पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में गई नाबालिग हुई लापता, जांच में जुटी पुलिस
दुर्ग-   भिलाई में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दौरान जहां एक ओर चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो रही थी. वहीं पंडाल से एक 17 वर्षीय लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है. बोरसी निवासी इस युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत भिलाई नगर थाने में दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
 
भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि 28 जुलाई को दोपहर एक बजे बोरसी क्षेत्र की 17 वर्षीय युवती अपनी मां और मामी के साथ जयंती स्टेडियम में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने आई थी. कथा के दौरान उसने अपनी मां से कहा कि वह बाथरूम जा रही है. कथा समाप्त हो जाने के बाद भी जब किशोरी नहीं लौटी तो उसकी मां को चिंता हुई. उन्होंने परिवार को इसकी जानकारी दी और परिवार के सदस्यों ने काफी खोजबीन की. पुलिस को भी सूचना दी गई. जब युवती का कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने भिलाई नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
 
मामले में सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि किशोरी 9वीं कक्षा की छात्रा है. जिस तरह से वह अपनी मां से झूठ बोलकर गई है, इससे ऐसा अंदेशा है कि उसका किसी लड़के के साथ प्रेम संबंध था और वह उसी के साथ कहीं चली गई है. पुलिस ने लड़की की तलाश के लिए टीम को भेज दिया है और जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा.
पंडित प्रदीप मिश्रा की ऑनलाइन शिव महापुराण कथा आज से राजनांदगांव में, रूट मैप के साथ पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी…
राजनांदगांव-  सीहोर के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आज यानी 2 अगस्त से 8 अगस्त तक शिव महापुराण कथा सुनाएंगे. यह कथा ऑनलाइन होगी और शहर के गौरवपथ स्थित आडोटोरियम में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक सुनाई जाएगी. जिला प्रशासन ने आयोजन समिति को शर्तों के साथ इसकी अनुमति दे दी है. सुरक्षा के दृष्टिगत आडोटोरियम परिसर में जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने शिवमहापुराण कथा सुनने के लिए आने वालों के लिए एडवाजरी जारी की है.

ट्रैफिक एडवायजरी

शिव महापुराण कथा के आयोजन को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी-

- फरहद चौक से महामाया चौक की ओर, अम्बेडकर चौक से महामाया चौक की ओर, नंदई चौक से महामाया चौक की ओर सभी भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी.

- डोंगरगांव, अं. चौकी, मोहला मानपुर की ओर से आने वाली सभी वाहन फरहद चौक से रेवाडीह की ओर से नेशनल हाईवे में जायेगें.

- डोंगरगांव, अं. चौकी, मोहला-मानपुर, खैरागढ़ की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का पार्किंग स्थल कमला कॉलेज एवं गुरूनानक स्कूल रहेगी.

- रायपुर एवं दुर्ग की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का पार्किंग स्थल कमला कॉलेज एवं गुरूनानक स्कूल रहेगी.

- आयेजन के दौरान चौखड़िया पारा से गौरव पथ मार्ग, कविता काम्पलेक्स से गौरव पथ, सर्किट हाउस से गौरव पथ मार्ग, शिवनगर से गौरव पथ की ओर आने वाले मार्ग, सागर नगर से गौरव पथ की ओर आने वाले मार्ग, गंज मंडी साहू सदन की ओर से आने वाले सभी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें.

- गुजराती स्कूल, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल एवं साइंस कॉलेज के विद्यार्थी एवं शिक्षक अपने साथ अपना परिचय पत्र अनिवार्य रूप से साथ में रखेगे.

- सभी श्रद्धालु अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्किंग करेंगे एवं वाहन रोड में खड़ी कर आवागमन बाधित नही करेंगे.
हाईकोर्ट ने स्कूलों के जर्जर भवनों पर लिया संज्ञान, स्कूल शिक्षा सचिव से मांगी प्रोग्रेस रिपोर्ट

बिलासपुर- हाईकोर्ट ने स्कूलों के जर्जर भवनों को लेकर संज्ञान लिया है। जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शासन व स्कूल शिक्षा सचिव से शपथ पत्र पर स्कूल भवनों को ठीक करने के बारे में प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश करने कहा है। हाईकोर्ट ने मामले में कलेक्टर को ही जिम्मेदारी दिए जाने के जवाब पर तीखी टिप्पणी की और कहा कलेक्टर कहां-कहां देखे! शिक्षा सचिव को भी तो कुछ करना चाहिए, सचिव क्या कर रहे हैं?

