cgstreetbuzz

Jul 21 2024, 14:16

आबकारी विभाग ने अहाता लाइसेंस फीस और गारंटी जमा नहीं करने पर जारी किया नोटिस, शर्तों का पालन करने के दिए निर्देश

रायपुर।  कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर आबकारी उपायुक्त विकास गोस्वामी ने अहाता लाइसेंसियों की बैठक ली. बैठक के दौरान सभी अहाता लाइसेंस की शर्तों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही अहाता में निरंतर साफ-सफाई और अन्य लाइसेंस शर्तों का नियमानुसार पालने करने के निर्देश दिए गए. साथ ही अहाता में सभी आवश्यक सुविधा तत्काल उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए.

अहाता लाइसेंसियों द्वारा शर्तों के उल्लंघन करने पर और समय पर लायसेंस फीस व बैंक गारंटी जमा नहीं करने पर सभी को नोटिस जारी किया गया. अहाता लाइसेंसियों को कड़ी हिदायत दी गई की किसी भी प्रकार से लाइसेंस शर्त का उल्लंघन नहीं करें. इस अवसर पर सभी वृत्त प्रभारी भी उपस्थित रहे.

cgstreetbuzz

Jul 21 2024, 13:29

बारिश का रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट, 16 जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी

रायपुर- छत्तीसगढ़ में भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश कई जिलों से रेड अलर्ट और कई जिलों के आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से जारी चेतावनी के मुताबिक मौसम विभाग ने गरियाबंद, धमतरी, खैरागढ़, राजनांदगांव, मोहला मानपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर में भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं बालोद जिले में भी तेज बारिश होगी। बस्तर के सुकमा और बीजापुर जिले के रेड अलर्ट जारी किया है। यहां काफी ज्यादा बारिश हो सकती है।

वहीं अगले 48 घंटे में रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, खैरागढ़, छुईखदान, राजनांदगांव, मोहला मानपुर, बस्तर, सुकमा जिले में भारी बारिश की संभावना है। वहीं कोंडगांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले के लिए बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

cgstreetbuzz

Jul 21 2024, 12:18

तहसीलदारों ने 22 जुलाई से होने जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल की स्थगित

रायपुर- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने प्रदेश के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की मांगों को लेकर 22 जुलाई से शुरू होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित कर दिया है. यह निर्णय शासन द्वारा की जा रही पहलों को समय देने के उद्देश्य से लिया गया है.

बता दें कि संघ की प्रमुख मांगों में राजस्व न्यायालय, भुइयाँ और ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के कार्यों के लिए पर्याप्त संसाधन, राजस्व न्यायालय में सुरक्षा, तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर पद पर 50:50 अनुपात में पदोन्नति, नायब तहसीलदारों को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा, जजेस प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना, प्रोटोकॉल कार्य हेतु उचित व्यवस्था, तहसीलदारों के लिए वाहन व्यवस्था, और ऑनलाइन कार्यों के लिए आवश्यक संसाधन शामिल हैं.

संघ की कार्यकारिणी और सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग अविनाश चंपावत के बीच बैठक में इन सभी मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई. सचिव चंपावत ने इन मांगों पर हो रही कार्यवाही की जानकारी दी और आश्वासन दिया. संघ के प्रांताध्यक्ष नीलमणि दुबे ने बताया कि तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर पद पर प्रमोशन में 50% पद आरक्षित रखने की मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. नायब तहसीलदारों को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने की फाइल सामान्य प्रशासन विभाग को भेजी जा रही है.

छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 115 में त्रुटि सुधार के मामलों में तहसीलदारों को पुनः अधिकार दिए जाने पर संघ ने शासन के किसान हित के निर्णय का सम्मान करते हुए हड़ताल को स्थगित कर दिया है. संघ की कार्यकारिणी आगामी बैठकों में आगे की रणनीति पर विचार करेगी.

