नगर पंचायत ओबरा में डेकोरेटिव लाइट का हुआ उद्घाटन,वार्ड 8 के सौंदर्यीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र : ओबरा नगर पंचायत ओबरा के वार्ड 8 में हनुमान मंदिर से कॉन्वेंट स्कूल तक के मुख्य मार्ग, जिसे वीआईपी रोड कहा जाता है, पर डेकोरेटिव लाइट्स का उद्घाटन किया गया है।

इसका उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष चाँदनी और वार्ड 8 के सभासद राहुल श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस कार्य का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा को बढ़ावा देना है। रात के समय बेहतर प्रकाश व्यवस्था से आवागमन सुगम होगा और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी। इससे स्थानीय दुकानदारों और व्यवसायियों को भी फायदा होगा।

नगर पंचायत अध्यक्ष चाँदनी ने कहा, "यह प्रयास हमारे नगर को और अधिक सुंदर और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल क्षेत्र के निवासियों को सुविधा होगी, बल्कि हमारे नगर की पहचान भी बढ़ेगी।" वार्ड 8 के सभासद राहुल श्रीवास्तव ने कहा, "हमारे क्षेत्र में यह विकास कार्य सभी के सहयोग से संभव हो पाया है। मैं नगर पंचायत और सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इस कार्य को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।"

कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस परियोजना की सराहना की और कहा कि इससे वार्ड की सुंदरता और सुरक्षा में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। हनुमान मंदिर से कॉन्वेंट स्कूल तक विस्तृत मार्ग पर डेकोरेटिव लाइट्स का यह संयोजन वार्ड 8 के विकास की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है, जो भविष्य में अन्य विकास कार्यों के लिए भी प्रेरणा बनेगा।

इस मौके पर अध्यक्ष पति श्रवण कुमार, सभासद अमित गुप्ता, अनिल कुमार, नीलू, प्रतिनिधि अनुज वर्मा व नगर की सम्मानित जनता मौके पर मौजूद रही।

सोनभद्र की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र : डाला बुधवार को सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड़ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कर जिले और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री से सभी समस्याओं का शीघ्रातिशीघ्र समाधान कराने का अनुरोध किया।

ओबरा विधायक और राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड़ ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि जनपद सोनभद्र व ओबरा विधानसभा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। यहाँ के निवासियों को मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। विकास खंड चोपन के बैरपुर नदहरी-कनहरा मार्ग, अमिरिनिया-चंचलिया मार्ग, और करवरिया टापू मार्ग में विजुल नदी पर पुल का निर्माण, मीतापुर अगोरी मार्ग और बेलगड़ी पटवा टोला में सोन नदी पर पुल का निर्माण जनहित में अत्यंत आवश्यक है।

इन पुलों के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ के संलग्न पत्र पर म्योरपुर के ग्राम पंचायत परनी में लगभग 50 एकड़ खाली पड़ी जमीन पर विश्वविद्यालय की स्थापना का अनुरोध किया गया। विश्वविद्यालय न होने के कारण छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ओबरा इंटर कालेज को पुनः राजकीय शिक्षण संस्थान घोषित करने की मांग की गई है, जो पहले राजकीय घोषित था और शिक्षा विभाग द्वारा निजी शिक्षण संस्थान कर दिया गया था।

इससे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के गरीब बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी। इसके अलावा, ग्राम पंचायत सलखन, जुगैल, पनारी, और कुलडोमरी में राजकीय इंटर कालेज की स्थापना की मांग भी की गई है, जिससे अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा की सुविधा मिल सके।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।

स्कूटी सवार युवती ने रेलवे ब्रिज से ओबरा डैम के गहरे पानी में लगा दी छलांग

विकास कुमार अग्रहरी ,ओबरा (सोनभद्र) । थाना ओबरा क्षेत्र में एक स्कूटी सवार युवती ने रेलवे ब्रिज से ओबरा डैम के गहरे पानी में छलांग लगा दी। घटना के बाद आसपास हड़कम्प मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है।

