पर्यावरण को बचाने के लिए पौधा लगाना आवश्यक है : ममता राय - वन महोत्सव 2024 को लेकर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित







मोतिहारी । जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय ने आज पंचायत वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला परिषद कार्यालय परिसर में पौधा लगाया और पौधरोपण का पर्यावरण में उसके महत्व की बातें साझा कहीं । उन्होंने कहा कि "वन महोत्सव-2024" वृक्षारोपण एक अति पुनीत कार्य है। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भागीदारी देनी चाहिए। पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने एवं धरती को हरा-भरा रखने की जरूरत है। पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने एवं धरती को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से पंचायती राज विभाग द्वारा राज्य में 05 लाख 50 हजार से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इनमें बड़े एवं पारंपरिक वृक्षों यथा बरगद, पीपल, नीम, महुआ या फलदार वृक्ष यथा आम, इमली आदि को प्रोत्साहित किया जाना है। अध्यक्ष ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधा लगाना आवश्यक है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में काम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके। मौके पर डी.डी.सी सह कार्यपालक पदाधिकारी समीर सौरभ, जिला परिषद किरण कुशवाहा के साथ जिला परिषद के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
महापुरुषों की प्रतिमा और स्थलों का होगा सौंदर्यीकरण: मेयर - 21 स्थलों पर महापुरुषों की मूर्ति का रख-रखाव एवं रंग-रोगन को लेकर हुई बैठक में चर्चा








मोतिहारी  मोतिहारी नगर निगम के सभागार में नगर निगम की मेयर प्रिती कुमारी की अध्यक्षता में नगर के बैंकों एवं सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस अवसर पर उप महापौर लालबाबू प्रसाद एवं नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव भी उपस्थित थे। साथ ही शहर के गणमान्य व्यक्ति भी बैठक में भाग लिए। बैठक के दौरान कई बैंकों एवं सामाजिक संस्थाओं के द्वारा शहर के विभिन्न 21 स्थलों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं का सौर्न्दीयकरण एवं देख-रेख करने की सहमति बनी। जिसमें मुख्य रुप से पं0 दीनदयाल उपाध्याय, लुम्बिनी भवन, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, अम्बेडकर टावर कचहरी चौक, बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर, अम्बेडकर भवन, स्वामी विवेकानन्द, विवेकानन्द पार्क, राजा बाजार, बलुआ चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा, चांदमारी चौक स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण, स्टेशन चौक स्थित महाराणा प्रताप, बेलिसराय स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल, नगर थाना चौक स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर, एलएनडी कालेज स्थित श्रीकृष्ण सिंह, गायत्री नगर स्थित डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद, मीना बाजार चौक स्थित महात्मा गांधी, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, सुभाष पार्क मीना बाजार, झांसी की रानी, मधुबन छावनी चौक, मोतिहारी, छत्रपति शिवाजी, आर्य समाज चौक, मोतिहारी, श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह, छतौनी चौक गोलम्बर, लालबहादुर शास्त्री, अमृत मिडिल स्कूल के सामने, छतौनी मठिया, अमृत मिडिल स्कूल के सामने, छतौनी मठिया, मोतिहारी, दानवीर भामा शाह, हेनरी बाजार, राममनोहर लोहिया, ज्ञानबाबू चौक, महात्मा गांधी, सत्याग्रह पार्क, ज्ञानबाबू चौक के पास, मोतिहारी एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर, जानपुल चौक, मोतिहारी की प्रतिमा शामिल हैं। इस बैठक में उप नगर आयुक्त एवं नगर प्रबंधक भी मौजूद थे।
सुगौली और पिपराकोठी के पीडीएस दुकानदारों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी ने की बैठक पूर्वी चंपारण








समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद भवन के सभागार में सदर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी  श्रेष्ठ अनुपम के द्वारा जिला के सुगौली और पिपराकोठी प्रखंड के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी दुकानदारों के साथ बैठक कर खाद्यान्न वितरण के संबंध में जरूरी निर्देश दिए गए। अनुमंडल पदाधिकारी ने इस बैठक में स्पष्ट कर दिया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी एवं बिल्कुल स्वच्छ बनाई जाए। सभी उपभोक्ताओं को ससमय खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि घटतौली या पैसा लेने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। एसडीओ ने कहा की वे स्वयं क्षेत्र भ्रमण के दौरान पीडीएस लाभूकों से मिलकर फीडबैक प्राप्त करेंगे। कहीं से भी शिकायत मिलने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी ने विक्रेताओं को आस्वस्थ भी किया कि किसी के प्रभाव या प्रलोभन में आने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि पीडीएस का कोई भी दुकानदार कभी भी अपनी समस्या लेकर मिल सकता है या बता सकता है। उन्होंने कहा कि अनुमंडल के अन्य प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों की अलग से बैठक की जाएगी। एसडीओ के द्वारा सभी पीडीएस दुकानदारों को आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए गए टास्क में हर संभव सहयोग करने और इस कार्य में तेजी लाकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मोतिहारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, मोतिहारी, सभी प्रखण्ड सहकारिता की बैठक










मोतिहारी शनिवार को  श्रेष्ठ अनुपम,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मोतिहारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, मोतिहारी, सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सदर अनुमंडल, पैक्स अध्यक्ष एवं संबंधित मिलर की बैठक विस्तारित किए गए अवधि दिनांक 20.08.2024 तक शत् प्रतिशत सीएमआर अधिप्राप्ति सूनिश्चित करने हेतु आहूत की गई। बैठक में अवशेष सीएमआर की स्थिति की समीक्षा की गई जिसमे सुगौली प्रखंड में 19 लॉट,बंजरिया में 16 लॉट, तुरकौलिया में 22 लॉट, मोतिहारी में 22 लॉट,कोटवा में 08 लॉट एवं पिपरा कोठी प्रखंड में 01 लॉट सहित कुल 88 लॉट अवशेष पाई गई जिसका सीएमआर जमा होना है। इस पर उक्त सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा निदेशित किया गया कि दिनांक 10.08.2024 तक अवशेष सीएमआर लॉट को शत् प्रतिशत राज्य खाद्य निगम के सीएमआर केन्द्र पर जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। ऐसे सभी पैक्सों जिनके पास अधिक संख्या में सीएमआर गिराना शेष है उनको सख्त निदेशित किया गया कि वे निर्धारित समय-सीमा में शत् प्रतिशत सीएमआर गिराना सुनिश्चित करें। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया कि कोई भी पैक्स दुरभाष या निवास स्थल पर अनुपलब्ध पाया जाता है एवं सीएमआर गिराने में आना-कानी करता है तो उन पर नियमानुसार सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आश्वसत किया गया कि प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को सीएमआर गिराने हेतु मांगे जाने पर आवश्यक पुलिस बल की मदद दी जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि 20.08.2024 जो अंतिम रूप से सीएमआर गिराने की विस्तारित अवधि है, उस दिन तक शत् प्रतिशत सीएमआर नही गिराने की स्थिति में संबंधित पैक्स एवं प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पर प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गया टीएचआर का वितरण






कोटवा:।प्रखंड क्षेत्र के 188 आँगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को जिलाधिकारी एवं आईसीडीएस के निर्देश के आलोक में टीएचआर वितरण किया गया । टीएचआर वितरण से पहले सेविका केंद्र पर विकास समिति की बैठक बुलाई ।जिसमे सभी लाभुकों को शामिल किया गया ।सेविका ने विकास समिति में टीएचआर वितरण से संबंधित सभी लाभुकों को इसकी जानकारी दी ।विकास समिति की बैठक में सेविका ने लाभुकों को क्रय मूल्य एवं सामग्री की मात्रा की जानकारी दी गई दी ।बैठक के बाद समिति के देख रेख में सेविका आंगनबाड़ी केन्द्र पर टीएचआर वितरण किया टीएचआर वितरण में कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवम प्रसूति महिलओ के बीच सूखा राशन वितरण किया गया ।इस दौरान मौके पर महिला पर्यवेक्षिका स्वेता गौतम ,रेणु कुमारी, राज श्री ,ज्योति कुमारी अपने अपने सेक्टर में टीएचआर वितरण का निरीक्षण करती रही ।वही जिलाधिकारी के निर्देश पर आंगनवाड़ी केंद्रों के टीएचआर वितरण के जांच हेतु टीम गठित की गई थी ।इस संबंध में पूछे जाने पर सीडीपीओ संगीता कुमारी ने कहा कि सभी केंद्र पर टीएचआर वितरण किया गया।
आईआईटी की परीक्षा में अमरेंद्र ने मारी बाजी,बधाई का तांता