cgstreetbuzz

Jul 21 2024, 12:13

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की घोषणा अनुसार पंचायत सचिवों के शासकीयकरण हेतु समिति का हुआ गठन
रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा पंचायत सचिव दिवस के अवसर पर प्रदेश पंचायत सचिव संघ, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पंचायत सचिव संघ के शासकीयकरण की मांग पर घोषणा किया था कि इसके कियान्वयन के लिए समिति का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप पंचायत सचिवों की शासकीयकरण की मांग एवं इसके कियान्वयन के विचार हेतु समिति का गठन किया गया है। सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राजेश सिंह राणा को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संचालक, पंचायत संचालनालय प्रियंका ऋषि महोबिया को सदस्य सचिव तथा वित्त नियंत्रक, विकास आयुक्त कार्यालय मो.यूनूस को सदस्य बनाया गया है। यह समिति 30 दिनों के भीतर अपना प्रतिवेदन शासन को प्रस्तुत करेगी।

cgstreetbuzz

Jul 21 2024, 11:41

आयुष्मान कार्ड का गलत उपयोग करने वाले अस्पतालों पर की गई कार्रवाई, 48 अस्पतालों के विरुद्ध कार्यवाही , 11 अस्पतालों के विरूद्ध लगाया जुर्माना
रायपुर-   आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आम जन के लिए एक अत्यंत ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत समस्त पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें प्रदाय की जा रही है। अपने आर्थिक लाभ की दृष्टि से कई अस्पताल नियमों की अवहेलना कर मरीजों के अधिकार (आयुष्मान कार्ड) का दुरूपयोग करते हुए शासन को गुमराह कर रहे हैं । इसी कारण शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के सुचारू रूप से क्रियान्यवन हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नियम विरुद्ध कार्य कर रहे अस्पतालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत वर्ष 2024 में अब तक कुल 48 अस्पतालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है।
इन 48 अस्पतालों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों पर जाँच उपरांत, 11 अस्पतालों के विरुद्ध जुर्माना लगाया जा चुका है एवं 1 अस्पताल का पंजीयन निरस्त (De-empanelment) किया गया है। इन अस्पतालों के विरुद्ध आयुष्मान कार्ड से इलाज करने के बाद भी हितग्राहियों से अतिरिक्त नगद राशि लेने, आर्थिक लाभ हेतु नियम विरुद्ध अनावश्यक रूप से मरीजों को योजना अंतर्गत भर्ती किये जाने एवं अवैधानिक तौर पर योजना के तहत गर्भाशय के ऑपरेशन करने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुयी थी।
इन अस्पतालों के विरूद्ध की गई कार्रवाही
नियम विरूद्ध कार्य करने पर जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल राजनंदगांव पर 15 हजार रुपए का अर्थदंड, श्री आरोग्यम हॉस्पिटल पर 11 लाख 41 हजार रुपए का अर्थदंड एवं अंकुर हॉस्पिटल रायपुर, 1 लाख 40 हजार का अर्थदंड, माँ यशोदा हॉस्पिटल, जिला-गरियाबंद पर 6 लाख 60 हजार रूपए, श्री राम हॉस्पिटल झलप, महासमुंद पर 11 लाख 41 हजार रूपए, अशोका हॉस्पिटल, रायपुर 31 लाख 60 हजार रूपए , ओमकार हॉस्पिटल बिलासपुर, 1 लाख 82 हजार रूपए, साईं समर्थ हॉस्पिटल रायपुर 4 लाख 25 हजार रूपए, CIMT हॉस्पिटल, रायपुर 11 लाख 8 हजार रूपए, केयर एंड क्योर हॉस्पिटल, बिलासपुर पर 12 लाख 74 हजार 900 रूपए का अर्थदंड एवं स्पर्श मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, दुर्ग पर 24 लाख 44 हजार 700 का अर्थदंड लगाया गया है।
48 अस्पतालों में से शेष 33 अस्पताल जिनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था उनके द्वारा प्राप्त स्पष्टीकरण पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है । प्राप्त स्पष्टीकरण के आधार पर जल्द ही नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

cgstreetbuzz

Jul 21 2024, 10:46

सफलता की कहानी - कडुवाहट भरी जिंदगी में आई मिठास, नौकरी ने पहाड़ी कोरवाओं के जीवन में लाया उल्लास

रायपुर-     यह पहाड़ी कोरवा समारिन बाई है। कुछ दिन पहले तक इन्हें गिनती के कुछ लोग ही जानते थे। यह सिर्फ इनकी ही बात नहीं है। इनके गाँव की भी यहीं बात है। घने जंगल के बीच मौजूद इनके गाँव टोकाभांठा को भी बहुत कम लोग जानते हैं। मुख्य सड़क से दूर टोकाभांठा में रहने वाली पहाड़ी कोरवा समारिन बाई का जीवन भी घने जंगल में बसे गाँव की तरह गुमनाम सा था। जहाँ सुबह का सूरज तो रोज निकलता था, लेकिन इनकी जिंदगी में गरीबी का अंधेरा जस का तस रहता था। दिन के उजाले में पहाड़ के नजदीक पहाड़ जैसी जिंदगी जीने वाली समारिन बाई ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन उन्हें नौकरी मिल जायेगी और अंधेरे से घिरी गरीबी को दूर कर कडुवाहट भरी जिंदगी में मिठास तथा जीवन में उल्लास का उजियारा लाएगी।

