cgstreetbuzz

Jul 24 2024, 20:25

राज्य मंत्री तोखन साहू ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से की मुलाक़ात, रतनपुर के महामाया मंदिर को ‘प्रसाद’ योजना में शामिल करने की मांग

नई दिल्ली-   भारत में कई सिद्ध मंदिर हैं, जिनमें इन 51 शक्तिपीठों का विशेष धार्मिक महत्व रहा है. इन शक्तिपीठों में बिलासपुर जिले के रतनपुर में स्थित महामाया मंदिर भी है. छत्तीसगढ़ के आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के समक्ष महामाया मंदिर रतनपुर को ‘प्रसाद’ योजना में शामिल करने और उन्नयन के लिए विशेष कॉरिडोर बनाने की मांग की है.

बता दें किवर्तमान में रतनपुर एक छोटा नगर है, जो मंदिरों और तालाबों के लिए विख्यात है. यह जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां स्थित प्राचीन महामाया मंदिर का निर्माण राजा रत्नदेव प्रथम द्वारा ग्यारहवीं शताब्दी में कराया गया था. ऐतिहासिक, धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से यह देश और प्रदेश के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक है. यहां हर वर्ष लगभग 15 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं.

वर्तमान बिलासपुर सांसद और आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने जनहित में महामाया मंदिर की महत्ता और छत्तीसगढ़ राज्य के करोड़ों लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए भारत सरकार की तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान (प्रसाद) योजना के तहत इस मंदिर के विकास के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की. इस योजना के तहत महामाया मंदिर का विकास होने से देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा.

राज्य मंत्री तोखन साहू ने इस विषय में पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से सार्थक प्रयास करने का आश्वासन प्राप्त किया. बिलासपुर सांसद और आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर की जनता की ओर से उनका आभार व्यक्त किया.

cgstreetbuzz

Jul 24 2024, 20:19

राज्य वित्त सेवा के 6 अधिकारियों का हुआ तबादला

रायपुर-  छत्तीसगढ़ शासन ने विभिन्न विभागों में पदस्थ राज्य वित्त सेवा के 6 अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी किया गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके नए पदस्थापनाओं पर भेजा गया है।

cgstreetbuzz

Jul 24 2024, 20:12

छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं के नतीजे घोषित

रायपुर-    छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने परीक्षा परिणामों को जारी किया। उन्होंने परीक्षा में उर्तीण सभी परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड द्वारा घोषित परिणामों में हाईस्कूल पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा में 60.93 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा (कला संकाय) में 69.73 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी वाणिज्य संकाय में 81.81 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी विज्ञान संकाय में 82.05 प्रतिशत, उर्दू अदीब में 91.67 एवं उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा में 100 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

cgstreetbuzz

Jul 24 2024, 20:08

देश में कैंसर रोकथाम की दिशा में तेजी से हो रहा काम, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के सवाल पर पीएमओ ने दिया जवाब

रायपुर- केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार कैंसर के रोकथाम की दिशा में तेजी से काम कर रही है। देश में सभी उच्च मूल्य की कैंसर रोधी दवाओं के दामों में समूह समझौता के परिणामस्वरूप औसतन 82% फीसदी की कमी आई है। यह कहना है रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का। दरअसल बृजमोहन अग्रवाल ने देश में उच्च गुणवत्ता वाली कैंसर केयर को लेकर लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ जानकारी मांगी थी कि, जिसमे पूछा गया था कि, रोगियों को वहनीय लागत पर उच्च गुणवत्ता वाली कैंसर-परिचयर्या सुनिश्चित करने, पिछले चार वर्षों के दौरान कैंसर-केयर के क्षेत्र में आरम्भ किए गए विशिष्ट अनुसंधान के परिणाम और राष्ट्रीय कैंसर ग्रिड की कैंसर-केयर में भूमिका, इसके केंद्रों, अनुसंधान संस्थानों आदि की राज्य-वार सूची मांगी थी।

जिसपर राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत और पैशन तथा प्रधानमंत्री कार्यालय डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि, परमाणु ऊर्जा विभाग के तत्वावधान में एक सहायता प्राप्त संस्थान टाटा स्मारक केंद्र 60:40 अनुपात मॉडल पर काम करते हुए किफायती लागत पर उच्च गुणवत्ता की कैंसर देखभाल प्रदान कर रहा है। जिसके तहत 60% रोगी अत्यधिक आर्थिक सहायता पर इलाज या लगभग निःशुल्क इलाज प्राप्त कर रहे हैं और 40 फीसदी काफी रियायती दरों पर इलाज करा रहे हैं। साथ ही कैंसर प्रबंधन के लिए स्रोत आधारित दिशानिर्देशों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ा गया है जिससे लाभार्थियों के लिए देखभाल सुविधा की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।

