चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा

नूरमोहम्मद बुढ़ाना मुजफ्फरनगर , बुढ़ाना मुजफ्फरनगर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को दबोचा । दरअसल आपको बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन चोरी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बुढाना के कुशल निर्देशन मे थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पलडी पुलिया पास से अभि0 राहुल उर्फ भीम पुत्र हरवीर सिंह निवासी ग्राम सोरम थाना शाहपुर मु0 नगर को चोरी की एक मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस के साथ गिरफ्तार किया गया । 

जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 285/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस पंजीकृत है गिरफ्तार अभियुक्त 

राहुल उर्फ भीम पुत्र हरवीर सिंह निवासी ग्राम सोरम थाना शाहपुर मु0 नगर अभि0 के कब्जे से बरामदगी*

- साईकिल स्प्लेण्डर प्लस न0 वढ 12 इव 0736 (सम्ब मु0अ0स0 285/24 धारा 303(2)/317(2) थाना शाहपुर)अभि0 उपरोक्त का आपराधिक इतिहास मु0अ0स0 285/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर

- जिसको पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया है

क्रांतिसेना उपाध्यक्ष ने टीम के साथ थामा शिव सेना का दामन,फूल मालाएं पहनाकर किया स्वागत


आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट की मुजफ्फरनगर इकाई का निरंतर कुणबा बढता जा रहा हैं। क्रांति सेना के करीब आधा दर्जन ने शिव सेना का दामन थामकर शिव सेना संगठन को मजबूत बनाने का आहवान किया हैं। क्रांति सेना छोडकर शिव सेना में आने वाले सभी लोगों का शिव सेना प्रदेश प्रभारी ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत कर शिव सेना में अहम पदों की जिम्मेदारियों का भार दिया गया हैं। सोमवार को रूडकी रोड स्थित एक होटल में शिव सेना क पदाधिकारियों ने मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता के दौरान शिव सेना उद्धव में आने वाले सभी लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए शिव सेना उद्धव के प्रदेश प्रभारी ने भाजपा की योगी सरकार पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी बाबा का राज में महिलाओं की रक्षा व सुरक्षा एवं शातिर बदमाशों के नाम-ओ-निशान मिटाने के दावे करने वाली योगी सरकार के बावजूद महिलाओं पर हो रहे अत्याचार रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव व पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी एडवोकेट धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि शिवसेना उद्धव प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह के आदेशानुसार डॉ. योगेन्द्र शर्मा शिवसेना प्रदेश महासचिव, लोकेश सैनी को शिवसेना में मण्डल प्रमुख सहारनपुर, अवनीश चौहान मण्डल प्रमुख किसान प्रकोष्ठ, राजेश कश्यप को मण्डल महासचिव सहारनपुर घोषित किया।

धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि सभी प्रदेश प्रमुख ठा. अनिल सिंह से लखनऊ पहुंचकर अपना मनोनयन पत्र प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर संयुक्त हिन्दू मोर्चा के संस्थापक मनोज सैनी, हिन्दू क्रांति दल प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम पाल, शिव सेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेडा, विश्व हिन्दू पीठ जिलाध्यक्ष बसंत कश्यप, रविन्द्र सैनी बी.डी.सी. सदस्य, गौतम कुमार, विनय बिंदल, राजीव गर्ग, आशीष शर्मा, मोनू चौधरी, प्रदीप कौरी, अनिल गर्मा, राजकुमार सैनी, डॉ. सचिन कुमार, कुनाल गर्ग, विशाल सिंघल, दीपक वर्मा, अंशुल चौधरी, सूरज सेठी, डॉ. कपिल कुमार, सेलू कश्यप, अजय कुमार, सुनील सैनी, लोकेश लोढा, अंशुल चौघरी अनिता ठाकुर, अनिता चौधरी, शालिनी शर्मा, अनिता त्यागी आदि उपस्थित रहे।

आदर्श रामलीला के अध्यक्ष बने अंकित संगल

ब्रह्म प्रकाश शर्मा,

जानसठ,मुजफ्फरनगर । कस्बे के मौहल्ला हुसैनपुरा में श्री आदर्श रामलीला कमेटी की एक बैठक आहूत हुई जिसमें सर्वसम्मति से अंकित संगल को अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।

