*डीपीएस सोनभद्र में वन विभाग ने "एक पेड़ माँ के नाम" स्लोगन के साथ आयोजित की संगोष्ठी और वृक्षारोपण*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र: शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज में पर्यावरण, वन, ऊर्जा एवं जल संरक्षण हेतु जन जागरूकता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपप्रभागीय वनाधिकारी (चुर्क) विनीत कुमार सिंह और उपप्रभागीय वनाधिकारी (रामगढ़) शत्रुघ्न त्रिपाठी के द्वारा किया गया।

विनीत सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किए गए मिशन लाइफ के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए दैनिक जीवन में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

शत्रुघ्न त्रिपाठी ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए वैश्विक स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है और मिशन लाइफ (LIFE FOR ENVIRONMENT) को परिभाषित करते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए सात महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।

जिला परियोजना अधिकारी महेंद्र गौतम ने मिशन लाइफ के सात बिंदुओं का विस्तारपूर्वक वर्णन किया, जिसमें ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक को ना इस्तेमाल करना, कचरे को कम करना, स्वस्थ जीवन शैली अपनाना, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को कम करना और सतत खाद्य प्रणाली को अपनाना शामिल है।

डीपीएस के डायरेक्टर संतोष वर्मा ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इसके बाद रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर अनामिका गौतम ने "एक पेड़ माँ के नाम" स्लोगन के तहत विद्यालय परिसर में छात्रों के साथ वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर संतोष वर्मा, एसडीओ चुर्क,एसडीओ रामगढ़ और डीपीओ (नमामि गंगे) ने भी वृक्षारोपण में भाग लिया। इस कार्यक्रम में डीपीएस के सभी स्टाफ, वन विभाग सोनभद्र के अधिकारी और गंगा वालंटियर्स उपस्थित थे।

*प्याज के बीज का अडानी फाउंडेशन ने किया नि:शुल्क वितरण*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र: ए.सी.सी.सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के प्रोजेक्ट हेड आशुतोष कुमार के मार्गदर्शन में एकीकृत बागवानी विकास योजना के अन्तर्गत किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से पनारी और कोटा पंचायत के किसानों को खरीफ सीजन के प्याज के बीज का वितरण किया गया।

अडानी फाउंडेशन के मनोज चौबे ने बताया कि अडानी फाउंडेशन, ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।इसी के तहत उद्यान विभाग के सहयोग से 86 किसानों को कुल 140 किलोग्राम प्याज के बीज का वितरण किया गया, इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य अवधेश यादव व गाँव के किसानों ने इस कार्य के लिए अडानी फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

*शिक्षा सप्ताह के तहत केन्द्रीय विद्यालय में किया गया पौधारोपण, सभी से एक पेड़ जरूर लगाने की अपील*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- चोपन केन्द्रीय विद्यालय में सप्ताह भर चले शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम के समापन पर केंद्रीय विद्यालय चोपन में धरा को हरा-भरा करने, प्राकृतिक संतुलन कायम करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाते हुए पौधारोपण किया गया। पौधारोपण की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, गुड्डू सिंह, प्राचार्य अमरनाथ द्वारा आम का फलदार वृक्ष लगाकर की गई।

नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए देशभर में वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ मां के नाम“ शुरू किया गया है। पूरे देश में विद्यालय के बच्चो द्वारा भी शिक्षा के साथ-साथ इस अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्य भी किया जा रहा है मेरी प्रत्येक नागरिक से अपील है कि सभी अपने घर के पास एक पेड़ जरूर लगाये और पर्यावरण को संरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें। मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि वृक्ष किस प्रकार मानव के लिये आवश्यक है तथा यह प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेवारी है कि वह प्रत्येक वर्ष पौधे लगाकर उसकी देखभाल कर पर्यावरण को सुरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें।

