Sambhal

Jul 22 2024, 17:35

संभल शेरवुड प्ले इंटरनेशनल स्कूल मे उत्साह के साथ मनाई गई मैंगो-डे पार्टी

संभल। मैंगो दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और खूब मैंगो का आनंद लेते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

आपको बताते चलें कि सोमवार को जगह-जगह मांगो दिवस का आयोजन किया गया।

स्कूलों में बच्चों ने कागज, कलम, पेन और कलर से मैंगो बनाकर स्कूल ले जाकर उनका प्रदर्शन करते हुए मांगो पार्टी मनाई। मैंगो-डे के मौके पर संभल नगर के आर्य समाज रोड निकट स्टेट बैंक स्थित शेरवुड प्ले इंटरनेशनल स्कूल में मैंगो डे-का आयोजन किया गया। स्कूल की मैनेजर अर्शी खान ने सभी बच्चों की प्रतिभाओं को सराहा और उनके द्वारा घर से बनाकर लाए गए मैंगो आइटम की खूब प्रशांसा की। मैंगो डे-पार्टी में बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया।

बच्चों ने टिफिन में लाए गए मीठे आमों का भी जमकर लुत्फ लिया ओर दूसरों को भी आमों का स्वाद कराया। इस मौके पर बागीशा रस्तोगी, शकीबा, तूबा, अरीबा, सानिया, खान, इकरा, फरहा, सदफ रहनुमा,सानिया इरशाद आदि शामिल रहे।

Sambhal

Jul 22 2024, 17:29

मृतक शिक्षा मित्र साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

संभल उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला प्रवक्ता रविन्द्र कुमार खारी ने बताया कि 25 जुलाई 2017 को शिक्षामित्र का समायोजन निरस्त हो गया था इस दिन को शिक्षामित्र काला दिवस के रूप में मनाते हैं ।

दिनांक 25 जुलाई 2024 को जनपद संभल के सभी शिक्षामित्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मृतक शिक्षा मित्र साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तथा एक ज्ञापन जिलाधिकारी जनपद संभल को सौंपेंगे इसमें सभी ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक संभल ब्लाक बनियाखेड़ा ब्लॉक गुन्नौर ब्लॉक जुनबाई ब्लॉक रजपुरा असमोली ब्लॉक बहजोई ब्लॉक पंवासा नगर क्षेत्र चंदौसी नगर क्षेत्र संभल के शिक्षा मित्र प्रतिभाग करेंगे। सभी 25 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बहजोई पर 3:00 बजे उपस्थित होगे।

Sambhal

Jul 22 2024, 15:24

भाकियू शंकर ने किसानों की समस्याओं को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में सौंपा ज्ञापन

संभल।भाकियू शंकर के पदाधिकारियो ने मिंकू चौधरी जिला उपाध्यक्ष संभल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिका संभल को सौंप कर समस्याओं के निराकरण की मांग की l

संगठन के युवा जिला अध्यक्ष का कामेन्द्र चौधरी ने बताया कि उद्योगपतियों की तरह किसानो का कर्ज भी माफ किया जाए l आवारा पशुओं का उचित प्रबंध कर गौशालाओं के नाम पर की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगे l जनपद में संविदा कर्मी एवं अपर अभियंता विद्युत चोरी की आड़ में एक छोटी वीडियो क्लिप बनाकर और एफ आई आर का डर दिखाकर सौदेबाजी करते हैं l

इस अवैध उगाई पर रोक लगनी चाहिए l अपात्रो के राशन कार्ड निरस्त करके उनकी जगह पात्रो के राशन कार्ड बनवाए जाएं l

कुलदीप शर्मा जिला महामंत्री, मंडल अध्यक्ष नवल सिंह, मंडल अध्यक्ष भाग सिंह, विनोद शर्मा, महिपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, ऋषिपाल सिंह, सुभाष चौधरी, डॉ राजू सैनी, सेवक सैनी, विनीता, राजवती देवी, अन्नो देवीआदि उपस्थित रहे l

Sambhal

Jul 22 2024, 15:23

संभल निजी हेल्थ केयर पर डिलीवरी के दौरान बच्चे की हुई मौत,परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

सम्भल। थाना नखासा क्षेत्र अंतर्गत डिलीवरी के दौरान बच्चों की हुई मौत परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए लापरवाही के गम्भीर आरोप निजी हेल्थ केयर पर परिजनो ने किया हंगामा।

सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा निजी हेल्थ केयर संचालक ताला लगाकर फरार हो गए।रविवार को पूनम पत्नी बलवीर निवासी ग्राम खग्गपुर थाना नखासा जनपद सम्भल को प्रशव पीड़ा हुई।तो परिजन मैक्स हेल्थ केयर रिठाली लेकर पहुंचे और पूनम को डिलीवरी के लिए भर्ती कर दिया।

डाक्टरों द्वारा परिजनों को आश्वासन दिया गया कि आप चिंता न करें डिलीवरी नोर्मल हो जायेगी।यह कहते हुए भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया। महिला को शाम को जब प्रसव पीड़ा अधिक होने पर महिला को डिलीवरी के लिए ले जाया गया। इस दौरान महिला की परिजनों भी डिलीवरी रुम में अंदर मौजूद थी। कुछ समय बाद महिला ने बेटे को जन्म दिया। लेकिन बच्चा मृतक पैदा हुआ।मृत बच्चे की जानकारी जब महिला के पति को लगी तो कोहराम मचा गया।और महिला के परिजनों द्वारा डाक्टरों पर लापरवाही जैसे गम्भीर आरोप लगाने लगे।और मैक्स हेल्थ केयर पर हंगामा करने लगे। हंगामा होता देख कर डांक्टर व डाक्टरनी अपने हेल्थ केयर से रफू चक्कर हो गए। घटना की सूचना थाना प्रभारी नखासा गजेन्द्र सिंह को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

मृतक बच्चे के पिता बलबीर सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है की जब हम पूनम को मैक्स हेल्थ केयर पर लेकर आए थे।तो बच्चे की धड़कन चल रही थी।और डाक्टर द्वारा बताया गया था की डिलीवरी नॉर्मल हो जाएगी। लेकिन डॉक्टर द्वारा मेरी पत्नी का पेट को काफी बार तेज तेज दबाया गया और इसी लिए मेरे बच्चे की मौत हुई है।इसी हेल्थ केयर पर खग्गुपुरा निवासी डोली पत्नी सरजीत के बच्चे की भी सात माह पूर्व मौत हो चुकी है। जबकि हम यहां डिलीवरी कराने नहीं ला रहे थे लेकिन हमारे गांव की आशा ने हमसे जबरदस्ती करते हुए यहां भर्ती करा दिया।

स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी मनोज चौधरी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है रिठाली में जो मैक्स हेल्थ केयर चल रहा था वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पंजीकृत नहीं है। कार्रवाई की जा रही है।

Sambhal

Jul 21 2024, 17:48

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति हरियाली तीज पर जिला स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता चार अगस्त को निःशुल्क करायेंगी

सम्भल। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत की बैठक में हरियाली तीज पर्व पर जिला स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता तीन वर्गो में चार अगस्त को निःशुल्क कराने का निर्णय लिया गया। तीनों वर्गो में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

नगर के ग्लोरियस इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन स्कूल हल्लू सराय में सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति की बैठक में कार्यो की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व राष्ट्रीय महासचिव कुसुम ने बताया कि हरियाली तीज पर्व पर निःशुल्क होने वाली जिला स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता चार अगस्त को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक की छात्राएं जूनियर वर्ग में जबकि कक्षा 9 से 12 तक की छात्राएं सीनियर वर्ग में इसके अलावा कक्षा स्नातक से स्नातकोत्तर कक्षाओं तक की छात्राएं सुपर सीनियर वर्ग में शामिल होंगी। तीनों वर्गो में अलग-अलग प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

इसमें सुपर सीनियर वर्ग का निर्णायक मंडल का सदस्य राष्ट्रीय महासचिव कुसुम, राष्ट्रीय परीक्षा सचिव रूबी व राष्ट्रीय सचिव चिंकी दिवाकर को जबकि सीनियर वर्ग का निर्णायक मंडल का सदस्य प्रबन्धक ऱजनी कान्ता चौहान, मन्जू सक्सेना व रानी प्रजापति को तथा जूनियर वर्ग का निर्णायक मंडल का सदस्य तेजस्वी, लक्ष्मी रानी व रजनी शर्मा को बनाया गया है। जबकि मेंहदी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रतिभागियों के फार्म चार अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक अंशु चौहान और राबिश द्वारा भरे जाएंगे। मेंहदी प्रतियोगिता का प्रभारी रजनी कान्ता चौहान को जबकि सहायक प्रभारी नाहिद रजा और मन्जू सक्सेना को बनाया गया है।

बैठक में अमित कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता, कुसुम, रूबी, रानी प्रजापति,अंशु चौहान,राविश, चिंकी दिवाकर, तेजस्वी, लक्ष्मी रानी, रजनी शर्मा, शशिबाला गौतम आदि ने भाग लिया।