दरअसल, प्रदेश भर के शासकीय स्कूलों में से कई जगहों पर भवन जर्जर हो चुके हैं। बारिश में इन स्कूलो की हालत और भी खराब हो जाती है। इसे लेकर खबरों के सामने आने पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया और जनहित याचिका पर सुनवाई शुरू की। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रविन्द्र अग्रवाल की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई।

बता दें, कि मुख्यमंत्री शाला जतन योजना में 1837 करोड़ सत्र 2022-23 में शासकीय स्कूलों के लिए जारी किया गया है। अतिरिक्त महाधिवक्ता ने जब यह जानकारी दी तो चीफ जस्टिस ने कहा कि इस राशि का इस्तेमाल कहां किया गया, वास्तव में स्कूलों की स्थिति सुधर रही है या सब कागजों पर ही है।

इस पर शासन ने कहा कि कलेक्टर अपने डीएमएफ फंड से भी राशि उपलब्ध करा सकते हैं तो डीबी ने कहा कि कलेक्टर कहां-कहां जाएगा। इस विभाग के जो प्रमुख हैं, शिक्षा सचिव उन्हें मानिटरिंग करना चाहिए कि फंड कहां जा रहा है। मामले की सुनवाई के दौरान अतिरिक्त महाधिवक्ता ने बताया कि शासन की ओर से शपथपत्र में दी गई जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2024 के पहले सरकार ने जर्जर और सुरक्षित स्कूलों की गिनती कराई थी। इसमें 2 हजार 219 स्कूलों को डिस्मेंटल करना था, 9 हजार स्कूलों को रिपेयर करना था। इन स्कूलों के लिए फंड स्कूल जतन योजना और डीएमएफ फंड से ही यह इंतजाम करना है।

अवैध गैस सिलेंडर की बिक्री जोरों पर, खाद्य विभाग ने दबिश देकर जब्त किए 14 सिलेंडर

बलौदाबाजार-   जिले में गैस सिलेंडर की कालाबाजारी जोरों पर है। जिला मुख्यालय के चौक चौराहों व दुकानों में आसानी से गैस सिलेंडर उपलब्ध हो रहे हैं। वही होटलों ढाबों चाय की दुकानों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है। अवैध गैस सिलेंडर का व्यापार करने वाले खुलेआम अपनी दुकान में सिलेंडर बेच रहे हैं। वहीं खाद्य विभाग कार्रवाई करते हुए दबिश दी और 14 सिलेंडर जब्त किए।

कलेक्टर दीपक सोनी ने इस पर संज्ञान लेते हुए खाद्य विभाग को तत्काल कार्रवाई करने निर्देश दिया, जिस पर प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला के नेतृत्व में बलौदाबाजार के दुकानों में दबिश देकर अवैध रूप से भंडारण किए गए 14 भरे हुए घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किया।

खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला ने बताया कि बलौदाबाजार नया बस स्टैंड स्थित अंजू किराना स्टोर एवं राज आटा चक्की से क्रमशः 6 नग, जिसमें 4 नग गैस सिलेंडर इंडेन व 2 एचपी भरे हुए प्राप्त हुए। इसी प्रकार राज आटा चक्की से 8, जिसमें 6 सिलेंडर इंडेन व 2 सिलेंडर एचपी के प्राप्त हुए, जिसे जब्त कर गैस एजेंसी बलौदाबाजार को सुपुर्द किया। इसे द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय वितरण विनियमन) आदेश 2000 के प्रावधानों के उल्लंघन करने पर 14 भरे हुए घरेलू गैस (14.2 Kg) को जब्त कर कार्रवाई की गई। इस दौरान खाद्य निरीक्षक गुलशन अनंत सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

बता दें कि लगभग आठ माह पूर्व बलौदाबाजार में खाद्य विभाग ने तात्कालिक जिला खाद्य अधिकारी विमल दुबे के नेतृत्व में बलौदाबाजार में ही अवैध रूप से लगभग 95 सिलेंडर, 7 से 8 गैस रिफलिंग करने की मशीन व छोटे सिलेंडर जब्त किये थे, जिसपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। इस पर जिला मुख्यालय में पुनः गैस सिलेंडर का अवैध खरीदी बिक्री का काम प्रारंभ हो गया।

सवाल यह भी उठता है कि इन सड़क पर रखकर व्यापार करने वालों को आखिर सिलेंडर कहा से मिलता है और यदि इन सड़क पर अवैध बिक्री करने वालों पर कार्रवाई होती है तो इन दुकानों को सप्लाई करने वाले गैस एजेंसियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती, यह एक बड़ा सवाल है। देखना होगा कि अब विभाग इस पर क्या कार्रवाई करता है।

