*औरंगाबाद में तालाब में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार मे मचा कोहराम*
* औरंगाबाद : जिले के सदर प्रखंड के वार्ड नम्बर 31 के बैजनाथ बीघा गांव में तालाब में डूबने से 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी प्रमोद यादव उर्फ साधु यादव के पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है। घटना आज सोमवार की शाम चार बजे की है। सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि गांव के दो चार लड़का के साथ मृतक खेल रहा था कि अचानक खेलने के दौरान किसी तरह तालाब के समीप उसका पैर फिसल गया, जिससे वह तालाब में गिर गया। तालाब में पानी अधिक होने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद साथ मे रहे अन्य दोस्तों ने शोरगुल मचाया। शोरगुल की आवाज सुनकर घर के परिजन पहुंचे और तालाब में बच्चे को देख चीत्कार उठे। गांव के ही कुछ लोगों ने तालाब में छलांग लगाकर राकेश को बाहर निकाला। हालांकि, परिजन राकेश को जिंदा समझकर आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लेकर गये, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे। अस्पताल के कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने बताया कि तालाब में डूबने से किशोर की मौत हुई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों ने बताया कि मृतक दो भाई व दो बहन में सबसे छोटा था। पिता प्रमोद यादव बस पर खलासी का काम करते है। घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय
Aug 05 2024, 22:12