कस्बे के मोहल्ला हुसैनपुरा में गोपाल संगल के निवास स्थान पर श्री आदर्श रामलीला कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता एलडीबी के चैयरमेन बृजेश रस्तोगी व संचालन रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व सभासद गौरव भटनागर द्वारा किया गया। बैठक में 2024 रामलीला का मंचन कलाकारों द्वारा करने वह नई कार्यकारिणी हेतु विचार किया गया।

 जिसमें सर्वसम्मति से अंकित संगल को अध्यक्ष मनोनीत किया गया व महासचिव दीपेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष सभासद गौरव भटनागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक उपाध्याय, कपिल कंसल, सहसचिव अंशुल उपाध्याय, अक्षय कंसल, उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, शिवराज कंसल, दीपक सैनी, हिमांशु भटनागर, राजेश सैनी, राजीव गुप्ता, सुधीर ठाकुर आदि को सर्वसम्मती से बनाया गया । इस दौरान बैठक में गोपाल संगल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सभासद सुशील कुमार, सतीश खटीक, शिवराज कंसल, आदि मौजूद रहे ।

तहसीलदार ने तालाब आराजी से अतिक्रमण हटाने का दिया आदेश, सम्बंधित ने नही किया पालन

भेटुआ। विकासखण्ड भेटुआ के ग्राम अलीपुर मे तालाब की भूमि पर अतिक्रमण किया गया। जिस पर तहसीलदार न्यायालय मे मुकदमा चला। तालाब भूखण्ड संख्या 133मि क्षेत्रफल 0-033 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण गांव के भारत यादव पुत्र राम लखन यादव ने तालाब आराजी पर दीवार बनाकर छप्पर रखकर कब्जा की पुष्टि जांच पड़ताल मे आयी।

तहसीलदार ने राजस्व संघिता नियमावली 2026के नियम 67(4)(ख) के तहत कार्यवाही की। और 540000 रूपए जुर्माना तय किए। तहसीलदार ने 10 अक्टूबर 2023 के आदेश राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को दिए कि तालाब आराजी से अतिक्रमण हटाये। तथा बेदखली के बाद जुर्माना की वसूली की जाय। लेकिन आज तक तालाब भूखण्ड से अतिक्रमण हटा नही। तहसीलदार अमेठी ने कहा कि आदेश का पालन होने की जानकारी नही है। शीघ्र कार्यवाही की बात कही

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अग्नि पीड़ित परिवारों फायर कीट बांटी

भेटुआ। बिकास खण्ड भेटुआ के ग्राम कनकापुर में गत दिनों गफ्फार अली और नसीबुल के घर अज्ञात कारणों से आग लगी।

जिसमें घर गृहस्ती का समान,घरेलू कपडे जल गयी, जिसकी खबर कांग्रेस कमेटी भेटुआ ब्लाक अध्यक्ष अजित कुमार यादव ने लोकप्रिय सांसद केएल शर्मा को दी। जिनके निर्देश पर कांग्रेस कमेटी अमेठी जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल,कांग्रेस कार्यालय प्रभारी अशोक कुमार तिवारी,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजित कुमार यादव आदि ने राहत सामग्री की फायर कीट पीड़ित परिवारों को प्रदान की गई ।

राइज बिल्डर के खिलाफ बायर्स का जोरदार प्रदर्शन

विभू मिश्रा


गाजियाबाद। राइज ऑर्गेनिक होम्स, बम्हेटा गाजियाबाद के खरीदारों और निवासियों ने राइज प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की तानाशाही कार्रवाई के खिलाफ सोसायटी गेट और बिल्डर के बिक्री कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। निवासियों और खरीदारों ने कहा कि अनुबंध के अनुसार पूरा भुगतान करने के बाद भी राइज ग्रुप फ्लैट पर कब्जा देने के लिए अतिरिक्त लाखों रुपये मांग रहा है। उन खरीदारों को महीनों से पजेशन नहीं दिया जा रहा है जो बिल्डर की अवैध और मनमानी मांग के आगे नहीं झुक रहे हैं।

प्रदर्शनकारी फ्लैट बायर्स ने बिल्डर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते हुए बिल्डर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। बायर्स ने आरोप लगाया कि बिल्डर बिना किसी चर्चा या समझौते के बिजली मद में प्रीपेड बिजली मीटर के माध्यम से कब्जा देने और रखरखाव शुल्क काटने के लिए बिल्डर क्रेता समझौते के दायरे से बाहर पैसे की अवैध मांग कर रहा है। इतना ही नहीं विरोध करने पर बिल्डर आवंटियों को डरा धमका भी रहा है।

