अंग है यहां पर प्रत्येक छ: माह में प्रदेश का सबसे बड़ा नव दिवसीय मेला आयोजित होता है जहां पर प्रदेश व देश के कोने-कोने से भारी संख्या में श्रद्धालुगण आते हैं। उन्होनें कहा कि सभी अधिकारी मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जो कार्य आवंटित किए गए है उसे अभी से प्रारम्भ करते हुए मेला के पूर्व किसी भी दशा में पूर्ण करा लें ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह से परेशान न होना पड़े।

नगर पालिका परिषद मीरजापुर एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो में पर्याप्त सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, गलियों व नालियों की सफाई, विभिन्न घाटों व मन्दिरों पर बैरीकेटिंग, अस्थायी, स्थायी शौचालय, घाटों पर महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु समुचित स्थान, मेला क्षेत्र में दुर्गंध युक्त नालियों की सफाई व दवा का छिड़काव, आवारा पशुओं को पकड़वाने हेतु व रस्सा की व्यसवस्था, वाहन स्टैण्डो का टेण्डर व रेट लिस्ट लगवाना, गंगा किनारे विद्युत प्रकाश व्यवस्था तथा दर्शनार्थियों की सुविधार्थ विभिन्न प्रकार के दिशासूचक फ्लैक्सी बैनर आदि की व्यवस्था अपने-अपने क्षेत्र में अभी से प्रारम्भ करते हुए समय से पूर्ण करा लें सफाई कर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी तथा मन्दिर पर लगाए गए सफाई कर्मियों के शिफ्टवार नाम व मोबाइल नम्बर के फ्लैक्सी लगवाना भी सुनिश्चित किया जाए।

इसी प्रकार अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अष्टभुजा रैन बसेरा तथा गेस्ट हाउस में वीआईपी आगंतुको समुचित व्यवस्था, कालीखोह मार्ग पर अतिक्रमण हटवाना, वाहन स्टैण्डों की व्यवस्था सहित दिए गए कार्यो कों समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। मेला क्षेत्र में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति हेतु अधिशासी अभियन्ता विद्युत अभी से शासन को पत्राचार कर संस्तुति प्राप्त कर लें तथा मेला के दौरान अस्थायी ट्रांसफार्मरों की व्यवस्था, अनवरत विद्युत व्यवस्था, दुकानदारों को एलईडी बल्ब लगाने हेतु जन जागरूकता अभियान कराना सुनिश्चित करें। विद्युत सुरक्षा सहायक निदेशक को निर्देशित किया गया कि तीनों मन्दिरों सहित अस्थायी रूप से लगाए जाने वाले दुकानों टेन्ट आदि में विद्युत सुरक्षा की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराए।

अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं गंगा प्रदूषण नियंत्रण ईकाई को अपने-अपने क्षेत्रों में सड़को की मरम्मत व प्रकाश व्यवस्था के निर्देश दिए गए। नगर मजिस्ट्रेट, सचिव विन्ध्य विकास प्राधिकारण तीनों मन्दिरों की रंगाई पुताई, बुकलेट तैयार करना, तीनों मन्दिरों की विद्युत उपकरणों की व्यवस्था, सीसी टीवी कैमरा व मानिटरिंग सिस्टम, प्रकाश व्यवस्था तथा मेला अवधि में मन्दिर को प्राकृतिक फूलो से सजावट का कार्य का निर्देश दिया गया। अधीक्षक रेलवे विन्ध्याचल को साफ सफाई, अस्थायी शौचालय, एनांउसमेट सिस्टम, अतिरिक्त टिकट काउंटर आदि के निर्देश दिए गए। सचिव मण्डी समिति, अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं बाट माप अधिकारी तथा दुग्ध विकास अधिकारी को मेला क्षेत्र में शुद्ध सब्जी, फल, दूध उपलब्ध कराने के साथ ही निर्धारित रेट लिस्ट लगवाना एवं विविध दुकानों की खाद्य पदार्थो की जांच अभी से प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया।

