जनता दरबार में डीसी ने सुनी आमजनों की शिकायत


धनबाद : डीसी माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया। 

जनता दरबार में मुख्यतः जमीन विवाद संबंधी, आर्म्स लाइसेंस, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, अतिक्रमण मुक्त कराने, धोखाधड़ी, पेंशन, जबरन उत्खनन, ऑनलाइन रसीद, अबुआ आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, आंगनबाड़ी सेविका के चयन, जमीन बंटवारा, जमीन मापी समेत अन्य संबंधित आवेदन आए। इस दौरान उपायुक्त ने आवेदनों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए।

 उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए अधाकिरियों को निर्देश दिया गया है। मौके पर प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग नियाज अहमद मौजूद रहें।

रांची के पिठोरिया निवासी नायब सूबेदार नागेश्वर महतो,कारगिल युद्ध में जिसकी शहदत पर आज भी उनकी पत्नी को है गर्व

झा. डेस्क 

साल 1999 में कारगिल युद्ध में सैकड़ों भारतीय सैनिकों ने जान गंवाई, उनमें से एक वीर सपूत रांची का भी था। रांची के पिठोरिया निवासी नायब सूबेदार नागेश्वर महतो भी पाकिस्तानी सैनिकों से लोहा लेते हुए कारगिल की धरती पर शहीद हो गए। 

कारगिल युद्ध के 25 साल बाद भी शहीद नागेश्वर महतो की पत्नी संध्या देवी पति की तस्वीर को देख कर रो पड़ती हैं। उन्हें पति के खोने का गम तो है, पर उससे ज्यादा उन्हें फख्र है कि उनके पति नायब सूबेदार नागेश्वर महतो भारत माता की सेवा में खुद के प्राणों की आहुति दे दी। 

शहीद नागेश्वर महतो के भाई भीम महतो ने बताया कि संयुक्त बिहार में रांची के पिठोरिया में नागेश्वर महतो का जन्म साल 1961 में हुआ था। परिवार में पांच भाई और एक बहन हैं। नागेश्वर बचपन से चंचल रहे, पढ़ाई में भी वे अच्छे थे। उनकी सेना में बहाली 29 अक्तूबर 1980 में हुई। 

1999 में जब कारगिल में भारत पाकिस्तान युद्ध छिड़ा, उस समय नायब सूबेदार नागेश्वर महतो की ड्यूटी टेक्निकल स्टाफ के तौर पर थी। उन्हें बोफोर्स तोप की जिम्मेदारी दी गई थी। 

परिजन बताते हैं कि लगातार गोलीबारी के बीच तोप की गड़बड़ियों को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी नागेश्वर पर थी। जब वे युद्ध विराम के बीच तोप को ठीक कर रहे थे, तभी पाकिस्तान की ओर से ग्रेनेड फेंका गया। इस धमाके में ही नागेश्वर वीरगति को प्राप्त हो गए। नागेश्वर महतो के तीन पुत्र हैं। बड़े बेटे मुकेश ने बातचीत करने पर बताया कि उनके पिता के शहीद होने के बाद सरकार द्वारा आवंटित पेट्रोल पंप का संचालन करता है। दूसरे अभिषेक अमेरिका में चार्टर्ड अकाउंटेड है। जबकि छोटा बेटा आकाश पढ़ रहा है।

आश्वासन के बावजूद नहीं लग सकी प्रतिमा

शहीद नागेश्वर महतो के परिवारजनों के साथ पिठोरिया के ग्रामीणों की मांग है कि गांव में शहीद की प्रतिमा लगाई जाए। बेटा मुकेश ने कहा कि गांव के प्रमुख चौक चौराहा पर पिताजी की प्रतिमा लगाने का आश्वसन मिला था, जो अब तक नहीं बना। ग्रामीण दीपक चौरसिया, सुजीत केशरी, अनिल केशरी ने कहा कि लंबे समय से गांव में शहीद नागेश्वर महतो की प्रतिमा लगाने की मांग सरकार से की जा रही है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से पहल नहीं की गई है। सभी ने कहा कि शहीद नागेश्वर महतो की प्रतिमा पिठोरिया बाजार टांड़ स्थित उनके पैतृक मकान के सामने लगायी जाए। प्रतिमा देखकर आसपास इलाके के युवाओं में देश सेवा की प्रेरणा मिलेगी। वहीं, शहीद वीर सपूत की गौरव गाथा भावी पीढ़ियों को सर्वदा गौरवान्वित करती रहेगी।