प्रथम प्रयास में ही आईआईटी परीक्षा में अमरेंद्र ने मारी बाजी



कोटवा:। प्रखंड अंतर्गत बडहरवा कला पश्चिमी पंचायत के अम्मापर गांव निवासी गिरजानंद यादव उर्फ नरेंद्र प्रसाद यादव का पुत्र अमरेंद्र कुमार ने पहले ही प्रयास में आईआईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव एवं प्रखंड का नाम रौशन किया है ।अमरेंद्र के पिता बिहार पुलिस में तैनात है वही माता बबुनी देवी कुशल गृहणी है और भाई भूपेंद्र कुमार यादव एसएसबी में है। अमरेंद्र अपनी तैयारी कोटवा में संचालित आर.आर.आर. क्लासेज में किए। उनको शिक्षा का बेसिक मजबूती आर.आर.आर. क्लासेज से ही मिली।डायरेक्टर रंजन सर ने बताया अमरेंद्र शुरू से ही मेधावी छात्र रहे है। पांचवी से दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई करने के बाद वे पटना में रहकर आईआईटी की तैयारी किए और पहली प्रयास में ही वे सफलता हासिल कर लिए। अमरेंद्र अपने सफलता का श्रेय अपने माता, पिता ,भाई , बहन और गुरु राजीव सर और रंजीत सर को दिया है। उनके सफलता को लेकर लोगो ने बधाई दी है जिसमे समाजसेवी (एमएस हॉस्पिटल) विवेक कुमार रंजन,शत्रुधन कुमार, कोंहवा कोचिंग सेंटर के रामा सर,अधिवक्ता अभिषेक कुमार,भूषण कुमार,समाजसेवी अशोक यादव आदि का नाम शामिल हैं।
नगर पंचायत के छह चिंहित स्थानो पर शौचालय का कराया जाएगा निर्माण








सुगौली, पू.च: नगर पंचायत के अलग अलग जगहों पर 6 सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के सामान्य बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर में सार्वजनिक शौचालय नही रहने के कारण लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।खासकर महिलाओं को तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नगर के एचपीसीएल चीनी मिल के पास,सुगौली स्टेशन रोड़,कम्युनिष्ट पार्टी कार्यालय के पास,राजकीय मध्य विद्यालय कन्या सुगौली के पास,थाना चौक के पास,शिवालय मंदिर के पास सार्वजनिक शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार ने सभी 6 जगहों पर भूमि चयनित करने के लिए अंचलाधिकारी को पत्र लिखा है। अंचलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि समुचित कदम उठाया जाएगा। नगर पंचायत के इस निर्णय को सभी नगरवासियों ने स्वागत किया है।
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पहल पर नगर पंचायत क्षेत्र में तीन नए ट्रांसफार्मर लगाए गए









सुगौली नगर पंचायत के कुछ जगहों पर कम ट्रांसफार्मर के कारण लोड की समस्या थी। इसको लेकर तीन नये ट्रांसफर लगाये गए है। बिजली की समस्याओं को लेकर कारोबारी में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। नगर पंचायत कई लोगो ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्य्क्ष अशोक कुमार गुप्ता से अवगत कराया। इस समस्या को देखकर बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर समस्याओं को निदान करने के लिए पहल किया गया। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर नगर पंचायत में बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए वार्ता की गई। वार्ता के बाद बिजली विभाग के द्वारा नगर पंचायत में तीन नये ट्रांसफार्मर लगाया गया है। ट्रांसफार्मर लग जाने से अब बिजली की समस्या नगर से दूर हो जाएगी। नगर के माईस्थान, जयराम दास मारकेट के समीप, सुगौली गांव में नये ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। बिजली विभाग के जेई दुर्गानंद यादव ने बताया कि लोगों के समस्या को देख ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है जल्दी तीनों ट्रांसफार्मर को चालू कर दिया जाएगा।
दस्त की होगी रोकथाम अभियान चलाकर लोगों को किया जा रहा है जागरूक* -