जिला सूचना अधिकारी एवं क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को मेला के दौरान आयोजित होने वाले विन्ध्य नवरात्र महोत्सव में टेन्ट, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यो के अनुसार मेला क्षेत्र में भ्रमण कर स्थलों का निरीक्षण कर ले तथा समय से कार्य प्रारम्भ कराते हुए मेला से पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, उप जिला मजिस्ट्रेट शक्ति प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक चावला, अध्यक्ष विन्ध्य पण्डा समाज पंकज द्विवेदी, मंत्री भानु पाठक व गौतम महराज, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोवा लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

मायके के लिए निकली विवाहित दो बच्चों के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में हुई गायब

मीरजापुर। जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा कला गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को गांव के ही तीन लोगों द्वारा बीच रास्ते से उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। मुजहेरा कला गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व अपने मायके रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए निकली थी जिसे बीच रास्ते में ही उसी के गांव के तीन लोग जबरदस्ती अपने साथ उठा ले गए हैं।

जिसकी सूचना उसने इलाके थाना पुलिस को दी है, लेकिन आरोप है की विपक्षिगण के दबाव में पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित पति ने बताया है कि 26 अगस्त को उनकी पत्नी मुस्कान ने सुबह एक मोबाइल नंबर से फोन कर मात्र इतना ही बताया कि उसे और उसके दोनों बच्चों को किसी सुनसान कमरे में बंद करके रखा गया है जहां से आने नहीं दिया जाता है। ऐसे में उसने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस अधीक्षक से पत्नी व बच्चों को सकुशल बरामद करने के साथ ही आरोपित लोगों पर कार्रवाई करने की भी गुहार लगाई है।

किसान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी कृषकों की समस्या, संबंधित अधिकारियों को दिया निस्तारण का निर्देश

मीरजापुर‌। विकास भवन, पथरहिया, मीरजापुर आडिटोरियम में किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के अलावा जनपद के विकास खण्डों से आये हुए कृषकों के साथ-साथ कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, विद्युत, सिंचाई सहित कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी द्वारा ब्लाकवार एक-एक के समस्याओं को सुनते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों द्वारा उठाएं गये समस्याओं का प्राथमिकता पर ध्यान देते हुए अगली बैठक के पूर्व या दिये गये समय-सीमा के अन्दर निस्तारण कर आख्या उपलब्ध करायें। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल द्वारा किसान दिवस से सम्बन्धित पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया तथा उपस्थित किसानों की समस्याओं के समाधान के बारे में भी बताया गया।

ई बीडी सिंह, जिला उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष खाद्यान्न वितरण समिति, जनपद मीरजापुर द्वारा बताया गया कि बाण सागर परियोजना की मेजा जरगो लिंक चैनल के चालू होने से सिरसी बांध नहर प्रखण्ड द्वारा संचालित कोटा राजवाहा की उपयोगिता समाप्त हो गयी है। इनके द्वारा सुझाव दिया गया कि कोटा राजवाहा 1.65 किलो मीटर पर पूर्ण रूप से बन्द कर दिया जाए।

