cgstreetbuzz

Aug 12 2024, 16:26

BJP विधायक टी राजा ने कहा – बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए प्रयास कर रही सरकार
रायपुर-     कावड़ यात्रा में शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंचे हैदराबाद विधायक टी राजा महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े के साथ विश्रामपुर के लिए रवाना हुए. इस दौरान टी राजा ने कहा, विपक्ष बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंसा पर भले बात ना करे, मोदी सरकार की पहल पर हिंदुओं के लिए कदम उठाया गया है. बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए सरकार प्रयास कर रही है. हर राज्य में हिंदुत्व को जगाने का प्रयास कर रहे हैं.


विधायज राजा ने कहा, हम सबको संगठित होकर विदेशी ताकतों को रोकना है. इस उद्देश्य से लेकर छत्तीसगढ़ की धरती पर आए हैं. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने पर टी राजा ने कहा, सरकार लव जिहादियों को सबक सिखाने का काम कर रही है. सरकार को और मजबूती देने का प्रयास करना चाहिए, ताकि छत्तीसगढ़ में हिंदू विरोधी ताकतों को कमजोर किया जा सके.

वक्फ बोर्ड को लेकर हैदराबाद के विधायक टी राजा ने कहा, यह वही कांग्रेस है, जिसने भारत के दो टुकड़े कर दिए. वक्फ बोर्ड बनाया, जिसके लैंड 4 लाख एकड़ से लेकर 9 लाख एकड़ से ज्यादा हो गए. गरीबों, मंदिरों की जमीन को कब्जाया. कांग्रेस के कार्यकाल में यह सब हुआ है. इतना लैंड कहां से आए, इसकी इंक्वारी होनी चाहिए. विपक्ष वोट बैंक के चक्कर में इसके विरोध में खड़े हो रहे हैं, लेकिन कुछ होने वाला नहीं है.

बांग्लादेश में हिंसा और हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर टी राजा ने कहा, जो बांग्लादेश में हुआ वह भारत में भी हो सकता है. पासपोर्ट बने तो पास्कितान घुस जाएंगे. मुझ पर कांग्रेस ने इतने केस ठोक दिया है कि मेरा पासपोर्ट नहीं बना है. बनेगा तो हम बांग्लादेश और पाकिस्तान घुस जाएंगे.

cgstreetbuzz

Aug 12 2024, 16:19

मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सदस्यों ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष आर. एस. विश्वकर्मा एवं सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सदस्यों को उनकी नवीन नियुक्ति के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आयोग के सदस्य कृष्णा प्रसाद गुप्ता, यशवंत वर्मा, बलदाऊ राम साहू, हरिशंकर यादव, नीलांबर नायक और शैलेन्द्री परगनिया भी उपस्थित थीं।

cgstreetbuzz

Aug 12 2024, 16:15

सरगुजा में भारी बारिश की संभावना, कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रायपुर-    छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों में मानसून कमजोर रहा. सोमवार सुबह से भी राजधानी समेत अधिकांश जिलों में मौसम साफ है. हालांकि मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में अगले 2 दिन के लिए  भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा संभाग के सूरजपुर और बलरामपुर जिलों के एक दो स्थानों कपर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. वहीं प्रदेश के सभी संभागों के कुछ जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है.
ऐसा रहा बीते दिन प्रदेश का मौसम

मानसून द्रोणिका के कमजोर पड़ने की वजह से प्रदेश में इसका असर कम होने लगा है। बीते दिन प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई. कोरबा में सबसे अधिक बारिश हुई दर्ज की गई. वहीं धूप-बदली की आंख मिचौली के चलते तापमान में बढ़ोतरी हुई और लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.

रविवार को प्रदेश का तापमान रविवार को प्रदेश का सर्वाधिक तापमान सुकमा में 34.2 डिग्री और सबसे कम तापमान नारायणपुर में 22.2 डिग्री दर्ज की गई.

cgstreetbuzz

Aug 12 2024, 15:52

आज भी जारी रहा संभागायुक्त महादेव कावरे का औचक निरीक्षण

रायपुर- संभागायुक्त महादेव कावरे ने आज रायपुर के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय और तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। श्री कावरे सुबह 10 बजे एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से राजस्व प्रकरणों की जानकारी तलब की। उन्होंने राजस्व संबंधी विवादित और अविवादित प्रकरणों का जल्द निपटारा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये ताकि लंबित प्रकरणों की संख्या कम हो और लोगों को सहुलियत मिले।