पुल के साइन बोर्ड से मिटा शहीद का नाम

बेटा मुकेश कुमार महतो ने कहा कि तत्कालीन बिहार सरकार द्वारा कांके पतरातू मार्ग पर स्थित जुमार नदी पर बने पुल का नामकरण शहीद नागेश्वर सेतू किया गया था। पुल के दोनों ओर साइन बोर्ड लगाए गए थे, लेकिन समय के साथ साइन बोर्ड से नाम मिट गए। 

विडंबना है, देश सेवा में जान गंवाने वाला वीर सपूत का नाम दोबारा लिखवाने के लिए सरकार के स्तर से अबतक पहल नहीं की गई। हालांकि राजधानी रांची के वीआईपी मार्ग (धुर्वा से हरमू) के धुर्वा स्थित नागेश्वर फ्यूल सेंटर के पास शहीद के नाम पर पथ का नामकरण किया गया है। यहां रांची नगर निगम की ओर से शहीद के नाम का साइबोर्ड उनकी तस्वीर के साथ लगाया गया है।

अनुराग गुप्ता झारखंड के प्रभारी डीजीपी बने*

रांची :* 1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता को सरकार ने झारखंड का प्रभारी डीजीपी बनाया है. इससे संबंधित अधिसूचना गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार को जारी कर दी है. अनुराग गुप्ता अभी सीआईडी डीजी के पद पर पदस्थापित हैं. 

वह एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के डीजी भी हैं. वहीं झारखंड डीजीपी के पद पर पदस्थापित अजय कुमार सिंह को पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का एमडी बनाया गया है. 

जारी अधिसूचना के मुताबिक, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी प्रशांत सिंह को डीजी वायरलेस बनाया गया है.

रांची के पिठोरिया निवासी नायब सूबेदार नागेश्वर महतो,कारगिल युद्ध में जिसकी शहदत पर आज भी उनकी पत्नी को है गर्व

झा. डेस्क 

साल 1999 में कारगिल युद्ध में सैकड़ों भारतीय सैनिकों ने जान गंवाई, उनमें से एक वीर सपूत रांची का भी था। रांची के पिठोरिया निवासी नायब सूबेदार नागेश्वर महतो भी पाकिस्तानी सैनिकों से लोहा लेते हुए कारगिल की धरती पर शहीद हो गए। 

कारगिल युद्ध के 25 साल बाद भी शहीद नागेश्वर महतो की पत्नी संध्या देवी पति की तस्वीर को देख कर रो पड़ती हैं। उन्हें पति के खोने का गम तो है, पर उससे ज्यादा उन्हें फख्र है कि उनके पति नायब सूबेदार नागेश्वर महतो भारत माता की सेवा में खुद के प्राणों की आहुति दे दी। 

शहीद नागेश्वर महतो के भाई भीम महतो ने बताया कि संयुक्त बिहार में रांची के पिठोरिया में नागेश्वर महतो का जन्म साल 1961 में हुआ था। परिवार में पांच भाई और एक बहन हैं। नागेश्वर बचपन से चंचल रहे, पढ़ाई में भी वे अच्छे थे। उनकी सेना में बहाली 29 अक्तूबर 1980 में हुई। 

1999 में जब कारगिल में भारत पाकिस्तान युद्ध छिड़ा, उस समय नायब सूबेदार नागेश्वर महतो की ड्यूटी टेक्निकल स्टाफ के तौर पर थी। उन्हें बोफोर्स तोप की जिम्मेदारी दी गई थी। 