सांसद संतोष पांडेय ने संसद में की रेलवे की तारीफ, कहा – छत्तीसगढ़ में सेना से होती है रेल की तुलना
रायपुर-  राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने संसद में आज रेलवे की तारीफ की. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में जिस प्रकार से रेलवे ने यात्रा तय की है, वह ऐतिहासिक है. हमारे यहां रेल की तुलना सेना से की जाती है. ‘अहर्निशं सेवामहे’ यद्यपि युद्ध के समय सेना मुस्तैद रहती है, जबकि रेलवे दिन-रात, सर्दी, बारिश, दीवाली, होली, ईद आदि मौकों पर हर समय चलती रहती है. कोरोना काल में हमारी रेल कभी हॉस्पिटल बन जाती है. जिस प्रकार हनुमान जी ने संजीवनी लाने का काम किया, उसी तरह से रेल ऑक्सीजन पहुंचाने का भी काम करती है. ‘लाइफलाइन ऑफ दि नेशन’ हमारा रेलवे है.


सांसद पांडेय ने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि कोरोना काल से बंद रायपुर से डोंगरगढ़ मेमू ट्रेन को शीघ्र प्रारंभ किया जाए. डोंगरगढ़ से कटघोरा नई रेल लाइन बहुत ही महत्वाकांक्षी है, इसे भी शीघ्र ही शुरू किया जाए. उन्होंने कहा, जब हम ट्रेन में चैन की नींद सो रहे होते हैं तो हजारों रेलकर्मी काम पर लगे होते हैं. जंगल में लेवल क्रॉसिंग गेट हो या मेन स्टेशन हो या वे साइट स्टेशनों पर निष्ठा से कर्तव्य के प्रति, सजगता और प्रतिबद्धता के साथ हमारे रेलकर्मी मनोयोग और तन्मयता से लगे रहते हैं. 21वीं सदी में भारत के तेज विकास के लिए, रेलवे के विकास के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रात-दिन एक कर दिया. हम उसके प्रति आभारी हैं. ऐसे संवेदनशील मंत्री अश्विनी वैष्णव हैं, जिन्होंने केन्द्र सरकार के भारतीय रेलवे को अत्याधुनिक बनाने के लिए रिकॉर्ड निवेश कर रही है. फिलहाल भारतीय रेलवे के कायाकल्प के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चला है. अब वंदे भारत, तेजस, हमसफ़र जैसी आधुनिक ट्रेनें देश में बन रही है. सुरक्षित आधुनिक कोचेज की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है. रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तरह सुंदर ढंग से विकसित किया जा रहा है.

सांसद संतोष पांडेय ने कहा, भारत जैसे युवा देश के लिए भारतीय रेल भी युवा अवतार लेने जा रही है. इसमें वंदे भारत ट्रेनों की बहुत बड़ी भूमिका होगी. छत्तीसगढ़ की जनाता की ओर से रेल मंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ को दिल खोलकर राशि दी है. रेलवे में चल रही विभिन्न परियोजनाएं, जिनसे हम लाभान्वित होंगे. जारी बजट में मुख्य रूप से औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. उच्च घनत्व वाले नेटवर्क की भीड़‌भाड़ को कम करने एवं मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को सक्षम बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है.

छत्तीसगढ़ में 32 रेलवे स्टेशनों का हो रहा विकास

उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में रेल विकास के लिए 6,922 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. यह हम छत्तीसगढ़ वासियों के लिए सौभाग्य की बात है. छत्तीसगढ़ राज्य में रेल लाइनों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण किया गया है. वर्ष 2014 से 2024 के दौरान 31 किलोमीटर प्रति वर्ष रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण किया गया है. छत्तीसगढ़ में 37,018 करोड़ रुपए की लागत से 2,731 किलोमीटर की 25 नई रेल लाइन परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के 32 रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है, जिसमें राजनंदगांव, डोंगरगढ़, अकलतरा, अंबिकापुर, बैकुंठपुर, बालोद, बाराद्वार, बिल्हा, ऐसे 32 स्टेशंस इसमें शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में अब तक 141 रेल ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का निर्माण

सांसद ने कहा, वर्ष 2014 से अब तक छत्तीसगढ़ राज्य में 141 रेल ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लाइ‌नों की क्षमता बढ़ाने के लिए दोहरीकरण, तिहरीकरण एव चौथी लाइन का कार्य वृहद रूप से प्रारंभ है. पहले वित्तीय वर्ष में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 143 किलोमीटर नए सेक्शन, 133.3 किलोमीटर मल्टी ट्रैकिंग, 3.8 किलोमीटर नई रेल लाइनें और 6 किलोमीटर गेज परिवर्तन का काम पूरा किया गया था. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल 421 किलोमीटर का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 224 किलोमीटर मल्टी ट्रैकिंग, 20 किलोमीटर नई रेल लाइनें और 177 किलोमीटर गेज परिवर्तन शामिल है.