राइज ऑर्गेनिक होम्स के इस प्रोजेक्ट के खरीदारों ने पानी सिर से ऊपर जाने पर बिल्डर की मनमानी की खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। बायर्स का कहना है कि वो अब आखिरी दम तक इस लड़ाई को लड़ेंगे।

आगरा में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का मुख्यमंत्री योगी ने किया अनावरण, बोले- बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नही होनी


लखनऊ/आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शनों के पश्चात् आगरा में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा अनावरण के बाद ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री योगी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। राष्ट्र तभी मजबूत होगा जब हम सब एक होंगे। बंटेंगे तो कटेंगे। बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नही होनी चाहिए। एक रहेंगे- नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने राष्ट्रवीर दुर्गादास की प्रतिमा का अनावरण किया। योगी ने राधे- राधे कहकर जनसभा में मौजूद लोगों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर को नमन कर, वहां मौजूद सभी लोगों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि 10 सालों से यह मूर्ति मेरा इंतजार कर रही थी। मेरे ऊपर उनकी कृपा आ गई। मुझे यहां आने का अवसर भी तब मिला, जब कृष्ण कन्हैया का जन्म हो रहा है। हम राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर को आगरा में उनकी भव्य प्रतिमा के अनावरण के कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण ऐसे समय में कर रहे जब हम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में दर्ज काकोरी ट्रेन एक्शन का शताब्दी वर्ष मना रहे हैं।

देश की आजादी में 9 अगस्त 1925 में लखनऊ में पं. राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां, चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों ने ट्रेन एक्शन की घटना को अंजाम देकर उस समय अंग्रेज हुकूमत को चुनौती दी थी। उस समय ट्रेन एक्शन में क्रांतिकारियों में 4600 रुपये मिले थे। लेकिन क्रांतिकारियों को गिरफ्तार करने और सजा दिलाने में अंग्रेजों ने 10 लाख रुपये खर्च किए थे। तब भी भारत की आजादी की लड़ाई कमजोर नहीं पड़ी। यह हमारा सौभाग्य है कि भारत माता के इन महान सपूतों को जिन्होंने विदेशी हुकूमत की चूलों को हिलाने के लिए लगातार कार्य किया। उनको शरणागत करने के लिए, उन्हें सम्मान देने के लिए, उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करने के लिए और उनका स्मरण करने के लिए काकोरी ट्रेन एक्शन का शताब्दी वर्ष के बहाने भारत के सभी राष्ट्र नायकों, राष्ट्रवीरों को सम्मान दे रहे हैं।

सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत सारे लोग थे जिन्होंने मुगलों और अंग्रेजों के सामने समर्पण कर दिया था। लेकिन आज हम राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी का नाम ले रहे हैं। एक बार राजस्थान जाइए, देखिए उनकी पूजा होती है। जोधपुर में श्रद्धा का भाव देखने को मिलता है। मैं इसी श्रद्धा के भाव को मजबूत करने के लिए आया हूं।

योगी ने कहा कि हम इतिहास जानते हैं। कुछ तो औरंगजेब का इस आगरा से भी संबंध था। इसी आगरा में हिंदवी पद बादशाही के महानायक छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब की सत्ता को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि तुम चूहे की तरह तड़पते रह जाओगे। हिंदूस्तान में तुझे कब्जा तो नहीं करने देंगे। राजस्थान में महाराजा जसवंत सिंह इस मोर्चे को संभाल रहे थे। महाराजा जसवंत सिंह के महत्वपूर्ण सेनापति राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी थे। औरंगजेब ने कई बार कोशिश की लेकिन कब्जा नहीं कर पाए। क्योंकि जहां राष्ट्रवादी राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जैसे वीर हों, वहां कैसे कोई विदेशी आक्रांता कब्जा कर सकता है। यही हुआ भी, लेकिन औरंगजेब दुष्ट था, चालबाज था। उसने एक चाल चली। महाराजा दशरथ सिंह से संधि कर ली। उसने कहा कि हम जोधपुर रियासत में कुछ नहीं करेंगे। आप हमारा सहयोग कीजिए। उसने लालच दिया और कहा कि अफगानी हिंदुस्तान पर कब्जा होने जा रहा है। आपको मोर्चा संभालना पड़ेगा। वो धोखे से ले गया और उनकी हत्या कर दी।

