आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके नगर थाना स्थित जिला महिला थाना में थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने झंडोतोलन किया। इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कही कि समस्त देशवासियों को एकता के साथ आपसी सौहार्द के साथ रहने की जरूरत है। देश के इस पावन आजादी के अवसर पर हमसभी एकजुटता के साथ धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। देश की आजादी के लिए अपने जान को न्यौछावर करने वाले उन वीर सपूतों को हम नमन करते हैं, जिनके बदौलत हमारा देश आजाद हुआ था और हम सभी आज स्वतंत्र है। वीर सपूतों की वीरगाथा भी अलग-अलग रहा है। जब हमारा देश अंग्रेजों से गुलाम था, तो गुलामी की जंजीर को तोड़ने के लिए देश के तमाम क्रांतिकारी नेताओं ने अपनी बलिदान देकर देश का आजाद कराया। हम उपस्थित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों व सुरक्षा जवान आपस में मिलजुकर खुशियों के साथ आज आजादी का उत्सव मना रहे हैं।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय
लड़ाई झगडे के मामले में आज छः अभियुक्तों को सज़ा सुनाई गई,
आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे दस सौरभ सिंह रफीगंज थाना कांड संख्या -41/12 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए छः अभियुक्तों को सज़ा सुनाई है, एपीपी अनिल कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि अभियुक्त अभियुक्त बालदेव प्रसाद और मनोज कुमार को चार-चार साल की सजा और बीस -बीस हजार रुपए जुर्माना लगाया है अन्य अभियुक्त सन्नी देओल,सरोज लाल, अनिल लाल, दिलीप लाल चरकुपा रफीगंज को क्रमश सात- सात साल की सजा और बीस -बीस हज़ार रुपए जुर्माना लगाया है जुर्माना राशि सभी पीड़ित पक्ष के घायलों को छः, सप्ताह के अंदर देने का आदेश जारी किया गया है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि यह सजाएं भादंवि धारा -307/149 में सुनाई गई है, अभियुक्त और सुचक दोनों पक्ष गोतिया है बच्चों के लडाई में दोनों पक्ष 08/03/12 को बड़े हिंसक रूप से लड़ गये थे जिसमें सुचक समेत अरूण लाल और चंदन लाल गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, अभियुक्तों को 12/08/24 को दोषी ठहराया गया था और बंधपत्र विखंडित कर जेल भेज दिया गया था
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय
Aug 30 2024, 21:39