इसी प्रकार लालगंज कलवारी मार्ग पर स्थिति दुबार कला के मल्लार मोड़ से बाड़ सागर मेजा जरगो लिंक नहर तक सड़के बहुत क्षतिग्रस्त हो गयी है इसको ठीक कराया जाए। कंचन सिंह फौजी जिलाध्यक्ष किसान यूनियर द्वारा बताया गया कि सिंचाई खण्ड चुनार अन्तर्गत मेन कैनाल से निकली धुरिया माइनर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के पास से पाईप लाइन का कार्य पूर्ण होने से सिंचाई हो रही है। सर्विस पटरी लगभग 3 किलोमीटर क्षतिग्रस्त है। ग्राम बाराडीह का छोटईपुरवा, चितविश्राम, अहरौरा डीह की जनता 20-25 ग्रामों के किसानों, मजदूरों व छात्रों को अहरौरा इण्टर कालेज पठन पाठन हेतु आने जाने में काफी परेशानी होती है। सर्विस पटरी को पक्का कराया जाए। अली जमीर खां, मण्डल अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति, विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर द्वारा बताया गया कि जरगो बांध से सम्बन्धित पथरौरा माइनर का विस्तार हुए लगभग 50 वर्ष बीत चुके है। उनका पनसाल बढ़ाया जाए जिससे टेल तक की सिंचाई हो सके। इसी प्रकार पथरौरा माइनर में अगरसण्ड गांव से परसिया पुल तक जो पक्की लाइनिंग विभाग द्वारा कराया गया है वह काफी नीची है। जिससे टेल की सिंचाई नहीं हो पाती है। इसकी ऊचाई बढ़ाया जाए। तहसील चुनार के ढाब क्षेत्र एवं क्रियात क्षेत्र में आलू की खेती होती थी। लेकिन सहकारी शीत गृह बन्द होने के कारण आलू की खेती भी बन्द होने के कगार पर है। शीतगृह को चालू कराया जाए। नकहरा रेलवे अण्डर पास में वर्षा के कारण जल भरा रहता है। जिससे कि ढाब क्षेत्र का कैलहट बाजार व पूरब तरफ से तहसील आने जाने वालों का आना-जाना बन्द रहता है। पुल के तली के बराबर से लगभग 3-4 फीट खुदाई व 20 मीटर लम्बाई में सड़क खोदकर बना दिया जाए तो रास्ता सुचारू रूप चलता रहेगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि टेक्निकल टीम के साथ जाकर मौके पर निरीक्षण का आख्या दें। भोसले बिहारी भाई पटेल, किसान कोर कमेटी द्वारा बताया गया कि ग्राम सभा खम्हवा जमती, विकास खण्ड- राजगढ़ सब स्टेशन सक्तेशगढ़ के मौजा-जमती में पीडब्ल्यूडी सड़क के किनारे लगा मुसहर व कोल बस्ती में 25 हार्स पावर का ट्रान्सफार्मर दिनांक 19.08.2024 से खराब हो गया है। इसको ठीक कराया जाए। बंशमणी दूबे, ब्लाक अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति विकास खण्ड- छानबे, द्वारा बताया गया कि बरबटा बन्धी से सम्बन्धित सिरसी बांध से पानी सीपेज द्वारा नदी में बह जाता है। सक्षम अधिकारी द्वारा निरीक्षण कर सीपेज से बह रहा पानी के रोकने की व्यवस्था करायी जाए। श्याम लाल मौर्य द्वारा बताया गया कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा बोरिंग कराने पर बिजली ट्रांसफार्मर सरकारी मिलता है वही किसान द्वारा बोरिंग कराने पर बोरिंग सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद खम्भा, तार, ट्रांसफार्मर नहीं दिया जाता है। तार व खम्भा दिलाया जाए। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम बिकना में पानी की टंकी का निर्माण होना था आज तक नही हुआ उसको बनवाया जाए। धर्मदेव उपाध्याय, भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति जनपद मीरजापुर द्वारा बताया गया कि राजगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सरकार द्वारा सरकारी एक्सरे मशीन रखी गयी है जो हमेशा खराब रहती है। उसको संचालित करने हेतु टेक्निशियन भी नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर खून की जांच भी नहीं हो रही है। एक्सरे टेक्निशियन की अविलम्ब नियुक्ति करायी जाए। मोती लाल सिंह, ग्राम लोढ़वा द्वारा अवगत कराया गया कि विक्सी माइनर में ओड़ी हसौली के बीच लोढ़वा के सिंचाई के लिए कुलाब छः इंच के चार पाइप लगे थे। इस बार जब सड़क बनने लगी तब छः इंच का एक पाइप लगा हुआ है जिससे लोढ़वा गांव की सिंचाई नहीं हो पा रही है। नल जल योजना अन्तर्गत गांव के पश्चिम तरफ पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, आपूर्ति करायी जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जिला कृषि अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, एआर कोआपरेटिव, अग्रणी जिला प्रबन्धक व अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

