cgstreetbuzz

Aug 13 2024, 15:01

सड़क किनारे फिर मृत मिले 22 मवेशी, दम घुटने से हुई है मौत, गौवंश की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

बलौदाबाजार- जिले में लगातार गायों की मौत हो रही है. आज फिर पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गातापार कोसमंदी मार्ग पर 22 गाय मृत अवस्था में मिली है. लगातार गायों की मौत पर बड़ा सवाल उठ रहा कि गौवंशों की रक्षा के लिए शासन द्वारा व्यापक प्रबंध क्यों नहीं किया जा रहा है.

आज सुबह ग्राम गातापार कोसमंदी मार्ग पर सड़क किनारे लगभग 23 गायें मिली, जिसमें से 22 गायों की मौत हो चुकी थी. इस घटना से हड़कंप मच गया कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में इन्हें कौन लाया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पलारी पुलिस को दे. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं पशु चिकित्सकों की टीम व तहसीलदार मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं. गौवंशों का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार की तैयारी में प्रशासन जुट गया है.

दम घुटने से हुई है गायों की मौत : पशु चिकित्सक

उप संचालक पशु चिकित्सक डाॅ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि गायों की मौत दम घुटने से हुई है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इन गायों को कहां रखा गया था, जहां इनकी मौत हो गई और उसके बाद यहां लाकर छोड़ दिया गया. बता दें कि कुछ दिनों पहले लवन थाना क्षेत्र के ग्राम मरदा में ऐसे ही एक छोटे कमरे में 14 गौवंशों को ठुंस-ठुंस कर भरा गया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी. आज यह घटना भी कहीं उसी तरह का परिणाम तो नहीं, जिसके बाद उसे यहां लाकर डाल दिया गया.

मरदा मामले में 4 आरोपी हुए थे गिरफ्तार

पिछली घटना में कलेक्टर दीपक सोनी ने कड़ा रूख अख्तियार किया था, जिसके बाद पुलिस ने ग्राम मरदा के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उस घटना के बाद राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने मीडिया से कहा था कि बहुत जल्द भाजपा सरकार गौवंशों की रक्षा के लिए कारगर कदम उठा रही है. उनकी समुचित व्यवस्था की जाएगी पर अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. यह बड़ा सवाल है. फिलहाल इस घटना की पलारी पुलिस जांच कर रही है कि आखिर किसने इन गायों को यहां पर लाकर छोड़ा है.

cgstreetbuzz

Aug 13 2024, 14:56

छत्तीसगढ के कटघोरा में खुलेगी देश की पहली लीथियम खदान

रायपुर-      छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि के रूप में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित नेशनल मिनिरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट की 6ठवीं गवर्निंग बॉडी मीटिंग में शामिल हुए। बैठक में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी की अध्यक्षता में खनिजों का दोहन और उनके उपयोग के साथ प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण पर चर्चा हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित कटघोरा क्षेत्र की भी चर्चा हुई। जिओलाजिकल सर्वे आफ इंडिया में कटघोरा के लगभग 250 हेक्टेयर क्षेत्र में लीथियम के बड़ा भंडार होने की पुष्टि हुई है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रतिनिधि के रूप में बैठक में उपस्थित रहने वाले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए कहा है कि कटघोरा में शीघ्र ही शुरू होने वाली लीथियम की खदान देश की पहली लीथियम खदान होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लीथियम एक अहम धातु है जिससे राज्य और देश विकास की नई दिशा की तरफ अग्रसर होंगे। उन्होंने कहा कि लीथियम खदान के शुरु हो जाने से छत्तीसगढ़ आने वाले समय में देश के अग्रणी राज्यों में से एक होगा और विकसित भारत, 2047 के योगदान में छत्तीसगढ़ के लीथियम भंडार का बड़ा योगदान होगा।

गौरतलब है कि भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ सहित बिहार, गुजरात, झारखण्ड, ओडिशा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर में स्थित 20 क्रिटिकल एंड स्ट्रेटेजिक मिनरल ब्लॉक्स का ई-नीलामी के माध्यम से आबंटन हेतु एमएसटीसी पोर्टल में एनआईटी जारी किया गया है।

