सोनभद्र: जर्जर सड़क के पुनः निर्माण को लेकर राजपा का धरना- प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
विकास कुमार अग्रहरि,सोनभद्र। राज्य को सर्वाधिक राजस्व देने वाले जनपदों को समस्याओं से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से महरूम आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के लोग धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य हो रहें हैं। बावजूद इसके ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।
राष्ट्रीय जनता पार्टी (महाकाल सेना) के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में तेलगुड़वा से कोन, कचनरवा, विंढमगंज तक की सड़क का पुनः निर्माण कार्य कराए जाने की मांग को लेकर तेलगुड़वा चौराहा पर धरना-प्रदर्शन किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी सोनभद्र को नामित ज्ञापन उप जिलाधिकारी ओबरा को सौंपा गया। इस दौरान राष्ट्रीय जनता पार्टी (महाकाल सेना) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल ने बताया कि बीते कई वर्षों से तेलगुड़वा से कोन, कचनरवा, विंढमगंज तक की सड़क की हालत बेहद खराब है और आए दिन लोग इस खराब सड़क की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
परंतु अब तक उक्त सड़क का पुनः निर्माण नहीं करवाया गया है, जिससे तेलगुड़वा से कोन, कचनरवा, विंढमगंज तक की जनता बेहद कष्टदायक जीवन जीने को विवश है। कहा इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अपनी रोज़मर्रा की भागदौड़ में हर रोज़ इस जर्जर सड़क से होकर जाना पड़ता है जिससे उन्हें हर वक्त किसी अप्रिय घटना के घट जाने का भय लगा रहता है। जब कभी भी उक्त क्षेत्र से किसी गर्भवती महिला या किसी मरीज़ को उत्तम चिकित्सीय सुविधा हेतु जिला मुख्यालय या अन्यत्र स्थान ले जाना होता है तो उन्हें तेलगुड़वा तक लाने में ही गड्ढे भरी सड़क के झटकों से मरीज की हालत खराब हो जाती है।
प्रदर्शन के अंत में उप-जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया की मौजूदगी में प्रदर्शनकारियों का मांगपत्र, ज्ञापन स्वीकार किया गया। धरना प्रदर्शन का संचालन मुरारी नाथ कुशवाहा द्वारा किया गया। इस दौरान दिनेश कुमार जायसवाल, शुभम जायसवाल, संतेश्वर कुशवाहा, श्रीराम जयसवाल, दीपक कुमार, अविनाश, बृजेश कुमार, मोनू वर्मा, सोनू भारती, निर्भय जायसवाल, लोकेश प्रजापति, दीपू शर्मा, विकास साहनी आदि लोग मौजूद रहे।
Jul 25 2024, 13:32