प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह से मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र चोपन के डाला की रहने वाली स्कूटी सवार श्रेया चौबे (20) पुत्री चंद्रेश चौबे घर से किसी बात से नाराज थी। बताया जा रहा है कि श्रेया चौबे पहले स्कूटी खड़ी की और छलांग लगाने के पहले अपनी मां को मोबाइल से मैसेज की और ओबरा डैम के रेलवे ब्रिज के पिलर नंबर दो के पास से डैम के गहरे पानी में कूद गई।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा काफी खोजबीन किया गया पर अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। ओबरा इंस्पेक्टर ने बताया कि एसडीआरएफ को रिपोर्ट किया जा रहा है। काफी गहराई होने की वजह से स्थानीय गोताखोर से सफलता नहीं मिला। फिलहाल पुलिस द्वारा नाव से खोजबीन किया जा रहा है।

बेवजह घूमने वाले मनचलो/सोहदों की चेकिंग कर दी जा रही कड़ी चेतावनी।

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र: शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं/बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षित बनाने तथा उनके अधिकारों के सम्बंध में जागरूक करने व उनके साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करते हुए उनमें सुरक्षा/आत्मविश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से एक समग्र अभियान ह्यह्यमिशन शक्ति अभियानह्णह्ण चलाया जा रहा है ।

इसी क्रम में बुधवार को नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की शक्ति दीदी/महिला बीट आरक्षियों/एण्टीरोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बीट/गांव/स्कूल/कॉलेज में जाकर मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत चौपाल लगाकर बालिकाओं एवं महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई की गयी तथा ह्लमिशन शक्तिह्व के सम्बन्ध में सभी बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक किया, उनकी समस्याओं को सुनते हुए उन्हें मनचलों, अराजक तत्वों से निपटने तथा आत्मरक्षा करने के लिए आवश्यक आत्मरक्षात्मक गुण सिखाये गये इसके साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता हेतु संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- 1090-वीमेन पॉवर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076झ्रमुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइ?, 102-स्वास्थ्य सेवा, साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण से संबंधित उ0प्र0 शासन की विभिन्न योजनाओं व प्राथमिकताओ के सम्बन्ध में पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया ।

राखड़ लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, घंटों तक लगा रहा जाम

विकास कुमार अग्रहरी सोनभद्र–/ चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बाड़ी डाला वैष्णो मंदिर के पास वाराणसी- शक्तिनगर राज्य मार्ग पर एक राखड़ लोड तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गई ,कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया था ।हाईवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा पहुंचकर यातायात को बहाल करा दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 2:30 बजे डाला स्थित वैष्णो मंदिर के पास एस एस एस होटल के सामने वाराणसी- शक्तिनगर राज्य मार्ग पर डाला से चोपन की तरफ़ जा रही एक राखड़ लोड तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गई।

बताया जा रहा है की ड्राइवर को हल्की चोट आई गनीमत रहा की कोई हताहत नहीं हुई । सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस , पीआरवी डायल 112 व हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई।

ट्रेलर के पलटने से उसमें लोड रखड़ हाईवे मार्ग पर गिर कर फैल गया जिससे कुछ देर के लिए दोनो दिशाओं से आने जानें वाले वाहनों को एक साइड से भेजा जाने लगा आवागमन कुछ देर बाधित रहा । मौके पर पहुंचे हाईवे पेट्रोलिंग अधिकारी शिवम द्विवेदी द्वारा जेसीबी व क्रेन द्वारा मार्ग पर फैले राखड़ व ट्रेलर को सड़क से किनारे करा कर यातायात को बहाल कराया गया।

वज्रपात से 5 मवेशियों की हुई मौत

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र:* दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के विन्ढमगंज थाना अंतर्गत ग्रामपंचायत धोरपा में चारा के लिए खेत में चर रहे 5 मवेशियों की वज्रपात में मौत हो गई ।

बुधवार की दोपहर में तेज बारिश व तेज गरज चमक के साथ गिरे आकाशीय बिजली ने 5 पशुओं को अपने चपेट में ले लिया जिससे पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित पशुपालक शुभलाल विश्वकर्मा पुत्र बुद्धू विश्वकर्मा ने बताया कि दोपहर में तेज गरज चमक के साथ हुई बारिश में गिरे आकाशीय बिजली ने हमारी पशुओं की जान ले ली जिसमे तीन गाय एक बैल तथा एक बछिया शामिल हैं।