श्री कावरे ने कार्यालयों में आने वाले लोगों की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनने और जल्द समाधान करने को कहा ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर ना काटना पड़े। उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर ही पक्षकार को बुलाया जाकर प्रकरणों पर त्वरित आदेश पारित करें। संभागायुक्त ने बटांकन के लिए अभियान चलाकर निपटारा करने और सीमांकन के प्रकरणों का समय-सीमा में समाधान करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कार्यालय में टूटे-फूटे कुर्सी, टेबलों-फर्नीचर की तत्काल मरम्मत कराने को कहा। श्री कावरे ने कर्मचारियों के टेबलों पर पद तथा नाम प्रदर्शित करने वाली पट्टिकायें भी लगाने के निर्देश दिए।

संभागायुक्त ने एसडीएम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को टाईम टेबल बनाकर आवेदकों को बुलाने का सुझाव दिया। उन्होंने आवक-जावक शाखा का भी निरीक्षण किया और रिकार्ड दुरूस्त रखने और स्टॉक पंजी संधारण करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने स्टॉक के वेरिफिकेशन का सुझाव भी दिया। उन्होंने नजूल शाखा के निरीक्षण के दौरान कैश बुक और पंजीकरण रजिस्टर दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने लंबे समय से आदेश के लिए लंबित रखे गए प्रकरणों का भी अवलोकन किया और बिना किसी उचित कारण के आदेश लंबित रखने पर एसडीएम नंदकुमार चौबे को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

कमिश्नर श्री कावरे ने रायपुर तहसील कार्यालय में कानून गो, वित्त, नाजिर शाखा, डब्ल्यूबीएन, रिकार्ड रूम सहित विभिन्न शाखाओं में संधारित पंजीयों और दस्तावेजों का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने तहसीलदार न्यायालय के प्रकरणों को बारिकी से जांचा और कई प्रकरणों के ऑनलाईन पंजीयन नहीं होना पाये जाने पर तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। श्री कावरे ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों को नांमाकन, सीमांकन इत्यादि प्रकरणों का निर्धारित समय-सीमा में निपटारा करने के निर्देश दिये। उन्होंने आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र भी निर्धारित समय-सीमा में बनाने को कहा। संभागायुक्त श्री कावरे ने सीमांकन, अतिक्रमण, व्यवस्थापन, नक्शा का बाटांकन आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश तहसीलदार को दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय के डब्ल्यूबीएन में उचित ढंग से कार्य करने, पंजीयों का संधारण पश्चात आवश्यक प्रवृष्टि करने तथा उसकी तहसीलदार द्वारा समय-समय पर समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।

cgstreetbuzz

Aug 12 2024, 15:45

फूलो की खेती से दीदियों को मिलेगी अतिरिक्त आमदनी, तुड़पारास, भोगाम, भैरमबंद ग्रामों की दीदियों को दिया गया प्रशिक्षण

रायपुर-    फूलों का उपयोग अपने घर, मंदिरों, शादी एवं सजावट सहित अन्य कार्यों के लिए किया जाता है। फूल श्रद्धा और भावना का प्रतीक है। अपने घरों के बगीचे, गार्डन, गमलों में भी अलग-अलग फूल लगाएं जाते हैं। सुबह-सुबह सुंदर और सुगंधित फूल देखकर मन आनंदित हो जाता है। दूरस्थ वनांचल क्षेत्र की महिलाओं को फूलों के खेती के प्रति प्रेरित करना और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उद्यान विभाग द्वारा निःशुल्क पौधे भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। दंतेवाड़ा जिले की स्व-सहायता समूह की 45 दीदियां मिलकर लगभग 4 एकड़ खेत में फूलों की खेती कर आगे बढ़ रही हैं।

जिला प्रशासन और बिहान योजना अंतर्गत जिले के महिला स्व सहायता समूह की दीदियों को फूलों की खेती करने के लिए उद्यान विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। यह प्रशिक्षण जिला दंतेवाड़ा के गाँव तुड़पारास, भोगाम, भैरमबंद में दीदियों को दिया गया। फूल उत्पादन के पश्चात महिला समूहों द्वारा फूलों से माला एवं गुलदस्ते बना कर माँ दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा के प्रांगण में विक्रय किया जाएगा, ताकि वे अच्छी खेती करके मुनाफा कमा कर अतिरिक्त आय अर्जित कर सकें। दंतेवाड़ा के उद्यानिकी विभाग और सीएसआईआर राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ के डायरेक्टर अजीत शासनी के मार्गदर्शन में महिला समूह की दीदियों को विभिन्न प्रकार के फूलों के 60 हजार पौधे वितरण किये गये हैं।

cgstreetbuzz

Aug 12 2024, 15:30

शराब घोटाले में ईडी का दावा, अनवर ढेबर ने पूर्व IAS अरुणपति त्रिपाठी के साथ मिलकर रची थी साजिश

