गया में बेटे ने मां का हाथ तोड़ा, दूसरों के बहकावे में आकर बंटवारा की मांग कर रहा था, मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती
गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में बड़ा मामला सामने आया है. एक बेटे ने दूसरों के बहकावे में बंटवारा की मांग किया था. माता पिता ने समझाने का प्रयास किया और बटवारा करने के बाद ही मकान निर्माण की बात कही. किंतु कलयुगी बेटा ने अपनी मां के साथ मारपीट और धक्का मुुक्की करनी शुरू कर दी. जमीन पर पटकना शुरू कर दिया.
इस क्रम में कलयुगी बेटे ने अपनी मां कमरून निशा का हाथ तोड़ दिया. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें कलयुगी बेटी समेत तीन को आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. वही हाथ टूटने के बाद पीड़ित महिला का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में जानकारी के अनुसार कमरून निशा के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
प्राथमिकी में कमरून निशा पति मोहम्मद सरफुद्दीन ग्राम हादे मुसैला थाना मोहनपुर ने कहा है, कि बीते 13 अगस्त को मेरा बड़ा बेटा कमरुद्दीन बिना बंटवारा किए हुए जमीन पर घर बनाने के लिए ईंंट गिरा रहा था. तब मैं आकर बोली कि तुम लोग चार भाई चार बहन हो और बिना बटवारा किए ईट कैसे गिरा रहे हो. इसी बात पर मेरा मंझला लड़का मोहम्मद मोहिउद्दीन ने बड़ा लड़का के परिवार को उसका दिया. इसके बाद बड़ा लड़का मोहम्मद कमरुद्दीन उसकी पत्नी एवं लड़का मोहम्मद तौकीद अंसारी ने हल्ला हंगामा करने लगा.
मैं उसे रोकने आई तो गंदी-गंदी गाली देते हुए मारपीट करने लगा और जमीन पर पटकने लगा. मुझे बेरहमी से मारते पीटते रहे, जिससे मेरा दाहिना हाथ का कलाई टूट गया. वह लोग यह भी बोल रहे थे कि थाना ने हमें घर बनाने का आर्डर दिया है. वही मुझे बेहोशी की अवस्था में मेडिकल में भर्ती कराया गया. उनलोगो ने जेवरात भी निकाल लिया. वह लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी की जाए.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Aug 24 2024, 22:37