पीड़ित शुभलाल ने बताया कि घटना की बाबत जानकारी ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय लेखपाल को दे गई है। पीड़ित परिवार ने तहसील प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की गुहार लगाई है।

*डीपीएस सोनभद्र में वन विभाग ने "एक पेड़ माँ के नाम" स्लोगन के साथ आयोजित की संगोष्ठी और वृक्षारोपण*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र: शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज में पर्यावरण, वन, ऊर्जा एवं जल संरक्षण हेतु जन जागरूकता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपप्रभागीय वनाधिकारी (चुर्क) विनीत कुमार सिंह और उपप्रभागीय वनाधिकारी (रामगढ़) शत्रुघ्न त्रिपाठी के द्वारा किया गया।

विनीत सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किए गए मिशन लाइफ के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए दैनिक जीवन में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

शत्रुघ्न त्रिपाठी ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए वैश्विक स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है और मिशन लाइफ (LIFE FOR ENVIRONMENT) को परिभाषित करते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए सात महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।

जिला परियोजना अधिकारी महेंद्र गौतम ने मिशन लाइफ के सात बिंदुओं का विस्तारपूर्वक वर्णन किया, जिसमें ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक को ना इस्तेमाल करना, कचरे को कम करना, स्वस्थ जीवन शैली अपनाना, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को कम करना और सतत खाद्य प्रणाली को अपनाना शामिल है।

डीपीएस के डायरेक्टर संतोष वर्मा ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इसके बाद रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर अनामिका गौतम ने "एक पेड़ माँ के नाम" स्लोगन के तहत विद्यालय परिसर में छात्रों के साथ वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर संतोष वर्मा, एसडीओ चुर्क,एसडीओ रामगढ़ और डीपीओ (नमामि गंगे) ने भी वृक्षारोपण में भाग लिया। इस कार्यक्रम में डीपीएस के सभी स्टाफ, वन विभाग सोनभद्र के अधिकारी और गंगा वालंटियर्स उपस्थित थे।

*प्याज के बीज का अडानी फाउंडेशन ने किया नि:शुल्क वितरण*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र: ए.सी.सी.सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के प्रोजेक्ट हेड आशुतोष कुमार के मार्गदर्शन में एकीकृत बागवानी विकास योजना के अन्तर्गत किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से पनारी और कोटा पंचायत के किसानों को खरीफ सीजन के प्याज के बीज का वितरण किया गया।

अडानी फाउंडेशन के मनोज चौबे ने बताया कि अडानी फाउंडेशन, ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।इसी के तहत उद्यान विभाग के सहयोग से 86 किसानों को कुल 140 किलोग्राम प्याज के बीज का वितरण किया गया, इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य अवधेश यादव व गाँव के किसानों ने इस कार्य के लिए अडानी फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

*शिक्षा सप्ताह के तहत केन्द्रीय विद्यालय में किया गया पौधारोपण, सभी से एक पेड़ जरूर लगाने की अपील*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- चोपन केन्द्रीय विद्यालय में सप्ताह भर चले शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम के समापन पर केंद्रीय विद्यालय चोपन में धरा को हरा-भरा करने, प्राकृतिक संतुलन कायम करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाते हुए पौधारोपण किया गया। पौधारोपण की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, गुड्डू सिंह, प्राचार्य अमरनाथ द्वारा आम का फलदार वृक्ष लगाकर की गई।

नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए देशभर में वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ मां के नाम“ शुरू किया गया है। पूरे देश में विद्यालय के बच्चो द्वारा भी शिक्षा के साथ-साथ इस अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्य भी किया जा रहा है मेरी प्रत्येक नागरिक से अपील है कि सभी अपने घर के पास एक पेड़ जरूर लगाये और पर्यावरण को संरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें। मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि वृक्ष किस प्रकार मानव के लिये आवश्यक है तथा यह प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेवारी है कि वह प्रत्येक वर्ष पौधे लगाकर उसकी देखभाल कर पर्यावरण को सुरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें।

