आयुष्मान कार्ड का गलत उपयोग करने वाले अस्पतालों पर की गई कार्रवाई, 48 अस्पतालों के विरुद्ध कार्यवाही , 11 अस्पतालों के विरूद्ध लगाया जुर्माना
रायपुर-   आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आम जन के लिए एक अत्यंत ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत समस्त पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें प्रदाय की जा रही है। अपने आर्थिक लाभ की दृष्टि से कई अस्पताल नियमों की अवहेलना कर मरीजों के अधिकार (आयुष्मान कार्ड) का दुरूपयोग करते हुए शासन को गुमराह कर रहे हैं । इसी कारण शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के सुचारू रूप से क्रियान्यवन हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नियम विरुद्ध कार्य कर रहे अस्पतालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत वर्ष 2024 में अब तक कुल 48 अस्पतालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है।
इन 48 अस्पतालों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों पर जाँच उपरांत, 11 अस्पतालों के विरुद्ध जुर्माना लगाया जा चुका है एवं 1 अस्पताल का पंजीयन निरस्त (De-empanelment) किया गया है। इन अस्पतालों के विरुद्ध आयुष्मान कार्ड से इलाज करने के बाद भी हितग्राहियों से अतिरिक्त नगद राशि लेने, आर्थिक लाभ हेतु नियम विरुद्ध अनावश्यक रूप से मरीजों को योजना अंतर्गत भर्ती किये जाने एवं अवैधानिक तौर पर योजना के तहत गर्भाशय के ऑपरेशन करने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुयी थी।
इन अस्पतालों के विरूद्ध की गई कार्रवाही
नियम विरूद्ध कार्य करने पर जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल राजनंदगांव पर 15 हजार रुपए का अर्थदंड, श्री आरोग्यम हॉस्पिटल पर 11 लाख 41 हजार रुपए का अर्थदंड एवं अंकुर हॉस्पिटल रायपुर, 1 लाख 40 हजार का अर्थदंड, माँ यशोदा हॉस्पिटल, जिला-गरियाबंद पर 6 लाख 60 हजार रूपए, श्री राम हॉस्पिटल झलप, महासमुंद पर 11 लाख 41 हजार रूपए, अशोका हॉस्पिटल, रायपुर 31 लाख 60 हजार रूपए , ओमकार हॉस्पिटल बिलासपुर, 1 लाख 82 हजार रूपए, साईं समर्थ हॉस्पिटल रायपुर 4 लाख 25 हजार रूपए, CIMT हॉस्पिटल, रायपुर 11 लाख 8 हजार रूपए, केयर एंड क्योर हॉस्पिटल, बिलासपुर पर 12 लाख 74 हजार 900 रूपए का अर्थदंड एवं स्पर्श मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, दुर्ग पर 24 लाख 44 हजार 700 का अर्थदंड लगाया गया है।
48 अस्पतालों में से शेष 33 अस्पताल जिनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था उनके द्वारा प्राप्त स्पष्टीकरण पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है । प्राप्त स्पष्टीकरण के आधार पर जल्द ही नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
सफलता की कहानी - कडुवाहट भरी जिंदगी में आई मिठास, नौकरी ने पहाड़ी कोरवाओं के जीवन में लाया उल्लास

रायपुर-     यह पहाड़ी कोरवा समारिन बाई है। कुछ दिन पहले तक इन्हें गिनती के कुछ लोग ही जानते थे। यह सिर्फ इनकी ही बात नहीं है। इनके गाँव की भी यहीं बात है। घने जंगल के बीच मौजूद इनके गाँव टोकाभांठा को भी बहुत कम लोग जानते हैं। मुख्य सड़क से दूर टोकाभांठा में रहने वाली पहाड़ी कोरवा समारिन बाई का जीवन भी घने जंगल में बसे गाँव की तरह गुमनाम सा था। जहाँ सुबह का सूरज तो रोज निकलता था, लेकिन इनकी जिंदगी में गरीबी का अंधेरा जस का तस रहता था। दिन के उजाले में पहाड़ के नजदीक पहाड़ जैसी जिंदगी जीने वाली समारिन बाई ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन उन्हें नौकरी मिल जायेगी और अंधेरे से घिरी गरीबी को दूर कर कडुवाहट भरी जिंदगी में मिठास तथा जीवन में उल्लास का उजियारा लाएगी।