पिता-पुत्र को मारपीट कर दबंगो ने नगदी, गहना और मोबाइल छीना

मीरजापुर। जिले अहरौरा निवासी पिता-पुत्र ने कुछ लोगों द्वारा मारने पीटने तथा सोने की चेन व मोबाईल फोन छीनने तथा जान से मारने की धमकी दिये जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। आरोप है कि मामले की सूचना अहरौरा थाना पुलिस को देने के बाद भी थानाध्यक्ष द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।

अहरौरा कस्बे के नई बाजार निवासी शिवम केशरी पुत्र नन्दलाल केशरी ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि 2 सितंबर को समय लगभग 7 बजे प्रातः उनके विपक्षीगण उनके घर का ताला तोड़कर कब्जा करने लगे, विरोध करने पर उन्हें व उनके पिता को विपक्षीगण बाबूलाल पटेल इत्यादि मारपीट करते हुये पैर तोड़ दिया और उनका मोबाईल सैमसंग जेड फोल्ड अल्ट्रा, सोने की चेन लेकर छीन लिये। आरोप है कि जब डायल 112 पर फोन किया गया तो पुलिस आने पर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।

इलाकाई पुलिस को आनन-फानन में जाकर उक्त घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष अहरौरा को दिया तथा मौके की वीडियो भी दिखायी, किन्तु विपक्षीगण का थानाध्यक्ष से काफी हेली-मेली है। जिस कारणवश प्रथम सूचना रिपोर्ट न दर्ज कर विपक्षीगण की तहरीर पर हम लोगों के उपर उल्टा प्रथम सूचनाथ रिपोर्ट दर्ज कर दी गयी है, जबकि आज तक उसके शिकायत पर

थानाध्यक्ष द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी तथा उनके द्वारा कहा जा रहा है कि सोने की चेन छीनने व मोबाईल छीनने की बात अपने प्रार्थना पत्र से हटा लो तभी हम उन लोगों के विरूद्ध कोई शिकायत सुनेंगे।

आरोप लगाया है कि पीड़ित का परिवार उक्त वाक्या से काफी हैरान व परेशान है। विपक्षीगण आपराधिक मानसिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है तथा हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि मामले को संज्ञान में लेकर थानाध्यक्ष अहरौरा को सम्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने व कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाए।

संपत्ति के विवाद में बेटे ने पिता को धारदार हथियार से प्रहार कर बुरी तरह से किया जख्मी

मीरजापुर। संपत्ति के विवाद में बेटे ने पिता को धारदार हथियार से प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। जिन्हें उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कटरा कोतवाली क्षेत्र के रतनगंज निवासी चंदन उर्फ धीरज ने संपत्ति के विवाद में आक्रोशित होकर अपने पिता हरिशंकर 62 वर्ष को चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया।

जिन्हें घायल अवस्था में आनन-फानन में उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि घायल हरिशंकर पुत्र स्वर्गीय किशोरी लाल ने कुछ वर्ष पूर्व अपनी पत्नी के निधन हो जाने के बाद दूसरी शादी कर ली थी। चर्चा है कि पिता के इस फैसले से उनका बेटा चंदन खुश नहीं था। घायल हरिशंकर का आरोप है कि 1 सितंबर को उनके घर से तकरीबन 50 हजार के जेवरात इत्यादि उनके बेटे बेटी और दामाद ने मिलकर चोरी कर लिया है जिसकी तहरीर भी उन्होंने कटरा कोतवाली पुलिस को दी है।

मृतक आश्रित धनराशि में गंदा खेल ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निभाया रहा बिचौलिए की भूमिका

मीरजापुर। कहावत है 'एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी' को चरितार्थ करते हुए जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सरकार की ओर से मिले मृतक आश्रित धनराशि पर रंगदारी वसूली का घिनौना खेल खेला जा रहा है।

