Prayagraj

Aug 05 2024, 19:54

छात्राओं की सुरक्षा का पुलिस रखेगी पूरा ध्यान : थाना प्रभारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह ,नवांगतुक थाना प्रभारी नितेंद्र कुमार शुक्ला दारा आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जो कोरांव में एक छात्रा के साथ घटना हुई उसका उन्हें खेद है लेकिन उनका पहला प्रयास विद्यालयों के आसपास छात्राओं पर छींटाकशी करने वाले मनचलों के खिलाफ एक अभियान चलाकर कार्रवाई करना होगा। जो आने वाले समय में किसी भी छात्रा और बेटी के साथ गलत व्यवहार न किया जा सके।

थाना प्रभारी नितेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि शासन के निदेर्शानुसार एंटी रोमियो पूरी तरह से विद्यालयों और वहां पढ़ रही छात्रों के प्रति सजग रहेगी जो कोई भी संदिग्ध अवस्था में मनचलों के रूप में पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि फरियादी उनके पास बिना हिचक के आ सत्ता है और सिखाती पत्रों पर पूरी तरह जांच व तफतीश कर ही कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह जी मौजूद रहे।

Prayagraj

Aug 05 2024, 19:51

मौसम हुआ मेहरबान, लेकर आया आंधी पानी तूफान

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। स्वरूप रानी अस्पताल के गेट के सामने पेड़ गिरा। रात भर पानी और तेज हवा से जगह-जगह पेड़ गिरा। अचानक पेड़ एक तरफ गिर गया आसपास कई दुकानें थीं और कई ग्राहक खड़े थे मगर किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई इसी को लेकर पूरी रात लाइट गायब थी नगर निगम को सूचना दी गई मगर अभी तक कोई पहुंचा नहीं है नॉर्थ मुलाकात से आने जाने का रास्ता पूरी तरह बंद है।

Prayagraj

Aug 05 2024, 19:51

सीपी तरुण गाबा के आदेश पर बड़ी कार्रवाई

प्रयागराजर।विश्वनाथ प्रताप सिंह। यमुनानगर की खीरी थाने की पुलिस ने की कार्रवाई, एक वांछित अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अपराधी के कब्जे से एक चार पहिया गाड़ी बरामद। अपराधी चमत्कार सिंह को पुलिस ने भेजा जेल। एमपी रीवा जिले के सोहागी क्षेत्र का निवासी है अपराधी। थाना प्रभारी आशीष सिंह के नेतृत्व में मिली सफलता।

Prayagraj

Aug 05 2024, 19:47

एक करोड़ खाली पदों पर तत्काल भर्ती हो - युवा मंच

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। युवा मंच ने पीएम मोदी को एक्स हैंडल पर पोस्ट कर सुपर रिच की संपत्ति पर समुचित टैक्स, सरकारी विभागों में खाली एक करोड़ पदों पर तत्काल भर्ती, शिक्षा -स्वास्थ्य व रोजगार की गारंटी और हर व्यक्ति के सम्मानजनक जिंदगी की गारंटी जैसे सवालों को हल करने का मुद्दा उठाया है।

देशव्यापी मुहिम के तहत प्रयागराज में युवा मंच पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं ने खुसरो बाग, एलनगंज, कटरा, मम्फोर्डगंज, सलोरी, नैनी, राजापुर में छात्रों व युवाओं से संवाद व जनसंपर्क किया। युवाओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ के विधानसभा में पारदर्शिता व भ्रष्टाचार मुक्त चयन प्रक्रिया और रिकॉर्ड सरकारी नौकरी मुहैया कराने के दावे को जमीनी हकीकत के उलट बताया। छात्रों के आंदोलन के बाद लोक सभा चुनाव के ठीक पहले नवगठित शिक्षा सेवा चयन आयोग का अभी तक क्रियाशील न होना, एलटी व प्राथमिक शिक्षक भर्ती समेत कई भर्तियों का 5 साल की समयावधि बाद भी विज्ञापन जारी न किया जाना, दर्जनों भर्तियां का वर्षों से अधर में लटकी होने जैसे सवालों को लेकर सरकार पर गंभीर न होने और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया गया।