डोंगरगढ़ से कटघोरा नई रेल लाइन शीघ्र चालू करने की मांग

सांसद पांडेय ने कहा, इस बजट प्रावधान के पश्चात दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख रेल खड़ों में ऑटो सिग्नलिंग के कार्यों में तेजी आएगी. उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि कोरोना काल से बंद रायपुर से डोंगरगढ़ मेमू ट्रेन को शीघ्र प्रारंभ किया जाए. डोंगरगढ़ से कटघोरा नई रेल लाइन बहुत ही महत्वाकांक्षी है, इसे भी शीघ्र ही शुरू किया जाए.
CM साय ने महतारी वंदन एप का भी किया शुभारंभ, अब मोबाइल पर मिलेगी हर किस्त की जानकारी
रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जगदलपुर के शहीद गुंडाधुर कॉलेज ऑडीटोरियम में जिला स्‍तरीय महिला सम्‍मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा दिया. सीएम ने महतारी वंदन योजना की 6वीं किश्त जारी की. सीएम से ने इस दौरान महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन और बेहतर करने के लिए महतारी वंदन एप का भी शुभारंभ किया. सीएम साय ने कहा कि माताओं-बहनों के स्वाभिमान, सम्मान और उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का लक्ष्य लेकर हमारी सरकार काम कर रही है.


महतारी वंदन योजना के किसी हितग्राही की असामायिक मृत्यु हो जाती है, तो इसकी सूचना भी इसी मोबाइल एप के माध्यम से दी जा सकती है. इस एप के जरिए शिकायतें भेजी जा सकती है. साथ ही निराकरण की स्थिति भी देखी जा सकती है. इस एप के माध्यम से हितग्राहियों को प्रतिमाह हुए भुगतान और यह राशि किस खाते में प्राप्त हुई है. यह सभी जानकारी आसानी से मिल सकेंगी. इसके अलावा शासन द्वारा योजनांतर्गत समय-समय जारी होने वाले दिशा-निर्देशों की सूचना भी इसी मोबाइल एप के माध्यम से हितग्राहियों को प्राप्त हो सकेंगी.

महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों की सुविधा के लिए बनाया गया है. यह मोबाइल ऐप एन्ड्रायड बेस है. इसे प्लेस्टोर से https://play.google.com/store/apps/detailsid com-mahtarivandanyojan डाउनलोड किया जा सकता है.
मुख्यमंत्री ने पंडित रविशंकर शुक्ल की जयंती पर उन्हें किया याद

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल की 02 अगस्त को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित रविशंकर जी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में शीर्ष भूमिका निभाई। उन्होंने छत्तीसगढ़ में जन-जागरूकता लाने का महत्वपूर्ण काम किया। श्री शुक्ल जी अच्छे वकील, राजनेता होने के साथ ही अच्छे वक्ता और लेखक भी थे। उन्होंने स्वतंत्रता के बाद रियासतों के विलय में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पंडित रविशंकर शुक्ल आधुनिक मध्यप्रदेश के निर्माता के रूप में भी जाने जाते हैैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उनकी स्मृति में सामाजिक, आर्थिक तथा शैक्षिक क्षेत्र में अभिनव प्रयत्नों के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान स्थापित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की उन्नति और यहां सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए पंडित शुक्ल जी का प्रयास चिरकाल तक याद किया जाएगा।

राजधानी में “उद्योग श्री” कार्यक्रम का आयोजन, श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने उद्यमी महिलाओं का किया सम्मान
रायपुर-   छत्तीसगढ़ के श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने आज राजधानी रायपुर में आयोजित उद्योग श्री कार्यक्रम में उद्यमी महिलाओं को सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से महिला उदमी को किसी तरह हम आगे बढ़ा सके, यही हमारा प्रयास है. सरकार हर आदमी को रोजगार नहीं दे सकती है. सरकार की यही सोच है कि छोटे-छोटे उद्योग के माध्यम से लोगों को रोजगार दे.