Sambhal

Jul 21 2024, 17:29

टीईटी पास मोअल्लिम रहबरे उर्दू एसोसिएशन ने रामपुर संसद श्री मोहिबुल्ला नदवी साहब को ज्ञापन सौंपा

सम्भल। सम्मान समारोह में मोअल्लिम रहबरे ऊर्दू संगठन ने 2017 में निकाली गई उर्दू भर्ती से संबंधित एक ज्ञापन सांसद को सौंपा जिसमें बताया गया की 2017 में तत्कालीन सरकार द्वारा निकली गई उर्दू भर्ती को तत्कालीन सरकार ने आरम्भ किया था जिसको वर्तमान सरकार ने चयन प्रक्रिया की समीक्षा के नाम पर रोक दिया जो कि सरासर गलत है जबकि इसके साथ आरम्भ की गई अन्य भर्ती प्रक्रया पूर्ण कर दी गई ।

जिसके विरूद्ध असोसिएशन ने कोर्ट का रुख किया जहां से सरकार को भर्ती प्रक्रया पूर्ण करने का आदेश दिया हाईकोर्ट की डबल बेंच ने भी उर्दू असोसिएशन के हक़ में ही फैसला दिया किन्तु वर्तमान सरकार उर्दू भर्ती को पूरा नही कर रही इस लिए सांसद महोदय से निवेदन किया गया कि सरकार की इस जिद्दी रवैये से निजात दिलाने के लिए मोअलमीन की आवाज़ को सन्सद में उठाएं। सम्मान करने वालो और ज्ञापन देने वालो में अय्यूब खान,वामिक कमर ,अतहर अली मौलाना नूरी महफूज़ आलम,मोहम्मद फहीम,कलीम रहमान,सैफ अनवर,समद,फैसल नसीम आदि शामिल रहे।

Sambhal

Jul 21 2024, 17:06

मास श्रावण माह को लेकर की बैठक

संभल।खतौली में कांवड़ यात्रा के पवित्र मास श्रावण माह के आरंभ होने में मात्र कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। व्यवस्था में किसी तरह की चूक न होने पाए, इस दृष्टिकोण से रविवार को पालिका सभागार में एक विशेष बैठक आहूत की गई, जिसमें उप जिला अधिकारी व पालिका अध्यक्ष ने कस्बे के गणमान्य नागरिकों के साथ व्यवस्थाओं को लेकर मंथन किया।

कांवड़ यात्रा में अब तक हो चुकी व्यवस्थाएं कितनी नाकाफी हैं और कहां-कहां कमी रही है। इसको लेकर एक विशेष बैठक रविवार को खतौली पालिका के सभागार में आहूत की गयी।

जिसमें पालिका अध्यक्ष हाजी शाहनवाज लालू, उप जिलाधिकारी अपूर्वा यादव व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उमेश रोरिया ने कस्बे के गणमान्य नागरिकों के साथ मंथन किया। प्रभारी निरीक्षक ने मौजूद नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए सुझाव मांगे और उन पर अमल करने का आश्वासन दिया।

वहीं उप जिलाधिकारी अपूर्वा यादव ने भी की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए अतिरिक्त व्यवस्थाओं के बारे में गणमान्य नागरिकों से सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा बेहद सौहार्द्र पूर्ण माहौल में संपन्न कराई जाएगी, जिसको लेकर लगातार व्यवस्थाएं की जा रही हैं। आम नागरिकों का सहयोग इस यात्रा में बेहद महत्वपूर्ण रहेगा।

एसडीएम

पालिका अध्यक्ष हाजी शाहनवाज लालू ने बताया कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर 24 घंटे पालिका के कूड़ा उठाने वाले वाहन तैनात रहेंगे। साथ ही साथ अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के भी निर्देश दे दिए गए हैं जिनमें राजीव जैन, मदन छाबड़ा, प्रदीप शर्मा, ग़ौरी शंकर,विशाल तोमर, विनोद शेरवान, सोनू कुमार मेम्बर, दानिश, आदि मौजूद रहे

Sambhal

Jul 21 2024, 16:57

किसान ने बिजली न मिलने के कारण खड़ी फसल जुतबा दी

संभल भारतीय किसान यूनियन शंकर ने एक किसान की दबी हुई आवाज उठाई थी वह किसान संभल तहसील के थाना कैला देवी के गांव ततारपुर के रहने वाले एक किसान ने अपनी खड़ी फसल की बिजली न मिलने के कारण खड़ी फसल  जुतबा दी ।