कोरबा जिले के अजगर बहार ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम टोकाभांठा में रहने वाली समारिन बाई अब पहले से काफी बदल गई है। उनकी जिंदगी और रहन-सहन में बदलाव की शुरुआत हाल ही के दिनों से हुई है। जिला प्रशासन की पहल पर जब विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा था तब समारिन बाई की शिक्षा भी बहुत काम आई। कक्षा दसवीं तक पढ़ी समारिन बाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू में वार्ड आया की नौकरी मिल गई। फिर क्या था, जंगल में बकरी चराने वाली और गरीबी की वजह से आर्थिक तंगी से जूझने वाली समारिन बाई अस्पताल में अलग रूप में नज़र आ रही है। ट्रे में दवाइयां लेकर मरीजों के वार्ड तक और डॉक्टर, नर्स के साथ उनके आस-पास समारिन का दिन गुजर रहा है। उन्होंने बताया कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन वह सरकारी अस्पताल में अपनी ड्यूटी करेगी। उन्हें तो लगता था कि हम पहाड़ी कोरवाओं की जिंदगी गरीबी के बीच जंगल में उनके पुरखों की तरह ही कठिनाइयों के बीच बीतेगी।

पहाड़ी कोरवा समारिन बाई का कहना है कि उनका समाज ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है। जंगल में गरीबी के बीच बहुत ही विषम परिस्थितियों में जीवन-यापन करना पड़ता है। ऐसे में शिक्षा से जुड़ पाना संभव नहीं हो पाता। खासकर लड़कियों को घर के काम करने पड़ते हैं, उनका स्कूल जाना और पढ़ाई पूरी कर पाना बहुत चुनौती है। मैंने किसी तरह पढ़ाई तो कर ली थी लेकिन नौकरी मिलेगी यह कभी सोचा ही नहीं था। समारिन बाई ने बताया कि उन्हें अस्पताल में नौकरी मिली है। इस जगह में रहकर वह जान पा रही है कि अन्य समाज के साथ कैसे रहना है। किस तरह पढ़ाई कर महिलाएं काम कर रही है। यहाँ बहुत कुछ सीखने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने बताया कि अभी मानदेय में जो राशि मिल रही है उससे घर का खर्च चला रही है। भविष्य में कुछ पैसे बचत करने की कोशिश भी करेगी ताकि अपने बच्चों का भविष्य बना पाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू में ही पहाड़ी कोरवा समार साय, बुधवार सिंह की भी स्वच्छक तथा वार्ड बॉय के रूप में नौकरी लगी है। मानदेय के आधार पर मिली नौकरी से दोनों खुश हैं और बताते हैं कि दिन भर जंगल में बिताने से बेहतर है कि यहां काम कर कुछ पैसे मिल जाएं। इससे घर परिवार का खर्च चल जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा पहाड़ी कोरवाओं को दी जा रही नौकरी की सराहना करते हुए कहा कि हमारी कड़ुवाहट भरी जिंदगी में नौकरी से मिठास जरूर आयेगी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिशा निर्देशन में कलेक्टर अजीत वसंत ने स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में जिले के पहाड़ी कोरवाओं तथा बिरहोरों को योग्यता के आधार पर मानदेय में नौकरी पर रखने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में पीवीटीजी के 19 युवाओं को अस्पतालों में विभिन्न पदों पर रखा गया है।

रायपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI, ASI, हेड कांस्टेबल समेत कई पुलिसकर्मी किये गए इधर से उधर

रायपुर। रायपुर पुलिस विभाग में एक बार फिर से बड़ा तबादला हुआ है. जिसमें SI, ASI, हेड कांस्टेबल समेत 37 पुलिसकर्मियों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया है. यह ट्रांसफर आदेश देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जारी किया है.