इन 20 ब्लॉक्स में से छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित कटघोरा क्षेत्र में लिथियम एंड आरईई ब्लॉक भी शामिल है। लगभग 250 हेक्टेयर क्षेत्र में जीएसआई द्वारा प्रारंभिक सर्वे में लगभग 10 पीपीएम से 2 हजार पीपीएम लिथियम कन्टेन्ट पाया गया है। ब्लॉक में रेयर अर्थ एलिमेंट की भी उपस्थिति पाई गई है। क्रिटिकल एंड स्ट्रेटेजिक मिनरल्स की आवश्यकता रिन्यूवेबल एनर्जी, रक्षा, कृषि, फार्मास्युटिकल, उच्च-तकनीकी इलेक्ट्रानिक्स, दूरसंचार, परिवहन आदि में होती है। इस खनिज के मामलों में वर्तमान में देश आयात पर निर्भर है।

cgstreetbuzz

Aug 13 2024, 14:34

IAS चंदन कुमार वित्त विभाग के विशेष सचिव बने, इन विभागों का मिला एडिश्नल चार्ज

रायपुर-  IAS चंदन कुमार की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है। 2011 बैच के IAS चंदन कुमार को वित्त विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। वित्त विभाग के विशेष सचिव के साथ साथ वो विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग एवं विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का एडिशनल चार्ज भी देखेंगे।

चंदन कुमार वित्त विभाग में विशेष सचिव (बजट) का काम देखेंगे। आपको बता दे कि अभी चंदन कुमार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव के तौर पर सदस्य थे। वहीं उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव का एडिशनल चार्ज भी दिया गया था।

cgstreetbuzz

Aug 13 2024, 14:26

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री से की मुलाकात
रायपुर-     छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रेल भवन में मुलाकात की है। श्री जायसवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री से छत्तीसगढ़ की जनसुविधाएँ से जुड़ी माँगो पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री को चिरमिरी नागपुर हाल्ट नवीन रेल लाइन निर्माण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा राज्यांश की राशि प्रदान करने की जानकारी प्रदान की और जल्द से जल्द निर्माण कार्य को प्रारंभ कराने की बात कही।
इस दौरान श्री जायसवाल ने बिलासपुर-चिरमिरी-बिलासपुर ट्रेन नम्बर 18257-18258 जो कई दशकों से बिना विस्तार हुए संचालित है को को दुर्ग जंक्शन या गोंदिया जंक्शन तक विस्तार किए जाने की मांग रखी है। वर्तमान में नवगठित जिला मनेंद्रगढ़ के लोगो को राजधानी तक पहुचने के लिए सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इस ट्रेन के दुर्ग तक जाने से राजधानी तक सीधी पहुंच मिलेगी। इसी तरह से एक अन्य मांग में स्वास्थ्य मंत्री ने शहडोल-नागपुर जंक्शन-शहडोल ट्रेन नंबर 11201-11202 को चिरमिरी से संचालित किए जाने की मांग की है। इससे क्षेत्र की बड़ी आबादी को कटनी,जबलपुर और नागपुर से सीधे आवागमन की सुविधा मिल सकेगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आश्वस्त किया है की सभी मांगो पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा ।

cgstreetbuzz

Aug 13 2024, 14:19

शहर की सड़कें कुछ माह में ही उखड़ी, उद्योग मंत्री ने जल्द मरम्मत और ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करने कमिश्नर को लिखा पत्र

रायपुर-   शहर की आधा दर्जन सड़कों के डामरीकरण के कुछ महीने में ही उखड़ जाने से आम लोगों को हो रही परेशानी को वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने गंभीरता से लेते हुए कोरबा निगम आयुक्त को सड़क की जल्द मरम्मत करने और ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करने पत्र लिखा है।

मंत्री श्री देवांगन ने आयुक्त को लिखे पत्र में उल्लेख किया है की कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कोसाबाड़ी, सीएसईबी चौक से बुधवारी, वीआईपी मार्ग, निहारिका मार्ग पर 8 महीने पहले ही डामरीकरण निगम द्वारा कराया गया था। गुणवत्ताहीन एवम् भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाने के कारण उक्त मार्ग डामरीकृत गिट्टी उखड़ गई है, इससे धूल उड़ने के कारण आम जनता को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री श्री देवांगन ने सड़क मरम्मत की नितांत आवश्यकता को देखते हुए जल्द सड़क मरम्मत प्रारंभ करने कहा है।

cgstreetbuzz

Aug 13 2024, 14:07

14 अगस्त को देशभर में मनाई जाएगी विभीषिका दिवस, विभाजन के तथ्यों से आमजन होंगे रू-ब-रू…

रायपुर- 14 अगस्त को देश के विभाजन की विभीषिका दिवस मनाया जाएगा. इस दौरान विभाजन के तथ्य से जनता को रू-ब-रू कराया जाएगा. मेडिकल कॉलेज में देश के विभाजन से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई जाएगी. संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा. कार्यक्रम में सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश भी मौजूद रहेंगे. इस बात की जानकारी भाजपा विधायक राजेश मूणत ने दी. 

