*शिक्षा सप्ताह के तहत केन्द्रीय विद्यालय में किया गया पौधारोपण, सभी से एक पेड़ जरूर लगाने की अपील*
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र- चोपन केन्द्रीय विद्यालय में सप्ताह भर चले शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम के समापन पर केंद्रीय विद्यालय चोपन में धरा को हरा-भरा करने, प्राकृतिक संतुलन कायम करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाते हुए पौधारोपण किया गया। पौधारोपण की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, गुड्डू सिंह, प्राचार्य अमरनाथ द्वारा आम का फलदार वृक्ष लगाकर की गई।
नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए देशभर में वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ मां के नाम“ शुरू किया गया है। पूरे देश में विद्यालय के बच्चो द्वारा भी शिक्षा के साथ-साथ इस अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्य भी किया जा रहा है मेरी प्रत्येक नागरिक से अपील है कि सभी अपने घर के पास एक पेड़ जरूर लगाये और पर्यावरण को संरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें। मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि वृक्ष किस प्रकार मानव के लिये आवश्यक है तथा यह प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेवारी है कि वह प्रत्येक वर्ष पौधे लगाकर उसकी देखभाल कर पर्यावरण को सुरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी ने कहा कि एक पेड़ मॉ के नाम अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारे वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखना है तथा प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर लोगों को जागरूक किया जाना है ताकि बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण अशुद्ध होते वातावरण से आने वाली पीढ़ी के लिए इसे अनुकूल बनाया जा सके। प्राचार्य अमरनाथ जी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान हम सबके लिए, पर्यावरण संरक्षण का आह्वान है। यह छोटा सा कार्य जलवायु परिवर्तन से निपटने, प्रदूषण को कम करने और हमारे आस-पास के वातावरण को हरा-भरा बनाने में मददगार हो सकता है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में अध्यनरत करीब 45 बच्चो के माताओं ने अपने बच्चो के साथ विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक जगदीश चौहान ने किया। इस मौके पर धर्मेंद्र जायसवाल, सभासद विनीत जाटव, अरुण कुमार, विकास सिंह तथा अध्यापक व बच्चे उपस्थित थे।
Jul 27 2024, 19:56