कारगिल विजय दिवस पर दीया प्रज्वलित कर अमर शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

विश्वनाथ प्रताप सिंह, नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने नैनी स्थित स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह सभागार में कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीदों की शहादत को कोटिश: नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिह ने अपने दोनों हाथों में दीया प्रज्वलित कर कहा कि हिलोरे मार रही देशभक्ति भारतीय सेना के जाबाजों को अपने बलिदानियो के सम्मान में नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित करेगी इस अवसर पर हरमनजी सिंह, दलजीत कौर,संजय स्टूडियो,सुमित, पप्पू गुप्ता,सत्यनारायण यादव, तूफानी लाल आदि रहे।

डीएम की अध्यक्षता में बाढ़ आपदा से बचाव के लिए राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का किया गया आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम क्षेत्र के वी.आई.पी घाट पर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वाधान में राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। जिसके तहत कोई आपदा आती है, तो कितना जल्दी उससे बचाव किया जा सकता है, के बारे में मॉक एक्सरसाइज के माध्यम आम जनमानस एवं वार्डेन्स को जानकारी दी गयी।

ईओसी बाढ़ द्वारा बताया गया कि अतिवृष्टि के कारण धूस्सा घाट पर जलस्तर बढ़ रहा है संगम किला के पास नाव पलट गयी, जिसके बचाव के लिए एसडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी की टीमे एवं आर्मी की टीम घटना स्थल के लिए रवाना कर बाढ़ पीड़ितों एवं बाढ़ से प्रभावित पशुओं एवं आमजनमानस को रेस्क्यू करके कैसे बचाव किया जा सकता है, का रिहर्सल/मॉकड्रिल किया गया। सेना के जवानों एवं गोताखोरों की मदद से खोज एवं बचाव कार्य सम्पादित किया गया, जिसके पश्चात प्रभावित व्यक्तियों एवं पशुओं को मेडिकल कैम्प पर पहुंचाया गया एवं कैम्प पर उपस्थित चिकित्सकों द्वारा बाढ़ प्रभावित पशुओं एवं व्यक्तियों का इलाज का रिहर्सल किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री विनय कुमार सिंह, कर्नल श्री विकास खरे, मेजर श्री विनोद भलोटिया, होमगार्ड टीम, चीफ वार्डन श्री अनिल कुमार, उप नियन्त्रक नीरज मिश्र, एडी़सी(गजटेड) राकेश कुमार तिवारी जल पुलिस के नेतृत्व में एस0डी0आर0एफ0 व उनकी टीम, पी0ए0सी 4 वी बटालियन, पी0ए0सी 42 वी बटालियन, मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय से डॉ0 संजय बरनवाल व उनकी टीम, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी कार्यालय से डॉ0 प्रेम कुमार सिंह, डॉ0 एम0पी0 सिंह व उनकी टीम आपदा प्रबंधन सहायक श्री अन्तिम कुमार, पूर्व जल पुलिस निरीक्षक कड़ेदीन यादव, सिविल डिफेंस के स्टाफ आफिसर एवं वालेंटियर्स वार्डेन सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

विधायक करछना का जन्मोत्सव आज "कार्यकर्ता सम्मान" समारोह के रूप में मनाया जाएगा

विश्वनाथ प्रताप सिंह,नैनी/करछना (प्रयागराज)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व विधायक करछना पियूष रंजन निषाद का बृहस्पतिवार को जन्मोत्सव बड़े धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि 25 जुलाई 2024 को विधायक करछना पियूष रंजन निषाद अपने जन्मदिवस को "कार्यकर्ताओं के सम्मान" के रूप में मनाने का निर्णय लेते हुए 25 जुलाई 2024 को सायं 3 बजे युनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज के आडिटोरियम मे यमुनापार के समस्त भारतीय जनता पार्टी यमुनापार के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि जनपद में सड़क दुर्घटना जून, 2023 में 127 की तुलना में जून, 2024 में 87 दुर्घटना हुई, जिसमें -31.49 प्रतिशत की कमी हुई है। आगामी माह में सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कम करने के निर्देश दिये गये। पीडीए को शहरी क्षेत्र में शहरी क्षेत्र में पीडीए तथा नगर निगम के क्षेत्रान्तर्गत मार्ग पर अवैध कटों को बंद किये जानें हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वृहद दुर्घटनाओं के दृष्टिगत शहर से जानें वाले विभिन्न राष्ट्रीय मार्गों के नजदीक ट्रामा को क्रियाशील रखा जाय तथा स्कूली वाहन चालकों एवं परिवहन चालकों के शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय। विभाग द्वारा बिना फिटनेस वाहन का संचालन करने वाले स्कूली वाहनों पर कार्यवाही की जाय।