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने मुद्रा लोन की व्यवस्था की है, जिसमे 10 से बढ़ाकर 20 लाख रुपए का लोन देने की व्यवस्था की गई है. छोटी से छोटी दुकान जो खोलता है, छोटे से छोटे जो उद्योग खोलता है, उसको भी रोजगार दिया जाता है. अलग-अलग सेक्टर में रोजगार उपलब्ध होता है, तभी लोगों को रोजगार दिया जाता है. उद्योगों को बहनों और महिलाओं के माध्यम से बढ़ाने का अच्छा प्रयास हुआ है. बहनों ने उद्योगों को अपने हाथों में लेकर आगे बढ़ाया है.

मंत्री देवांगन ने कहा कि सीएम साय के नेतृत्व में 1 नवंबर को 5 साल में उद्योग नीति तय होने जा रहा है. 1 नवंबर को उद्योग नीति तय होगा. उद्योग नीति में बदलाव होगा. छोटे बड़े उद्योग हैं, हम सब्सिडी देते हैं. उद्योगों को कैसे बढ़ाया जा सकता है, महिला उद्यमी समूह के लिए छोटे-छोटे उद्योगों और भारत सरकार के साथ MOU करने जा रही है, ताकि विदेशों तक माल जा सके और इसका लाभ मिले.

उन्होंने कहा कि यदि हमें बाजार नहीं मिलता, तो हमें उसका लाभ नहीं मिलता. MOU होने के बाद विदेश तक हम सप्लाय करेंगे. इस तरह से कार्यक्रम बनेगा तो हम उत्पादों को विदेशों तक बेंच पाएंगे.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के साथ जिस दिन MOU होगा, छत्तीसगढ़ में हमारा काम प्रारंभ हो जाएगा. हमारे निर्माता हैं, जो पापड़, साबुन बनाते हैं, उसमें भी हम प्रयास कर रहें हैं, कैसे हम व्यवस्था कर सकते हैं, सभी उद्यमी महिला को उद्योग के माध्यम से लाभ मिल सके, कैसे लाभ मिल सकता है, अन्य प्रदेशों से हम बातचीत कर रहे हैं.

एक उद्योग से कई सारे काम मिलते हैं, छोटे से बड़ा काम होता है. लोगों को रोजगार मिलेगा, और बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसमें सभी का आश्रीवाद मिले, जल्द ही महिला उदमी के लिए यह कार्यक्रम करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि आज ही बोर्ड की बैठक में यह निर्णय हुआ है, जल्द ही तिथि घोषित कर हम उद्यमी महिलाओ का सम्मान करेंगे.

वहीं कल 2 अगस्त को स्टील उद्योगपति के साथ सीएम की बैठक को लेकर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि उद्योगपतियों के साथ में मुख्यमंत्री कि एक चरण की बैठक हो चुकी है. सीएम साय ने कहा था कि दो दिन का मुझे समय दीजिए, कल 2 तारीख को सभी उद्योगपति के साथ हम बैठेंगे. जो भी उनकी समस्या है, सरकार उनका निराकरण करेगी.
मुख्यमंत्री ने बस्तर जिला अस्पताल में अन्नपूर्णा रसोईघर का किया लोकार्पण
रायपुर-     मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जगदलपुर प्रवास के दौरान जिला अस्पताल (महारानी अस्पताल) परिसर में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण आहार उपलब्ध करवाने के लिए स्थापित अन्नपूर्णा रसोईघर का लोकार्पण किया। अन्नपूर्णा रसोईघर डीएमएफटी मद के तहत 01 करोड़ 72 लाख 76 हजार की लागत से स्थापित मॉड्यूलर किचन एवं सामग्री युक्त रसोईघर है। इस रसोईघर का संचालन मां दन्तेश्वरी महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महारानी अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का किया शुभारंभ
रायपुर-     मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महारानी जिला अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया। जन औषधि केंद्र के खुलने से अब अस्पताल परिसर में ही मरीज़ों को सस्ती जेनेरिक दवाइयां मिल सकेंगी जिससे मरीज़ों को महँगी दवाइयां ख़रीदने से होने वाला आर्थिक बोझ कम होगा| शुभारंभ के पश्चात मुख्यमंत्री श्री साय ने जन औषधि केंद्र संचालक से केंद्र में उपलब्ध दवाइयों और अन्य मेडिकल आइटम्स की जानकारी भी ली।