भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गुट के राष्ट्रीय महासचिव बाढ़ प्रभावित क्षेत्र देखकर हुए भावुक

अमृतपुर फरुर्खाबाद।भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन ने और प्रदेश प्रमुख महासचिव बिजेंद्र सिंह यादव ने जनपद फरुर्खाबाद में आकर के संजीव कटियार की पेट्रोल पंप मेसर्स श्री राधा रानी फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन करने के पश्चात बाढ़ प्रभावित ग्रामों तिसराम की मड़ैया, आशा की मड़ैया, चैनगंज,चित्रकूट,जमापूर आदि ग्रामों का दौरा करने के पश्चात जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान राजवीर जादौन ने कहा की फरुर्खाबाद में बाढ़ से गंगा पार का क्षेत्र पूरी तरह से तहस नहस है ।

बाढ़ की बेबी इसका भिभिष्का को देखते हुए सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए मैं इस बाढ़ को देखकर बहुत ही द्रवित हूं मेरा जनपद के अधिकारियों से आवाहन है कि बाढ़ को रोकने के लिए गंगा जी के किनारे बंदे का निर्माण अति आवश्यक है यदि बंदे का निर्माण नहीं होगा तो हम प्रशासन से आर पार की लड़ाई लड़ेंगे आगे उन्होंने कहा कि फरुर्खाबाद आलू आधारित क्षेत्र है यहां पर सांसदों और विधायकों को मिलकर के प्रशासन के माध्यम से किसानों की आलू की समस्याओं को देखते हुए आलू आधारित उद्योग लगवाने चाहिए तत्पश्चात उन्होंने आवास एवं विकास परिषद द्वारा गलत तरीके से अधिग्रहण की गई भूमि के किसान एवं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रामचंद्र कटियार के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि आपकी लड़ाई हम लड़ेंगे इसके बाद बाहिदपुर में गलत तरीके से बना रहे टोल प्लाजा पर जाकर के पीड़ित किसानों से भी मिले।

जनपद के किसानों ने उन्हें भेट में आलू भी दीए,इस अवसर पर कानपुर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा,कानपुर मंडल अध्यक्ष,कन्नौज जिला अध्यक्ष,मैनपुरी जिला,फरुर्खाबाद जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य,जिला प्रवक्ता एवं विधिक सलाहकार अजय कटियार,जिला मीडिया प्रभारी अभय यादव,जिला सचिव कृष्ण गोपाल मिश्रा,पुजारी कटियार,राजेपुर ब्लॉक अध्यक्ष अनीस सिंह सोनू,अभिषेक कटियार, सुधीर कटियार,अनुराग सिंह कुशवाहा सहित सैंकड़ों किसान उपस्थित रहे।

एफएसडीए ने छापामार कार्यवाही कर जांच के लिए नमूने लिए

फर्रुखाबाद l आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से गुरुवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II अजीत कुमार के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण कुमार मिश्र व विनोद कुमार द्वारा कार्यवाही की गयी।

अचरा रोड, रेलवे क्रासिंग, पितौरा, कायमगंज पर स्थित मुकेश कुमार पुत्र सुखराम सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान अर्पित मिष्ठान भंडार से खाद्य पदार्थ समोसा का नमूना जाँच के लिए लिया गया। मौके पर वास्ते विक्रय संग्रहित पाई गई लगभग 10 किलोग्राम बासी एवं दूषित मिठाई जलेबी एवं खोया के लड्डू नष्ट कराई गई।

* पितौरा, क्रासिंग के पास, कायमगंज पर स्थित सर्वेश पुत्र लाखन के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ समोसा का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

मंडी सचिव से अभद्रता कर 8 लाख रुपए लूटने का प्रयास, पुलिस के सुपुर्द किया

फर्रुखाबाद l मंडी सचिव से अभद्रता कर कर्मचारी को मारपीट कर 8 लाख रुपये लूटने का प्रयास किया l

मंडी सचिव ने आरोपी को पकड़ कर उसकी पिटाई की और आरोपी को मंडी सचिव ने पुलिस को सौंपा दिया है l मंडी सचिव सूरज सहाय ने बताया वह कर्मचारी अजय राठौर के साथ कार्यालय में रुपये गिन रहे थे l

