Jehanabad

Aug 13 2024, 11:35

एलन मस्क ने लिया डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू, अपने ऊपर हुए हमले से लेकर पुतिन-किम से रिश्ते तक का किया जिक्र*
#donald_trump_interview_elon_musk
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क साथ नजर आए। मंगलवार को टेस्ला सीईओ ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने मौजूदा वैश्विक हालात, राष्ट्रपति चुनाव समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। साथ ही उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग के साथ अपने रिश्तों का भी जिक्र भी किया। *बाइडन के चुनावी दौड़ से बाहर होने को कहा तख्तापलट* अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। इस चुनावी दौड़ में रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स की ओर से कमला हैरिस मैदान में हैं। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क लगातार अपना समर्थन पूर्व राष्ट्रपति को दे रहे हैं। इस बीच, ट्रंप ने एलन मस्क के साथ एक्स पर एक इंटरव्यू किया। इस बातचीत में ट्रंप ने अपने विरोधी डेमोक्रेट्स पर हमला बोला। साथ ही कहा कि जो बाइडन को राष्ट्रपति की रेस से जबरन 'तख्तापलट' कर निकाला गया। उन्होंने कहा, 'मैंने बहस में बाइडन को इतनी बुरी तरह हराया कि उन्हें दौड़ से बाहर कर दिया गया। वह अब तक की सबसे शानदार बहस रही है। बाइडन को बाहर निकाला गया। यह एक तख्तापलट था।' *खुद पर हुए हमला का किया जिक्र* इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने पिछले महीने हत्या के प्रयास को भी दोहराया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे। उन्होंने कहा, 'यह एक हार्ड हिट था। मुझे लगता है कि आप कहेंगे कि यह अवास्तविक था, लेकिन ऐसा नहीं है।' उन्होंने कहा, 'मुझे तुरंत पता चल गया था कि यह एक गोली है। मेरे कान पर गोली लगी थी। उन लोगों के लिए जो भगवान में विश्वास नहीं करते, मुझे लगता है कि हम सभी को इसके बारे में सोचना शुरू करना होगा।' *रूस, चीन और उत्तर कोरिया की तारीफ* डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू के दौरान रूस, चीन और उत्तर कोरिया की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन तीनों देशों ने अपने काम को बखूबी कर रहे हैं और अमेरिका को इनका सामना करने के लिए एक मजबूत राष्ट्रपति की जरूरत है। उन्होंने कहा, "व्लादिमीर पुतिन, शी जिनपिंग और किम जोंग-उन, जिन्हें कई बार तानाशाह कहा जाता है, अपने देश से प्यार करते हैं, लेकिन यह दूसरी तरह का प्यार है। *बाइडन को बताया ‘स्लीपी’* इसी मुद्दे पर बातचीत के दौरान ट्रंप ने बाइडन को स्लीपी जो (सोता हुआ जो) बुलाया और कहा कि उनकी वजह से ही रूस ने यूक्रेन पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "मेरी पुतिन से अच्छी बनती थी और वह मेरा सम्मान करते थे। हम यूक्रेन की बात करते थे। यूक्रेन उनकी आंखों का तारा था। लेकिन मैंने उनसे कहा था कि उसके बारे में सोचना भी नहीं।" *आज अमेरिका की कोई नहीं सुनता-ट्रंप* ट्रंप ने कहा कि आज से चार साल पहले जब वह राष्ट्रपति थे तो अमेरिका की दुनिया इज्जत करती थी। रूसी राष्ट्रपति पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उत्तर कोरियाई सुप्रीम लीडर किम जोंग उन अमेरिका की बात सुनते थे। लेकिन आज अमेरिका की नहीं सुनी जाती।

Jehanabad

Aug 13 2024, 09:44

*बिहार के सभी थानों में होगा अलग अनुसंधान कॉम्प्लेक्स, बड़े थानों से होगी शुरुआत*