जनपद के समस्त वाहन चालकों एवं परिचालकों का चिकित्सालयों में स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय। नगर क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाये जानें हेतु रूटों का निर्धारण करते हुए प्रभावी नियंत्रण रखा जाय। नगर क्षेत्र में सड़कों पर आयी पेड़ों की टहनियों की कटाई छंटाई की जाय जिससे कि सिग्नल स्पष्ट दिखायी पड़े। पुलिस विभाग, यातायात को निर्देशित किया गया कि सड़क दुर्धटनाओं की थानावार सूची प्रेषित की जाय। ओवर स्पीडिंग रोके जानें हेतु पुलिस विभाग (यातायात) एवं परिवहन विभाग द्वारा चालान कार्यवाही की जाय।

यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया कि अवैध पार्किंग/अतिक्रमण वाले स्थल पर खड़े वाहनों के चालान की कार्यवाही की जाय। बायें लेन पर वाहनों को न खड़ा किये जानें के सम्बंध में प्रभावी कार्यवाही की जाय। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय किया जाय। हिट-रन के लम्बित मामलों का निस्तारण कराया जाय। गुड सेमेरिटन हेतु पात्रों का चयन करते हुए उसकी सूची उपलब्ध कराये जानें हेतु परिवहन विभाग व स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया।

दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की गोल्डन ऑवर में मद्द करने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाय।

इस अवसर पर मनोज कुमार, सहायक अभियन्ता प्रतिनिधि अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन) प्रथम, आर0एस0 वर्मा, एआरएम उ0प्र0 परि0निगम, राम सागर, पीटीओ, मोहित कुमार राठौर, अभियन्ता, निर्माण खण्ड-3, लो0नि0वि0, जे0पी0 सोनकर, सहायक अभियन्ता, नि0खं0-2 (प्र0प0), लो0नि0वि0, महा नारायण शुक्ला, सहायक अभियन्ता, बेलन नहर प्रखण्ड, सिंचाई विभाग, प्रवीन कुमार यादव, सहायक अभियन्ता, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, निकुंज कुमार, सहायक अभियन्ता, मोर्थ, पीआईयू, पी0एन0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, सुनील कुमार, सहायक अभियन्ता, नि0खं0 4, लो0नि0वि0, सौरभ सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, अमित कुमार सिंह, सहायक अभियन्ता, राष्ट्रीय मार्ग, प्रयागराज।

विनोद कुमार सिंह, वन दरोगा, वन विभाग, सुजीत कुमार सोनी, एनएचएआई, पीआईयू, डा0 राशिद, स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यालय चिकित्साधिकारी, टेम्पो-टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विनोद चन्द्र दुबे, महामंत्री रमाकान्त रावत, उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी उपस्थित रहे।

घर से साइकिल द्वारा दवा लेने गए विक्रम सिंह आखिर कहां गए

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।

घर से साइकिल द्वारा दवा लेने गए एक बुजुर्ग की रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने का मामला प्रकाश में आया

है। बीते चार दिन से पिता की तलाश में दर - दर भटक रहे बेटे मोहित सिंह एवं परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका से थाना एयरपोर्ट में शिकायत दर्ज करते हुए लापता पिता को बरामद किए जाने की गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के मोहीउद्दीनपुर अमरायन गांव निवासी मोहित सिंह पुत्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को थाना एयरपोर्ट में लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए इस बात का उल्लेख किया है कि उनके पिता विक्रम सिंह घर पर रहकर खेती किसानी का कार्य करते हैं।