परिजन बताते हैं कि लगातार गोलीबारी के बीच तोप की गड़बड़ियों को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी नागेश्वर पर थी। जब वे युद्ध विराम के बीच तोप को ठीक कर रहे थे, तभी पाकिस्तान की ओर से ग्रेनेड फेंका गया। इस धमाके में ही नागेश्वर वीरगति को प्राप्त हो गए। नागेश्वर महतो के तीन पुत्र हैं। बड़े बेटे मुकेश ने बातचीत करने पर बताया कि उनके पिता के शहीद होने के बाद सरकार द्वारा आवंटित पेट्रोल पंप का संचालन करता है। दूसरे अभिषेक अमेरिका में चार्टर्ड अकाउंटेड है। जबकि छोटा बेटा आकाश पढ़ रहा है।

आश्वासन के बावजूद नहीं लग सकी प्रतिमा

शहीद नागेश्वर महतो के परिवारजनों के साथ पिठोरिया के ग्रामीणों की मांग है कि गांव में शहीद की प्रतिमा लगाई जाए। बेटा मुकेश ने कहा कि गांव के प्रमुख चौक चौराहा पर पिताजी की प्रतिमा लगाने का आश्वसन मिला था, जो अब तक नहीं बना। ग्रामीण दीपक चौरसिया, सुजीत केशरी, अनिल केशरी ने कहा कि लंबे समय से गांव में शहीद नागेश्वर महतो की प्रतिमा लगाने की मांग सरकार से की जा रही है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से पहल नहीं की गई है। सभी ने कहा कि शहीद नागेश्वर महतो की प्रतिमा पिठोरिया बाजार टांड़ स्थित उनके पैतृक मकान के सामने लगायी जाए। प्रतिमा देखकर आसपास इलाके के युवाओं में देश सेवा की प्रेरणा मिलेगी। वहीं, शहीद वीर सपूत की गौरव गाथा भावी पीढ़ियों को सर्वदा गौरवान्वित करती रहेगी।

पुल के साइन बोर्ड से मिटा शहीद का नाम

बेटा मुकेश कुमार महतो ने कहा कि तत्कालीन बिहार सरकार द्वारा कांके पतरातू मार्ग पर स्थित जुमार नदी पर बने पुल का नामकरण शहीद नागेश्वर सेतू किया गया था। पुल के दोनों ओर साइन बोर्ड लगाए गए थे, लेकिन समय के साथ साइन बोर्ड से नाम मिट गए। 

विडंबना है, देश सेवा में जान गंवाने वाला वीर सपूत का नाम दोबारा लिखवाने के लिए सरकार के स्तर से अबतक पहल नहीं की गई। हालांकि राजधानी रांची के वीआईपी मार्ग (धुर्वा से हरमू) के धुर्वा स्थित नागेश्वर फ्यूल सेंटर के पास शहीद के नाम पर पथ का नामकरण किया गया है। यहां रांची नगर निगम की ओर से शहीद के नाम का साइबोर्ड उनकी तस्वीर के साथ लगाया गया है।

विरोध : केंद्रीय कोयला मंत्री के कार्यक्रम में हंगामा : लोगों ने सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ की नारेबाजी

धनबाद :धनबाद में केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी के कार्यक्रम में हंगामा हुआ. जहां ग्रामीणों ने सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से लोगों को शांत कराया गया. 

केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के बांसजोड़ा अग्नि प्रभावित भू-धंसान क्षेत्र का दौरा कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. धनबाद सांसद ढुलू महतो के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की. लोगों के द्वारा खुलकर सांसद का विरोध किया गया, थोड़ी देर के लिए काफी हो हंगामा होता रहा. 

पुलिस और सीआईएसएफ की टीम हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने में जुटी रही. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने हंगामा को शांत कराया.

केंद्रीय कोयला मंत्री के कार्यक्रम में हंगामा

सांसद समर्थक मंच से भाषण दे रहे थे आउटसोर्सिंग कंपनी में रोजगार देने की बात सांसद समर्थक कर रहे थे. इसी बीच समर्थक के द्वारा गुंडे लोगों को कंपनी में काम देने की बात मंच से कही गई. जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और कार्यक्रम के दौरान हंगामा करने लगे और लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. 