 उसी समय आढ़ती सुनील निवासी शिव कॉलोनी कायमगंज आये और बोले मेरी फर्म लॉक क्यों कर दी है l इस बात को लेकर अरोपी अभद्रता करने लगा, कर्मचारी अजय राठौर ने अभद्रता करने से मना किया, तो आढ़ती सुनील ने उसके साथ मारपीट कर दी l मंडी सचिव ने बताया सुनील की कायमगंज में आलू की आढ़त हैं l निहारिका ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से फर्म पर काम कर रहा है।

फर्म निहारिका ट्रेडिंग कम्पनी का यह आढ़ती सुनिल प्रोपराइटर भी नहीं है दूसरे की फर्म पर काम कर रहा था l निहारिका ट्रेडिंग कम्पनी पर 1 लाख रुपए मंडी शुल्क बकाया है और क्षमता से अधिक 2700 कुंटल आलू जमा किये थे l जांच करने के बाद निहारिका ट्रेडिंग कम्पनी को लॉक कर दिया था, फर्म पर खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी गई थी l 

आढ़ती सुनील फर्म चालू करने के लिए गुरुवार को ऑफिस में दवाब बना रहा था, फर्म चालू करने से मना करने पर मारपीट कर लूट का प्रयास किया l भीड़ ने आरोपी को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस को सौप दिया है l घटना की सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल मौके पर पहुच कर घटना के संबंध में फोरेंसिक टीम ने नमूना लिए हैं l

एआरटीओ प्रशासन ने दलालों के बीच काम ना करने की अधिकारियों से की थी बीआर एस की मांग

फर्रुखाबाद l एआरटीओ कार्यालय में एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने एएसपी संजय कुमार सिंह के साथ छापा मारने से दलालों में भगदड़ मच गई l

प्रशासनिक अधिकारियों ने एआरटीओ कार्यालय का ताला बंद कराकर दलालों की तलाशी की l एआरटीओ प्रशासन ने अधिकारियों को पत्र भेज कर दलालों के दबाव में काम ना करके नौकरी से बीआरएस मांगने की पहल की है l

पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को देखकर दलाल अपनी दुकान छोड़कर भागने लगे जिससे ए आर टी ओ दफ्तर में हड़कंप मचा रहा l एडीएम व एएसपी ने दलालों पर अंकुश लगाने के लिए औचक छापामारी की, एआरटीओ कार्यालय का मैन गेट बंद कर दलालों की तलाश जारी रही l चेकिंग अभियान के दौरान किसी को अंदर आने और न अंदर से बहार जाने की अधिकारियों को हिदायत दी गई l सभी की आईडी चेक कर पूछताछ की किस काम से और कंहा से आए हो l

एआरटीओ प्रशासन ने अधिकारियों से दलालों को लेकर शिकायत की थी l दलालों की मनमानी को लेकर एआरटीओ प्रशासन ने शासन को पत्र भेजकर बीआरएस मागा था l पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के संयुक्त छापेमारी से एआरटीओ के दलालों में हड़कंप मचा रहा l

जिला अस्पताल में अव्यवस्था मिलने पर सीएमएस सी डी ओ से माफी मांगते नजर आए

फर्रुखाबाद l सीडीओ ने जिला अस्पताल लोहिया का औचक निरीक्षण किया l इस दौरान दलालो में भगदड़ मच गई l साथ ही डॉक्टर के ड्रेसिंग रूम में बाहरी युवकों के मिलने पर फटकार लगाई l

निरीक्षण के दौरान सीडीओ को दो चिकित्सक एक वार्ड बाय एक एलटी अनुपस्थित मिला l

गुरुवार को जिला अस्पताल लोहिया में सीडीओ के अचानक पहुंचने पर अस्पताल के कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा l

सीडीओ ने डॉक्टरों के कक्षों में जाकर उनकी ड्यूटी चेक की तो ड्रेसिंग रूम में बाहरी युवक मिलने पर सी एम एस को हड़काया और उसकी फोटो खींच ले गए l

निरीक्षण के दौरान सीडीओ को हेल्थ एटीएम मशीन पर तैनात एलटी गायब मिले l प्रशिक्षु छात्रों के हवाले हेल्थ एटीएम मशीन थी

जिसके बाद सीडीओ ने महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया l

जहां तीमारदार ने जांच के नाम पर 140 रुपए लेने का आरोप लगाया है l सीडीओ ने महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ कैलाश दुल्हानी को जमकर फटकार लगाई l