तिरंगा यात्रा पर प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए विधायक राजेश मूणत ने बताया कि पश्चिम विधानसभा में तिरंगा मोटरसाइकिल यात्रा निकाली जाएगी. 14 अगस्त को दोपहर 3 बजे दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम से यात्रा निकलेगी. आजादी के महापर्व में उत्सव के साथ मनाया जाएगा. दोपहर 4 बजे राम नगर से डेढ़ किलोमीटर का झंडा लेकर यात्रा निकलेगी. बच्चों को वेशभूषा पहनाकर तिरंगा यात्रा निकालेंगे. भारत माता चौक में यात्रा संपन्न होगी.

विधायक मूणत ने बताया कि भारत माता चौक में आरती का कार्यक्रम किया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. पूर्व सांसद रमेश बैस, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित विधायक मौजूद रहेंगे. भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेता भी शिरकत करेंगे.

cgstreetbuzz

Aug 13 2024, 13:57

वन महानिदेशक जितेन्द्र कुमार ने ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत किया वृक्षारोपण, नंदनवन जंगलसफारी नवा रायपुर में महुए के पौधे का किया रोपण

रायपुर-     पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के विशेष सचिव एवं वन महानिदेशक जितेन्द्र कुमार ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान आज यहां नवा रायपुर के सेक्टर-39 में स्थित नंदनवन जंगल सफारी में छत्तीसगढ़ सरकार के वृक्षारोपण अभियान ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत महुआ के एक पौधे का रोपण किया।

उन्होंने स्कूली छात्र-छात्रओं एवं वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा हाथी मानव द्वंद विषय पर प्रदर्शित चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनकी सराहना की। चित्रकला प्रदर्शनी के अवलोकन पश्चात् श्री जितेन्द्र कुमार द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप मोमेंटो भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र कुमार साहू एवं वन जलवायु परिवर्तन भारत सरकार के अधिकारीगण अतिरिक्त महानिदेशक सुशील कुमार अवस्थी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (कैंपा) सुभाष चंद्रा, वनमहानिरीक्षक एवं निदेशक (प्रोजेक्ट टाइगर एवं एलिफेंट) रमेश कुमार पांडे, सदस्य सचिव (केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण) संजय कुमार शुक्ला, वन महानिरीक्षक राजेश एस., सहायक वन महानिरीक्षक (प्रोजेक्ट टाइगर एवं एलीफेंट) डॉ. धीरज मित्तल ने भी जंगल सफारी में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लागए।

कार्यक्रम में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छत्तीसगढ़ शासन से प्रधान वन संरक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल, कौशलेन्द्र कुमार, संजीता गुप्ता, सुनील कुमार मिश्रा, अरूण कुमार पांडे, अनूप कुमार विश्वास, प्रेमकुमार, विश्वेश कुमार झा भी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए पौधे का रोपण किया।

cgstreetbuzz

Aug 13 2024, 13:41

कृषि महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ, 17 अगस्त को होगा महाविद्यालय और सीट का आबंटन

रायपुर-  इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित 39 शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के बी.एस.सी. कृषि (ऑनर्स) स्नातक पाठ्यक्रम में नवीन शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रवेश हेतु ऑनलाईन काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी काऊंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने हेतु दिनांक 09 अगस्त से 15 अगस्त, 2024 तक विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.igkv.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। काऊंसलिंग में शामिल होने के लिए दिशा-निर्देश एवं समय सारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को ऑनलाईन काउंसलिंग में भाग लेने हेतु 09 अगस्त से 15 अगस्त, 2024 के मध्य ऑनलाइन पंजीयन करना एवं दस्तावेज अपलोड करना होगा। 16 अगस्त, 2024 को ऐसे अभ्यर्थी पुनः आवेदन कर सकते हैं जिनकी ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया के दौरान असफल लेनदेन हुई हो। 17 अगस्त, 2024 को पी.ए.टी.-2024 की प्रावीण्य सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को प्रोविजनल सीट एवं महाविद्यालय का आबंटन किया जायेगा। अभ्यर्थियों को 20 से 23 अगस्त, 2024 के मध्य दस्तावेज परीक्षण हेतु कृषि महाविद्यालय, रायपुर में प्रातः 09ः00 से सायं 5ः30 बजे तक उपस्थित होना होगा। आबंटित प्रोविजनल सीट को सुरक्षित करने हेतु अभ्यर्थियों को 20 से 24 अगस्त, 2024 के मध्य ऑनलाइन फीस जमा करना अनिवार्य होगा।

