स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित गांवों में बितरित की दवाएं
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीमारियों से प्रभावित गांवों में कैम्प लगा कर दवाइयों का बितरण किया गया तथा मरीजों की जांच की गयी |
विकास खंड सकरन में फैले संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरैंयाकलां,महमूदपुर,सकरन,उमराकलां आदि में कैम्प लगाकर जांच कर दवाइयों का बितरण किया गया कैम्प में उक्त गांवों के 250 लोगों को दवाइयों का बितरण किया गया तथा 30 मरीजों की जांच की गयी जिसमें कस्बा सकरन निवासी नेवल किशोर की लडकी शिल्पी की जॉच रिपोर्ट मलेरिया पॉजिटिव निकली टीम द्वारा उसे भी आवश्यक दवाएं दी गयीं तथा मच्छरों की रोकथाम के लिए गांवों में कीटनाशक का छिडकाव कराया गया|
इस मौके पर डॉ० ब्रजेन्द्र भंडेल डॉ० नेहा एलटी अशोक कुमार राजेन्द्र प्रसाद के अलावा आशा बहू मौजूद थी |
सीएचसी अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार सचान ने बताया कि प्रभावित गांवों को टीमें भेज कर दवाइयों का बितरण व जांच करायी जा रही है |
Sep 01 2024, 21:19