कोरबा जिले के अजगर बहार ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम टोकाभांठा में रहने वाली समारिन बाई अब पहले से काफी बदल गई है। उनकी जिंदगी और रहन-सहन में बदलाव की शुरुआत हाल ही के दिनों से हुई है। जिला प्रशासन की पहल पर जब विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा था तब समारिन बाई की शिक्षा भी बहुत काम आई। कक्षा दसवीं तक पढ़ी समारिन बाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू में वार्ड आया की नौकरी मिल गई। फिर क्या था, जंगल में बकरी चराने वाली और गरीबी की वजह से आर्थिक तंगी से जूझने वाली समारिन बाई अस्पताल में अलग रूप में नज़र आ रही है। ट्रे में दवाइयां लेकर मरीजों के वार्ड तक और डॉक्टर, नर्स के साथ उनके आस-पास समारिन का दिन गुजर रहा है। उन्होंने बताया कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन वह सरकारी अस्पताल में अपनी ड्यूटी करेगी। उन्हें तो लगता था कि हम पहाड़ी कोरवाओं की जिंदगी गरीबी के बीच जंगल में उनके पुरखों की तरह ही कठिनाइयों के बीच बीतेगी।

पहाड़ी कोरवा समारिन बाई का कहना है कि उनका समाज ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है। जंगल में गरीबी के बीच बहुत ही विषम परिस्थितियों में जीवन-यापन करना पड़ता है। ऐसे में शिक्षा से जुड़ पाना संभव नहीं हो पाता। खासकर लड़कियों को घर के काम करने पड़ते हैं, उनका स्कूल जाना और पढ़ाई पूरी कर पाना बहुत चुनौती है। मैंने किसी तरह पढ़ाई तो कर ली थी लेकिन नौकरी मिलेगी यह कभी सोचा ही नहीं था। समारिन बाई ने बताया कि उन्हें अस्पताल में नौकरी मिली है। इस जगह में रहकर वह जान पा रही है कि अन्य समाज के साथ कैसे रहना है। किस तरह पढ़ाई कर महिलाएं काम कर रही है। यहाँ बहुत कुछ सीखने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने बताया कि अभी मानदेय में जो राशि मिल रही है उससे घर का खर्च चला रही है। भविष्य में कुछ पैसे बचत करने की कोशिश भी करेगी ताकि अपने बच्चों का भविष्य बना पाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू में ही पहाड़ी कोरवा समार साय, बुधवार सिंह की भी स्वच्छक तथा वार्ड बॉय के रूप में नौकरी लगी है। मानदेय के आधार पर मिली नौकरी से दोनों खुश हैं और बताते हैं कि दिन भर जंगल में बिताने से बेहतर है कि यहां काम कर कुछ पैसे मिल जाएं। इससे घर परिवार का खर्च चल जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा पहाड़ी कोरवाओं को दी जा रही नौकरी की सराहना करते हुए कहा कि हमारी कड़ुवाहट भरी जिंदगी में नौकरी से मिठास जरूर आयेगी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिशा निर्देशन में कलेक्टर अजीत वसंत ने स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में जिले के पहाड़ी कोरवाओं तथा बिरहोरों को योग्यता के आधार पर मानदेय में नौकरी पर रखने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में पीवीटीजी के 19 युवाओं को अस्पतालों में विभिन्न पदों पर रखा गया है।

cgstreetbuzz

Jul 21 2024, 09:44

रायपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI, ASI, हेड कांस्टेबल समेत कई पुलिसकर्मी किये गए इधर से उधर

रायपुर। रायपुर पुलिस विभाग में एक बार फिर से बड़ा तबादला हुआ है. जिसमें SI, ASI, हेड कांस्टेबल समेत 37 पुलिसकर्मियों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया है. यह ट्रांसफर आदेश देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जारी किया है.

