cgstreetbuzz

Jul 22 2024, 15:13

छत्तीसगढ़ विधानसभा : नेता प्रतिपक्ष महंत का भाजपा नेताओं से सवाल- बेर का अभी सीजन नहीं, फिर कहां से ले गए अयोध्या…

रायपुर-   विधानसभा में शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने भाजपा नेताओं से राम लला को भेंट किए बेर पर घेर दिया. उन्होंने कहा कि कहा कि अभी बेर का सीजन नहीं है, बेर न शिवरीनारायण में मिल रहा, न रायपुर में, फिर अयोध्या बेर कहां से ले गए.

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने इसके साथ प्रदेश में भगवान राम से जुड़े स्थलों के विकास को लेकर भाजपा सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रामजी के जहां-जहां चरण पड़े थे, ऐसे 75 स्थानों का चयन किया था. हमारी सरकार ने दस स्थानों पर काम शुरू किया था. उन्होंने सवाल किया कि भाजपा की सरकार आने के बाद सात महीनों में क्या किसी भी स्थान में एक ईंट भी रखा?

राजेश मूणत सहित अन्य भाजपा विधायकों ने आपत्ति जताई. राजेश मूणत ने कहा कि जनता ने आपको बता दिया छत्तीसगढ़ में क्यों हारे. इस पर महंत ने कहा कि बातों को गलत दिशा में आपलोग ले जाते हैं इसीलिए अयोध्या, प्रयागराज हारे हैं. पीएम मोदी ने श्री राम सर्किट बनाने का वादा किया है, उसमें छत्तीसगढ़ का नाम नहीं है, उसे जोड़वा दें.

cgstreetbuzz

Jul 22 2024, 14:20

छत्तीसगढ़ विधानसभा : विपक्ष ने सरकार को वनभूमि पट्टे के लिए फर्जी दस्तावेज के इस्तेमाल पर घेरा

रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष ने वनभूमि पट्टा के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने का मामला उठाया. मंत्री टंकराम वर्मा के जवाब पर विपक्ष ने असंतोष जताते हुए कार्रवाई की मांग की. 

सदन में कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से सवाल पूछा कि गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड की पंचायत शोभा में वन भूमि पट्टा के लिए दस्तवेजो में सरपंच और सचिव के फर्जी हस्ताक्षर और सील का उपयोग करके वनाधिकार के लिए फर्जी मांग पत्र तैयार किया गया, जिसकी शिकायत पूर्व सरपंच ने जिला कलेक्टर को लिखित में की गई है. मामले में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई है. कब तक मामले एफआईआर होगी?

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने जवाब में बताया कि वन भूमि पट्टा हेतु फर्जी मांग पत्र तैयार करने संबंधी प्राप्त शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी, लेकिन प्राप्त शिकायत पर जिला स्तरीय वन अधिकार समिति गरियाबंद द्वारा परीक्षणोपरांत संजय नेताम एवं अनिता नेताम द्वारा किसी प्रकार का दावा आवेदन नहीं करने के कारण प्रकरण निरस्त किया गया है. अतः एफआईआर दर्ज करने का प्रश्न नहीं उठता है.

मंत्री के जवाब पर विपक्ष ने असंतुष्टि जताते हुए मामले की जांच पर अड़ा रहा. सदन में पूरा विपक्ष कार्रवाई की मांग करता रहा.

इसके पहले भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने प्रश्नकाल में स्कूलों में शिक्षकों की कमी का हवाला देते हुए रिक्त पदों की जानकारी मांगते हुए सवाल किया कि रिक्त पदों पर कब तक भर्ती होगी? जवाब में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साव ने कहा कि देश के औसत से हमारा शिक्षकों का औसत बेहतर है, फिर भी शिक्षकों की कमी है. पूरे देश में 26 छात्र पर एक शिक्षक है, जबकि छत्तीसगढ़ में 21 छात्र पर एक शिक्षक है.

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि करीब 300 शिक्षक विहीन स्कूल है, और करीब 5,500 एकल शिक्षक स्कूल हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि युक्तियुक्तकरण पहले करेंगे, फिर शिक्षकों की भर्ती करेंगे. युक्तियुक्तकरण से भी शिक्षकों की कमी दूर होगी.

cgstreetbuzz

Jul 22 2024, 14:15

विधानसभा मानसून सत्र : कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में विस अध्यक्ष के साथ शामिल हुए सीएम और नेता प्रतिपक्ष

रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हो रही है. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप समेत अन्य सदस्य मौजूद हैं.