जारी आदेश के अनुसार, 2 SI, 5 ASI, 3 हवलदार, 21आरक्षक और 06 महिला आरक्षक समेत 37 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हुआ है.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मतदाताओं का किया सम्मान, कहा- पहले की तरह हमेशा 24 घंटे आपके लिए रहूंगा उपलब्ध

रायपुर-       केंद्र में तीसरी बार भाजपा गठबंधन की सरकार बनी, जिसके लिए भाजपा मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन कर देश भर के मतदाताओं का आभार कर रही है. इसी कड़ी में रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में रायपुर पश्चिम विधानसभा के मतदाताओं का सम्मान समारोह रायपुर स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. जहां पश्चिम विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों के मतदाता महिलाएं, युवा और बुजुर्ग कार्यक्रम में उपस्थित रहे. जहां रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक राजेश मूणत ने भगवान राम की प्रतिमा वाला मोमेंटो, शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया. इसके साथ ही उपस्थित जनमानस पर मंच से गुलाब की पंखुड़ियों का छिड़काव कर अभिनंदन किया.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक विजय में हम आपके द्वारा मिले अपरिमित स्नेह का हृदयतल से अभिनंदन और आभार व्यक्त करते हैं. उपस्थित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के लिए भी आप सभी का बहुत आभार है हम सभी अपनी तरफ से भरपूर परिश्रम करते हैं परंतु उसे परिणाम तक हमारे सम्मानित मतदाता ही पहुंचाते हैं. रायपुर लोकसभा अंर्तगत 9 विधानसभाएं आती हैं जिसमें विधानसभावार मतदाता अभिनंदन और सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है. वहीं उत्तर विधानसभा सहित 5 विधानसभा में यह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है 3 और विधानसभाओं में आगामी 2 दिनों में कार्यक्रम संपन्न किए जायेंगे. इसके साथ ही बहुत ही महती योजना में हम सभी को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना है जिसका नाम है ” एक पेड़ मां के नाम ” अभियान में अपना भरपूर योगदान देना है. हमने रायपुर लोकसभा में 11 लाख वृक्षों का वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा है और आप सभी को जिम्मेदारी के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाना है.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा, यह ऐतिहासिक जीत मेरी नहीं यह पूरे रायपुर लोकसभा के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं की है जिस के लिए आपका जितना अभिनंदन किया जाए कम है, परंतु हमारी जिम्मेदारी अभी समाप्त नहीं हुई लेकिन बढ़ गई है हमे रायपुर लोकसभा को देश की उत्कृष्ठ लोकसभा बनाने के लिए भरसक प्रयास करने है जिसमे आप सभी के सुझाव सदैव आमंत्रित हैं. साथ ही बृजमोहन अग्रवाल पूर्व की तरह सदैव आप सभी के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगा और आप सभी को आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिए कमर कसकर तैयार रहना है जिससे हर क्षेत्र में भाजपा के प्रतिनियों का वर्चस्व रहे और प्रदेश के चहुमुखी विकास में किसी प्रकार की बाध्यता ना आए.

विधायक राजेश मूणत ने अपने संबोधन में कहा कि रायपुर पश्चिम विधानसभा में आज मतदाता सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया है और वास्तविकता में आप सभी उपस्थित सम्मानित मतदाता सम्मान के पात्र भी हैं, क्योंकि विपक्ष द्वारा लगातार भाजपा के खिलाफ भ्रम फैलाया जाता रहा झूठा प्रचार किया जाता रहा है. लेकिन धन्य है हमारे प्रदेश और देश की जनता जो कांग्रेस के किसी मायाजाल या भ्रम में ना पड़ते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान कर देश में फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया. छत्तीसगढ़ की जनता ने तो 11 में से 10 लोकसभा भाजपा की झोली में डाल दी. कांग्रेस ने तो केवल छत्तीसगढ़ सहित रायपुर शहर की जनता को लगातार ठगने का कार्य किया है.