जारी आदेश के अनुसार, 2 SI, 5 ASI, 3 हवलदार, 21आरक्षक और 06 महिला आरक्षक समेत 37 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हुआ है.

cgstreetbuzz

Jul 20 2024, 23:14

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मतदाताओं का किया सम्मान, कहा- पहले की तरह हमेशा 24 घंटे आपके लिए रहूंगा उपलब्ध

रायपुर-       केंद्र में तीसरी बार भाजपा गठबंधन की सरकार बनी, जिसके लिए भाजपा मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन कर देश भर के मतदाताओं का आभार कर रही है. इसी कड़ी में रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में रायपुर पश्चिम विधानसभा के मतदाताओं का सम्मान समारोह रायपुर स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. जहां पश्चिम विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों के मतदाता महिलाएं, युवा और बुजुर्ग कार्यक्रम में उपस्थित रहे. जहां रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक राजेश मूणत ने भगवान राम की प्रतिमा वाला मोमेंटो, शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया. इसके साथ ही उपस्थित जनमानस पर मंच से गुलाब की पंखुड़ियों का छिड़काव कर अभिनंदन किया.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक विजय में हम आपके द्वारा मिले अपरिमित स्नेह का हृदयतल से अभिनंदन और आभार व्यक्त करते हैं. उपस्थित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के लिए भी आप सभी का बहुत आभार है हम सभी अपनी तरफ से भरपूर परिश्रम करते हैं परंतु उसे परिणाम तक हमारे सम्मानित मतदाता ही पहुंचाते हैं. रायपुर लोकसभा अंर्तगत 9 विधानसभाएं आती हैं जिसमें विधानसभावार मतदाता अभिनंदन और सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है. वहीं उत्तर विधानसभा सहित 5 विधानसभा में यह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है 3 और विधानसभाओं में आगामी 2 दिनों में कार्यक्रम संपन्न किए जायेंगे. इसके साथ ही बहुत ही महती योजना में हम सभी को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना है जिसका नाम है ” एक पेड़ मां के नाम ” अभियान में अपना भरपूर योगदान देना है. हमने रायपुर लोकसभा में 11 लाख वृक्षों का वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा है और आप सभी को जिम्मेदारी के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाना है.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा, यह ऐतिहासिक जीत मेरी नहीं यह पूरे रायपुर लोकसभा के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं की है जिस के लिए आपका जितना अभिनंदन किया जाए कम है, परंतु हमारी जिम्मेदारी अभी समाप्त नहीं हुई लेकिन बढ़ गई है हमे रायपुर लोकसभा को देश की उत्कृष्ठ लोकसभा बनाने के लिए भरसक प्रयास करने है जिसमे आप सभी के सुझाव सदैव आमंत्रित हैं. साथ ही बृजमोहन अग्रवाल पूर्व की तरह सदैव आप सभी के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगा और आप सभी को आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिए कमर कसकर तैयार रहना है जिससे हर क्षेत्र में भाजपा के प्रतिनियों का वर्चस्व रहे और प्रदेश के चहुमुखी विकास में किसी प्रकार की बाध्यता ना आए.

विधायक राजेश मूणत ने अपने संबोधन में कहा कि रायपुर पश्चिम विधानसभा में आज मतदाता सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया है और वास्तविकता में आप सभी उपस्थित सम्मानित मतदाता सम्मान के पात्र भी हैं, क्योंकि विपक्ष द्वारा लगातार भाजपा के खिलाफ भ्रम फैलाया जाता रहा झूठा प्रचार किया जाता रहा है. लेकिन धन्य है हमारे प्रदेश और देश की जनता जो कांग्रेस के किसी मायाजाल या भ्रम में ना पड़ते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान कर देश में फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया. छत्तीसगढ़ की जनता ने तो 11 में से 10 लोकसभा भाजपा की झोली में डाल दी. कांग्रेस ने तो केवल छत्तीसगढ़ सहित रायपुर शहर की जनता को लगातार ठगने का कार्य किया है.

दारू के नाम पर हजारों करोड़ का घोटाला, रेत में घोटाला, कोयला में घोटाला, गरीबों के लिए भेजे गए चांवल तक में 600 करोड़ का सीधा घोटाला और तो और भगवान महादेव के नाम से सट्टा चला कर युवाओं को सट्टे जैसी लत लगाने वाली ये कांग्रेस पार्टी और उसकी सरकार ने ही किया है. इसके विपरित जब देश की जनता के हित में काम करने की बात आए तो भाजपा त्वरित जनहितों के कार्यों को प्राथमिकता से करती है प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही हमने किसानों को बोनस दिया 2100₹ प्रति क्विंटल धान खरीदी की गई और प्रदेश के गांव गरीब के रुके हुए 16 लाख प्रधानमंत्री आवास तत्काल प्रभाव से स्वीकृत किए गए.