ग्राम प्रधान परवा राजधर महेंद्र बहादुर का कथित सहयोगी विनोद सरोज ने न केवल विधवा से पांच हजार रुपये की मांग की, बल्कि पैसा न देने पर जान-माल के साथ बेटे को एससीएसटी के फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी भी दी है। बताते चलें कि परवाराजधर गांव निवासी अभिषेक कुमार ओझा के पिता की मृत्यु के बाद उनकी मां दुर्गावती के खाते में किसान बीमा योजना के तहत सरकारी धनराशि आई। लेकिन यह पैसा उसके हक में आने से पहले ही प्रधान प्रतिनिधि विनोद सरोज ने अपना हिस्सा मांगना शुरू कर दिया।

विनोद सरोज का दावा है कि यह पैसा उसकी पैरवी का नतीजा है और इसके बदले उसे पांच हजार रुपये चाहिए। इस धमकी भरे रवैये से तंग आकर अभिषेक ने स्थानीय पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। आरोप केवल यहीं तक सीमित नहीं रहा। 1 सितंबर को, विनोद सरोज ने अभिषेक को सरैया विद्या पब्लिक स्कूल के पास रोककर गालियां देते हुए लहपटा चलाया और फिर उसकी जेब से जबरन छह हजार रुपये छीन लिए।

यह पूरी घटना न केवल कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाती हुई प्रतीत होती हैं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनहीनता की चरम सीमा को भी दर्शाती है। विनोद सरोज यहीं नहीं रुका। उसने अभिषेक को एससी, एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी भी दी। इससे यह साबित करता है कि कैसे कानून का दुरुपयोग कर भ्रष्ट लोग निर्दोषों को प्रताड़ित कर रहे हैं। बावजूद इसके कि भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत पीड़ित के पास पर्याप्त प्रमाण और सबूत मौजूद हैं, आरोपी विनोद सरोज का दबदबा और दबंगई जारी है।

ऐसे में सवाल यह उठता है कि इतने गंभीर आरोपों के बावजूद, स्थानीय पुलिस ने अब तक आरोपी पर कोई सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की? क्या पुलिस प्रशासन जानबूझकर इस मामले को नजर अंदाज कर रहा है, या फिर भ्रष्टाचार की चादर इतनी घनी है कि सच को देखने की कोशिश भी नहीं की जा रही? यह मामला केवल एक व्यक्ति का नहीं है, बल्कि समाज के उस तबके का भी है जो अक्सर दबंगों के आगे घुटने टेकने को मजबूर होता है।

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए इस प्रकार की रंगदारी वसूली का चलन न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है, बल्कि समाज में न्याय की साख पर भी सवाल खड़े करता है।

यह समय है जब न्याय की आवाज़ को बुलंद किया जाए और प्रशासनिक तंत्र को चेताया जाए कि वे अपनी जिम्मेदारी से मुंह न मोड़ें। अगर समय रहते इस मामले में कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो यह एक और उदाहरण बनेगा कि कैसे कानून के रक्षक ही उसे भक्षक बनने में देर नहीं करते।

जिले की इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि जब तक न्यायिक और प्रशासनिक सुधार नहीं होते, तब तक गरीब और पीड़ित लोगों का शोषण जारी रहेगा। यह मामला अब और दबाया नहीं जा सकता सभी की नजरें अब प्रशासन की अगली कार्रवाई पर हैं। दूसरी ओर पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले से संबंधित पत्रक सौंपते हुए उक्त मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बताते चलें अभिषेक ओझा वाराणसी से प्रकाशित होने वाले एक समाचार पत्र के उप संपादक घनश्याम ओझा के भतीजे हैं।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के इस कृत्य और उनकी बेजा धमकियों से उनका पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है।

एडी स्वास्थ्य विभाग का पटल सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार

मीरजापुर। सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की टीम ने सोमवार को मंडलीय अस्पताल परिसर स्थित अपर स्वास्थ्य निदेशक विंध्याचल मंडल कार्यालय के पटल सहायक को पचास हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से महकमें में जहां हड़कंप मचा हुआ रहा है वहीं पूरे दिन अफरातफरी मची रही है।