सीडीओ ने कहा कि जब अस्पताल में सभी जांचें निशुल्क होती हैं तो सैंपल लेने निजी लैब कर्मी बाहर से कैसे आया l इस पर महिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर कैलाश दुल्हानी व डॉक्टर खुशबू कोई जवाब नहीं दे सके l इसके बाद सीडीओ से महिला अस्पताल के सीएमएस माफ़ी मांगते नजर आए l एस एन सी यू वार्ड में खुला खेल फर्रुखाबादी का होता है l वार्ड में बाहरी लोगों का जमावड़ा लगा रहता है l सीडीओ ने बताया कि दो चिकित्सक, एक बॉर्डबाय एक एलटी अनुपस्थित मिला है, एक बाहरी युवक भी पकड़ा गया है l

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

फर्रुखाबाद l थाना कमालगंज क्षेत्र में छत पर रोटी बना रही महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई l

आकाशीय बिजली गिरने से महिला झुलस गई l

आनन फानन में महिला को कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ डॉक्टर विकास पटेल ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

कमालगंज थाना क्षेत्र के सिंगी रामपुर निवासी वीरपाल की 40 वर्षीय पत्नी की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत हो गई है l परिवार में कोहराम मच गया और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है l

आशाओं के मानदेय कटौती पर जताई नाराजगी ,डीएम ने ली स्वास्थ्य समिति की बैठक

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में समिति के समक्ष अनुमोदन के लिए 11 प्रस्ताव पेश किये गये।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि जैम पोर्टल से क्रय की जा रही सामिग्री गुडवत्तापूर्ण व मानक के अनुरूप हो,व कोई भी खरीद मार्किट रेट से अधिक न हो,जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियों के जून माह में 670 के सापेक्ष 559 का भुगतान किया गया, जिलाधिकारी द्वारा एक सप्ताह में सभी औपचारिकता पूर्ण कर भुगतान के लिये निर्देशित किया गया, जिलाधिकारी द्वारा जनपद में आशाओ के मानदेय के भुगतान में हो रही कटौती पर घोर आपत्ति व्यक्त की गई।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिस सी एच सी पी एच सी से मरीजों को ज्यादा रैफर किया जा रहा है वहाँ के एम ओ आई सी की जिम्मेदारी तय की जाये, गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन में नवाबगंज ब्लॉक की स्थिति खराब पाई गई, संस्थागत प्रसव में शमसाबाद सी एच सी की स्थिति खराब पाई गई ,उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, व संवंधित अधिकारी व डॉक्टर मौजूद रहे।

भाजपा नेता ने तीन एकड़ में लगाए 6 हजार पेड़

अमृतपुर फर्रुखाबाद । प्रतिवर्ष बदल रहे मौसम के मिजाज को लेकर प्रत्येक व्यक्ति दुविधा में पड़ा हुआ है। गर्मी के समय में पारा की स्थिति गंभीर हो जाती है और तापमान आसमान छूने लगता है।

वैज्ञानिकों के अनुसार पृथ्वी पर जितने अधिक पेड़ होंगे तापमान उतना ही कंट्रोल में होगा। इसी समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विधायकों मंत्रियों जिला अध्यक्षों और भाजपा के कर्मचारियों सहित प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में मां के नाम 1 से 5 पेड़ जरूर लगाए।

इसी क्रम में फर्रुखाबाद से भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश राजपूत ने मां के नाम पेड़ लगाने के उत्साह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 3 एकड़ जमीन पर 6 हजार पेड़ लगाने के संकल्प को साकार किया। उन्होंने नीम आम जामुन शीशम अमरुद सागौन महोगनी आदि के पेड़ ग्रामीणों की मदद से लगाए। इस कार्य में ग्राम प्रधान रजत कुशवाहा पिंकू रामलडैते सुखराम सोरन राजपूत बहोरन राजपूत आदि लोगों ने पूर्ण सहयोग दिया।

मीडिया से बातचीत के दौरान सुरेश राजपूत ने बताया कि वह चाहते हैं कि जिले का प्रत्येक व्यक्ति मां के नाम पेड़ लगाए और पूरे जिले को हरा भरा कर दे। उनके दिल की इन भावनाओं को लोगों ने साकार रूप देने के लिए पेड़ लगाने में बढ़-चढ़कर दिलचस्पी दिखाई।

रोस्टर के अनुसार नहीं मिलती बिजली शासनादेश पर दौडाये जाते हैं कागजी घोड़े

अमृतपुर फर्रुखाबाद । बिजली की समस्याओं को लेकर विद्युत कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं या फिर इन जिम्मेदारियां को सही तरीके से निभाने में फेल हो रहे हैं। शासनादेश जारी होता है और शहर तहसील क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों को रोस्टर के अनुसार बिजली देने के निर्देश भी दिए जाते हैं। परंतु इन शासनादेश की पूर्ति के लिए विभाग द्वारा कागजी घोड़े दौडाये जाते हैं।