जितेंद्र सिंह ने पिछले चार वर्षों में कैंसर देखभाल के क्षेत्र में टीएमसी द्वारा शुरू किए गए विशिष्ट अनुसंधान परिणाम का विवरण भी प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि, अब तक 400 से अधिक ऑन्कोलॉजिस्ट प्रशिक्षित किए जा चुके हैं। टीएमसी द्वारा किए गए एक प्रमुख यादृच्छिक नियंत्रित परीक्षण (आरसीटी) से इलाज की दरों में 26% की वृद्धि हुई। जिससे प्रतिवर्ष 1 लाख लोगों की जान बचाने की आशा है।

बृजमोहन अग्रवाल के सवालों का जवाब देते हुए सिंह ने बताया कि, राष्ट्रीय कैंसर ग्रिड अब 340 कैंसर केंद्रों, अनुसंधान संस्थानों, रोगी पक्षपोषण समूहों, परोपकारी संगठनों और व्यावसायिक संस्थाओं के एक बड़ा नेटवर्क में विकसित हो गया है। जो एनसीजी प्रतिवर्ष 8.5 लाख से ज्यादा नए रोगियों का उपचार करता है, जो भारत के कुल कैंसर रोगियों का लगभग 60 प्रतिशत है। भारत में कैंसर देखभाल के सभी हितधारकों को शामिल करते हुए, यह कैंसर की रोकथाम में एक मजबूत, एकीकृत और शक्तिशाली साधन है।

cgstreetbuzz

Jul 24 2024, 20:01

राज्य सरकार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का संशोधित तबादला आदेश किया जारी

रायपुर- राज्य सरकार ने ASP के तबादला आदेश में बदलाव किया है। ASP आईआर खान का 6 मार्च 2024 को हुए तबादले में कोंडगांव भेजा गया था, लेकिन अब उनकी पोस्टिंग संशोधित आदेश में बालोद किया गया है। दरअसल लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बड़ी संख्या में ASP का तबादला हुआ था। ASP आईआर खान 6 मार्च को एपीटीसी बोरगांव कोंडगांव तबादला किया गया था।

अपने इस तबादले को आईआर खान ने हाईकोर्ट में चैलेंज किया। जिसके बाद हाईकोर्ट ने 13 मार्च को आदेश जारी कर 10 दिन के भीतर अधिकारियों को इस मामले के निपटारे का निर्देश दिया। लेकिन आदेश का पालन नहीं किया गया। जिसके बाद ASP ने अवमानना याचिका दायर की, जिसके बाद अब आईआर खान को एपीटीसी बोरगांव कोंडगांव से 21वीं वाहिनी कारकाभाट बालोद तबादला किया गया है। आपको बता दें कि 6 मार्च को जब आईआर खान का तबादला हुआ था, तो वो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना रायपुर में पदस्थ थे। जहां से उन्हें  एपीटीसी बोरगांव भेजा गया था।

cgstreetbuzz

Jul 24 2024, 19:55

राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला
रायपुर- राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में राज्य प्रशासनिक सेवा और सचिवालय सेवा के अफसरों का तबादला किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से उप सचिव और अवर सचिव स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। कुल 20 अधिकारी इधर से उधर किये गये हैं।

cgstreetbuzz

Jul 24 2024, 19:49

कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान महापौर ढेबर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती, हाल जानने पहुंचे PCC चीफ दीपक बैज
रायपुर- छत्तीसगढ़ में बुधवार को कांग्रेसियों ने विधानसभा का घेराव करने का प्रयास किया. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पांच स्तर की बैरिकेडिंग की थी. हालांकि, कार्यकर्ता पहली बैरिकेडिंग ही तोड़ सके. इसके बाद पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. प्रदर्शन के दौरान रायपुर मेयर एजाज ढेबर की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेसुध हो गए. जिसके बाद उन्हें पंडरी के जिला अस्पताल ले जाय गया जहां उनका उपचार जारी है. इस बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना.

cgstreetbuzz

Jul 24 2024, 19:41

पुलिस के वाटरकेनन, लाठीचार्ज से अनेकों कार्यकर्ता घायल : कांग्रेस

रायपुर- बिगड़ती कानून व्यवस्था और साय सरकार की नाकामी को लेकर कांग्रेस ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में सरकार पर बड़ा हमला बोला। हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मंडी चौक पर एकत्रित होकर विधानसभा की ओर बढ़े, जिन्हें पुलिस ने बलपूर्वक रोकने का प्रयास किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज स्वयं बेरिकेट पर चढ़कर पुलिस के द्वारा लगाये गये अवरोध को तोड़कर आगे बढ़े।

