आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके नगर थाना स्थित जिला महिला थाना में थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने झंडोतोलन किया। इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कही कि समस्त देशवासियों को एकता के साथ आपसी सौहार्द के साथ रहने की जरूरत है। देश के इस पावन आजादी के अवसर पर हमसभी एकजुटता के साथ धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। देश की आजादी के लिए अपने जान को न्यौछावर करने वाले उन वीर सपूतों को हम नमन करते हैं, जिनके बदौलत हमारा देश आजाद हुआ था और हम सभी आज स्वतंत्र है। वीर सपूतों की वीरगाथा भी अलग-अलग रहा है। जब हमारा देश अंग्रेजों से गुलाम था, तो गुलामी की जंजीर को तोड़ने के लिए देश के तमाम क्रांतिकारी नेताओं ने अपनी बलिदान देकर देश का आजाद कराया। हम उपस्थित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों व सुरक्षा जवान आपस में मिलजुकर खुशियों के साथ आज आजादी का उत्सव मना रहे हैं।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय
रफीगंज पुलिस ने देशी कट्टा एवं 10जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति कोकिया गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में बना रहा था योजना
औरंगाबाद की रफीगंज पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति रफीगंज शहर के बाबूगंज निवासी स्व मुसाफिर चौधरी का बेटा सरोज कुमार है। इसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस बरामद किया है। ये कमर में कट्टा लेकर घूम रहा था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 अमित कुमार ने शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे मदनपुर कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 ने बताया कि बीती रात रफीगंज पुलिस को सूचना मिली कि सरोज कुमार अपने कमर में कट्टा लिए घूम रहा है। ये किसी घटना को अंजाम दे सकता था।
*देसी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस बरामद*
रफीगंज थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए प्राप्त निर्देश पर शहर के बाबूगंज मुहल्ला में उसके घर पर छापेमारी की। जहां विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में सरोज कुमार के कमर से एक देसी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस बरामद किया है। मामले में रफीगंज थाना में कांड संख्या 451/24 दर्ज करते हुए शुक्रवार को आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में रफीगंज थाना अध्यक्ष गुफरान अली सी, एस आई परमजीत कुमार मंडल, प्रशिक्षु दारोगा ध्रुव कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल रहे।
Aug 31 2024, 18:24