सदर अस्पताल से सिविल सर्जन ने प्रचार रथ किया रवाना - दूषित जल पीने से होता है "डायरिया" से बचाव को स्वच्छता है जरुरी - 22 सितंबर तक चलेगा अभियान मोतिहारी, 02 अगस्त दस्त से होने वाले शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सदर अस्पताल मोतिहारी से जिले के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिँह ने प्रचार रथ रवाना किया,ताकि दस्त से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए बच्चों को दस्त से सुरक्षित किया जा सकें। सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम जिले में 22 सितंबर तक चलाया जाएगा।सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिँह ने अपने रुट चार्ट के अनुसार सभी प्रखंडो में रथ द्वारा जागरूकता फैलाएगी। दस्त की रोकथाम अभियान के दौरान आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 02 से 06 वर्ष तक उम्र के बच्चों के बीच निःशुल्क ओआरएस का वितरण किया जाएगा। वहीं दस्त से ग्रसित बच्चों के उपचार के लिए जिंक टेबलेट दिया जाएगा। इस दौरान माताओं को डायरिया नियंत्रण संबंधी जानकारी दी जाएगी। - शौच के बाद व खाने से पहले अपने हाथों को साबुन से धोना जरुरी: - डायरिया बाल मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है। राज्य में प्रति वर्ष लगभग 27 लाख बच्चे डायरिया से पीड़ित होते हैं जिनमें से कईयों की जान चली जाती है। एसीएमओ डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया की डायरिया का ससमय पहचान एवं उपचार आवश्यक है।डायरिया सामान्यतः जीवाणु या विषाणु के कारण होता है। यह बीमारी गंदे हाथों से भोजन, दूषित पानी या खाद्य पदार्थों के सेवन से फैलता है। डायरिया के प्रसार को रोकने के लिए हमें खुले में शौच से परहेज एवं शौच के बाद व खाने से पहले अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोना आवश्यक है। डीसीएम नंदन झा ने कहा कि डायरिया पर नियंत्रण के लिए 6 माह तक शिशु को केवल स्तनपान, पर्याप्त पूरक आहार और विटामिन-A देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की यदि बच्चे को डायरिया हो जाए तो 14 दिनों तक जिंक-ओ.आर.एस. का प्रयोग असरकारी होता है। डायरिया के गंभीर मामलों में सदर अस्पताल में उपचार की विशेष व्यवस्था की जाती है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार , एसीएमओ डॉ श्रवण कुमार पासवान, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डीसीएम नंदन झा, पीएसआई, यूनिसेफ़ के जिला प्रतिनिधि व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण  सौरभ जोरवाल के निर्देश पर शहर के मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण मुक्ति अभियान के तहत नगर निगम द्वारा आज जानपुल से मीना बाजार





जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण  सौरभ जोरवाल के निर्देश पर शहर के मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण मुक्ति अभियान के तहत नगर निगम द्वारा आज जानपुल से मीना बाजार (नाका नंबर एक) तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया गया।  अतिक्रमणकारियों से 19700 रुपए की राशि जुर्माने के तौर पर वसूल की गई साथ ही साथ ही सड़क पर बने कच्चे पक्के संरचनाओं को हटाया भी गया। आज चलाए गए अतिक्रमण मुक्ति अभियान का अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी श्री श्रेष्ठ अनुपम एवं एसपी श्री शिखर चौधरी के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी श्री तरुण कुमार को आवश्यक निर्देश दिए गए और कहा गया कि ये अभियान लगातार तीन महीने तक जारी रहेगा।