बता दें कि आज से शुरू हुआ विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई तक चलेगा. पहले दिन 4 दिवंगत पूर्व विधानसभा सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. पहले दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप अपने-अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे. इसके साथ आज विपक्ष बलौदाबाजार हिंसा पर स्थगन लाएगा.

मुख्यमंत्री साय स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत रायपुर जिले के स्कूलों में शिक्षकों के लिए पदों की पूर्ति से जुड़े सवाल का जवाब देंगे, वहीं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा वन भूमि पट्टा के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने की शिकायत पर सदस्य के सवाल का जवाब देंगे. वन मंत्री केदार कश्यप जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में तेंदूपत्ता संग्राहकों को देय बीमा राशि से जुड़े सवाल का जवाब देंगे.

पहले दिन विधायक भावना बोहरा व अजय चंद्राकर कबीरधाम जिले में हुई किसान की हत्या को लेकर गृहमंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगे. विधायक हर्षिता बघेल राजनांदगांव जिले में सड़कों की स्वीकृति के बाद भी टेंडर ओपन नहीं किए जाने को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगी.

cgstreetbuzz

Jul 22 2024, 13:44

छत्तीसगढ़ : झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई तेज, 45 क्लीनिक सील

बिलासपुर-      जिले में मलेरिया, डायरिया का प्रकोप लगातार जारी है. इसके साथ ही झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई भी तेजी से हो रही है. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 45 झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक सील किए गए हैं. जिसमें बिल्हा क्षेत्र में 17, कोटा में 12 तखतपुर और बिलासपुर में 8-8 फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई को गई है. इनमें दो लोग मेडिकल दुकान की आड़ में घर पर ही अस्पताल खोल मरीजों का इलाज कर रहे थे. यहां दो बेड और एलोपैथिक दवा का जखीरा मिला है. वहीं दो मरीज भी इलाज कराते मिले.

दरअसल, इन दिनों जिले में मलेरिया और डायरिया का प्रकोप फैला है और ग्रामीण इलाकों में मरीज बड़ी संख्या में झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं. बीते दिनों कोटा क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मलेरिया पीड़ित मरीज की मौत हो गई थी. जिसके बाद कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिले के सभी एसडीएम झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर दबी देकर कार्रवाई कर रहे हैं.

इसी कड़ी में कोटा तहसील में बीती रात अवैध क्लीनिकों पर कार्रवाई की गई. जांच के बाद ग्राम पीपरतराई में संचालित बंगाली दवाखाना के संचालक रिपोन मंडल द्वारा एलोपैथी दवाईयां, इंजेक्शन पाए गए. उक्त व्यक्ति पर लगभग 6 माह पूर्व भी ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा कार्रवाई की गई थी. इसके साथ ही मस्तूरी क्षेत्र के दो डाक्टरों पर भी प्रशासन का डंडा चला. मेडिकल स्टोर में ही अस्पताल संचालित किया जा रहा था. मस्तूरी और वेद परसदा में कार्रवाई करते हुए 2 डाक्टरों के क्लीनिक सील कर दिए गए हैं. तखतपुर क्षेत्र में एसडीएम द्वारा ग्राम सैदा, खैरी, सकर्रा, बेलमुंडी, सकरी, गनियारी, बेलपान, बीजा में संचालित अवैध क्लीनिक को सील किया गया.

बिलासपुर के चांटीडीह स्थित शिव कुमार धुरी के क्लीनिक का निरीक्षण किया गया. क्लीनिक संचालक शिव कुमार धुरी ने एलोपैथी दवाईयां, इंजेक्शन रखने और इलाज करने संबंधी कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया. इसके कारण क्लीनिक को सील किया गया. सेंदरी में पलाश कुमार राय के क्लिनिक में जांच की गई. चिकित्सा किए जाने संबंधी कोई भी प्रमाणित वैध अनुमति के दस्तावेज नहीं पाए जाने पर क्लिनिक सील किए जाने की कार्रवाई की गई. ग्राम सेमरताल में प्रसंजीत मलिक एवं ग्राम सेमरा में दरसराम साहू और पुष्पा साहू के क्लीनिक की जांच की गई. चिकित्सा किए जाने संबंधी कोई भी प्रमाणित दस्तावेज नहीं पाए जाने पर क्लीनिक सील करने की कार्रवाई की गई. ग्राम देवरीखुर्द में बंगाली क्लीनिक का अवैध रूप से संचालित करने पर क्लीनिक को सील कर दिया गया. इसी तरह सरकंडा इमलीमाठा में अवैध क्लीनिक सील की गई.