बताते चलें कि कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर कार्यालय में पटल सहायक के पद पर कार्यरत हैं। कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा सहायक पटल द्वारा शिकायतकर्ता पंकज दूबे से उनके विरूद्ध दिए गये शिकायती प्रार्थना पत्र के जांच के उपरान्त माह जुलाई से वेतन देने हेतु कुल 50000.00 पचास हजार रुपए रिश्वत की मांग की गयी थी जिसकी शिकायत, शिकायत कर्ता द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक उप्र सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी पर की गयी थी। शिकायत कर्ता द्वारा इस सम्बन्ध में लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक उप्र सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी से किये जाने पर जांच से आरोप की पुष्टि होने के फलस्वरूप सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की टीम द्वारा कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा को शिकायतकर्ता से पचास हजार रुपए नगद को लेते हुए सोमवार को से रंगे हाथ टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विन्ध्याचल मण्डल के कार्यालय में नियुक्त कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा सहायक पटल के विरूद्ध थाना उप्र सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। सतर्कता अधिष्ठान द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही करायी जाती है। यदि किसी लोक सेवक राजपत्रित,अराजपत्रित, अन्य) द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जा रही हो तो रिश्वत विरोधी हेल्प लाइन नम्बर- 9454401866 पर शिकायत की जा सकती है।

मिर्जापुर : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में बस परिचालकों की पिटाई

मिर्जापुर : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में बस परिचालकों की हुई पिटाई, नशे में धुत लोगों ने परिचालकों की पिटाई, पिटाई से तीन परिचालक हुये घायल,जिला मंडलीय अस्पताल अस्पताल में चल रहा इलाज, पुलिस प्रशासन के सुरक्षा को लेकर तमाम दावे की खुली पोल,बस चालक का आरोप, बस खड़ी करते ही अज्ञात लोगों ने बस में लगा पोस्टर फाड़ कर कर रहे थे तोड़फोड़,विरोध करने पर नशे में युवकों ने की पिटाई,मझवा विधानसभा के कछवा से कार्यक्रम में लोगों को लेकर पहुंचे थे बस चालक.

मिर्जापुर के मझवा विधानसभा के चंदईपुर में आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम लगा हुआ था जहां पर उन्होंने युवाओं को नियुक्ति पत्र टैबलेट और ऋण वितरण किया. साथ ही एक जनसभा को संबोधित किया जनसभा में जनपद के कई इलाके के लोग बस या अन्य गाड़ियों के माध्यम से पहुंचे हुए थे. कछुआ इलाके से भी बस कार्यक्रम में पहुंची थी लोगों को लेकर इस दौरान जब बस से लोग उतरकर कार्यक्रम में चले गए तो चालक परिचालक अपने बस पर ही मौजूद थे. थोड़ी देर बाद कार्यक्रम में डिप्टी सीएम के पहुंचने पर नशे में दूध युवक पहुंचकर बस परिचालकों से मारपीट कर ली. जिसमें तीन बस परिचालकों घायल हो गए किसी तरह से मौजूद पुलिस प्रशासन ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के बाद छोड़ दिया गया है.

घायल परिचालक अजय राजकुमार प्रदीप ने बताया कि कछवां से बस लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में आए थे लोगों को जब उतार दिया गया वह पंडाल में चले गए तो थोड़ी देर बाद नशे में धुत लोग बस के पास आकर बैनर खाने लगे और बस तोड़ने लगे जब इसका विरोध किया गया तो मारपीट करने लगे. ललुहान करके दबंग युवक फरार हो गए.

