Sambhal

Jul 24 2024, 16:00

हार से राजभर बौखला गए हैं: मुफीद आलम राजा नूरी

सम्भल। मुसलमानों से भोले बाबा पर जल चढ़ाने के ओम प्रकाश राजभर के विवादित बयान पर सम्भल के मुस्लिम धर्मगुरु मुफीद आलम राजा नूरी ने राजभर पर पलटवार किया है उन्होंने कहा कि हार से राजभर बौखला गए हैं वे शिक्षा, रोजगार, किसानों पर बात करें राजभर जल चढ़ाएं किसी पर किसी की आस्था थोपी नहीं जा सकती।

Sambhal

Jul 24 2024, 15:29

जनता की सेवा की है कर रहे हैं और मौका मिला तो आगे भी करते रहेंगे

संभल भारतीय किसान यूनियन शंकर संगठन से जुड़े थे l एक छोटा सा जन सेवक होने के बावजूद भी चंद दिनों में ही जनता ने मुझे भरपूर आशीर्वाद और सहयोग दिया l उसका हमेशा के लिए आभारी रहूंगा l आज कुछ विषम परिस्थितियों के कारण संगठन से नाता टूट रहा है ! जनता की सेवा की है कर रहे हैं और मौका मिला तो आगे भी करते रहेंगे।

ये ग्रुप हमारा परिवार है आगे जैसे परिवार का आदेश होगा उचित निर्णय लिया जाएगा। मेरे देव तुल्य किसान भाइयों ने हमें अपनी सेवा के लायक समझा और आशीर्वाद दिया उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आगे भी आशीर्वाद यूं ही बना।

Sambhal

Jul 24 2024, 13:06

बनियाठेर थाना क्षेत्र में युवक ने लाइसेंसी रायफल से गाली मारकर की आत्महत्या

सम्भल । चंदौसी के बनियाठेर थाना क्षेत्र की आनंद विहार कॉलोनी में मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे करीब अरविंद कुमार (45) ने घर की तीसरी मंजिल पर लाइसेंसी रायफल से खुद को गाली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ के गांव जखेड़ा निवासी अरविंद कुमार की शादी 25 साल पहले बिलारी के जरगांव निवासी अलका से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही अरविंद परिवार सहित बनियाठेर के अशोकनगर में रहने लगे। उन्होंने एक माह पहले चंदौसी की आनंद विहार कॉलोनी में मकान बनाया था। जिसमें पत्नी अलका और बेटा वंशित के साथ रहते थे। पत्नी अलका ने बताया कि मंगलवार की सुबह अरविंद मुरादाबाद न्यायालय में एक मुकदमे की तारीख पर गए थे। दोपहर बाद लौटकर घर आ गए।

बेटा वंशित शक्ति नगर कॉलोनी में मामा मुनीश के घर गया था। रात करीब साढ़े आठ बजे अरविंद ने घर की तीसरी मंजिल पर लाइसेंसी रायफल से ठोड़ी से सटाकर खुद को गोली ली। जिससे सिर का चिथड़े उड़ गए। गोली की आवाज सुनकर वह छत पर पहुंची तो पति का लहूलुहान शव पड़ा था। पास में ही रायफल पड़ी हुई थी। सूचना पर चंदौसी और बनियाठेर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। सीओ डॉ प्रदीप कुमार ने भी परिजनाें से घटना को लेकर जानकारी ली। इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया।

Sambhal

Jul 23 2024, 20:10

अधिकारियों ने रोड से अन्दर की दुकानें खोलने का आदेश दिये

सम्भल चौधरी सराय पुलिस चौकी पर मुर्गा मछली मीट की दुकानों व रेस्टोरेंट वालो की दुकानें खोले जाने को लेकर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज खाँ के नेतृत्व में दुकान दारो ने अपर पुलिस अधीक्षक सम्भल व पुलिस क्षेत्राधिकाकारी सम्भल से रोजी रोटी का संकट होने का हवाला देते हुए दुकाने खोले जाने की मांग की इस पर दोनों अधिकारियों ने रोड से अन्दर की दुकानें खोलने का आदेश दिये है।

Sambhal

Jul 23 2024, 14:56

बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

संभल भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक की मासिक पंचायत बहजोई में जिला मुख्यालय के पास पार्क में सम्पन्न हुई ।

जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी चौ0 संजीव गांधी, प्रदेश सचिव आशक रजा, जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष (युवा) चौ0 दिनेश सिरोही, मंडल उपाध्यक्ष वीरेश यादव, मंडल सचिव बाबूराम प्रजापति, युवा मंडल प्रभारी मोरध्वज यादव, ब्लाक अध्यक्ष बहजोई ओमप्रकाश राणा, ब्लाक अध्यक्ष पंवासा ब्रह्मचारी यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य मोहर सिंह यादव, रामसेवक लोधी, सत्यपाल राणा, चोखे सिंह राणा व साबिर खां आदि उपस्थित रहे।

जिसमें 1 सितम्बर 2024 को जिले में S.K.M अराजनैतिक की होने वाली महापंचायत की तैय्यारियों पर चर्चा हुई । जिला स्तर की इस बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया ।

Sambhal

Jul 23 2024, 14:55

शिव के नाम का उच्चारण मात्र ही बना देता है मोक्ष का अधिकारी : अरुण अग्रवाल

हिंदू जागृति मंच के तत्वावधान में सावन के प्रथम सोमवार के अवसर पर भगवान शिव टीवीकी महा आरती का आयोजन किया गया । जिसमें सामूहिक रूप से जलाभिषेक और भजन किया गया ।

नगर के मोहल्ला कोट स्थित रहट वाला मंदिर में यजमान अरुण अग्रवाल और उषा अग्रवाल ने सर्वप्रथम भगवान शिव का चंदन लगाकर, बेलपत्र, गंगाजल, दूध, शहद, मिष्ठान, पुष्प आदि से अभिषेक व पूजन किया । मंदिर प्रांगण में भगवान शिव को समर्पित भजनों का गायन श्रद्धा एवं आस्था के साथ किया गया ।

इस अवसर पर अरुण अग्रवाल ने कहा कि शिव मंदिर में प्रवेश करके विराजित शिवलिंग के समीप महादेव इस नाम के तीन बार उच्च स्वर से शिवमूर्ति या शिवलिंग के समीप उच्चारण करने से आशुतोष भगवान इतने प्रसन्न हो जाते हैं कि पहले नामोच्चारण मात्र से वह अपने भक्त या साधक को मोक्ष का अधिकारी बना देते हैं।

दो बार किए गए नाम उच्चारण से वह स्वयं अपने भक्त, उपासक, आराधक या पूजक के सदैव ऋणी हो जाते हैं।

नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश रस्तौगी ने कहा कि अब विज्ञान भी शिवलिंग को ऊर्जा का स्रोत मानता है । शिवलिंग का जो आकार होता है वह आसपास की ऊर्जा को नियंत्रित करने में मदद करता है।

जिस तरह सूर्य पर जल चढ़ाते समय जल की धारा से होकर शरीर पर पड़ने वाली सूर्य की किरणें कई तरह की शारीरिक बीमारियों को खत्म करती हैं, उसी तरह शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाते समय शिवलिंग से निकलती आणविक विकिरण ऊर्जा शारीरिक ताप को नष्ट कर देती है । शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ जल नदी के बहते हुए पानी के साथ मिलकर औषधि का रूप ले लेता है ।

इस अवसर पर श्यामशरण शर्मा, विष्णु कुमार गुप्ता, अमित शुक्ला, राजेंद्र सिंह गुर्जर, रचित रस्तोगी, सुमन कुमार वर्मा, सौरभ अग्रवाल, आशा गुप्ता, सरिता गुप्ता, ज्योति गुप्ता, रूपाली गुप्ता, रजनी गुप्ता, शीतल गुप्ता कृष्ण कुमार एडवोकेट, जोगेंद्र पाल शर्मा, पंडित कौशल नंदन महाराज, सुभाष शर्मा, दुष्यंत मिश्रा,आदि उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का संचालन सुबोध कुमार गुप्ता ने किया।

Sambhal

Jul 22 2024, 17:38

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में निशुल्क टेबलेट वितरण कार्यक्रम संपन्न

संभल।जनपद संभल की चंदौसी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में निशुल्क टेबलेट वितरण कार्यक्रम संपन्न कराया गया ।

जिसका उदघाटन श्रीमती गुलाब देवी, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा के द्वारा किया गया ,साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लता वार्ष्णेय भी उपस्थित रही। निशुल्क टैबलेट वितरण कार्यक्रम में वर्ष 2021-23 के 151 अभियार्थियो को टैबलेट वितरण किया गया। माननीय मंत्री श्रीमती गुलाब देवी जी के उदघोषण द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं का मनोबल बड़ाया , और बताया कि किस तरह से आप अपने जीवन में टैबलेट का प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही नगर पालिका अध्यक्षया द्वारा भी अपने भाषण में टैबलेट का किन-किन क्षेत्रों में सही रूप से प्रयोग करना बताया। कार्यक्रम का संचालन गौरव पूठिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजकीय आई०टी०आई० प्रधानाचार्य डा० नरेंद्र सिंह पाल मंचासीन रहे। साथ में राजकीय आई०टी०आई० कार्येदेशक श्री मुकेश कुमार गौतम, जयवीर सिंह, महिपाल सिंह, अमित शुक्ला, जय सिंह, सुधाकर मिश्रा, के साथ आई०टी०आई० का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Sambhal

