*औरंगाबाद में तालाब में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार मे मचा कोहराम*
* औरंगाबाद : जिले के सदर प्रखंड के वार्ड नम्बर 31 के बैजनाथ बीघा गांव में तालाब में डूबने से 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी प्रमोद यादव उर्फ साधु यादव के पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है। घटना आज सोमवार की शाम चार बजे की है। सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि गांव के दो चार लड़का के साथ मृतक खेल रहा था कि अचानक खेलने के दौरान किसी तरह तालाब के समीप उसका पैर फिसल गया, जिससे वह तालाब में गिर गया। तालाब में पानी अधिक होने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद साथ मे रहे अन्य दोस्तों ने शोरगुल मचाया। शोरगुल की आवाज सुनकर घर के परिजन पहुंचे और तालाब में बच्चे को देख चीत्कार उठे। गांव के ही कुछ लोगों ने तालाब में छलांग लगाकर राकेश को बाहर निकाला। हालांकि, परिजन राकेश को जिंदा समझकर आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लेकर गये, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे। अस्पताल के कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने बताया कि तालाब में डूबने से किशोर की मौत हुई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों ने बताया कि मृतक दो भाई व दो बहन में सबसे छोटा था। पिता प्रमोद यादव बस पर खलासी का काम करते है। घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय
*करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की हुई मौत*
औरंगाबाद जिला के गोह में करंट की चपेट में आने से सोमवार की सुबह एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना को गोह प्रखंड के देवकुंड थाना क्षेत्र के दुलार बिगहा गांव की है। मृतक की पहचान स्वर्गीय रमुना यादव के 58 वर्ष के पुत्र ललन यादव के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते हैं देवकुंड पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुड़ गई। घटना के संबंध में परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की सुबह ललन यादव गांव से करीब 200 मीटर की दूरी पर दक्षिण दिशा की ओर शौच करने के लिए निकले थे, काफी समय तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोज भी शुरू किया तो पता चला कि गांव के ट्रांसफार्मर के समीप अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं। इसके बाद अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुत्र ऋतिक कुमार, पुत्री श्वेता कुमारी, पत्नी मूला देवी का रो रो कर बुरा हाल है। देवकुंड थाना अध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदा अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जानकारी दे दे की मृतक की किसान थे, और खेती बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।


औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय
स्कूलों में छुट्टी पर ACS सिद्धार्थ ने लिया बड़ा एक्शन, के के पाठक के फैसलों को पलटा, अब रक्षा बंधन, तीज से लेकर अन्य त्योहारों को लेकर की नई घोष
शिक्षा विभाग के पूर्व एसीएस के के पाठक के फैसले को वर्तमान एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ ने पूरी तरह पलट दिया है। स्कूलों में जिन छुट्टियों को केके पाठक ने रद्द कर दिया था। उन छुट्टियों को एस सिद्धार्थ ने फिर से बहाल कर दिया है। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश के मुताबिक राज्य के सामान्य एवं उर्दू विद्यालय के प्रारंभिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में वर्ष 20 24 के लिए अवकाश तालिका निर्धारित किया गया है। जिसमें शिक्षा विभाग ने आंशिक रूप से संशोधन किया है। शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक सावन के अंतिम दिन रक्षाबंधन को एक दिन, हरतालिका व्रत यानी तीज को लेकर दो दिन, अनंत चतुर्दशी को एक दिन, जितिया पर्व को लेकर एक दिन और गुरु नानक जयंती को भी छुट्टी घोषित की गई है।