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी ने कहा कि एक पेड़ मॉ के नाम अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारे वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखना है तथा प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर लोगों को जागरूक किया जाना है ताकि बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण अशुद्ध होते वातावरण से आने वाली पीढ़ी के लिए इसे अनुकूल बनाया जा सके। प्राचार्य अमरनाथ जी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान हम सबके लिए, पर्यावरण संरक्षण का आह्वान है। यह छोटा सा कार्य जलवायु परिवर्तन से निपटने, प्रदूषण को कम करने और हमारे आस-पास के वातावरण को हरा-भरा बनाने में मददगार हो सकता है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में अध्यनरत करीब 45 बच्चो के माताओं ने अपने बच्चो के साथ विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक जगदीश चौहान ने किया। इस मौके पर धर्मेंद्र जायसवाल, सभासद विनीत जाटव, अरुण कुमार, विकास सिंह तथा अध्यापक व बच्चे उपस्थित थे।

सोनभद्र: सड़क पर जलजमाव की समस्या से जूझते लोगों का एसडीएम ने चुटकियों में कराया समाधान

विकास कुमार अग्रहरी ,सोनभद्र। कुछ अधिकारी अपने कार्य के जरिए लोगों के दिल में रसबस जाते हैं तो कुछ अधिकारी अपने कार्य के साथ साथ व्यवहार कुशलता से लोगों में छा जाते हैं। जैसा कि उपजिलाधिकारी ओबरा का कार्य व्यवहार देखने को मिल रहा है। जनसमस्याओं के निस्तारण और आमजनों को होने वाली समस्याओं को लेकर वह कितने गंभीर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिस जलनिकासी की समस्या से लोगों को लंबे समय से निजात नहीं मिल पा रहा था उसे उन्होंने चुटकियों में न केवल हल कराया है, बल्कि बरसात की बूंदों की परवाह किए बिना मौके पर तब तक खड़े रहे हैं जबतक कि जल निकासी का मार्ग पूरी तरह से प्ररस्त नहीं हो गया।

बताते चलें कि ओबरा नगर को बग्धानाला से जोड़ने वाला एकमात्र सुगम मार्ग पर हल्की बरसात में मध्य क्रशर क्षेत्र में जल निकासी के लिए बनी पुलिया को मिट्टी से पाट देने के कारण पूरी सड़क तालाब में तब्दील हो गई थी। इस मसले पर ओबरा के युवा ,संवेदनशील, कर्मठ व विनम्र उपजिलाधिकारी को जब सड़क पर जमा बरसात के पानी और तालाब सी उत्पन्न स्थिति से अवगत कराया गया तो फौरन उपजिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह ने गंभीरतापूर्वक समस्या को सुनकर त्वरित कार्रवाई का आदेश देते हुए, तेजतर्रार क्षेत्रीय लेखपाल अमित सिंह के साथ मौके पर पहुंच कर मिट्टी के पहाड़ से पटे नाले का भींगते हुए घुटने तक पानी में उतरकर सड़क पार कर गंभीरतापूर्वक निरीक्षण किया।क्षेत्रीय लेखपाल की मदद से पोकलेन मशीन मंगवाकर मौके पर खड़े होकर संवेदनहीन क्रशर मालिक द्वारा मिट्टी के पहाड़ से पाटे गए नाले की खुदाई करवा जलनिकासी का रास्ता खुलवाया।

उक्त अवसर पर बीडीओ चोपन शुभम वरनवाल, एडीओ पंचायत काशीराम व पत्रकार रामप्यारे, अजीत सिंह, अरविंद कुशवाहा सहित नगर के लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने बताया कि भविष्य में यदि कोई नाला नाली पाटेगा तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर, त्वरित मौके पर निस्तारण किए जाएंगे। दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी ने कहा कि पहले से ही मुख्य मार्ग पर जलजमाव की समस्या पर उनकी नजर थी बस उपयुक्त अवसर का इंतजार था। सड़क पर जलजमाव की समस्या से निजात मिलते ही उपजिलाधिकारी की जहां सर्वत्र चर्चा हो रही है वहीं लोगों ने इस पहल की सराहना भी की है।

ज्ञातव्य हो कि इस एकमेव मार्ग पर सबसे ज्यादा क्रशर व्यवसायी ही चलते हैं। दुर्भाग्य है कि कुछ संवेदनहीन प्लांट मालिक के कुकर्म का दंड, समूचे लोगों को भोगने के लिए विवश होना पड़ रहा है।