सीएम योगी ने कहा कि हम जानते हैं कि देश की आजादी के लिए 9 अगस्त 1925 में लखनऊ में पं. राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां, चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों ने काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना को अंजाम देकर अंग्रेजी हुकुमत को चुनौती दी थी। उस समय अंग्रेजी हुकूमत हिल गई थी। ट्रेन एक्शन में इन क्रांतिकारियों को महज 4 हजार 600 रुपये मिले थे। उन्हें गिरफ्तार करके, सजा दिलाने के लिए अंग्रेजों ने 10 लाख रुपये खर्च कर दिए। तब भी आजादी की लड़ाई कमजोर नहीं पड़ी।

सीएम योगी ने आगरा के लोगों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। उन्होंने कहा- आगरा के रज-रज में, कण-कण में भगवान कृष्ण का वास है। यहां कला है, यहां विश्वास है, यहां आस्था और समर्पण है। यह विश्वास और आस्था, कला-संस्कृति राष्ट्र प्रतिष्ठा के साथ आगे बढ़नी चाहिए।
श्रीमद्भागवत के शाश्वत मंत्रों के माध्यम से श्रीकृष्ण ने दी नई संजीवनीः योगी



मथुरा। श्रीकृष्ण के 5251वें जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीकृष्ण के चरणों में अपनी श्रद्धा निवेदित करते हुए दर्शन-पूजन किया। सीएम ने जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान से प्रदेशवासियों को संबोधित भी किया। जबकि सीएम योगी ने बीती रात वृंदावन बांकेबिहारी महाराज के चरणों में हाजिरी लगाकर पूजा अर्चना की।

श्रीकृष्ण ने किया सत्य, धर्म व न्याय की स्थापना का कार्य

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व है। 5251 वर्ष पूर्व श्री हरि भगवान विष्णु के पूर्ण अवतार के रूप में लीलाधरी भगवान श्रीकृष्ण ने मां देवकी व वसुदेव के सुपुत्र के रूप में इस धरा धाम पर अवतरित होकर धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना का कार्य द्वापर युग में पूर्ण करके श्रीमद्भागवत के शाश्वत मंत्रों के माध्यम से नई संजीवनी दी।

प्रभु से की कामना, बरसती रहे सुख-समृद्धि

योगी ने कहा कि यही कामना करता हूं कि प्रभु की कृपा से देश व प्रदेश पर सुख, समृद्धि बरसती रहे। पांच हजार वर्ष पूर्व उन्होंने धर्म के पथ का अनुसरण करने, सत्य व न्याय की संदेश दिया था, उस मार्ग का अनुसरण करते हुए हम सभी लोकमंगल व राष्ट्रमंगल के अभियान के प्रति पूर्ण समर्पण भाव के साथ कार्य कर सकें। प्रभु आपको इतनी शक्ति दें कि व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक व राष्ट्रीय जीवन मंगलमय व शुभ हो। आप सभी मिलकर विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए तैयार हो सकें। सीएम ने श्रीकृष्ण कन्हैया लाल की जय, वृंदावन बिहारी लाल की जय, राधे रानी की जयकार लगवाकर अपनी बात समाप्त् की।

सीएम ने किए श्रीकृष्ण के दर्शन

श्रीकृष्ण के 5251वें जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीकृष्ण के चरणों में अपनी श्रद्धा निवेदित करते हुए दर्शन-पूजन किए। सीएम ने यहां कान्हा को पंचामृत स्नान कराया व भोग प्रसाद अर्पित किया। सीएम ने गर्भ गृह में भी दर्शन किया। गर्भ गृह को कारागार के रूप में सजाया या। फिर मंदिर प्रांगण का अवलोकन किया। इस दौरान पूरा प्रांगण ’हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की’ गूंज से गुंजायमान हो गया। बता दें कि रविवार को जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर सीएम ने वृंदावन पहुंचकर बांके बिहारी के दर्शन-पूजन किया था।