संवाद व जनसंपर्क अभियान में युवा मंच संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, जय प्रकाश यादव, जे बी पटेल, बागीश धर राय, राजेश यादव, धर्मेन्द्र पटेल, हरिश्चंद्र, डा. संदीप सिंह, अर्जुन प्रसाद, प्रदीप चौधरी, अजय गौतम, राकेश ,विजय ,मोहन, दीपक, राहुल, प्रकाश, चन्द्रमा,अजय,विवेक,महिमा, अल्का, दीपिका , रोशनी, संगीता समेत बड़ी संख्या में छात्रों व युवाओं की मौजूदगी रही।

Prayagraj

Aug 05 2024, 19:46

सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने वाले व्यक्ति का स्वाभिमान सदैव चमकता रहता है : जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने वाले व्यक्ति का स्वाभिमान सदैव चमकता रहता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मी भूषण मिश्रा (रंजय मिश्रा) से उनके निज आॅफिस एन०टी०पी०सी० रेलवे लाईन के निकट कोहड़ार-लालतारा मार्ग से सटे स्थल में कही।ज्ञातव्य कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री मिश्रा के बीच बहुत ही घनिष्ठ एवं घरेलू रिश्ते हैं।

वरिष्ठ समाजसेवी राकेश मिश्रा के साथ लिवा ले जाने पर जिला मंत्री वरिष्ठ समाजसेवी श्री मिश्रा के निज कार्यालय पर पहुँचे थे।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस संसार में यदि आप आत्मसंतुष्टि एवं वास्तविक सुख की अनुभूति करना चाहते हैं तो केवल और केवल सत्य एवं न्याय के पथ पर निरन्तर चलते रहे।इस संसार में कोई ना ही अपना है और ना ही कोई पराया।स्वार्थ तो हर व्यक्ति से जुड़ा है पर स्वार्थ केवल इतना ही जिससे हमें लाभ भी हो और किसी अन्य को कोई तकलीफ ना हो।प्रभू भोलेनाथ ने माँ पार्वती से भी कह रखा है-उमा कहउ मैं जग की रीती।स्वारथ लागि करहीं सब प्रीती।

जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मनुष्य का जन्म केवल सत्य एवं न्याय को ग्रहण करने हेतु हुआ है बाकी इस धरती पर केवल और केवल मिट्टी है और कुछ नही।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी राकेश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मित्र से बढ़कर इस संसार में कोई पवित्र रिश्ता नही।यदि कोई मित्र अपने मित्र के साथ गद्दारी करता है तो इस संसार में उस व्यक्ति से बढ़कर कोई अन्य पापी नही।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि आज बहुत ही सौभाग्य का दिन रहा कि पहड़ी महादेव के दर्शन भी हुए और सभी साथी गण एक स्थान पर इक्कठे मिले जिससे सभी ने एक-दूसरे से अपने सुख-दु:ख को साझा किया।जिला मंत्री ने पुन: अपने स्वरोंद्बोधन में कहा कि यह मित्रता ही है जो हम छोटे-बड़े भाईयों को आज आपस में मिलवाया इसीलिए मित्रता से बढ़कर इस संसार में कोई अन्य पवित्र रिश्ता नही।इस मैत्रिक साहित्यिक भरी भेंटवार्ता के दौरान वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह कौशाम्बी संवाददाता एवं हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