बिल्हा क्षेत्र में 17, कोटा क्षेत्र में 12, तखतपुर क्षेत्र में 8 और बिलासपुर शहरी क्षेत्र में 8 झोलाछाप डाक्टरों की क्लीनिक सील की गई. लगातार कार्रवाई के बावजूद अब भी ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में झोलाछाप डाक्टरों की क्लीनिक चल ही रही हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम इन अवैध क्लीनिक को सील तो कर रही है, लेकिन फर्जी डाक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है.

cgstreetbuzz

Jul 22 2024, 12:38

नगर निगम की टीम पहुंची मरीन ड्राइव, एक दर्जन खाद्य दुकानों का किया निरीक्षण, साफ-सफाई नहीं होने पर लगाया 1 लाख से अधिक का जुर्माना

रायपुर- नगर पालिक निगम ने रविवार को मरीन ड्राइव की लगभग एक दर्जन खानपान की दुकानों का निरीक्षण किया. यहां खाद्य दुकानों में साफ सफाई और किचन में गंदगी मिली. वहीं कई दुकानों का गुमास्ता लाइसेंस भी नहीं था. इस पर नगर निगम ने इन दुकानों पर 1 लाख 8 हजार रुपए का जुर्माना लगाया.

नगर निगम जोन क्रमांक 3 के राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निवेश विभाग की संयुक्त टीमों ने तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव की लगभग एक दर्जन खाद्य दुकानों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान खाद्य दुकानों के किचन और दुकान में गंदगी पाई गई. कई दुकानों में नियमानुसार अनुज्ञप्ति, गुमास्ता लाइसेंस भी नहीं मिला.

निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण दस्तावेज नहीं मिलने पर मोमोस अड्डा संचालक पर 30 हजार रुपए , किचन में गंदगी, डिस्पोजल, अपशिष्ट खाद्य सामग्री मिलने पर सीप एंड बाइट के संचालक पर 30 हजार रुपए, सम्पूर्ण दस्तावेज नहीं मिलने पर मद्रासी ग्रिल के संचालक पर 25 हजार रुपए, डोसा जंक्शन पर 15 हजार रुपए, क्रीम एंड स्टोन में अपशिष्ट खाद्य सामग्री मिलने पर 3 हजार रुपए , लिट्टी चोखा और डेली स्पेशल नाम से सड़क पर कब्जा जमाकर अवैध रूप से व्यवसायरत दो ठेला के संचालकों पर 5-5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया.

cgstreetbuzz

Jul 22 2024, 08:24

रायगढ़ विकास के नए पायदान पर होगा स्थापित : वित्त मंत्री श्री चौधरी

रायपुर-     रायगढ़ शहर में नगर वासियों की सुविधा के लिए नया गार्डन बनेगा। वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने आज इसके लिए 10 करोड़ रूपये की घोषणा की और अधिकारियों को स्थल का चिन्हांकन तथा जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। वे शहर के नटवर स्कूल परिसर में बने बॉक्स क्रिकेट एवं बैडमिंटन कोर्ट के लोकार्पण और कमला नेहरू गार्डन के उन्नयन कार्य के भूमि पूजन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार द्वारा खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण सहित सभी मूलभूत सुविधाओं में वृद्धि की जा रही है। आने वाले समय में सभी के सहयोग से रायगढ़ विकास के नए पायदान पर स्थापित होगा। उन्होंने शहर में हो रहे निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने नटवर स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 20 लाख 33 हजार रुपए की लागत से बॉक्स क्रिकेट एवं 8 लाख 71 हजार रुपए की लागत से बैडमिंटन कोर्ट का विधिवत पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री श्री चौधरी ने बॉक्स क्रिकेट में क्रिकेट और बैडमिंटन कोर्ट पर बैडमिंटन खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कमला नेहरू गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में 26 लाख 81 हजार रूपये की लागत से गार्डन उन्नयन कार्य का भूमि पूजन किया। उन्नयन कार्य के अंतर्गत गार्डन में शौचालय, रिनोवेशन, साइड बाउंड्री वॉल, फब्बारा उन्नयन, प्रवेश द्वार, फुटपाथ आदि का निर्माण किया जाएगा।

cgstreetbuzz

Jul 22 2024, 08:20

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी चयन और रणनीति का जिम्मा नेता-प्रतिपक्ष और पीसीसी अध्यक्ष को