कार्यक्रम की शुरुवात में प्रथम उद्बोधन जिला अध्यक्ष जयंती पटेल द्वारा किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन की शुरुवात में उपस्थित सम्मानित मतदाताओं को धन्यवाद प्रेषित किया. इसके साथ ही कहा कि आप सभी के स्नेह पूर्ण समर्थन की बदौलत आज हमने रायपुर लोकसभा में रिकॉर्ड मतों से विजयश्री प्राप्त कर रायपुर लोकसभा से भारत के शीर्ष 10 बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाली लोकसभा बनाया जिस के लिए आप सभी मतदाताओं का आभार और धन्यवाद.

cgstreetbuzz

Jul 20 2024, 22:29

सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान, कहा- नगरीय निकाय चुनाव के पहले 500 रुपये में मिलने लगेगा गैस सिलेंडर

रायपुर- रायपुर संसाद बृजमोहन अग्रवाल ने गैस सिलेंडर की कीमत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता को आगामी नगरीय निकाय चुनाव के पहले 500 रूपये में गैस सिलेंडर मिलने लगेगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसका लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिनके नाम पर गैस का कनेक्शन है. आज राजधानी रायपुर के पश्चिम विधानसभा में आयोजित मतदाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने यह बात कही है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वादा किया था कि हम 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे. इसके साथ ही लोगों को अन्य भी गारंटी दी थी. इनमें से कुछ वादों को सरकार ने पूरा भी किया है, लेकिन चुनाव के छह महीने से अधिक का समय बीत जाने के बावजुद सबसे अहम वादों में से एक 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा अब तक पुरा नहीं हो सका है. ऐसे में सस्ते सिलेंडर को लेकर लोगों की उम्मीदें बढ़ने लगी हैं.

इससे पहले सीएम साय ने भी दिए थे संकेत

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार 10 जुलाई को रायपुर में बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई थी, उस वक्त भी सीएम विष्णु देव साय ने बीजेपी कार्यकर्तों को संबोधित करते हुए कहा था कि हम छत्तीसगढ़ में जल्द ही लोगों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे. हालांकि सीएम विष्णु देव साय ने इसे लेकर कोई निश्चित तारीख तय नहीं बताई थी, लेकिन इतना जरूर कहा था कि हम जल्द देंगे. इस बीच अब सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव के पहले 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही है.

cgstreetbuzz

Jul 20 2024, 22:19

विपक्ष की सक्रियता और जनमत के दबाव के बल पर ही सरकार को नियंत्रित किया जा सकता है : टीएस सिंहदेव

सरगुजा- छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, विपक्ष की सक्रियता और जनमत के दबाव के बल पर ही सरकार को नियंत्रित किया जा सकता है। नहीं तो सरकारें बेलगाम हो जाती हैं। कांग्रेस राज्य और देश दोनों में मजबूत विपक्ष की भूमिका में हैं।

छत्तीसगढ़ में 8 महीने के कार्यकाल में ही प्रदेश सरकार ने जनहित की योजनाओं को बंद कर जनता पर अतिरिक्त बोझ लाद दिया गया है। सरकार की नीतियों के विरोध में 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेंगे।

इंडिया गठबंधन हार कर भी जीत गई- सिंहदेव

दरअसल, शनिवार को अंबिकापुर कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में विधानसभा घेराव की रणनीति बनाने कांग्रेस की बैठक हुई। टीएस सिंहदेव ने कहा कि, लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने ऐसा जनमत दिया कि इंडिया गठबंधन हार कर भी जीत गई। सबसे बड़ी बात देश बच गया। विधानसभा चुनाव में परिणाम देश भर के विशेषज्ञों के आंकलन के विपरीत में रहा है। दुर्भाग्य से लोकसभा में भी हमें अपेक्षित सफलता नहीं मिली।

टीएस सिंहदेव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में 8 महीने में कानून व्यवस्था की स्थिति, चिकित्सा-स्वास्थ्य, बिजली बल के दामों में बढ़ोतरी जैसे निर्णय से जनता त्रस्त है। जनता की आवाज सरकार तक पहुंचने विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इसमें सरगुजा जिले के कांग्रेस कार्यकताओं बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

सरगुजा की प्रभारी और प्रदेश महामंत्री आरती सिंह ने कहा कि, प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर आयोजित घेराव में सरगुजा से दमदार उपस्थिति होनी चाहिए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने घेराव के रूप रेखा की जानकारी दी। प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव ने कहा कि, सरकार को नियंत्रित करने विरोध आवश्यक है।