बीते 19 जुलाई को दोपहर उनके पिता विक्रम सिंह उम्र लगभग 70 वर्ष घर से साइकिल द्वारा दवा लेने के लिए निकले थे किंतु वे आज तक वापस लौटकर घर नहीं आए। जबकि इस दौरान मोहित सिंह व उनके अन्य परिजनों ने कई संभावित स्थानों पर काफी खोज बीन किया लेकिन उनके पिता का कही अता पता नहीं चला।

गौरतलब है कि एयरपोर्ट पुलिस को दी गई शिकायत में मोहित सिंह ने इस बात का भी जिक्र किया है कि खोजबीन के दौरान जिस साइकिल से उनके पिता विक्रम सिंह निकले थे वह साइकिल असरावे कला ईंट भट्ठे के पास स्थित उनके रिश्तेदार विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सिद्धू निवासी ग्राम भोजपुर वा जिला कौशांबी की दुकान पर मिली रिश्तेदार से भी वे दवा लेने की बात बोलकर साइकिल छोड़ ईरिक्शा पर बैठकर जकशन रुट की तरफ निकले थे।

प्रकरण के बाबत मोहित सिंह की बातों को सच माना जाय तो वे और उनके अन्य परिजन पिता के साथ किसी अनहोनी को लेकर काफी परेशान होकर एयरपोर्ट पुलिस से गुहार लगाते हुए पिता विक्रम सिंह को बरामद किए जाने की गुहार लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

मुकदमे में पैरवी करने पर अधिवक्ता को मिली जान से मारने की धमकी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज करछना थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालचंद प्रजापति अधिवक्ता है निवासीगण कौवा थाना करछना जनपद प्रयागराज का रहने वाला है जो जिला न्यायालय प्रयागराज में प्रैक्टिस करता है दीवानी मुकदमा 811 सन 2024 न्यायालय सिविल जज वरिष्ठ श्रेणी इलाहाबाद में मनोज कुमार बनाम चंदो देवी उपरोक्त मुकदमे में सीनियर अधिवक्ता नियुक्त हैं उनकी ओर से न्यायालय में पैरवी करता है ।

जब मुकदमे की जानकारी प्रतिवादीगणों को हुई तो अधिवक्ता को पैरवी करने से रोकने हेतु अधिवक्ता के घर पर चढ़कर अधिवक्ता व उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी व जातसूचक भद्दी भद्दी गालियां देते हैं अधिवक्ता के भाई व परिवार वाले दुकान चलाते हैं दुकान बंद रखने की धमकी देते हैं अधिवक्ता ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष करछना को दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुआ और आए दिन गालियां व धमकी मिलती रहती हैं।

इसकी सूचना अधिवक्ता ने संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी करछना को प्रार्थना पत्र दिया और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई अगर अधिवक्ता है उसके परिवार पर कोई भी घटना होती है तो इसके जिम्मेदार प्रतिवादिगण व उसके सहयोगी होंगे।

प्रयागराज में पहली बार हुआ विदुषी मातृ-शक्तियों का अनूठा संगम

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज | भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के रजत जयंती वर्ष समारोहों की श्रृंखला में संगठन की सहयोगी संस्था श्री हनुमान पुस्तकालय प्रयागराज द्वारा एक नया इतिहास रचते हुए साठ महिला रचनाकारों को इस वर्ष का मां राज पती देवी स्मृति साहित्य सम्मान प्रदान किया गया |

स्थानीय ज्वाला देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर सुभाष नगर ( मनफोर्ड गंज) प्रयागराज के भव्य सभागार में सुप्रसिद्ध साहित्यकार जया मोहन की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि एली प्रमोद बंसल मण्डलाध्यक्ष एसोसिएशन आफ एलायन्स क्लब इण्टर नेशनल डिस्ट्रिक्ट 157 रहे |