Aug 04 2024, 16:36

जिला अपराध निरोधक समिति कोरांव के वालिंटियरों ने श्रावण मास पर्व को कराया सकुशल हुआ संपन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज । श्रावण मास कोरांव संस्कृत विद्यालय के प्रांगण में शिवालय तथा शिवालय शोभनाथ शिवालय कोसफरा शिवालय महुआ व में यातायात को सुगम बनाने हेतु पुलिस प्रशासन के साथ जिला अपराध निरोधक कमेटी के थाना कमेटी प्रभारी नरेंद्र देव मिश्र अपने पदाधिकारी एवं सदस्यों को लेकर ड्यूटी पर उपस्थित रहे। जिसमें सह थाना कमेटी प्रभारी सफात अलीशाह संगम लाल जायसवाल संतोष कुमार जयसवाल राकेश कुमार केसरी चिदानंद मिश्रा धीरज कुमार धनेश्वर कुशवाहा कौशलेश कुमार सुदीप कुमार अजय कुमार उमेश कुमार पृथ्वीराज वर्मा पुलिस प्रशासन में एस आई चक्रवर्ती विशाल मौर्य महिला एसआई कृष्णा सोनी चंद्रशेखर यादव योगेंद्र कुमार विजय शंकर यादव भरत सिंह यादव इत्यादि।

Prayagraj

Aug 04 2024, 16:34

आओ सखी वृक्ष लगा लें: डॉक्टर रश्मि शुक्ला

प्रयागराज: सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान ने प्रत्येक वर्ष कि तरह इस वर्ष भी सावन में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया। सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान की अध्यक्ष समााज सेविका डॉक्टर रश्मि शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने की दृष्टि से ही पेड़ पौधों में ईश्वरीय रूप को स्थान देकर उनकी पूजा का विधान अनेक ग्रन्थो में बताया गया है सावन पर्व प्रकृति संतुलन बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है यह महीना पुण्य प्राप्ति,मानसिक शांति एवं आध्यात्मिक ऊर्जा अर्जित करने के लिए भी लाभकारी है। साावन में पौधा रोपण शुभ कार्य करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है।वृक्ष की पूजा करने से हमें आशीर्वाद प्राप्त होता है तापमान को नियंत्रित करने के लिए हर व्यक्ति को पौधा लगाना उसका दायित्व है।

पौधा लगाइए और उसको जीवन प्रदान कीजिए उसकी रक्षा कीजिए जैसे आप अपने संतान की रक्षा करते हैं वैसे ही पौधे को लगाकर पौधे की देखभाल करें।डॉली ने कहा वृक्षों को जीवन का प्रतीक मानते हुए उनकी पूजा और रोपण कर हम पृथ्वी के साथ अपने संबंधों को प्रगाण तथा पर्यावरण को संतुलित रख सकते हैं।रचना ने कहा कि जिसकी संतान नहीं है उसके लिए वृक्ष संतान है।सुुमन ने कहा कि वृक्षो में विद्यमान देवी देवता पूजा करने वालों की मनोकामना पूरी करते हैं।अन्नपूर्णा ने कहा विधि पूर्वक पौधारोपण करने से स्वर्ग का सुख प्राप्त होता है और तीन जनमो के पाप नष्ट हो जाते हैं।शोभा ने कहा कि पद्म पुराण में कहा गया है कि पीपल का एक पौधा लगाने से मनुष्य को सैकड़ो यज्ञ के पुण्य की प्राप्ति होती है पीपल के दर्शन से पापों का नाश,स्पर्श से लक्ष्मी की प्राप्ति और प्रदक्षिणा करने से आयु बढ़ती है। छाया ने कहा कि गणेश और शिव को प्रिय शमी का पौधा लगाने से आरोग्य मिलता है।सिंपल ने कहा कि श्री हरि का प्रिय आंवले का पौधा लगाने से श्री की प्राप्ति होती है।समीना ने कहा कि अर्जुन,नारियल,बरगद का पौधा लगाने से हमको संतान सुख समृद्धि के लिए है।