दारू के नाम पर हजारों करोड़ का घोटाला, रेत में घोटाला, कोयला में घोटाला, गरीबों के लिए भेजे गए चांवल तक में 600 करोड़ का सीधा घोटाला और तो और भगवान महादेव के नाम से सट्टा चला कर युवाओं को सट्टे जैसी लत लगाने वाली ये कांग्रेस पार्टी और उसकी सरकार ने ही किया है. इसके विपरित जब देश की जनता के हित में काम करने की बात आए तो भाजपा त्वरित जनहितों के कार्यों को प्राथमिकता से करती है प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही हमने किसानों को बोनस दिया 2100₹ प्रति क्विंटल धान खरीदी की गई और प्रदेश के गांव गरीब के रुके हुए 16 लाख प्रधानमंत्री आवास तत्काल प्रभाव से स्वीकृत किए गए.

कार्यक्रम की शुरुवात में प्रथम उद्बोधन जिला अध्यक्ष जयंती पटेल द्वारा किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन की शुरुवात में उपस्थित सम्मानित मतदाताओं को धन्यवाद प्रेषित किया. इसके साथ ही कहा कि आप सभी के स्नेह पूर्ण समर्थन की बदौलत आज हमने रायपुर लोकसभा में रिकॉर्ड मतों से विजयश्री प्राप्त कर रायपुर लोकसभा से भारत के शीर्ष 10 बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाली लोकसभा बनाया जिस के लिए आप सभी मतदाताओं का आभार और धन्यवाद.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान, कहा- नगरीय निकाय चुनाव के पहले 500 रुपये में मिलने लगेगा गैस सिलेंडर

रायपुर- रायपुर संसाद बृजमोहन अग्रवाल ने गैस सिलेंडर की कीमत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता को आगामी नगरीय निकाय चुनाव के पहले 500 रूपये में गैस सिलेंडर मिलने लगेगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसका लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिनके नाम पर गैस का कनेक्शन है. आज राजधानी रायपुर के पश्चिम विधानसभा में आयोजित मतदाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने यह बात कही है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वादा किया था कि हम 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे. इसके साथ ही लोगों को अन्य भी गारंटी दी थी. इनमें से कुछ वादों को सरकार ने पूरा भी किया है, लेकिन चुनाव के छह महीने से अधिक का समय बीत जाने के बावजुद सबसे अहम वादों में से एक 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा अब तक पुरा नहीं हो सका है. ऐसे में सस्ते सिलेंडर को लेकर लोगों की उम्मीदें बढ़ने लगी हैं.

इससे पहले सीएम साय ने भी दिए थे संकेत

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार 10 जुलाई को रायपुर में बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई थी, उस वक्त भी सीएम विष्णु देव साय ने बीजेपी कार्यकर्तों को संबोधित करते हुए कहा था कि हम छत्तीसगढ़ में जल्द ही लोगों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे. हालांकि सीएम विष्णु देव साय ने इसे लेकर कोई निश्चित तारीख तय नहीं बताई थी, लेकिन इतना जरूर कहा था कि हम जल्द देंगे. इस बीच अब सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव के पहले 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही है.