Jul 22 2024, 17:35

संभल शेरवुड प्ले इंटरनेशनल स्कूल मे उत्साह के साथ मनाई गई मैंगो-डे पार्टी

संभल। मैंगो दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और खूब मैंगो का आनंद लेते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

आपको बताते चलें कि सोमवार को जगह-जगह मांगो दिवस का आयोजन किया गया।

स्कूलों में बच्चों ने कागज, कलम, पेन और कलर से मैंगो बनाकर स्कूल ले जाकर उनका प्रदर्शन करते हुए मांगो पार्टी मनाई। मैंगो-डे के मौके पर संभल नगर के आर्य समाज रोड निकट स्टेट बैंक स्थित शेरवुड प्ले इंटरनेशनल स्कूल में मैंगो डे-का आयोजन किया गया। स्कूल की मैनेजर अर्शी खान ने सभी बच्चों की प्रतिभाओं को सराहा और उनके द्वारा घर से बनाकर लाए गए मैंगो आइटम की खूब प्रशांसा की। मैंगो डे-पार्टी में बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया।

बच्चों ने टिफिन में लाए गए मीठे आमों का भी जमकर लुत्फ लिया ओर दूसरों को भी आमों का स्वाद कराया। इस मौके पर बागीशा रस्तोगी, शकीबा, तूबा, अरीबा, सानिया, खान, इकरा, फरहा, सदफ रहनुमा,सानिया इरशाद आदि शामिल रहे।

Sambhal

Jul 22 2024, 17:29

मृतक शिक्षा मित्र साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

संभल उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला प्रवक्ता रविन्द्र कुमार खारी ने बताया कि 25 जुलाई 2017 को शिक्षामित्र का समायोजन निरस्त हो गया था इस दिन को शिक्षामित्र काला दिवस के रूप में मनाते हैं ।

दिनांक 25 जुलाई 2024 को जनपद संभल के सभी शिक्षामित्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मृतक शिक्षा मित्र साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तथा एक ज्ञापन जिलाधिकारी जनपद संभल को सौंपेंगे इसमें सभी ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक संभल ब्लाक बनियाखेड़ा ब्लॉक गुन्नौर ब्लॉक जुनबाई ब्लॉक रजपुरा असमोली ब्लॉक बहजोई ब्लॉक पंवासा नगर क्षेत्र चंदौसी नगर क्षेत्र संभल के शिक्षा मित्र प्रतिभाग करेंगे। सभी 25 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बहजोई पर 3:00 बजे उपस्थित होगे।

Sambhal

Jul 22 2024, 15:24

भाकियू शंकर ने किसानों की समस्याओं को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में सौंपा ज्ञापन

संभल।भाकियू शंकर के पदाधिकारियो ने मिंकू चौधरी जिला उपाध्यक्ष संभल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिका संभल को सौंप कर समस्याओं के निराकरण की मांग की l

संगठन के युवा जिला अध्यक्ष का कामेन्द्र चौधरी ने बताया कि उद्योगपतियों की तरह किसानो का कर्ज भी माफ किया जाए l आवारा पशुओं का उचित प्रबंध कर गौशालाओं के नाम पर की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगे l जनपद में संविदा कर्मी एवं अपर अभियंता विद्युत चोरी की आड़ में एक छोटी वीडियो क्लिप बनाकर और एफ आई आर का डर दिखाकर सौदेबाजी करते हैं l

इस अवैध उगाई पर रोक लगनी चाहिए l अपात्रो के राशन कार्ड निरस्त करके उनकी जगह पात्रो के राशन कार्ड बनवाए जाएं l

कुलदीप शर्मा जिला महामंत्री, मंडल अध्यक्ष नवल सिंह, मंडल अध्यक्ष भाग सिंह, विनोद शर्मा, महिपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, ऋषिपाल सिंह, सुभाष चौधरी, डॉ राजू सैनी, सेवक सैनी, विनीता, राजवती देवी, अन्नो देवीआदि उपस्थित रहे l