इसके बाद लोगों ने सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर उपस्थित पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बांसजोड़ा के अग्नि प्रभावित और भू-धंसान क्षेत्र का दौरा निरीक्षण कर मौके पर पहुंचे. इसके बाद लोगों को जल्द सुरक्षित पुनर्वास और उचित मुवाबजा देने का आश्वासन दिया है. 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्थिति से अवगत कराने का आश्वासन दिया है. बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी के अलावा सांसद ढुल्लू महतो, कोल सचिव अमृतलाल मीणा, कोल चेयरमैन पीएम प्रसाद, डीसी माधवी मिश्रा, बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता, सिटी एसपी अजित कुमार, डीएसपी, बीसीसीएल जीएम, वरीय बीसीसीएल अधिकारी मौजूद रहे.

सावधान ! तोपचांची में बचा है मात्र 33 फीट पानी, जल संचयन की डाल लें आदत


माडा अधिकारियों ने भी खड़े कर दिए हाथ, बरसात ने भी दिया धोखा,कल चौथे दिन खुलेगा झमाडा का पानी कतरास कोयलांचल में आज तीसरे दिन भी झमाडा का पानी नहीं चलने से एक बार फिर चहुंओर कोहराम मच गया। लोग अहले सुबह से ही पीने के पानी के लिए इधर से उधर मारे फिर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बरसात के इस मौसम में झमाडा द्वारा एक दिन बीच कर जलापूर्ति की जा रही थी परन्तु इधर आज तीसरे दिन भी जलापूर्ति नहीं हुई जिससे लोग हलकान हो रहे हैं।

झमाडा अधिकारी का कहना है कि पर्याप्त मात्रा में बरसात का पानी नहीं होने से तोपचांची झील में मात्र 33 फीट ही पानी बचा है। जिससे झमाडा ने भी जलापूर्ति में कटौती करना आरंभ कर दिया है। अब प्रत्येक तीन पर पानी की आपूर्ति होगी।
बदले गये 54 अंचल के CO, 24 बदोबस्त पदाधिकारियों का भी तबादला

रांची :   राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर अंचल अधिकारियों का तबादला किया है. भू-राजस्व विभाग ने बुधवार की देर शाम इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

रांची के मांडर , गुमला के चैनपुर , चतरा के प्रतापपुर , हजारीबाग के विष्णुगढ़, देवघर के देवीपुर समेत अन्य कई जिलों में पदस्थापित सीओ का तबादला किया गया है. इसके अलावा 24 बदोबस्त पदाधिकारियों की भी ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है.
'मैं यहां के लोगों से मिलने आया हूं. उनकी समस्याओं को जानने के लिए पहुंचा हूं' : जी किशन रेड्डी

धनबाद झा.डेस्क : केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी धनबाद पहुंचे हैं. बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर उनके हेलिकॉप्टर की लैंडिंग हुई. कोल इंडिया चेयरमैन और बीसीसीएल सीएमडी समेत तमाम अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. हवाई अड्डा पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

इसके बाद कोयला मंत्री अधिकारियों के साथ रवाना हो गए. कोयला मंत्री बीसीसीएल की परियोजनाओं का दौरा करेंगे. साथ ही अग्नि प्रभावित और भूधंसान क्षेत्र में रह रहे लोगों से रूबरू होंगे.

*धनबाद दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कोयला मंत्री*

केंद्रीय कोयला मंत्री सबसे पहले सिजुआ का दौरा करेंगे. सिजुआ के बाद वह कुसुंडा झरिया की परियोजना का दौरा करेंगे. झरिया अग्नि प्रभावित क्षेत्र से विस्थापित होकर बेलगड़िया टाउनशिप का भी कोयला मंत्री आज दौरा करेंगे. बेलगड़िया में बसे लोगों से वह रूबरू होंगे. उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे. बीसीसीएल की कोयला नगर स्थित पंचवटी इको पार्क में पौधारोपण भी किया जाना है. कोयला मंत्री के इस इको पार्क में पौधा रोपण के साथ कोल इंडिया की सभी इकाईयों में आज से पौधा रोपण का कार्य शुरू होगा.