डेस्क : पूरे देश में इंडियन जस्टिस कोड समेत तीन नए कानून के मुख्य रूप से लागू होने के बाद पुलिसिंग के प्रारूप में बड़ा बदलाव हो रहा। इसकी कवायद शुरू हो गई है। इधर बिहार के सभी थानों में अलग अनुसंधान कॉम्प्लेक्स बनाने पर पुलिस महकमा में मंथन शुरू हो गया है। बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र सिंह गंगवार ने बताया कि थानों में अनुसंधान कॉम्प्लेक्स बनाने की परिकल्पना है। फिलहाल इससे संबंधित सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इसके बाद ही इस पर ठोस निर्णय लेकर जमीन पर उतारा जाएगा। शुरुआत में बड़े थानों या जिन थानों में लंबित मुकदमों की संख्या सबसे ज्यादा है, उनसे ही इसकी शुरुआत होगी। जिन थानों के बड़े भवन हैं, वहां इसके लिए विशेष फ्लोर आवंटित किया जा सकता है। जहां छोटे भवन हैं, वहां थाना परिसर में इसके लिए अलग से एक संरचना तैयार की जा सकती है। अभी इसके अंतिम स्वरूप पर समुचित विचार-विमर्श किया जा रहा है। जल्द ही इस अवधारणा को मूर्त रूप देने की संभावना है। हाल में पुलिस महानिदेशक ने एक कार्यक्रम में इसकी रूपरेखा पर चर्चा की थी। *क्यों है इसकी जरूरत* कांडों के अनुसंधान का स्वरूप बदलने जा रहा है। डिजिटल तरीकों को अधिक तरजीह दी जाएगी। इसके मद्देनजर डिजिटल साक्ष्य पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को थानों में सुरक्षित रखना होगा। प्रत्येक अनुसंधान पदाधिकारी के पास लैपटॉप, मोबाइल समेत अन्य सामान भी होंगे, इन्हें रखने एवं उपयोग करने के लिए विशेष स्थान तय करना सुविधाजनक और सुरक्षित होगा। इस विशेष कॉम्प्लेक्स में ऑडियो एवं विजुअल उपकरण भी होंगे, जिनकी मदद से गवाही लेने से लेकर कोर्ट में प्रस्तुत होने तक की व्यवस्था होगी। अनुसंधान से संबंधित ऑनलाइन अन्य सभी कार्य भी यहां से हो सकेंगे।

Jehanabad

Aug 13 2024, 09:43

बड़ी खबर : बिहार में ऑस्ट्रेलिया की कंपनी करेगी निवेश, उर्जा मंत्री से मुलाकात के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कांसुलेट जनरल ने जताई इच्छा*

डेस्क : बिहार में उद्योग लगने की अब संभावना बढ़ रही है। पहले देश के बड़े उद्योगपतियों में शामिल अडानी ग्रुप ने यहां सिमेंट प्लांट की शुरुआत कर दी है। वहीं अब आस्ट्रेलिया भी यहां निवेश करना चाह रहा है। सोलर ऊर्जा क्षेत्र में संभावनाओं को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निवेश की इच्छा जताई है। बीते सोमवार को ऊर्जा भवन में सूबे के ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव से मुलाकात के दौरान कोलकाता स्थित ऑस्ट्रेलियाई कांसुलेट जनरल (महावाणिज्य दूतावास) ह्यू बॉयलान ने यह इच्छा प्रकट की। मुलाकात के दौरान कॉन्सुलेट जनरल ने आश्वासन दिया कि ऑस्ट्रेलियाई कंपनी जल्दी ही बिहार का दौरा करेगी और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश की बात को आगे बढ़ाएगी। गौरतलब है कि बॉयलान दो दिन के बिहार दौरे पर हैं। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने उन्हें नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस मुलाकात के दौरान ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल, एसबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार व एनबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक निलेश देवरे भी उपस्थित थे। ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार में निरंतर विकास के कार्य चल रहे हैं। दरभंगा और सुपौल में पहले से दो फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट कमीशन किए जा चुके हैं। वहीं दक्षिण बिहार में कई ऐसे पहाड़ हैं जहां पेड़ नहीं है। ऐसे पहाड़ों पर भी सोलर पावर प्लांट लगाने की संभावनाओं पर हम काम कर रहे हैं। ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने कहा कि बिहार में जल-जीवन-हरियाली मिशन के तहत गैर-परंपरागत बिजली उत्पादन को हर तरह से प्रोत्साहित किया जा रहा है। अब तक 3500 से अधिक सरकारी भवनों पर सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं और अगले दो वर्षों में 9000 सरकारी भवनों पर सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना को स्वीकृति मिल चुकी है। उसी प्रकार सभी पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 16 हजार मेगावाट गैर परंपरागत बिजली का उत्पादन हो सकता है। राज्य में जहां 11 हजार 200 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादित की जा सकती है। वहीं पवन ऊर्जा के माध्यम से 3650 मेगावाट बिजली उत्पादन करने की संभावना है।