रायपुर- मानसून सत्र के लिए रणनीति बनाने नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक एक निजी होटल संपन्न हुई. बैठक में 24 जुलाई विधानसभा घेराव समेत कई मुद्दों को लेकर सदन में सरकार को घेरने पर रणनीति बनी, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रत्याशी चयन और प्रचार रणनीति को लेकर कुछ नाम प्रस्तावित करते हुए कहा कि नेता-प्रतिपक्ष और पीसीसी अध्यक्ष जैसा तय करेंगे वह हम सभी को स्वीकार्य होगा.

बता दें कि कांग्रेस पार्टी मानसून सत्र छोटा होने के बावजूद इस बार दमखम से सरकार को घेरने की तैयारी में है. कानून-व्यवस्था के साथ-साथ कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदले जाने को लेकर भी पार्टी के विधायक सरकार को घेरते नजर आएंगे. इसके साथ ही बलौदाबाजार हिंसा, आरंग मॉब लिंचिंग, बिजली कटौती, बिजली बिल, गौठनों को बंद करना, समर्थन मूल्य समेत कई मुद्दों को लेकर सदन में जमकर हंगामा होगा. बैठक के बाद नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि प्रदेश के सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है, सदन में सभी मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जाएगा.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

  1. फर्जी नक्सली मुठभेड़ की घटनाएं.
  2. हसदेव अरण्य मे वनों की अवैध कटाई.
  3. महिलायों को जॉब के नाम से अन्य राज्यों में तस्करी.
  4. चना वितरण में अनियमितता.
  5. प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में पैथालांजी जांच बन्द होना.
  6. राज्य वन अनुसंधान परिसर से चंदन की लकड़ी चोरी की घटना.
  7. ग्राम पंचायतों में प्रगतिरत निर्माण कार्यों के शासन द्वारा रोके गए भुगतान.
  8. अरपा भैसाझार परियोजना में अनियमित मुआवजा भुगतान के संबंध में.
  9. कवर्धा में विशेष संरक्षित जनजाति परिवार की हत्या समेत अन्य हत्या की घटना.
  10. कबरीधाम में कोमल साहू की हत्या.
  11. कोरबा मे राखड़ डेम फूटने.
  12. डोलोमाईट खदानों से उत्पन्न होने वाले पदूषण के संबंध में (बाराद्वार).
  13. बीजापुर के ग्राम नड़पल्ली में ग्रामीणों पर पुलिसिया अत्याचार की घटना.
  14. गुढियारी स्थित विद्युत डीपों आगजनी.
  15. रेडी टू ईट वितरण मे अनियमितता.

cgstreetbuzz

Jul 22 2024, 08:16

श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में दर्शन के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

रायपुर।     मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ प्रवास के दौरान ग्राम कोसमनारा स्थित श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम दर्शन के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री विष्णु देव ने श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा और भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री ओ.पी चौधरी भी उपस्थित रहे।

कोसमनारा स्थित श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम आस्था का केंद्र के रूप में विख्यात है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा सत्यनारायण और भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते है। बाबा सत्यनारायण पूरे दिन भोलेनाथ की तपस्या और ध्यान में लीन रहते है और आधी रात में केवल एक बार सामान्य अवस्था में आते हैं। इस दौरान बाबा फल और दूध ग्रहण करते हैं तथा आश्रम में मौजूद भक्तों से मिलते हैं और उनकी समस्याएं सुनकर उसका समाधान इशारों में ही बता देते हैं। बाबा सन् 1998 से तपस्या में लीन है और 2003 में उन्हे 108 की उपाधि मिली, तब से बाबा धाम की प्रसिद्धि के साथ श्रद्धालुओ की संख्या बढ़ी है।
इस अवसर पर गुरुपाल भल्ला, महेश साहू, विवेक रंजन सिन्हा, ज्ञानू गौतम, मनीष शर्मा, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेंद्र यादव उपस्थित रहे।