प्रदेश भर से राजधानी रायपुर पहुंच रहे कांग्रेसजनों को पुलिस ने रास्ते में रोका, भिलाई, बिलासपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद की ओर से आने वाले कांग्रेसजन कार्यक्रम स्थल नहीं पहुंच पाये। इसके लिये भाजपा सरकार ने पुलिस को आगे कर के तमाम अवरोध पैदा किया। लोगों की गाड़ियों को बीच रास्ते में रोका। हजारों लोग मीलो पैदल चलकर कार्यक्रम में शामिल हुये 25000 से अधिक लोग घेराव कार्यक्रम में शामिल हुये। कांग्रेस के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस ने वाटरकेनन, लाठीचार्ज भी किया, जिसमें अनेकों कार्यकर्ता घायल हो गये। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का कपड़ा भी पुलिस ने फाड़ दिया।

घेराव कार्यक्रम के पहले सभा को संबोधित करते हुये एआईसीसी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को धन्यवाद देते हुये कहा आपके आव्हान पर एवं समूचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यहां पर एकत्रित होना इस विधानसभा के बाहर प्रदेश के लोगो की पीडा और उनके जख्म को जगजाहिर करते हुये न्याय की मांग करने के लिये और सरकार की नींद खोलने के लिये सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया। लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत जनता की होती है और संख्या बल की होती है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीवित है, ताकतवर है और जवाबदेही तय करने के लिये तैयार है। छत्तीसगढ़ में पांच साल कांग्रेस की सरकार रही है और जो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कानून और नियम बनाये उनको खत्म करके भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने जनता के साथ अन्याय करने का काम किया। पिछले 7 महीने में जो हत्या, बलात्कार, लूटपाट, चोरी, डकैती हुई है और जो गोलियां चली है उसकी जवाबदेही तय करने को सरकार को मजबूर करने का समय आ चुका है। एक राजनैतिक कार्यकर्ता होने के नाते हमें याद रखना होगा हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता है। ये 139 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी की पार्टी है, अहिंसा और विन्रमता और मजबूती से अपनी बात रखनी होगी। 2018 के बाद भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष थे और मैं राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष था, वैसी ही आक्रमकता से हमें लड़ना है। सरकार जो घमंड में है जो कांग्रेस के लोगों के ऊपर झूठे मुकदमे करती है। बलौदाबाजार के प्रकरण में सतनामी समाज के खिलाफ साजिश पूर्ण कार्यवाही करके लोगों में बंटवारा करना चाहती है। कोई भी समाज हो विशेष रूप से सतनामी समाज उसके खिलाफ कोई षड्यंत्र रचेगा। कांग्रेस के लोगो को जेल में बंद करोगे और अपनी नाकामी छुपाने के लिये कांग्रेस के लोगो के ऊपर मुकदमे करोगे, आम जन को परेशान करोगे उसका विरोध होगा। वहां पर बाहर के कौन लोग आये थे सरकार जवाब दे, सूचना तंत्र पूरी सरकार कहा सो रहा था? ये सरकार रायपुर से नहीं चलती, ये सरकार दिल्ली से चलती है। यहां के मुख्यमंत्री और मंत्री को पता नहीं हो क्या रहा है? यहां पर वो जो लिखकर दिल्ली से भेज देते है उस काम को भाजपा सरकार करती है। आज समय है कांग्रेस पार्टी को एकजुटता से आगे बढ़ने का, आज पूरी जनता उमीद करती है कांग्रेस पार्टी पूरी आवाज को उठायेगी। कांग्रेस के बड़ी संख्या में और भारी बारिश के बावजूद और सरकार चारो तरफ पुलिस ने बैरीगेट्स लगाकर रोकने का काम किया। उसके बावजूद हजारों की संख्या में लोग आये। गरीब, किसान और नौजवान का आवाज उठाने का काम कांग्रेस पार्टी करती है। राहुल गांधी देश की संसद में किसानों की आवाज को उठाया है और हमेशा कहते है डरना नहीं है ये लोग चिल्लाते है, डराते है और पुलिस प्रशासन का डर दिखाते है। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है और चार साल का समय है भाजपा सरकार को नींद खोलकर काम करना है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस की लड़ाई भाजपा सरकार के लापरवाही के खिलाफ है। कानून व्यवस्था पूरी तरीके से बदहाल है। हमारी लड़ाई जनता के हित और सुरक्षा के लिये है। हम विधानसभा के बाहर सड़कों पर लड़ने के लिये तैयार है। बरसते पानी में इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेसजन आये है, आंधी, तूफान आ जाये कोई ताकत हमें नही रोक सकती। यह विधानसभा घेराव सरकार की नाकामी को लेकर है। साय सरकार की 6 महीनें में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया हैं। 