Jehanabad

Aug 13 2024, 09:42

बिहार प्रशासनिक सेवा के इन 20 पदाधिकारियों की आईएएस में हुई प्रोन्नति, केन्द्र सरकार ने जारी की अधिसूचना*

डेस्क : बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 20 पदाधिकारियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में प्रोन्नति गई है। सोमवार को इस संबंध में केंद्र सरकार के कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है। ये सभी पदाधिकारी 39वीं बैच के हैं। इन्हें वर्ष 2023 के लिए प्रोन्नति दी गयी है। जानकारी के अनुसार इन अधिकारियों की पहली पदस्थापना संयुक्त सचिव के रूप में होगी। मालूम हो कि वर्ष 2023 में बिप्रसे के 54 अधिकारियों को आइएएस में प्रोन्नति दी गयी थी। जिसमें तीन साल की रिक्तियां थी। 2020 के लिए 27, 2021 के लिए 24 तथा 2022 के लिए नौ अफसरों को आइएएस में प्रोन्नति के लिये अनुशंसा की गयी थी। जिन पदाधिकारियों को प्रोन्नति मिली है उनमें सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री संतोष कुमार सुमन के आप्त सचिव डॉ. नंदलाल आर्य, गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान के आप्त सचिव राजेश कुमार सिंह, निदेशक, कारा रजनीश कुमार सिंह, अपर निदेशक डॉ. राजेश भारती, मृत्युंजय कुमार, सुजीत कुमार, राजेश कुमार सिंह, राकेश रंजन, संजय कुमार, शंभु शरण, राजेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, सुनील कुमार, माधव कुमार सिंह, अहमद महमूद, विनायक मिश्र, सुमन कुमार, कुमार मंगलम, वारिस खान, अखिलेश कुमार सिंह एवं अतुल कुमार वर्मा शामिल है।

Jehanabad

Aug 12 2024, 09:34

*बड़ी खबर : जहानाबाद के वनावर के बाबा मंदिर के पास बड़ा हादसा, श्रधालुओं की उमड़ी भीड़ में भगदड़ में कई लोगों की मौत की खबर*

जहानाबाद : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां वनावर में चौथी सोमवारी को बाबा मंदिर में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ में भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत होने की सूचना है। मिल रही जानकारी के अनुसार बीते 12 बजे रात्रि में बाबा मंदिर के पास श्रधालुओं की भीड़ होने से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जिससे श्रधालुओं ने आपा खो बैठा और भगदड़ मच गई। भगदड़ के क्रम में ही कुचलने के क्रम में काफी लोगों की मौत की खबर है। हालांकि प्रशासन द्वारा अभी तक 07 लोगों की मौत की पुष्टि किया गया है। वही भगदड़ में काफी लोगों को घायल होने की खबर है। वही कुछ श्रधालुओं ने बताया कि भगदड़ में करीब 40 लोग से ज्यादा की मौत हुई है, तथा घायलों की संख्या भी काफी है। फिलहाल विस्तृत जानकारी प्राप्त किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा बताया गया जांच के बाद ही पुष्टि की जाएगी मृतक की संख्या की पुष्टि की जाएगी। जहानाबाद से वरुण कुमार

Jehanabad

Aug 10 2024, 18:44

जिला पदाधिकारी ने किया जहानाबाद सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, पाई गई काफी खामियां

जहानाबाद: जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे द्वारा जहानाबाद सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जिसमें काफी खामियां पाई गई। निरीक्षण में साफ-सफाई का कमी पाई गई।