नीलिमा ने कहा पीपल, नीम,बिल्व,गुड़हल,और अश्वगंधा के पौधे लगाना चाहिए।शकीला ने कहा कि वृक्ष हमको हरियाली देते हैं पर्यावरण स्वच्छ रखने हैं और मानव, पशु पंक्षी को आहार मिलता है। संगीता ने कहा कि जो हम ईश्वर को चढ़ाते हैं उन सभी फल का हमें पौधा अवश्य लगाना चाहिए जैसे हम बेल पत्री शिवजी को चढ़ाते हैं तो बेल का एक पौधा हमको अवश्य लगाना चाहिए। किरण ने कहा कि हमें सभी पर्व पर एक पौधा उपहार में देना चाहिए पौधा को लगाइए और उसे जीवन प्रदान कीजिए सिंपल ने कहा कि इस समय पर्यावरण अनुकूल रहता है इसलिए सबको वृक्ष लगाना चाहिए। नीतू ने हरियाली अमावस्या पर्व की विस्तृत जानकारी दी कहां की इस दिन पीपल की पूजा और पौधारोपण का भी विधान है।सबने मिलकर सावन के गीतभजन गाए।सावन में आने वाले प्रत्येक पर्व की शुभकामनाएं एक दूसरे को दी सबके मंगल की कामना की। कार्यक्रम का संचालन छाया ने किया।धन्यवाद ज्ञापन मोन्टू दिया।

Prayagraj

Aug 04 2024, 15:00

अभिषेक यादव होंगे प्रयागराज रेलवे के नए एसपी

प्रयागराज,विश्वनाथ प्रताप सिंह। तेजतर्रार आईपीएस अफसर अभिषेक यादव होंगे प्रयागराज रेलवे के नए एसपी । 2012 बैच के आईपीएस अभिषेक यादव को प्रयागराज रेलवे का एसपी बनाया गया है।

आईपीएस अभिषेक यादव मथुरा और मुजफ्फरनगर के पूर्व एसएसपी भी रहा चुके हैं। जहां उन्होंने कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसी, तो वहीं पुलिसकर्मियों के कल्याण में भी कई काम किये थे । आईपीएस अभिषेक यादव अब प्रयागराज के रेलवे पुलिस अधीक्षक पद पर नियुक्त किए गए।

Prayagraj

Aug 04 2024, 14:59

सत्य,दया,न्याय,पुण्य एवं सहानुभूति ही मानवता के प्रमुख गुण हैं: जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।सत्य,दया,न्याय,पुण्य एवं सहानुभूति ही मानवता के प्रमुख गुण हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने नवयुवक ऊर्जावान पत्रकार विजय शुक्ला से उनके निज निवास लालापुर बारा में कही।स्पष्ट कराते चले जिला मंत्री एवं नवयुवक ऊर्जावान पत्रकार विजय शुक्ला के बीच बहुत ही गहरे घरेलू रिश्ते हैं।सर्वप्रथम जिला मंत्री ने नवयुवक ऊर्जावान पत्रकार विजय शुक्ला के माता-पिता से आशीर्वाद प्राप्त किया।

जिला मंत्री एक अति विशिष्ट कार्य से लालापुर आए हुए थे।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि लालापुर बारा का एरिया बहुत ही रमणीक पहाड़ों से घिरा हुआ है जिसमें बहुत वनस्पतियाँ एवं जड़ी-बूटियाँ भी मौजूद हैं जो मानव-समाज के लिए संजीवनी के समान हैं।इन वनस्पतियों एवं जड़ी-बूटियों की रक्षा करना मनुष्य का परम कर्तव्य है और प्रत्येक जगह मानव जहाँ भी रहता है उसे वृक्षारोपण कर इस धरती को हरा-भरा बनाएं रखना चाहिए जिससे पर्यावरण-प्रदूषण पर नियंत्रण बना रहे और साथ ही साथ वर्षा-जल का भी संचालन बना रहे।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णन किया कि सत्य,दया,न्याय,पुण्य एवं सहानुभूति ही मानवता के प्रमुख गुण हैं।मानव को इन गुणों को अपने आत्मा में अमृत-पान कर इन गुणों को पिरो लेना चाहिए तभी हम पृथ्वी पर मानव कहलाने योग्य हैं।