गरजते बादल, तेज धूप और कड़कड़ाती ठंड के बीच तपस्या में लीन रहते है श्री सत्यनारायण बाबा

रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कोसमनारा में श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा वर्षा, ग्रीष्म एवं ठंड तीनों मौसम में खुले जगह पर ही लगातार भगवान भोलेनाथ की तपस्या में लीन रहते हैं। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी अनुसार सत्यनारायण बाबा लगभग 25 वर्ष से अधिक समय से खुले जगह पर विराजमान होकर तपस्या कर रहे हैं। लोगों ने बताया की बाबा जिस जगह पर तपस्या कर रहे हैं, पहले वह एक बंजर जगह थी। इस बंजर जमीन पर बाबा ने कुछ पत्थरों को इकट्ठा कर शिवलिंग का रूप देकर अपनी जीभ काटकर समर्पित कर दी थी और उस समय से लगातार तपस्या में लीन हैं।

cgstreetbuzz

Jul 21 2024, 20:02

बलौदाबाजार हिंसा को लेकर कांग्रेस की जांच समिति ने सरकार पर लगाए बड़े आरोप

रायपुर-  बलौदाबाजार हिंसा को लेकर कांग्रेस की जांच समिति ने सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं। समिति के संयोजक शिव डहरिया ने कहा कि, आंदोलन को भड़काने का काम बाहर के लोगों ने किया। नागपुर से आकर लोग सरकारी गेस्ट हाउस में रुक रहे थे, लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया।

रविवार को रायपुर में कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवाल खड़े किए। डहरिया ने कहा कि, आंदोलन में भाजपा, बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता थे। चेहरे पर कपड़े बांधकर आंदोलन को बिगाड़ने का काम किया गया। जो लोग बाहर से आकर रुके थे उनकी जांच सरकार करे।

दीपक बैज ने कहा कि, जो दोषी है उसपर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन उनके पास कोई प्रूफ नहीं है फिर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उठाया जा रहा है। जानबूझकर बीजेपी की सरकार इस मुद्दे को डाइवर्ट कर रही है। सरकार जानबूझकर इस घटना को अंजाम देना चाह रही थी। अपनी बला टालने के लिए कांग्रेस पर इल्जाम लगाए जा रहे हैं। बैज ने कई सवाल भी उठाए।

- क्या उनको पता नहीं था कि कितनी संख्या में समाज के लोग एकजुट हो रहे हैं?

- कितनी भीड़ आ रही है, उस भीड़ में असामाजिक तत्व आ सकते हैं?

- मजबूत बैरिकैडिंग क्यों नहीं की गई?

- एक दिन पहले ही दहशत का माहौल था उसे क्यों नहीं भांपा गया?

महाराष्ट्र से बजरंग दल के लोग शामिल थे- डहरिया

डहरिया ने कहा कि, 15 मई को जैतखाम को असामाजिक तत्वों ने आरी से काट दिया गया था। इस पर पर समाज के लोगों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके बाद भी पुलिस 2 दिनों तक कोई FIR नहीं की। 17 मई को FIR कर के बीजेपी नेता के घर काम कर रहे बिहार के लोगो को गिरफ्तार किया और 2 दिनों में छोड़ दिया।

इसके बाद समाज के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की थी, सतनामी समाज के लोग इस तरीके से हिंसक वादी काम नहीं कर सकते। घटना की जिम्मेदारी सरकार की हैं। महाराष्ट्र से बजरंग दल और विश्व हिंदू सेना के लोग इस घटना में शमिल थे। इस पर पुलिस और जिला प्रशासन क्यों जांच नहीं कर रही है। सतनामी समाज के बेकसूर लोगों को पुलिस जबरन गिरफ्तार कर रहे हैं।

cgstreetbuzz

Jul 21 2024, 19:54

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से उनके निवास में की सौजन्य मुलाकात
रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय आज बालोद और रायगढ़ जिले के दौरे से लौटने के बाद हेलीपैड से सीधे शंकरनगर स्थित विधानसभा अध्यक्ष के निवास पहुंचे। गौरतलब है कि 22 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र प्रारंभ हो रहा है।