सोनभद्र की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र : डाला बुधवार को सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड़ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कर जिले और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री से सभी समस्याओं का शीघ्रातिशीघ्र समाधान कराने का अनुरोध किया।
ओबरा विधायक और राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड़ ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि जनपद सोनभद्र व ओबरा विधानसभा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। यहाँ के निवासियों को मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। विकास खंड चोपन के बैरपुर नदहरी-कनहरा मार्ग, अमिरिनिया-चंचलिया मार्ग, और करवरिया टापू मार्ग में विजुल नदी पर पुल का निर्माण, मीतापुर अगोरी मार्ग और बेलगड़ी पटवा टोला में सोन नदी पर पुल का निर्माण जनहित में अत्यंत आवश्यक है।
इन पुलों के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ के संलग्न पत्र पर म्योरपुर के ग्राम पंचायत परनी में लगभग 50 एकड़ खाली पड़ी जमीन पर विश्वविद्यालय की स्थापना का अनुरोध किया गया। विश्वविद्यालय न होने के कारण छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ओबरा इंटर कालेज को पुनः राजकीय शिक्षण संस्थान घोषित करने की मांग की गई है, जो पहले राजकीय घोषित था और शिक्षा विभाग द्वारा निजी शिक्षण संस्थान कर दिया गया था।
इससे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के गरीब बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी। इसके अलावा, ग्राम पंचायत सलखन, जुगैल, पनारी, और कुलडोमरी में राजकीय इंटर कालेज की स्थापना की मांग भी की गई है, जिससे अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा की सुविधा मिल सके।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
Aug 01 2024, 19:57