विपक्ष की सक्रियता और जनमत के दबाव के बल पर ही सरकार को नियंत्रित किया जा सकता है : टीएस सिंहदेव

सरगुजा- छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, विपक्ष की सक्रियता और जनमत के दबाव के बल पर ही सरकार को नियंत्रित किया जा सकता है। नहीं तो सरकारें बेलगाम हो जाती हैं। कांग्रेस राज्य और देश दोनों में मजबूत विपक्ष की भूमिका में हैं।

छत्तीसगढ़ में 8 महीने के कार्यकाल में ही प्रदेश सरकार ने जनहित की योजनाओं को बंद कर जनता पर अतिरिक्त बोझ लाद दिया गया है। सरकार की नीतियों के विरोध में 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेंगे।

इंडिया गठबंधन हार कर भी जीत गई- सिंहदेव

दरअसल, शनिवार को अंबिकापुर कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में विधानसभा घेराव की रणनीति बनाने कांग्रेस की बैठक हुई। टीएस सिंहदेव ने कहा कि, लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने ऐसा जनमत दिया कि इंडिया गठबंधन हार कर भी जीत गई। सबसे बड़ी बात देश बच गया। विधानसभा चुनाव में परिणाम देश भर के विशेषज्ञों के आंकलन के विपरीत में रहा है। दुर्भाग्य से लोकसभा में भी हमें अपेक्षित सफलता नहीं मिली।

टीएस सिंहदेव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में 8 महीने में कानून व्यवस्था की स्थिति, चिकित्सा-स्वास्थ्य, बिजली बल के दामों में बढ़ोतरी जैसे निर्णय से जनता त्रस्त है। जनता की आवाज सरकार तक पहुंचने विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इसमें सरगुजा जिले के कांग्रेस कार्यकताओं बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

सरगुजा की प्रभारी और प्रदेश महामंत्री आरती सिंह ने कहा कि, प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर आयोजित घेराव में सरगुजा से दमदार उपस्थिति होनी चाहिए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने घेराव के रूप रेखा की जानकारी दी। प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव ने कहा कि, सरकार को नियंत्रित करने विरोध आवश्यक है।

होटल और रेस्टोरेंट्स में वेज-नॉनवेज एक साथ रखने के मामले पर सांसद अग्रवाल का बयान, कहा- दोनों के अलग होने चाहिए किचन

रायपुर-     छत्तीसगढ़ में खाद्य विभाग की लगातार कार्रवाई जारी है. राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में संचालित होटल-रेस्टोरेंट्स में नियमों के विरुद्ध वेज और नॉनवेज एक ही फ्रीजर रखा पाया जा रहा है. इसे लेकर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि होटल-रेस्टोरेंट में नॉनवेज और वेज का किचन अलग-अलग होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि जो सेंसेटिव इलाके हैं और जहां भी वेज-नॉनवेज दोनों मिलता है, ऐसे खाद्य संस्थानों में स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए. सांसद अग्रवाल ने कहा कि लोगों की मान्यता और विश्वास को तोड़ने का काम हमें नहीं करना चाहिए. अमेरिका इंग्लैंड जापान में जब हम जाते हैं तो वहां लिखा होता है हिन्दुस्तानी होटल, लेकिन उसको चलाने वाले बांग्लादेशी या पाकिस्तानी होते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति हमारे देश में ना बने ऐसी कोशिश होनी चाहिए.

बता दें, लोगों को सही गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ मिले इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने आज शनिवार को भी केएफसी, पिज्जा हट और मोमोज अड्डा पर छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान पिज्जा हट में वेज और नॉनवेज खाद्य सामाग्री एक ही फ्रीजर में रखी हुई मिली. इसे लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने 14 दिन में इंप्रूवमेंट करने के लिए नोटिस भी जारी किया है. 

कांग्रेस पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने महतारी वंदन योजना को लेकर किया प्रदर्शन

रायपुर- महतारी वंदन योजना के विरोध में शनिवार को मंत्री ओपी चौधरी के निवास का घेराव करने निकले कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को पुलिस ने रास्ते में रोक लिया। उनके साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी थी। उनका कहना है कि, बड़ी संख्या में महिलाएं पात्र हैं, लेकिन उनके खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं।

