बलौदाबाजार हिंसा को लेकर कांग्रेस की जांच समिति ने सरकार पर लगाए बड़े आरोप
रायपुर- बलौदाबाजार हिंसा को लेकर कांग्रेस की जांच समिति ने सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं। समिति के संयोजक शिव डहरिया ने कहा कि, आंदोलन को भड़काने का काम बाहर के लोगों ने किया। नागपुर से आकर लोग सरकारी गेस्ट हाउस में रुक रहे थे, लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया।
रविवार को रायपुर में कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवाल खड़े किए। डहरिया ने कहा कि, आंदोलन में भाजपा, बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता थे। चेहरे पर कपड़े बांधकर आंदोलन को बिगाड़ने का काम किया गया। जो लोग बाहर से आकर रुके थे उनकी जांच सरकार करे।
दीपक बैज ने कहा कि, जो दोषी है उसपर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन उनके पास कोई प्रूफ नहीं है फिर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उठाया जा रहा है। जानबूझकर बीजेपी की सरकार इस मुद्दे को डाइवर्ट कर रही है। सरकार जानबूझकर इस घटना को अंजाम देना चाह रही थी। अपनी बला टालने के लिए कांग्रेस पर इल्जाम लगाए जा रहे हैं। बैज ने कई सवाल भी उठाए।
- क्या उनको पता नहीं था कि कितनी संख्या में समाज के लोग एकजुट हो रहे हैं?
- कितनी भीड़ आ रही है, उस भीड़ में असामाजिक तत्व आ सकते हैं?
- मजबूत बैरिकैडिंग क्यों नहीं की गई?
- एक दिन पहले ही दहशत का माहौल था उसे क्यों नहीं भांपा गया?
महाराष्ट्र से बजरंग दल के लोग शामिल थे- डहरिया
डहरिया ने कहा कि, 15 मई को जैतखाम को असामाजिक तत्वों ने आरी से काट दिया गया था। इस पर पर समाज के लोगों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके बाद भी पुलिस 2 दिनों तक कोई FIR नहीं की। 17 मई को FIR कर के बीजेपी नेता के घर काम कर रहे बिहार के लोगो को गिरफ्तार किया और 2 दिनों में छोड़ दिया।
इसके बाद समाज के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की थी, सतनामी समाज के लोग इस तरीके से हिंसक वादी काम नहीं कर सकते। घटना की जिम्मेदारी सरकार की हैं। महाराष्ट्र से बजरंग दल और विश्व हिंदू सेना के लोग इस घटना में शमिल थे। इस पर पुलिस और जिला प्रशासन क्यों जांच नहीं कर रही है। सतनामी समाज के बेकसूर लोगों को पुलिस जबरन गिरफ्तार कर रहे हैं।

रायपुर- बलौदाबाजार हिंसा को लेकर कांग्रेस की जांच समिति ने सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं। समिति के संयोजक शिव डहरिया ने कहा कि, आंदोलन को भड़काने का काम बाहर के लोगों ने किया। नागपुर से आकर लोग सरकारी गेस्ट हाउस में रुक रहे थे, लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय आज बालोद और रायगढ़ जिले के दौरे से लौटने के बाद हेलीपैड से सीधे शंकरनगर स्थित विधानसभा अध्यक्ष के निवास पहुंचे। गौरतलब है कि 22 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र प्रारंभ हो रहा है।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भगवान शिव की आराधना के पवित्र श्रावण मास के 22 जुलाई से शुभारंभ पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंनेे प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। श्री साय ने कहा है कि सावन मास के प्रारंभ के साथ ही शिव जी की विशेष आराधना शुरू हो जाती है। श्रद्धालु पूरे भक्तिभाव से सावन सोमवार को शिवजी का व्रत रखते हैं। इस दौरान शिवालयों में भक्तों की भीड़ होती है, कांवर निकलते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान शिव जी की कृपा सदा सभी पर बनी रहे।
दुर्ग- भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीते दिनों भिलाई विधायक को बलौदाबाजार जिला कार्यालय में 10 जून को हुई हिंसा और आगजनी मामले में बयान दर्ज कराने बलौदाबाजार पुलिस ने तीसरी बार नोटिस जारी किया था. पुलिस ने उन्हें 18 जुलाई सुबह 10 बजे तक बयान दर्ज कराने के लिए बलौदाबाजार पहुंचने कहा था. लेकिन वह इस बार भी बयान दर्ज करने नहीं पहुंचे जिसके बाद अब बलौदा बाजार पुलिस खुद उनके निवास बयान दर्ज कराने पहुंच गई.
रायपुर- राज्य में क़ानून व्यवस्था पर बढ़ते सियासी तनाव के बीच उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने छह महीने के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के आधार पर उन्होंने नक्सलवाद से बेहतर तरीके निपटने का दावा करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस के कार्यकाल में किसी का केस दर्ज नहीं हुआ है, और बचा है, तो उस पर भी मामला दर्ज किया जाएगा.
रायपुर- उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज रायपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ किया। हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा इसका आयोजन किया गया है। श्री साव ने मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन के लिए फाउंडेशन को बधाई और साधुवाद दिया। वे इस दौरान रक्तदान कर रहे लोगों से मिले और उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
Jul 22 2024, 08:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k