देश में कोकिंग कोल के बढ़ती मांग के मद्देनजर बीसीसीएल पर विशेष फोकस है. इसके लिए बीसीसीएल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी होगी. कैबिनेट के एजेंडे में झरिया पुनर्वास योजना शामिल है. एक बड़ी आबादी अग्नि प्रभावित और भूधंसान क्षेत्र में रहती है. विस्थापन और पुर्नावास कोयलांचल के लिए एक प्रमुख मुद्दा भी है. मीडिया से बातचीत के दौरान कोयला मंत्री ने कहा कि मैं यहां के लोगों से मिलने आया हूं. उनकी समस्याओं को जानने के लिए पहुंचा हूं.

झारखंड में विधानसभा चुनाव भी नजदीक है. ऐसे में कोयला मंत्री का धनबाद आना और अग्नि प्रभावित और भूधंसान क्षेत्र में बसे लोगों से मुलाकात को चुनाव से जोड़कर कई मायने भी लगाए जा रहे हैं. ऐसे में संभावना है कि विधानसभा चुनाव से पहले झरिया पुर्नावास योजना को मंजूरी मिल जाए.
केंद्रीय कोयला मंत्री पहुंचे धनबाद, भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्र का करेंगे दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग

धनबाद, झा. डेस्क : केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी पहुंचे धनबाद,साथ मे सांसद ढुलू महतो भी पहुंचे।

भाजपाईयों ने किया जोरदार स्वागत। यह उनका पहला बीसीसीएल दौरा है.

मंत्री दिल्ली से विशेष विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंचें, रांची से विशेष विमान से धनबाद हवाई अड्डा पहुंचें।जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया,एयरपोर्ट से कोयला मंत्री का काफिला कोयला नगर स्थित शहीद चौक के लिए होगा रवाना,शहीद चौक पर शहीद श्रमवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

केंद्रीय कोयला मंत्री कोयला नगर स्थित पंचवटी पार्क का उद्घाटन करेंगे,पौधरोपण कर बीसीसीएल समेत कोल इंडिया व अनुषंगी कंपनी के कुल 300 स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, इसके पश्चात मंत्री बीसीसीएल के सिजुआ एरिया के भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे.एयरपोर्ट पर बीसीसीएल सीएमड़ी समेत बीसीसीएल के तमाम अधिकारी, भाजपा नेता गण मौजूद.
कुसुंडा तालाब मे एक व्यक्ति की डूबने से हो गयी मौत

झा. डेस्क
धनबाद : गोंदूडीह ओपी क्षेत्र के कुसुंडा तालाब में बुधवार की शाम संजय यादव नामक एक व्यक्ति डूब गया. इसका पता चलने पर लोग उसे निकालकर अस्पताल ले जाने लगे. इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

घटना शाम लगभग छह बजे की है. मृतक संजय यादव खास कुसुंडा प्रमाणिक बस्ती खटाल का रहनेवाला था. वह पहले जालान फैक्ट्री में काम करता था.

उसके परिजनों ने बताया कि वह नहाने के लिए तालाब गया हुआ था. इस दौरान यह घटना घट गयी. परिवार में उसकी पत्नी, दो बेटा व एक बेटी व अन्य लोग हैं.

*डूबने पर स्थानीय लोगों ने किया था बचाने का प्रयास :*

स्थानीय लोगो ने बताया कि संजय यादव को तालाब में डूबता देख उसे बाहर निकालने का प्रयास किया. इस बीच लोगों ने घटना की जानकारी गोंदूडीह ओपी व उसके परिजनों को दी. इसके बाद ओपी से एएसआइ जेपी यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे. उसके परिजन भी आ गये. पुलिस ने स्थानीय लोगो के सहयोग से संजय को तालाब से बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में गोंदूडीह ओपी प्रभारी राजन कुमार झा ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.