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी ने कहा कि एक पेड़ मॉ के नाम अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारे वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखना है तथा प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर लोगों को जागरूक किया जाना है ताकि बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण अशुद्ध होते वातावरण से आने वाली पीढ़ी के लिए इसे अनुकूल बनाया जा सके। प्राचार्य अमरनाथ जी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान हम सबके लिए, पर्यावरण संरक्षण का आह्वान है। यह छोटा सा कार्य जलवायु परिवर्तन से निपटने, प्रदूषण को कम करने और हमारे आस-पास के वातावरण को हरा-भरा बनाने में मददगार हो सकता है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में अध्यनरत करीब 45 बच्चो के माताओं ने अपने बच्चो के साथ विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक जगदीश चौहान ने किया। इस मौके पर धर्मेंद्र जायसवाल, सभासद विनीत जाटव, अरुण कुमार, विकास सिंह तथा अध्यापक व बच्चे उपस्थित थे।

सोनभद्र: सड़क पर जलजमाव की समस्या से जूझते लोगों का एसडीएम ने चुटकियों में कराया समाधान

विकास कुमार अग्रहरी ,सोनभद्र। कुछ अधिकारी अपने कार्य के जरिए लोगों के दिल में रसबस जाते हैं तो कुछ अधिकारी अपने कार्य के साथ साथ व्यवहार कुशलता से लोगों में छा जाते हैं। जैसा कि उपजिलाधिकारी ओबरा का कार्य व्यवहार देखने को मिल रहा है। जनसमस्याओं के निस्तारण और आमजनों को होने वाली समस्याओं को लेकर वह कितने गंभीर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिस जलनिकासी की समस्या से लोगों को लंबे समय से निजात नहीं मिल पा रहा था उसे उन्होंने चुटकियों में न केवल हल कराया है, बल्कि बरसात की बूंदों की परवाह किए बिना मौके पर तब तक खड़े रहे हैं जबतक कि जल निकासी का मार्ग पूरी तरह से प्ररस्त नहीं हो गया।

बताते चलें कि ओबरा नगर को बग्धानाला से जोड़ने वाला एकमात्र सुगम मार्ग पर हल्की बरसात में मध्य क्रशर क्षेत्र में जल निकासी के लिए बनी पुलिया को मिट्टी से पाट देने के कारण पूरी सड़क तालाब में तब्दील हो गई थी। इस मसले पर ओबरा के युवा ,संवेदनशील, कर्मठ व विनम्र उपजिलाधिकारी को जब सड़क पर जमा बरसात के पानी और तालाब सी उत्पन्न स्थिति से अवगत कराया गया तो फौरन उपजिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह ने गंभीरतापूर्वक समस्या को सुनकर त्वरित कार्रवाई का आदेश देते हुए, तेजतर्रार क्षेत्रीय लेखपाल अमित सिंह के साथ मौके पर पहुंच कर मिट्टी के पहाड़ से पटे नाले का भींगते हुए घुटने तक पानी में उतरकर सड़क पार कर गंभीरतापूर्वक निरीक्षण किया।क्षेत्रीय लेखपाल की मदद से पोकलेन मशीन मंगवाकर मौके पर खड़े होकर संवेदनहीन क्रशर मालिक द्वारा मिट्टी के पहाड़ से पाटे गए नाले की खुदाई करवा जलनिकासी का रास्ता खुलवाया।

उक्त अवसर पर बीडीओ चोपन शुभम वरनवाल, एडीओ पंचायत काशीराम व पत्रकार रामप्यारे, अजीत सिंह, अरविंद कुशवाहा सहित नगर के लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने बताया कि भविष्य में यदि कोई नाला नाली पाटेगा तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर, त्वरित मौके पर निस्तारण किए जाएंगे। दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी ने कहा कि पहले से ही मुख्य मार्ग पर जलजमाव की समस्या पर उनकी नजर थी बस उपयुक्त अवसर का इंतजार था। सड़क पर जलजमाव की समस्या से निजात मिलते ही उपजिलाधिकारी की जहां सर्वत्र चर्चा हो रही है वहीं लोगों ने इस पहल की सराहना भी की है।

ज्ञातव्य हो कि इस एकमेव मार्ग पर सबसे ज्यादा क्रशर व्यवसायी ही चलते हैं। दुर्भाग्य है कि कुछ संवेदनहीन प्लांट मालिक के कुकर्म का दंड, समूचे लोगों को भोगने के लिए विवश होना पड़ रहा है।