सोनभद्र: बकाया मजदूरी के भुगतान के लिए मजदूर ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, सी प्लांट के मजदूरों को अब मुख्यमंत्री से आस
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र। जिले के ओबरा स्थित पावर प्लांट में मरीजों के शोषण का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है।
मजदूर रामनारायण पटेल सेक्टर 10 ओबरा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेज कर ओबरा सी परियोजना में कार्यरत दूसान एवं इंडवेल कम्पनी से अपने समस्त बकाया मजदूरी की मांग की है।
श्रमिक ने यह बताया कि, अपने बकाया मजदूरी के भुगतान हेतु सम्बंधित अधिकारियों के डेढ़ साल से चक्कर लगाने के बाद भी वे उक्त कम्पनी से भुगतान नहीं करा पायी, श्रमिक द्वारा इस सम्बन्ध में पूर्व में कई शिकायते भी की गयी परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई, पटेल द्वारा पूर्ण विश्वास से मुख्यमंत्री को पुन: शिकायत पत्र भेज कर अपने समस्त बकाया भुगतान की मांग की गई है, उन्होंने कहा कि, जिस प्रदेश में मजदूरी की सुरक्षा नहीं उस प्रदेश में श्रमिक बंधुआ मजदूर बन कर कार्य कर रहा है।
दूसान एवं इंडवेल कम्पनी दोने मिलकर बकाया धनराशी हड़पना चाहती है, यह आखरी प्रयास है यदि इसके पश्चात भी यदि बकाया मजदूरी का भुगतान नही होता है तो मैं आमरण अनशन पर बैठने के लिए विवश होऊंगा , जिसके लिए दूसान एवं इंडवेल कम्पनी जिम्मेदार होगी I
Aug 02 2024, 15:45