अपने मुल्क से मोहब्बत करना असली इबादत- अंजुम सैफी, सिविल जज

मीरजापुर। प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी माइनारिटीज वेलफेयर सोसायइटी के सौजन्य से जनपद मीरजापुर के लगभग 53 हाजियों का स्वागत व अभिनन्दन समारोह सिटी क्लब के प्रेक्षा गृह में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मीरजापुर जनपद न्यायालय की न्यायाधीश सिविल जज (सीडि) श्रीमती अंजुम सैफी ने कहा कि हर इंसान को अपने मादरे वतन (मातृ भूमि) से सदैव प्यार करना चाहिए। भारत एक अति प्राचीन देश होने के साथ-साथ मिली जुली सभ्यता का देश है। इस मुल्क की प्रगति के लिए सबको साथ मिलकर चलना होगा। हमारा भारत वर्ष दुनिया के अन्य राष्ट्रों से बेहतर है।

उन्होनें हाजियों के समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज बेटियों को पढ़ाना हम सब का परम कर्तव्य है। साथ ही उनकी सुरक्षा भी समाज की बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि एक नारी का शिक्षित होना आने वाली उसकी कई पीढ़ियों शिक्षित होगीं और आस-पास का समाज भी शिक्षित बनेगा। समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि भदोही के विधायक जाहिद बेग ने कहा कि हमें एक-दूसरों की मदद करके जो सकून होता है उससे बड़ा कोई सुख नहीं होता। इंसान की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि जो हाजी हज करके आये हैं उनका आशीर्वाद और दुआएं से व्यक्ति फलीभूत होता है।

इस सम्मेलन को जिन और लोगों ने सम्बोधित किया उसमें उप्र स्टेट हज कमेटी से सदस्य अमानुल्ला अंसारी एड, वसीम अहमद संस्था सचिव, मौलाना नजम अली खॉ, मौलाना नौशाद आलम, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश त्रिपाठी, खालिद तिवारी, मुश्ताक अहमद पुल्लू नेता, प्रिंस अहमद, छोटे खॉ, सुनावर खों, अफजाल अहमद, एजाज अहमद, मोइनुलहक, अलीयार, मुकीम अहमद, वाहिद अली, मो कलीम एडवोकेट, जाहिद मोहम्मद नईम खॉ, सेकेट्री मुस्लिम इन्तजामिया कमेटी मो फिरोज खां, जामिन अंसारी, हासिम अंसारी, हाजी अच्छे खां, गुड्डू खा अहमद पत्रकार, आदि लोग समारोह में चार चाँद हिन्दुस्तान के मशहूर शायर नजाब फैयाज भदोही, आजाद खाँ बापू भदोही एवं फरीद साबरी ने एक से बढ़कर एक कलाम प्रस्तुत किये।

महिला हज्जिनों का सम्मान श्रीमती कौसर जहाँ, श्रीमती जहाँ आरा ने किया। मुख्य अतिथि को सोसयटी के अध्यक्ष की ओर से स्मृति चिन्ह एवं बुके देकर स्वागत किया एवं मोहम्मद अशफाक खॉ ने मुख्य अतिथि के सम्मान में स्मृति पत्र पढ़कर उन्हें प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व मुल्क की एकता और अखण्डता, भाई-चारा और उन्नति के लिए सभी ने एक साथ मिलकर प्रार्थना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनपद के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस समारोह का सफल संचालन एडवोकेट मो अशफाक खॉ ने किया। सभी अतिथियों का आभार सोसायटी के अध्यक्ष आफाक अहमद ने किया।

जमीनी विवाद में बाप-बेटी को बुरी तरह से मारपीट कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती

मिजार्पुर। नगर क्षेत्र के कटरा कोतवाली क्षेत्र के केबी पीजी कॉलेज के पीछे अमानगंज में जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने बाप-बेटी को प्लास्टिक के पाईप से मारपीट कर घायल कर दिया। सभी को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार केबीपीजी कालेज के पीछे अमानगंज के रहने वाले रमजान अली का पडोस के ही लोगों से जमीनी विवाद है।

रविवार को उसी को लेकर विवाद हो गया। परिणामस्वरूप पड़ोसियों ने चांदनी पुत्री रमजान अली 25 वर्ष, सना पुत्री रहमान अली 18 वर्ष, रमजान अली 55 वर्ष को प्लास्टिक की पाइप से बुरी तरीके से मार पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों बहनों व बाप को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में ले आया गया है। जहां दोनों का डॉक्टरो द्वारा उपचार किया जा रहा है।