सीट आबंटन के पश्चात यदि अभ्यर्थी किसी कारण से सीट सुरक्षित नहीं कर पाता है और आगामी चरण की काउंसलिंग में भाग लेना चाहता है तो इस हेतु ऑनलाइन आवेदन करना होगा तथा ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें अभी तक कोई सीट आबंटित नहीं हुई है, उन्हें भी स्पॉट एवं कन्वर्शन काउंसलिंग के लिए 20 से 25 अगस्त, 2024 (रात्रि 11ः30 बजे) के मध्य ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यदि अभ्यर्थी सीट सुरक्षित करने के पश्चात सीट निरस्त करना चाहता है और आगे किसी भी प्रक्रिया में भाग नहीं लेना चाहता है तो इस हेतु 20 से 25 अगस्त, 2024 (रात्रि 11ः30 बजे) के मध्य सीट निरस्त करना होगा। आबंटित एवं रिक्त सीटों की जानकारी 27 अगस्त, 2024 को उपलब्ध कराई जाएगी। स्पॉट एवं कन्वर्शन काउंसलिंग हेतु पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची 27 अगस्त, 2024 को उपलब्ध कराई जाएगी। प्रोविजनल सीट एवं महाविद्यालय का आबंटन 28 से 30 अगस्त, 2024 के मध्य किया जाएगा। तत्काल दस्तावेज परीक्षण एवं ऑनलाईन फीस जमा करने हेतु 28 से 30 अगस्त को अभ्यर्थियां को कृषि महाविद्यालय, रायपुर में उपस्थित होना होगा। इच्छुक अभ्यर्थी काउंसिलिंग संबंधित दिशा-निर्देशों की अधिक जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.igkv.ac.in का अवलोकन कर सकते हैं।

cgstreetbuzz

Aug 13 2024, 13:36

रायपुर से प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट 16 अगस्त से शुरू
रायपुर-    प्रदेश के हवाई यात्रियों को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट 16 अगस्त से मिलेगी. पहले दिन के लिए रायपुर से प्रयागराज जाने का फेयर 5000 रुपए तथा वापसी की टिकटें 4400 रुपए में मिल रही हैं.

एयरलाइंस इंडिगो ने रायपुर-प्रयागराज-रायपुर सेक्टर में एटीआर विमान के संचालन की तैयारियां की है. यह उड़ान रोजाना संचालित की जाएगी. दोनों सेक्टर में टिकटों की बुकिंग की शुरुआत 4 हजार रुपए से हुई थी. ज्ञात रहे कि लंबे समय से रायपुर-प्रयागराज के मध्य संचालित उड़ान को इंडिगो ने 29 अक्टूबर 23 से बंद कर दिया था. शेड्यूल इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 7302 भोपाल से 9.55 बजे, रायपुर 11.25 बजे, 6 ई 7371 रायपुर से 15.40 बजे, भोपाल 17.10 बजे.

शेड्यूल

इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 7302 रायपुर से 12.05 बजे, प्रयागराज 13.25 बजे, 6 ई 7371 प्रयागराज से 13.50 बजे, रायपुर 15.20 बजे

भोपाल फ्लाइट का बदलेगा शेड्यूल

भोपाल-रायपुर-भोपाल सेक्टर में संचालित इंडिगो की फ्लाइट का शेड्यूल भी 16 अगस्त से बदल जाएगा. इस सेक्टर में रोजाना संचालित होने वाली फ्लाइट में कंपनी एटीआर विमान की सुविधा उपलब्ध करा रही है.

