पेड़ से फंदे पर लटके मिले युगल के शव
उन्नाव । फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के गांव चौगवां निवासी युगल ने गंगा कटरी में एक पेड़ की डाल से फंदा लगाकर जान दे दी। दोनों सोमवार शाम से लापता थे। मृतक युवक का दो वर्ष पूर्व विवाह हो चुका है। युवती का विवाह मार्च 2024 में होना था। ग्रामीणों में चर्चा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, दोनों के स्वजन इसमें बाधक थे, जिसके चलते ही उन्होंने जान दे दी। वहीं, स्वजन घटना के बाबत कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे है।
फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के गांव चौगवां निवासी मनोहर के 22 वर्षीय पुत्र विकास और राजेंद्र की 20 वर्षीय पुत्री उर्मिला सोमवार शाम से घर से लापता थे। दोनों परिवारों के लोग उनकी खोजबीन में जुटे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह ग्रामीणों को गांव से करीब चार किमी. दूर गंगा रेती के किनारे एक बकैना के पेड़ की डाल से दोनों शव एक ही दुपट्टे के फंदे से लटके मिले। स्वजन ने बताया कि दिवंगत विकास का दो वर्ष पूर्व विवाह हो चुका था। वहीं उर्मिला का विवाह सात मार्च 2024 को बांगरमऊ के मदारपुर में होना तय था।
अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहपुर चौरासी मामले की छानबीन कर रहे हैं। ग्रामीणों में चर्चा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, लेकिन स्वजन इसके लिए तैयार नहीं थे। युवक के स्वजन ने उसका विवाह भी इसी कारण से दो वर्ष पूर्व कर दिया था। एएसपी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।
Aug 06 2024, 13:57