सीएम ने उप्र सरकार की तरफ से श्रद्धालुओं का किया स्वागत

सीएम योगी ने कहा कि आज जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुजन यहां पर दर्शनार्थ आए हैं। मैं उत्तर प्रदेश सरकार व जनता-जनार्दन की तरफ से सभी का अभिनंदन व स्वागत करता हूं। प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हृदय से बधाई देता हूं।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, प्रभारी मंत्री संदीप सिंह, राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, विधायक श्रीकांत शर्मा, राजेश चौधरी, ठाकुर मेघश्याम, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चाैधरी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी गण मौजूद रहे।

सीएम योगी ने लगाया ’एक पेड़ मां के नाम’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जनअभियान-2024 के तहत पौधरोपण किया। सोमवार को सीएम ने वेटनरी कॉलेज के अशोका अतिथि गृह परिसर में एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत रुद्राक्ष का पौधा लगाया। इसके पहले सीएम ने लखनऊ, प्रयागराज व गोरखपुर में 20 जुलाई को एक पेड़ मां के नाम लगाया था।
मेरठ में सपा विधायक के रिश्तेदार के घर 40 लाख का डाका
मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के उमर नगर में बुधवार की देर रात बदमाशों ने सपा विधायक रफीक अंसारी के रिश्तेदार के घर धावा बोल दिया। इसके बाद परिवार को बंधक बनाकर सोने-चांदी के आभूषण और नगदी समेत 40 लाख की डकैती को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

लोहिया नगर थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी चौकी के पास उमर नगर में धागा कारोबारी शादाब परिवार के साथ रहते हें। घर में ही उनकी धागे की दुकान है। बुधवार की देर रात चार मोटरसाईकिलों पर सवार सात बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचे और शटर को गिरा दिया। बदमाशों ने शादाब के बेटे अरहम को गन प्वाइंट पर ले लिया और घर के अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद बदमाशों ने गन प्वाइंट पर शादाब, उसकी पत्नी शबारा, पिता मकसूद, मां सईदा, बेटी दीमिया व अलीजा, भाई शाह फैसज, उसकी पत्नी अरसी और दो बच्चों को एक कमरे में बंधक बना लिया।

बदमाशों ने शादाब से सभी अलमारी की चाबी ले ली और लगभग दो घंटे तक पूरे घर को लूटा। आधी रात के बाद बदमाशों के फरार होने के बाद परिवार ने शोर मचा दिया और पड़ोसियों ने कमरे का गेट खोला। बदमाश घर से सोने-चांदी के आभूषण व नगदी समेत 40 लाख रुपए कीमत का सामान ले गए। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, लोहिया नगर इंस्पेक्टर संजय पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शादाब सपा के शहर विधायक रफीक अंसारी के समधी का समधाी है। सपा विधायक ने इस मामले में एसपी सिटी से बात करके बदमाशों को पकड़ने की बात कही।एसपी सिटी के अनुसार, बदमाशों की तलाश में पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की मोटरसाईकिल के नंबरों और उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
गाेली लगने से घायल ईट भट्ठा संचालक की अस्पताल में माैत, पुलिस के हाथ खाली

प्रतापगढ़। जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले रविवार की रात को बदमाशों ने ईट भट्ठा संचालक को गोली मार दी थी। गोली सिर में लगी थी। गंभीर हालत में उनका इलाज प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार को सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

पर्वतपुर ग्राम के रहने वाले मोनू सिंह (35) पुत्र बच्चा सिंह ईंट-भट्टा संचालक थे। बीती चार अगस्त काे माेनू में जेठवारा थाना क्षेत्र के रामगंज गांव में स्थित अपने ईंट-भट्ठे के बरामदे में बैठे थे तभी अज्ञात बदमाशाें द्वारा उन्हें गाेली मार दी गई थी। रात साढ़े नौ बजे ईंट-भट्ठा के चौकीदार को गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी। जब वह अंदर पहुंचा चौकीदार मौके पर पहुंचा तो भट्टा संचालक काे मोनू सिंह काे घायल हालत में देख कर घबरा गया। उसने तत्काल परिजनों को सूचित किया। घायल को मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ से प्रयागराज के लिए रेफर किया गया था, जहां आज सुबह इलाज के दौरान वाे जिंदगी की जंग हार गए। इस सूचना के

जनपद पहुंचने पर ईंट भट्टा संचालकाें व परिजनों के साथ शुभचिंतकाें में शाेक का माहाैल है।एसपी ने इस घटना के खुलासे और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चार पुलिस टीमों का गठन किया था लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ गोली मारने वालों तक पहुंच नहीं सके हैं।