5 सालों तक बस्तर शांत हुआ करता था, अब पूरी तरीके से अशांत हो गया है। आदिवासियों को नक्सली बताकर मारा जा रहा है। भाजपा की सरकार जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी है। साय सरकार ने शांत छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बना दिया है। गृहमंत्री का गृह जिला कवर्धा में तो अपराध बहुत ज्यादा हो रहा है। हम विधानसभा का घेराव करने जा रहे है, सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई होगा। हमारे 35 विधायक सदन के अंदर लडेंगे। बलौदाबाजार में कलेक्टर और एसपी कार्यालय जलाये जा रहे है। क्या यही सुशासन है? छत्तीसगढ़ जंगल राज बन चुका है। धूप हो, गर्मी हो या बरसात हो हम सब सरकार के किले को भेदने के लिये तैयार है। ये तो झांकी है लड़ाई पूरी तरह बाकी है। जनता के हितों के लिये हम संघर्ष करते रहेंगे। सरकार हमारे प्रदर्शन से डर गयी हैं बस्तर, सरगुजा और अन्य जिलों से आने वाले हमारे कार्यकताओं को रोकने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन हमारे लोग बिना डरे यहां पहुंच रहे है जनता के लिये हम हर जुल्म को सहेंगे।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने संबोधन में कहा कि लोगों के हित में यह सरकार काम नहीं कर रही है। 1 साल भी नहीं होने दिया हम लोगों को मजबूर कर दिया, आम जनता को मजबूर कर दिया, विधानसभा घेराव करने के लिये। सरकार की बात करूंगा विधानसभा में सरकार ने जो उत्तर दिया है उसकी बात करूंगा। मैंने विधानसभा में सरकार से पूछा कि 6 महीने तक में कितने नक्सली घटना हुये? सरकार का उत्तर है 6 माह में 273 नक्सली घटनाएं हुई है। 180 में 273 नक्सली घटनायें, हमारे जवान मर गये, 80 जवान घायल, 34 आम जन घायल है। वे नक्सली नहीं है वो हमारे गांव के आम आदमी है। छत्तीसगढ़ को शांति का टापू समझ रहे थे आज अपराध गढ़ बन गया है। अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। रायपुर के नजदीक मॉब लीचिंग हो रही है। पुलिस भाजपा के मंत्रियों के स्वागत में खड़ा है। जानकारी मिला है कि ऐसी धाराओं में आरोपी को गिरफ्तार किया है कि उनका बचाव हो जायेगा। हत्या के 562 घटनायें, लूट के 215, महिला उत्पीड़न के 8, महिला तस्करी के 9, ठगी के 800, नकली पदार्थ सामग्री के लिये 713, अपहरण के 251, हत्या के प्रयास के 443 ये विधानसभा के उत्तर है। साय सरकार के 6 माह में 12458 घटनायें हुई है। 12000 घटनाओं के बाद 8307 लोग गिरफ्तार किया है। 1 हत्या या 1 अपराध के पीछे 1 आरोपी भी गिरफ्तार नहीं हुये है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। बस्तर, सरगुजा, दुर्ग और अन्य जिलों से आने वाले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया है, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोक नहीं पायेंगे। हजारों की संख्या में हमारे साथी आये है। साय सरकार के पिछले 6 महीने में कानून व्यवस्था लचर हो गया है। महिला, युवा, आदिवासी, आम आदमी सुरक्षित नहीं है। बस्तर के लोगों को नक्सली बोलकर मारा जा रहा है। साय सरकार को 6 महीने हुये है और अपराध बहुत बढ़ गये जिस कारण 6 महीनें में ही कांग्रेस को आंदोलन करना पड़ा। भाजपा के नेता एफआईआर नहीं होने देते और पुलिस अधिकारियों को धमकाते है, कानून के तहत कोई कार्यवाही नही होती। बलौदाबाजार की घटना में कलेक्टर, एसपी कार्यालय जला दिये गये है। देश और छत्तीसगढ़ में कभी ऐसी घटना नही हुयी हैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है और भाजपा वालों से कोई पूछताछ नही हो रही है। राजधानी में आदिवासी युवक पता पूछता है तो उसकी हत्या हो जाती है, आये दिन गोली, हत्या, लूट, बालात्कार की घटनाये हो रही है, मंत्रियों के संरक्षण के कारण कोई कार्यवाही नही होती। महिला, व्यापारी, युवा सभी वर्ग के लोग डरे हुये है। अपराध लगातार बढ़ रहे है। हमारे कार्यकर्ता हजारों की संख्या में आये है, अब सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ना है।