cgstreetbuzz

Aug 13 2024, 08:55

रायपुर पुलिस द्वारा माह जुलाई में इन्हें किया गया पुरस्कृत

रायपुर- रायपुर पुलिस द्वारा COP OF THE MONTH के तहत माह जुलाई में उप निरी.शशि पैकरा थाना टिकरापारा रायपुर के द्वारा पुरानी बस्ती अनुभाग के थानों में महिला संबंधी शिकायतों/घटित अपराध में त्वरित जांच/विवेचना कार्यवाही करने के प्रशंसनीय कार्य हेतु, आर.क्र.1738 सुनील कुमार एवं आर.क्र.1358 शशि ध्रुव यातायात के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं व्हीआईपी ड्यूटी के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने में उत्कृष्ट कार्य हेतु, आर.क्र.2713 विजय चतुर्वेदानी थाना राखी के द्वारा क्षेत्र में हुई लूट, चोरी, नकबजनी, मारपीट के कुल 12 अपराध व 03 बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आरोपी को निगरानी सूची में लाये जाने में सराहनीय कार्य हेतु, प्रआर.क्र.1684 सचिन पाण्डेय एवं आर.क्र.333 सबरूद्दीन खान थाना खम्हारडीह के द्वारा दो-पहिया वाहन चोरी के 06 आरोपियों को गिरफ्तार करने व 22 नग दो-पहिया वाहन बरामदगी मे उत्कृष्ट कार्य हेतु, सउनि मंगेश्वर सिंह एसीसीयू के द्वारा थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत मिले अज्ञात शव की शिनाख्त कर पूरे घटना में शामिल मृतक की पत्नि एवं अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण योगदान हेतु, प्रआर.क्र.62 अनुप मिश्रा एसीसीयू के द्वारा तेलीबांधा गोलीकाण्ड के प्रकरण में तत्काल साक्ष्यों का संग्रहण कर आरोपियों की पहचान व गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण योगदान हेतु, आर.क्र.2622 टेक सिंह मोहले एसीसीयू के द्वारा फेसबुक, इंस्टग्राम सहित सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफामों में प्राप्त अपराध/शिकायतों का त्वरित निराकरण में महत्वपूर्ण योगदान हेतु, आर.क्र.2121 ओंकार सिन्हा एसीसीयू के द्वारा बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित टीप लाईन के प्रकरणों में प्राप्त शिकायतों का निकाल कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही में अहम् भूमिका निभाने हेतु, सउनि मीना यादव रक्षा टीम के द्वारा स्कूल-कॉलेज व भीड़भाड़ वाली जगहों में अनावश्यक उपस्थित असामाजित तत्वों पर कार्यवाही करने व नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम करने के प्रशंसनीय कार्य हेतु एवं आर.क्र.2005 नंदलाल दीवान कार्यालय सीएसपी नवा रायपुर के द्वारा सौपे गये कार्यालयीन कार्यो को अनुशासति होकर बेहद कुशलतापूर्व, समययावधि में करने के उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रषस्ति पत्र दिया जाकर पुरस्कृत किया गया।

माह जुलाई में निलंबित कर्मचारियों की जानकारी

निरीक्षक वेदवंती दरियो को एसीबी में दर्ज अप.क्र.00/24 धारा 7 पीसीएक्ट 1988 यथा संशोधित अधिनियम 2018 कायमी कर गिरफ्तार करने के लिए, आर.क्र.1631 मुकेश बंजारे एवं आर.क्र.1579 नवीउद्दीन खान को यातायात व्यवस्था के दौरान बिना वरिष्ठ अधिकारी के संज्ञान के वाहन चालकों को रोककर चालानी कार्यवाही करने के लिए तथा रक्षित केन्द्र रायपुर से मुल्जिम पेशी कराने प्रआर.क्र.1291 जहांगीर खान की ड्यूटी लगायी गयी थी। मुल्जिम पेशी ड्यूटी के दौरान बंदी शहजाद हुसैन पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। प्रआर.क्र.1291 जहांगीर खान का उक्त कृत्य कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं संदिग्ध आचरण को प्रदर्शित करना पाये जाने पर उन्हें निलंबित कर जांच करायी गयी है।

माह जुलाई में अनुशासनहीनता के लिए दी गई बड़ी सजा की जानकारी –

आर.क्र.2675 ललित साहू यातायात को दिनांक 13.01.2024 को अवंति विहार अंडर ब्रीज पर मार्ग व्यवस्था हेतु लगाया गया था, मार्ग व्यवस्था ड्यूटी के दौरान बिना नंबर के टीव्हीएस कीमोटर सायकल चालक (षिकायतकर्ता) प्रदीप मिश्रा को रोककर उसके विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत बिना कार्यवाही किये उससे अपनी पत्नि के फोन-पे अकाऊंट में अवैध पारितोष प्राप्त करने के कृत्य के लिए उसे दीर्घशास्ति ‘‘देय वेतनमान में से एक वेतनवृद्धि के बराबर की राशि की कमी का दण्ड दिया गया है।