इस अवसर पर श्री हनुमान पुस्तकालय द्वारा चयनित देश की चर्चित साठ महिला रचनाकारों को मां राज पती देवी स्मृति साहित्य सम्मान 2024 प्रदान किया जिसमें जया मोहन ( प्रयागराज) , गीता चौबे गूंज ( बंगलुरु) अनामिका कली ( जयपुर ) मंजू शर्मा जांगिड़ मनी ( जोधपुर ), डॉ मंजरी पाण्डेय, सुषमा सिन्हा ( वाराणसी ) रेनू मिश्रा दीपशिखा , सम्पदा मिश्रा , डॉ उपासना पाण्डेय ( प्रयागराज ) श्रीमती तुलसी देवी तिवारी ( बिलासपुर ) डॉ नीलाक्षी , अन्नपूर्णा बाजपेयी ( कानपुर) डॉ मीरा सिंह मीरा ( बक्सर बिहार , अलका प्रमोद , माधुरी महाकाश ( लखनऊ) , नन्दा पाण्डेय ( रांची) विमला नागला ( केकड़ी राज ) सहित कुल साठ महिला रचनाकार सम्मानित की गईं |

समरोह में भारी संख्या में उपस्थित साहित्यकारों पत्रकारों के बीच साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज द्वारा प्रकाशित

जया मोहन के कहानी संग्रह भूली बिसरी कहानियां , डॉ योगेन्द्र कुमार मिश्र विश्वबंधु के कहानी संग्रह शब्द संसार , जनकवि प्रकाश के प्रबंध काव्य गुरु परशुराम , मानिक सावी सहज के काव्य संग्रह सावी संसार , डॉ सतीश बब्बा के व्यंग्य संग्रह भखाराम राम नहीं रहे , सर्वेश कान्त वर्मा सरल के काव्य संग्रह अनामिका स्वर , डॉ निशा नंदिनी भारतीय के निबंध संग्रह वेदत्व सहित डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय के बाल काव्य संग्रह तोते का स्कूल , कहानी संग्रह सोलह नई कहानियां , आनंद नारायण पाठक के लघुकथा संग्रह उत्कर्ष पथ का लोकार्पण भी किया गया और नगीन प्रकाशन मेरठ द्वारा प्रकाशित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से प्रतिपादित पाठ्यक्रम पुस्तक सामान्य हिन्दी कक्षा बारह की पुस्तक लेखक सर्वेश कान्त वर्मा सरल की ओर से पुस्तक में शामिल रचनाकार डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय को पुस्तक की प्रति भेंट की गई |

समारोह में सभी सम्मानित साहित्यकारों, पत्रकारों , कवियों, लेखकों एवं शुभ चिन्तकों को सम्मान पत्र / अंगवस्त्र / प्रतीक चिह्न, मोती की माला व बैज से अभिनंदित करके स्वागत किया गया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने किया |

शासन प्रशासन की मिली भगत से पर्यावरण का किया जा रहा है शोषण

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज ।करछना तहसील के अंतर्गत ग्राम महेवा में खुले याम फल दार पुराने आम के वृक्षों को कांटा जा रहा है पैसों की खनक से शासन प्रशासन के कर्मचारियों को पेड़ के काटने की आवाज नही सुनाई दे रही है देखा जाए तो एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का कहना है एक पेड़ मातृ भूमि के नाम लगायें वहीं प्रशासन के लोग पैसे लेकर पेड़ों को कटाने पर तूले हैं।

यहां सोचने की बात यह है कि जो आम का पेड़ बेचारा कभी धूप से आए हुए राहगीर को छांव देता था वह खुद धूप में जलता रहा लेकिन अन्य जीवों को अपने पत्तों की छांव में ठंडक पहुंचाता रहा सैकड़ो पक्षी उनकी टहनियों पर अपना बसेरा किया करती थी आज पक्षियों का बसेरा छिन गया यही मनुष्य इस पेड़ को काट कर धरातल पर गिरा दिए गिरने की आवाज उनकी टहनियों से टूटने की आवाज दूर दूर तक सुनाई दी सोचने की बात यह है कि मोदी योगी के नाम से विदेशों में आतंकवादियों का पत लूम गीली हो जाता है और उत्तर प्रदेश में योगी के नाम से माफियाओं का नींद गायब हो जाती है ।

थर-थर कांपने लगते है वहीं प्रशासन को इनका कोई खौफ नहीं यह कर्मचारी कब सुधरेंगे इन्हें कब मोदी योगी का डर आएगा जब पर्यावरण ही नहीं रहेगा तो जीवन कहां तक रहेगा देखते हैं कब तक पर्यावरण के साथ अन्याय होता रहेगा ।