मानव का जन्म पाकर भी यदि मनुष्य के अन्दर मानवता के गुण नही हैं तो उस मनुष्य का जीवन व्यर्थ है।मनुष्य आया खाली हाथ है और जब जनाजा निकलेगा तब भी खाली हाथ ही रहेगा तो फिर व्यर्थ की चिंता एवं लालच क्यों।मानव होकर मानवता के गुण प्राप्त हो जाएं तो समझों हमनें ईश्वर द्वारा दिए मानव जन्म को साकार किया।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मेजा रुप नारायण मिश्रा ने कहा कि जिला मंत्री ने कितने ही सहजता के साथ मानव-जीवन का वास्तविक वर्णन किया है क्योंकि मनुष्य मानव तभी कहलाने योग्य है जब वह मानवता के गुणों से परिपूर्ण रहे।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला मंत्री का सम्पूर्ण जीवन ही सत्य एवं न्याय में समर्पित है जिसमें मानवता की पराकाष्ठा बहुमुखी भरी हुई है।जिला मंत्री के वाणी में स्फुटित शब्द गीता के ज्ञान-भण्डार से भरी हुई है।इस मार्मिक एवं दार्शनिक साहित्यिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह कौशम्बी संदेश संवाददाता,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

Aug 04 2024, 14:57

समय का सदुपयोग एवं समय के साथ अपने लक्ष्य की ओर चलते रहने पर एकदिन सफलता जरुर आपकी कदम चूमेगी: जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।समय का सदुपयोग एवं समय के साथ अपने लक्ष्य की ओर चलते रहने पर एकदिन सफलता जरुर आपकी कदम चूमेगी यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने मारुती मोटर्स एजेंसी के एस०आर०एम० शैलेन्द्र प्रताप सिंह एवं आर०एम० अनिकेत पाण्डेय से मारुती मोटर्स एजेंसी अन्दावां प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले जिला मंत्री एवं एस०आर०एम० शैलेन्द्र प्रताप सिंह तथा आर०एम० अनिकेत पाण्डेय के बीच बहुत ही गहरे पारिवारिक रिश्ते हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि कठिन परिश्रम सफलता की कुन्जी है परन्तु समय का सदुपयोग एवं समय के साथ अपने लक्ष्य की ओर चलते रहने पर एकदिन सफलता जरुर आपकी कदम चूमेगी।

जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा प्रत्येक कार्य को ठीक समय पर आरम्भ करना चाहिए और ठीक समय पर ही उसे समाप्त करना चाहिए क्योंकि संसार में कार्य समय के आधीन ही होकर चल रहे हैं चाहे कोई विद्यालय हो,कार्यालय हो, यहाँ तक ऋतुएं भी समय के आधीन गर्मी,जाड़ा या बरसात ला रही हैं।जीवन में सफल होना है तो हरहाल में समय के ही साथ चलना होगा।जिला मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि बड़े-बुजुर्गों द्वारा भी यह कहावत बहुत प्रचलित है-का वर्षा जब कृषि सुखानी अर्थात उस जल का कोई उपयोग नही जब फसल सूख गयी।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित ज्योति में वर्णित किया कि कोई भी मनुष्य तभी सफल हो सकता है जब वह समय का सदुपयोग करके कठिन परिश्रम कर समय के साथ चलेगा।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि वैसे तो इस संसार में जो कुछ भी घटित होता है वह सब ईश्वर के मर्जी से होता है।बिना ईश्वर के कृपा से इस संसार में एक-पत्ता भी नही हिलता पर हमें ईश्वर से प्रार्थना करते हुए अपने कर्तव्य-पथ पर समय का सदुपयोग करते हुए समय के साथ कठिन परिश्रम करते रहना चाहिए।

बस इसी मार्ग से हमें एक ना एक दिन सफलता जरुर मिलेगी।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा जिला मंत्री ने हम मानवों को सफल होने के लिए कितनी सहजता एवं सरल भाषा का उपयोग कर समझाया है।वहीं पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा जिला मंत्री के मुखारबिन्दु जो भी वाणी निकलती है वह गीता के ज्ञान से भरी हुई उपमा को प्रकट करती है।जिला मंत्री के वाणियों को सुनकर हमारे सम्मुख प्रभू श्रीकृष्ण की प्रतिबिम्ब उभर आती है।इस साहित्यिक वार्ता के दौरान शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।