विधानसभा घेराव कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, एआईसीसी सचिव एवं प्रदेश प्रभारी चदंन यादव, एआईसीसी संयुक्त सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी विजय जांगिड़, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिला भेड़िया, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री गुरू रूद्र कुमार, पूर्व मंत्री एवं विधायक कवासी लखमा, पूर्व मंत्री एवं विधायक उमेश पटेल, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, एआईसीसी सचिव विकास उपाध्याय, विधायकगण श्रीमती विद्यावती सिदार, उत्तरी गनपत जांगड़े, लालजीत सिंह राठिया, फूल सिंह राठिया, अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया, राघवेन्द्र कुमार सिंह, रामकुमार यादव, बालेश्वर साहू, शेषराज हरवंश,  चातुरी नंद, द्वारिकाधीश यादव, कविता प्राण लहरे, संदीप साहू, इन्द्र साव, जनक राम धु्रव, अंबिका मरकाम, ओंकार साहू,  संगीता सिन्हा, कुंवर सिंह निषाद, देवेन्द्र यादव, यशोदा वर्मा, हर्षिता स्वामी बघेल, दलेश्वर साहू, भोलाराम साहू, इंद्रशाह मंडावी, सावित्री मंडावी, लखेश्वर बघेल, विक्रम मंडावी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्षगण गुरूमुख सिंह होरा, प्रतिमा चंद्राकर, प्रेमचंद जायसी, बीरेश ठाकुर, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, महामंत्रीगण- प्रशांत मिश्रा, दीपक मिश्रा, नरेश ठाकुर, डॉ. थानेश्वर पाटिला, राजेन्द्र साहू, सकलेन कामदार, जितेन्द्र साहू, द्वितेन्द्र मिश्रा, सीमा वर्मा, कन्हैया अग्रवाल, शाहिद खान, दीपक दुबे, सुबोध हरितवाल, जिला अध्यक्षगण गिरीश दुबे, उधो वर्मा, हितेन्द्र ठाकुर, भावसिंह साहू, रश्मि चंद्राकर, शरद लोहाना, पूर्व विधायक अरूण वोरा, पूर्व खादी ग्रामोद्योग अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयुआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष अरूण ताम्रकार, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजकुमार अंचल, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष केशव चंद्राकर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, रामशरण यादव, विजय देवांगन, एजाज ढेबर, धीरज बाकलीवाल, हेमा देशमुख, नंदलाल देवांगन, नीरज पाल, शशि सिन्हा हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

cgstreetbuzz

Jul 24 2024, 18:58

एक पेड़ मां के नाम: विधानसभा आवासीय परिसर में 25 जुलाई को होगा वृक्षारोपण, मुख्यमंत्री होंगे शामिल

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरूवार 25 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे राजधानी रायपुर के विधानसभा आवासीय परिसर में होने वाले ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री द्वय अरूण साव एवं विजय शर्मा, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, खेल मंत्री टंकराम वर्मा एवं विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत होंगे। इस मौके पर समस्त विधायकगण भी उपस्थित रहेंगे।

cgstreetbuzz

Jul 24 2024, 18:49

भाजपा ने कार्टून के जरिए फिर कांग्रेस पर साधा निशाना, बताया- फर्क साफ है…विष्णु के सुशासन में अपराधियों का हो रहा सफाया…

रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा में मॉनसून सत्र जारी है. सदन में रोजाना पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार देखने को मिल रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ भाजपा ने सोशल मीडिया X पर कार्टून पोस्टर जारी कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी ने इस पोस्ट के जरिए कांग्रेस शासन और भाजपा शासन का समझाया फर्क समझाया है.

भाजपा ने पोस्टर जारी कर लिखा- ‘फर्क साफ है…विष्णु के सुशासन में अपराधियों का हो रहा सफाया’. इस पोस्टर को दो भागों में बांटा गया है, जिसमें एक और कांग्रेस के शासन में अपराधी एक बदमाश एक व्यक्ति की गर्दन पकड़कर उसे लटकाते हुए दिख रहा है. वहीं दूसरे भाग में बीजेपी की शासन दिखाया गया है, जिसमें सीएम विष्णु देव साय अपराधी की गर्दन पकड़कर उसे सबक सिखाते हुए दिख रहे है.