श्रावणी मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

विकास कुमार अग्रहरी ,सोनभद्र। अनपरा कॉलोनी स्थित रामलीला मैदान में श्रावणी मेला एवं प्रदर्शनी का शुभ उदघाटन अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक ई. आरसी श्रीवास्तव के हाथों सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जी एम दूधनाथ यादव, ई महेन्द्र सिंह, कर्मेंद्र सिंह, समिति के अध्यक्ष अजीत चौरसिया, सचिव विकास कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष राकेश पटेल व विशाल जायसवाल, सुशील श्रीवास्तव, सुरेश प्रजापति, कालिका प्रजापति, विवेक सिंह, डी एस. यादव, के साथ संगठन के अन्य पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे। बताते चलें कि परियोजना द्वारा प्रति वर्ष यह आयोजन किया जाता है।

सोनभद्र: ओबरा पुलिस टीम द्वारा मुकदमें में फरार चल रहे आरोपी को किया गया गिरफ्तार

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र। ओबरा थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा महिला संबंधी अपराधों के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं सीओ ओबरा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अपहृता व आरोपी प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद गुप्ता निवासी विशेषरपुर माफी थाना अदलहाट, मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ओबरा द्वारा मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक धर्मनारायण भार्गव हेड कांस्टेबल हेमंत बारी महिला कांस्टेबल प्रितू सिंह चौहान को बिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर आरोपी प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद गुप्ता को रिमांड हेतु न्यायालय भेज दिया गया है।

शारदा मंदिर से बग्घा नाला के बिच करोड़ों से बनी सड़क थोड़े से बारिश में जलमग्न आवागमन बढ़ी परेशानी

विकास कुमार अग्रहरी

ओबरा, सोनभद्र। थाना ओबरा अंतर्गत कई वर्ष से खराब पड़ी सड़क लगातार आंदोलन व जनप्रतिनिधियों के पत्राचार के बाद दुरुस्त नहीं हो पा रही है। जिला खनिज निधि से करोड़ों की लागत से सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को धन दिया गया था जिसके बाद विभाग द्वारा निविदा की प्रक्रिया पूर्ण किया गया।

जिसके बाद सड़क निर्माण हुआ, परन्तु सड़क कार्य के साथ नाली का कार्य भी होना था जिसे न कराकर जस की तस स्थिति में छोड़ दिया गया है। सड़क निर्माण ठेकेदार व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के देख रेख में बनी सड़क पर अगर थोड़ा भी बरसात हो जाये तो शारदा मंदिर के पहले सड़क पुरी तरह से जलमग्न हो जाती है। सड़क पर जमा पानी के निकासी की व्यवस्था न होने से लोगों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क पर जमा बरसात का पानी लोकनिर्माण विभाग की नाकामी को दर्शाता है। सड़क पर पानी भरने की वजह से वाहनों के आवागमन में काफ़ी समस्या होने लगता है।

सोनभद्र: विद्युत मजदूर संघ शाखा अनपरा की बैठक आहूत

विकास कुमार अग्रहरी ,सोनभद्र। उप्र विद्युत मजदूर संघ शाखा अनपरा की बैठक आहूत की गयी। इसमें संघ के विस्तार एंव शाखा के मजबूती व कार्मिको की ज्वलन्त समस्याओं पर वृहद रुप से चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने की एवं संचालन सतीश कुमार मधुकर ने किया।

बैठक में संघ के प्रमुख दायित्वयों पर कार्यरत कार्यवाहक अध्यक्ष, सचिव, संगठन मंत्री द्वारा उनके वयस्तता के कारण संघ के कार्यों में पूर्ण रुचि न ले पाने की स्थिति में

शाखा अध्यक्ष की अनुमति से समस्त पदाधिकारियों एंव कार्य कार्यकारिणी की सहमति के उपरान्त वर्ष 2025 कार्यकारिणी के गठन तक निम्नवत कार्य समिति का गठन किया जाता जिसमे प्रहलाद शर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष, प्रशान्त उपाध्याय, सचिव सतीश कुमार मधुकर संगठन मंत्री चुनें गए।