सामूहिक त्यागपत्र देने शिक्षण संकुल पहुंचे बीआरसी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,बारा, प्रयागराज। ब्लॉक जसरा के विभिन्न संकुल विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक संकुल मंगलवार को सामूहिक इस्तीफा देने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। शिक्षक संकुलों ने खंड शिक्षा अधिकारी को संबोधित सामूहिक त्यागपत्र में कहा कि विकासखंड के शिक्षा संकुल को 17 मार्च 2020 को 2 वर्ष कार्य करने के लिए दायित्व सौपा गया था वे लगातार 4 वर्ष से करते आ रहे हैं।

इसके आधार पर उनका सामूहिक त्यागपत्र स्वीकार कर सामान्य शिक्षण कार्य करने की अनुमति दी जाए। इस्तीफा देने गए शिक्षक संकुल की अगुवाई अमीना बानो, दीपा सिंह, शिवभान, रंजीता गुप्ता, शकील अहमद, तनु सिंह ,लक्ष्मीनारायण, निशा त्रिपाठी, दीपिका ,बृजेश कुमार सिंह मयंकधर द्विवेदी, मोनू सिंह, राजेश्वर मिश्रा, अंकित शुक्ला आदि लोग कर रहे थे इस संदर्भ में बात करने पर खंड शिक्षा अधिकारी जसरा अखिलेश वर्मा ने बताया कि शिक्षा संकुल का ऐसा कोई त्यागपत्र उन्हें नहीं मिला है ।

देवों के देव महादेव पर यदि सच्ची आस्था है तो एक बार काल भी पीछे हट जाता है: जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।देवों के देव महादेव पर यदि सच्ची आस्था है तो एक बार काल भी पीछे हट जाता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने पाटलेश्वर महादेव मन्दिर देवरा कौंधियारा करछना प्रयागराज के प्रांगण में कही।स्पष्ट कराते चले कि पाटलेश्वर महादेव मन्दिर कौंधियारा ब्लॉक के देवरा ग्राम पंचायत में तपसा नदी के किनारे स्थित हैं और बहुत ही सुन्दर रमणीक तपसा नदी के झरनों के बीच शोभायमान है।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा वास्तव में प्रभू महादेव की कृपा से यह स्थल साक्षात स्वर्ग के समान प्रतीत होता है।यदि सरकार इस स्थल पर विशेष गौर करे तो यह एक बहुत ही सुन्दर टूरिज्म प्लेस बन सकता है जो किसी काश्मीर से कम नही है।इस स्थान पर एक-दो बड़े पार्कों का निर्माण कराकर एवं सभी प्रकार के साज-सज्जा से शुशोभित कर दिया जाए तो यह स्थल किसी स्वर्ग से कम नही है।जिला मंत्री सर्वप्रथम तपसा नदी में पवित्र हो प्रभू पटलेश्वर महादेव के दर्शन किये एवं श्रद्धा-सुमन अर्पित कर प्रभू पाटलेश्वर महादेव को प्रसाद चढ़ाए।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि प्रभू पाटलेश्वर महादेव से उन्होनें विनम्र प्रार्थना किया कि इस स्थान को स्वर्ग बनाने हेतु हम मानवों को सद्बुद्धि प्रदान करें जिससे इस स्थल का नाम समूचे विश्व में प्रख्यापित हो सके।

जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णन किया कि देवों के देव महादेव पर यदि सच्ची आस्था है तो एक बार काल भी पीछे हट जाता है क्योंकि प्रभू महादेव अपने भक्तों का हर वक्त रक्षा करते हैं।कालों के काल प्रभू महादेव को महाकाल के नाम से भी जाना जाता है।जहाँ स्वयं महाकाल खड़े हो तो भला काल वहाँ क्या कर सकेगा।प्रभू महादेव ऐसे दयालु देव हैं जो तनिक सा सेवा करने पर अतिशीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री ने प्रभू महादेव के महिमा को कितनी आसान भाषा में हम सभी को समझाया है तभी कहा गया है कि अकाल मृत्यु वह मरे जो कर्म करे चाण्डाल का।काल उसका क्या करें जो भक्त हो महाकाल का।इस पाटलेश्वर प्रभू महादेव के दर्शन के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।