रायपुर- शराब घोटाला केस में उत्तरप्रदेश के मेरठ जेल से रायपुर लाने के बाद 14 अगस्त तक ईडी की रिमांड पर चल रहे होटल कारोबारी अनवर ढेबर और पूर्व आबकारी अफसर अरूणपति त्रिपाठी से पूछताछ जारी है। इस बीच ईडी ने दावा किया है कि अनवर ढेबर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में काफी ताकतवर व्यक्ति और आबकारी मंत्री का वह ”’पावर”’ रखता था। तत्कालीन आईएएस रहे अनिल टुटेजा के साथ मिलकर वह शराब सिंडिकेट चलाता था। दोनों ने मिलकर पूरे घोटाले की साजिश रची। ईडी ने प्रेस नोट जारी कर यह बातें कही हैं।

त्रिपाठी की घोटाले में अहम भूमिका

ईडी के मुताबिक जांच में यह साफ हुआ है कि अरुणपति त्रिपाठी ने सरकारी शराब की दुकानों (जिसे पार्ट-बी कहा जाता है) के जरिए बेहिसाब शराब बिक्री की योजना को लागू करने में अहम भूमिका निभाई।

उसने ही 15 जिले जहां अधिक शराब बिक्री होती थी और राजस्व आता था, उन जिलों के आबकारी अधिकारियों के साथ बैठक कर अवैध शराब बेचने के निर्देश दिए थे।

त्रिपाठी ने ही विधु गुप्ता के साथ डुप्लीकेट होलोग्राम की व्यवस्था की थी।जांच में पता चला है कि शराब की बिक्री से आने वाले पैसों में एक निश्चित राशि त्रिपाठी को दी जाती थी।

2019 से 2022 तक चला भ्रष्टाचार

शराब घोटाले में भ्रष्टाचार 2019 से 2022 के बीच चला है। इसमें कई तरीकों से भ्रष्टाचार किया गया था। पार्ट ए में छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड़ (शराब की खरीद और बिक्री के लिए राज्य का निकाय) की ओर से शराब की प्रत्येक पेटी के लिए डिस्टलरी से रिश्वत ली गई थी।त्रिपाठी को अपने पसंद के डिस्टिलर की शराब को परमिट करना था,जो रिश्वत-कमीशन को लेकर सिंडिकेट का हिस्सा हो गए थे।

पार्ट बी में सरकारी शराब दुकान के जरिए बेहिसाब कच्ची और देशी अवैध शराब की बिक्री की गई।यह बिक्री नकली होलोग्राम से हुई थी, जिससे राज्य के खजाने में एक भी रुपए नहीं पहुंचा और बिक्री की सारी राशि सिंडिकेट ने जेब में डाल ली।

पार्ट सी कार्टेल बनाने और बाजार में निश्चित हिस्सेदारी रखने की अनुमति देने के लिए डिस्टिलर्स से रिश्वत ली गई और एफएल 10 ए लाइसेंस धारक जो विदेशी शराब उपलब्ध कराते थे उनसे भी कमीशन लिया गया। इस घोटाले के कारण राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ।शराब सिंडिकेट के जेबों में 2100 करोड़ रुपए से अधिक गए।

cgstreetbuzz

Aug 12 2024, 15:18

राजस्व मंत्री ने सोमनाथ में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति-समृद्धि की कामना की
रायपुर-   राजस्व एवं खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने आज पवित्र सावन महीना के चौथे सोमवार को सपरिवार बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम लखना स्थित सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव का पूजा-अर्चना कर आशिर्वाद लिया एवं प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति-समृद्धि की कामना की।

cgstreetbuzz

Aug 12 2024, 15:12

डिप्टी सीएम साव ने भाजपा के तिरंगा यात्रा के दिन कांग्रेस की संविधान यात्रा को लेकर कसा तंज, कहा-
रायपुर- छत्तीसगढ़ में इन दिनों भाजपा के तिरंगा यात्रा को लेकर सियासत गरमा गई है. देश के बंटवारे को लेकर भाजपा स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने जा रही है. इसके लिए भाजपा लगातार हर घर तिरंगा कार्यक्रम चला रही है. इस दिन भाजपा अलग-अलग विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकालेगी. वहीं कांग्रेस इस दिन संविधान यात्रा निकालने जा रही है. पक्ष और विपक्ष के इन यात्राओं को लेकर दोनों में वार-पलटवार का दौर जारी है.


डिप्टी सीएम अरुण साव ने तिरंगा यात्रा के दिन ही कांग्रेस के संविधान यात्रा निकालने को लेकर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी प्रासंगिकता खो चुकी है. भाजपा अलग-अलग योजनाओं से सम्मान और गौरव बढ़ाने का काम कर रही है. कांग्रेस नकल कर सकती है, लेकिन उनका देश प्रेम एक दिखावा है. कांग्रेस ने भारत को नुकसान पहुंचाया है, भाजपा बड़े धूम धाम से तिरंगा यात्रा निकालने वाली है.

वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दीपक बैज के “तिरंगा यात्रा को नागपुर की मुख्य शाखा से निकालने” वाले बयान का पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को उनकी बयानबाजी का स्पष्टीकरण मिल चुका है, कांग्रेस वही घिसा पिटा टेप चलाती रहती है. जनता जानती है कि हम देश हित में काम करने वाले लोग हैं. कांग्रेस ने हमेशा एक परिवार (गांधी परिवार) के हित के सामने देश के हित को अनदेखा किया है, इसलिए कांग्रेस की आज यह दुर्दशा है.

दिल्ली में आज कांग्रेस की मोइली कमिटी की बैठक है. कांग्रेस की इस बैठक को लेकर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि छग में 5 साल तक कांग्रेस की सरकार में जनता के हितों के साथ कुठाराघात हुआ, छग के हर वर्ग को प्रताड़ित और परेशान किया गया, छग के लोगों को लूटने का काम किया गया. अब हार पर सिर फुटव्वल होना है और आगे भी होगा.

इसके अलावा अंतागढ़ टेप कांड मामले में क्लोजर रिपोर्ट फाइल को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सभी को बखूबी पता है, कि कांग्रेस सत्ता के लिए किस हद तक जा सकती है.

cgstreetbuzz

Aug 12 2024, 08:57

आईजी ने पुलिस अधिकारियों की ली क्लास, अड्डेबाजों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश, अब बढ़ेगी पुलिस की कार्रवाई

रायपुर- पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अमरेश कुमार मिश्रा ने आईजी कार्यालय रायपुर में रेंज के सभी जिलों की समीक्षा बैठक की. बैठक में समस्त पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, और तीन-तीन राजपत्रित अधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान मिश्रा ने जिलों में अपराधों की रोकथाम, लंबित अपराधों, मर्ग प्रकरणों और शिकायतों के निराकरण के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए. तीन महीने से अधिक समय से लंबित गंभीर अपराधों, अनसुलझे मामलों और संपत्ति संबंधी अपराधों की समीक्षा की गई. ऐसे मामलों में अपराधियों का डाटाबेस तैयार करने और जरूरत पड़ने पर रेंज स्तर पर टीम बनाकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए.

विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के प्रकरणों की भी विस्तृत समीक्षा की गई और अधिनियम के प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. चिटफंड अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और निवेशकों को धन वापसी के लिए ठोस प्रयास करने पर भी जोर दिया गया.

 

इसके अलावा, जमानत पर रिहा आरोपियों द्वारा फिर से अपराध करने की स्थिति में उनकी जमानत निरस्त कराने, निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की नियमित चेकिंग कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. निगरानी और गुंडा सूची को अपडेट करने, आदतन अपराधियों के खिलाफ उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर कार्रवाई करने और अड्डेबाजी की रोकथाम के लिए नियमित चेकिंग करने की योजना बनाने पर भी जोर दिया गया.

cgstreetbuzz

Aug 12 2024, 08:52

छत्तीसगढ़ : शादीशुदा महिला का गैर मर्द से था संबंध,10 से 12 बार कराया गर्भपात, पति के तलाक की अर्जी को हाईकोर्ट ने किया स्वीकार

बिलासपुर- पति के साथ नहीं रहने के बाद भी पत्नी ने 8 से 12 बार गर्भपात कराया, इसे हाईकोर्ट ने तलाक का आधार माना है. कोर्ट ने पति पत्नी में सुलह का रास्ता बंद होने पर पति की याचिका को स्वीकार कर तलाक की मंजूरी दे दी है.

दरअसल, याचिकाकर्ता पति की वर्ष 1996 में दुर्ग जिला में रहने वाली युवती से हिन्दू रीति रिवाज से शादी हुई. 2005 में पति अपने काम पर बाहर महाराष्ट्र चला गया. इसके बाद उसका तबादला केरल हो गया. 2006 में बेटी का जन्म हुआ. इस बीच पत्नी दूसरे पुरुष के संपर्क में रही और पति के साथ नहीं होने के बाद भी पत्नी ने 8 से 12 बार गर्भपात कराया. हर बार उसके साथ पति के बजाय प्रेमी अस्पताल में रहा. इसके बावजूद पति ने समझौता किया और उसे साथ रखने को तैयार हुआ. लेकिन पत्नी लगातार पराए मर्द से संपर्क बनाए रखा, तो पति ने दुर्ग परिवार न्यायालय में तलाक का आवेदन किया. परिवार न्यायालय ने मौखिक साक्ष्यों के आधार पर पति के आवेदन को खारिज कर दिया. इस पर पति ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई.

मामले में जस्टिस गौतम भादुड़ी व जस्टिस रजनी दुबे की डीबी में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मेडिकल रिपोर्ट व पत्नी के 8 से 12 बार गर्भपात कराने और पति के भाई व घर मे काम करने वाली के बयान को पुख़्ता साक्ष्य माना, और पति के तलाक की याचिका को मंजूर कर ली है.