ससुर के हत्या की दोषी बहु सुखवंती को उम्रकैद

विकास कुमार अग्रहरी, सोनभद्र। करीब तीन वर्ष पूर्व भूत प्रेत के शक में हुए हरी प्रसाद हत्याकांड के मामले में सोमवार को सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम जीतेंद्र कुमार द्विवेदी की अदालत ने दोषसिद्ध पाकर दोषी बहु सुखवंती को उम्रकैद व 10 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 4 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित की जाएगी।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक राम हुलास पुत्र स्वर्गीय हरी प्रसाद निवासी साओडीह, हथवानी, थाना हाथीनाला, जिला सोनभद्र ने 28 अगस्त 2021 को थाने में दी तहरीर में अवगत कराया था कि उसके छोटे भाई देवलाल की पत्नी सुखवंती ने 27/28 अगस्त 2021 को रात्रि 3 बजे भोर में भूत प्रेत के शक में उसके पिता हरी प्रसाद के ऊपर कुल्हाड़ी से प्रहार कर सर और चेहरे पर गंभीर चोटें पहुंचाई। पिता को दवा इलाज के लिए सरकारी अस्पताल दुद्धी ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगने की वजह से मौत हो गई। शव मर्चरी में रखा हुआ है। आवश्यक कार्रवाई की जाए। इस तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया।

मामले की विवेचना करते हुए विवेचक ने पर्याप्त सबूत मिलने पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान व पत्रावली का अवलोकन करने पर माननीय उच्चतम न्यायालय की विधि व्यवस्था जिसमें कहा गया है कि दंडादेश कठोर होना चाहिए। दंडादेश में अनावश्यक उदारता का समावेश नहीं होना चाहिए। अनुचित एवं असम्यक उदारता एवं सहानुभूति न्याय को अपेछाकृत अधिक क्षति पहुंचाते हैं। दोषसिद्ध हो जाने के बाद अभियुक्त के ऊपर किसी प्रकार का निरापद उदारता व सहानुभूति प्रकट करके उसे पर्याप्त दंड से दंडित न करने से न्याय की घोर क्षति होती है।

असम्यक उदारता एवं सहानुभूति प्रकट करके यदि अभियुक्त को विधि द्वारा प्रावधानित सम्यक दंड से पर्याप्त रूप से दंडित न किया जाए तो इससे सामान्य जन का विश्वास भी प्रभावित होता है। इसका अनुपालन करते हुए कोर्ट ने दोषसिद्ध पाकर दोषी बहु सुखवंती को उम्रकैद व 10 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 4 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित की जाएगी। अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी विनोद कुमार पाठक ने बहस की।

सोनभद्र जनपद में हर-हर महादेव के जयकारे के साथ भोले भक्तों ने किया जलाभिषेक

विकास कुमार अग्रहरी ,सोनभद्र। पौराणिक तीर्थ स्थल सिद्ध पीठ शिव पार्वती अमर डम डम गुफा मंदिर में सावन महीने के प्रथम सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हर-हर महादेव के जयकारे के बीच भगवाधारी कांवड़ियों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। शिवभक्तों के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

ओबरा डाला सलाई बनवा शिव पार्वती अमर गुफा दुबरा घाटी डम डम गुफा पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गर्भगृह के कपाट सुबह तीन बजे ही खोल दिए गए। गोठानी स्थित श्री सोमनाथ मंदिर पवित्र नदी से जल भरकर कांवड़िए पैदल डम डम गुफा पहुंचे। कांवड़ यात्रा में शामिल लोग भक्ति गीतों पर रात भर नृत्य करते हुए पहुंचे। मंदिर पर भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की है। महिला और पुरुषों की अलग-अलग कतार लगी। एक-एक कर गर्भगृह में जलाभिषेक को भेजा गया।जनपद के सभी शिवालय में भक्तों ने बड़ी संख्या में जलाभिषेक किया।