 जिला पदाधिकारी ने बताया कि सदर अस्पताल में साफ-सफाई के लिए जो एजेंसी चयनित है उसका कार्य संतोषजनक नही है, जिसके लिए चेतावनी देते हुए दैनिक रूप से सफाई कर्मियों को रख कर साफ-सफाई का कार्य कराया जाएगा। कचड़ा यहां वहां फैला हुआ पाया गया, जिसके लिए जिला पदाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधक को फटकार लगाई तथा इसके अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया गया है।

 आपातकालीन कक्ष में वेड का तथा अन्य कार्यों का सेंट्रलाइजेशन करने का निर्देश दिया गया है, ताकि मरीजों को एक जगह से देख रेख किया जाए और सभी रिसोर्सेज को एक स्थान से अनुश्रवण किया जा सके। 

    

 निरीक्षण में कुछ चिकित्सक अपने ओपीडी से अनुपस्थित पाए गए हैं, जिसके लिए जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण करते हुए वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है तथा संतोषजनक जवाब नही रहने पर संबंधित चिकित्सक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि पहले से कुछ सुधार लाया गया है।

Jehanabad

Aug 09 2024, 20:30

क्रांति दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा द्वारा शुरु किया गया सदस्यता अभियान, जहानाबाद में बनाए गए सैकड़ो सदस्य
जहानाबाद : आज राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के दिशा निर्देश पर पूरे बिहार के जिला मुख्यालय पर क्रांति दिवस के अवसर पर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी के तहत जहानाबाद जिले में अरवल मोड़ पर सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुए सैकड़ो के संख्या में नए सदस्य बनाए गए।

इस सदस्यता अभियान का शुभारंभ पार्टी के जिला अध्यक्ष पिंटू कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया। इस अभियान में सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष जिला कमेटी प्रदेश के पदाधिकारी गण एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।

जिला अध्यक्ष पिंटू कुशवाहा ने जिले के जनता से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा का समर्थन कर साथ दे। ताकि राष्ट्रीय लोक मोर्चा पूरे ताकत के साथ अगली विधानसभा चुनाव में आए। कुशवाहा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी को जन आधार और मजबूत बनाने के लिए जहानाबाद जिला में सदस्यता अभियान कम से कम 50000 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

वहीं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बार राष्ट्रीय लोक मोर्चा आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्य भूमिका में रहेगी और सशक्त सरकार देगी जो बिहार के जनता के हित में सदैव तत्पर रहेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष जोगिंदर प्रसाद सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान सभी प्रखंडों में गांव-गांव जाकर लोगों के बीच में जाकर अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का काम किया जाएगा।

इस सदस्यता अभियान के शुभारंभ में शामिल जिला उपाध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद, सरवन कुमार, मुन्ना कुमार दांगी, कौशल शर्मा, रामप्रवेश महतो, रीता देवी, मनीष कुमार चंद्रवंशी, वीरेंद्र कुमार, हृदय पासवान, अजय कुमार, सुनील कुमार उर्फ गांधी, शिशु वर्मा, छोटू डांगी इत्यादि शामिल हुए।

जहानाबाद से वरुण कुमार

Jehanabad

Aug 01 2024, 14:34

जिला सृजन दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी का अयोजन,तमाम आला पदाधिकारी रहे मौजूद
जिला सृजन दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी का अयोजन,तमाम आला पदाधिकारी रहे मौजूद

Jehanabad

Aug 01 2024, 11:38

जिला सृजन दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी का किया गया अयोजन, डीएम, डीडीसी सहित तमाम आलाधिकारी रहे मौजूद

जहानाबाद : 38वां जिला सृजन दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय से प्रभात फेरी निकाली गई। जो जहानबाद के हॉस्पिटल मोड़ से प्रारंभ होकर कारगिल चौक पर संपन्न हुआ। 

इस दौरान जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे, अपर समाहर्ता ब्रेजेश कुमार, डीडीसी धनंजय कुमार सहित तमाम आला पदाधिकारी, स्कूली बच्चों के साथ साथ शहर के कई अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे। 

इस दौरान पौधारोपण एवं पर्यावरण को संरक्षित करने का भी संदेश दिया गया।

जहानाबाद से बरूण कुमार