इस मौके पर भारतीय किसान शंकर के जिला अध्यक्ष बड़े भाई ओमवीर सिंह यादव जी को पता पड़ा तो तत्काल किसान के बीच पहुंचकर किसान को तसल्ली बनवाई और किसान को समझाया कि मैं आपकी आवाज शासन व प्रशासन तक पहुंचाने का काम करूंगा आज हमारे जिला अध्यक्ष जी की मेहनत रंग लाई जिसमें संभल तहसील के एसडीएम महोदय जी पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारी पहुंचे और मौके पर आदि अधिकारी मौजूद रहे ।

Sambhal

Jul 20 2024, 20:16

अध्यापको का ब्लॉक स्तरीय 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ

संभल जल जीवन मिशन के अंतर्गत अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण की देखरेख में आयोजक संस्था ऐप्पइन्वेंनटिव टेक्नोलॉजी के द्वारा जनपद संभल के ब्लॉक पंवासा के सभागार में अध्यापको का ब्लॉक स्तरीय 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।

कार्यक्रम को बी ई ओ पंवासा द्वारा दीप जलाकर आरंभ किया गया । ए डी ओ आई एस बी महोदय का मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए प्रशिक्षण को ट्रेनर दिनेश कुमार जी के द्वारा आए हुए सभी अध्यापकों को विधित प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के दौरान सभी अध्यापकों को पानी बचाने तथा उससे संबंधित सभी जानकारियां जैसे वाटर हार्वेस्टिंग, पानी के प्राकृतिक स्रोतों, ठहरे हुए पानी की वजह से होने वाली बीमारियों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ट्रेनर द्वारा दी गई। साथ ही जल जीवन मिशन के उद्देश्यों से भी अवगत कराया गया।

साथ ही ट्रेनिंग में आए विकास खंड से आए समस्त शिक्षकों को स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी जानकारियां तथा उसके उद्देश्य की जानकारी भी ट्रेनर दिनेश कुमार द्वारा दी गई।

कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी पंवासा तथा कार्यकारणी संस्था से फैजान , निरंकार यादव, जुनैद आदि मौजूद रहे।

Sambhal

Jul 20 2024, 19:59

संभल फतेह उल्ला सराय के लोग पानी की निकासी न होने के चलते हुए परेशान

संभल। पानी की निकासी न होने के चलते फतेह उल्ला सराय के लोगों ने परेशान होकर मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी। उन्होंने पहले तो मीडिया के सामने आने से मना कर दिया। उनका कहना था कि मीडिया में आने के बावजूद भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही तब अपनी बात रखने से क्या फायदा। उनके अनुसार इससे पहले भी प्रेस के लोग यहां पानी की निकासी न होने की खबर कर चुके हैं। लेकिन कोई निस्तारण नहीं हो पाया।

फतेह उल्ला सराय में एक पुलिया बंद होने के चलते काफी समय से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिसके चलते पानी नीचे की ओर बनी एक गली में जा रहा है। यहां पुलिया के समीप बना घर तो हर समय गंदे पानी और मच्छरों से घिरा हुआ है। हमारी टीम ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाने का आश्वासन दिया तब जाकर लोग बोलने को तैयार हुए। लोगों ने हमारे समाचार पत्र के माध्यम से कहा कि यदि बंद पुलिया को खोल दिया जाए तब पुनः पानी की निकासी आगे को हो सकती है। सफाई होने से पानी यहां गली में इकठ्ठा नहीं होगा। बच्चे ईंटो पर पैर रख कर पानी से निकलते हैं। कक्षा नो के एक छात्र ने बताया बारिश के दौरान घुटनो तक पानी इकठ्ठा हो जाता है। हमे बहुत परेशानी होती है। वहीं एक महिला को भैंसों को पालती हैं उन्होंने कहा कि इधर से हमारे जानवर गुजरते हैं एक बार तो हमारी भेंस को करेंट लग गया था। बड़ी मुश्किल से उसे बचाया गया। अन्य व्यक्ति ने बताया कि शिकायत भी की गई थी, टीम देखने भी आई लेकिन पुलिया की सफाई नहीं हुई।

एक चाचा अधिक निराश दिखाई दिए उन्होंने कहा कि कौन करेगा सुनवाई। आते हैं खानपूर्ति करके चले जाते हैं।

अंत में सभी लोगों ने चेयरमैन और अधिकारियों से यहां की पुलिया की सफाई की गुहार लगाई है।