सरकार के निर्देश पर विद्युत कॉरपोरेशन की बैठक में नए निर्देश जारी किए गए जिसमें दिखाया गया कि शहरी क्षेत्रों को 24 घंटे तहसील क्षेत्र को 21 घंटे 30 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे विद्युत सप्लाई की जाए। परंतु क्या इन निर्देशों का पालन सही ढंग से किया जाएगा और शासनादेश के अनुसार उपभोक्ताओं को बिजली मिल पाएगी। विद्युत विभाग अपने उच्च अधिकारियों को सप्लाई के जो आंकड़े जारी करता है वह पूरी तरीके से सफेद झूठ होते हैं। जुलाई 2024 को गंगा पार क्षेत्र में बिजली सप्लाई के जो आंकड़े सामने आए हैं वह चौंकाने वाले हैं। 1 जुलाई से 7 जुलाई तक बरसात में ट्रिपिंग के चलते बिजली व्यवस्था भंग रही। 24 घंटे में 6 से लेकर 10 घंटे ही बिजली मिल पाई। जबकि रोस्टर 18 घंटे का था। 8 जुलाई 2024 को तहसील उपकेंद्र की मशीनों में खराबी के चलते 12 घंटे से अधिक बिजली गुल रही। 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से बिजली गायब हुई और मशीनों की टेस्टिंग का कारण बताते हुए 10 घंटे से अधिक बिजली सप्लाई फेल रही। 15 जुलाई को सुबह 7 बजे से बिजली नहीं आई। ट्रांसफार्मर में कमी रोस्टिंग और ट्रिपिंग के चलते 9 घंटे से अधिक बिजली फैल रही।

18 जुलाई को दिन में कई बार ट्रिप हुआ और 14 घंटे से अधिक सप्लाई बंद रही। 26 जुलाई को दिन में पेड़ काटने के नाम पर पूरे दिन सप्लाई रोक दी गई। 27 जुलाई को रात 10 बजे से फाल्ट के कारण 20 घंटे से अधिक बिजली ग्रामीण क्षेत्रों को नहीं मिल पाई। ऐसी स्थिति में विद्युत विभाग से क्या यह उम्मीद की जा सकती है कि नए शासनादेश के अनुसार विद्युत विभाग गंगा पार क्षेत्र में बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से दे पाएगा। जो आंकड़े दर्शाये गए हैं इनमें लोकल फाल्ट ट्रिपिंग और कर्मचारियों की लापरवाही भी शामिल है। उत्तर प्रदेश सरकार अगर अपने शासनादेश पर अधिकारियों और कर्मचारियों से अमल करवाना चाहती है तो फिर उसे अपनी नई रूलिंग भी जारी करनी होगी। जिसके लिए या तो इन लापरवाह अधिकारियों की सैलरी कम की जाए अथवा इन्हें डिमोशन दिया जाए या फिर अन्य कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसी के साथ विभाग को चाहिए कि जो समस्याएं सामने आ रही हैं उन समस्याओं को भी दूर किया जाए।

जिसके चलते विद्युत विभाग के कर्मचारी अधिकारी व कार्यकर्ता सही ढंग से कार्य कर सकें और उपभोक्ताओं को रोस्टर के अनुसार विद्युत सप्लाई मिल सके। 18 घंटे बिजली देने के शासनादेश के अनुसार 30 दिनों में 540 घंटे की सप्लाई ग्रामीण क्षेत्रों को मिलनी चाहिए। परंतु यह आंकड़ा 300 से लेकर 400 घंटे तक ही मुश्किल से पहुंच पाता है। लेकिन विभाग के अधिकारी अपना कोरम पूरा करने के लिए उच्च अधिकारियों को गलत आंकड़े जारी कर भ्रमित करते हैं।

डीएम ने तहसीलदार को दिए निर्देश

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट में अपने चैंबर के बाहर जनसुनवाई की गई व शिकायत लेकर आये हुये बलियम पुत्र रघुवर दयाल नि0 ग्राम शेखपुर रुस्तमपुर,परगना भोजपुर तहसील सदर की समस्या के तुरंत समाधान के लिये तहसीलदार सदर को निर्देशित किया l