विकास उपाध्याय ने कहा कि, इसकी फॉर्मेलिटी पूरी है, फिर भी सैंकड़ों महिलाओं को पैसे नहीं आ रहे हैं। हमें सही जबाव नहीं मिला तो मुख्यमंत्री निवास का भी घेराव करेंगे। जिन्हें एक-दो किस्त मिला है, उन महिलाओं के साथ हितग्राहियों की सूची लेकर मंत्री ओपी चौधरी के निवास के लिए गांधी मैदान से निकले थे, लेकिन ग्रास मेमोरियल मैदान के पास पुलिस ने रोक दिया।

विकास उपाध्याय ने कहा कि, भाजपा ने पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कहा था कि छत्तीसगढ़ की हर महिलाओं को महतारी वंदन योजना से महीने का 1 हजार रुपए और साल का 12000 रुपए मिलेगा। लेकिन सरकार बनते ही इन लोगों ने लाभार्थियों को जनवरी और फरवरी की किस्त नहीं दी।

उपाध्याय ने बताया कि, प्रदेश की ज्यादातर महिलाओं को महतारी वंदन की चौथी और पांचवीं किस्त की राशि नहीं मिली है, जबकि सरकार के जारी आंकड़े बता रहे हैं कि 70 लाख महिलाओं में से करीब 5 लाख महिलाओं को राशि नहीं मिली है। इसके अलावा जिन महिलाओं को पहली और दूसरी किस्त मिली थी, उन्हें चौथी और पांचवीं किस्त की राशि नहीं मिली है।

विकास का आरोप है कि, प्रदेश सरकार चुनाव को देखते हुए योजनाओं का लाभ देती है। चुनाव खत्म होने के बाद गिरगिट की तरह अपना रंग दिखाती है। 45 प्रतिशत महिला जुड़ ही नहीं पाई हैं, जो इस योजना से जुड़े हुए थे। उन्हें भी नियम और शर्तें लगाकर योजना से बाहर किया जा रहा है।

जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के नेताओं ने कहा था कि उन्होंने 1 करोड़ से भी ज्यादा महतारी वंदन के फॉर्म भरवाएं हैं। अंत में दावा किया गया कि 70 लाख महिलाओं ने फॉर्म भरा है।

राजधानी में कल होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, मॉनसून सत्र को लेकर बनेगी रणनीति, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर- छत्तीसगढ़ में 22 जुलाई से मॉनसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है, इससे पहले रविवार 21 जुलाई को शाम 7 बजे रायपुर के एक निजी होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में पार्टी के सभी 35 विधायक शामिल होंगे.

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मानसून सत्र के दौरान कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा, खाद-बीज के मुद्दे पर सरकार को घेरने पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा 24 जुलाई को विधानसभा घेराव को लेकर भी रणनीति बनेगी. इस बैठक में शामिल होने वाले सभी विधायकों को समय पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने ‘स्पार्क’ पुरस्कार विजेता नगरीय निकायों के अधिकारियों और लाभार्थियों को किया सम्मानित
रायपुर-   उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने आज रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में भारत सरकार द्वारा ‘स्पार्क’ पुरस्कारों से नवाजे गए नगरीय निकायों के अधिकारियों और लाभार्थियों को सम्मानित किया। उप मुख्यमंत्री श्री साव से नई दिल्ली से पुरस्कार प्राप्त कर लौटने के बाद ये अधिकारी और लाभार्थी सौजन्य मुलाकात के लिए आए थे। श्री साव ने केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत सभी नगरीय निकायों, वहां के अधिकारियों और लाभार्थियों की पीठ थपथपाई। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई दी।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इस मौके पर कहा कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और पीएम स्वनिधि में अच्छे कार्यों के लिए पांच राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करना बड़ी उपलब्धि है। इन पांच में से तीन पुरस्कार हमारे नगरीय निकायों को पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए मिला है। वहीं एक पुरस्कार पूरे देश में द्वितीय स्थान पर रहने के लिए मिला है। दोनों योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को पूरे देश में तृतीय पुरस्कार मिला है। राज्य को ये सभी पुरस्कार शहरी गरीबों के सपनों को पूरा करने के लिए मिला है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और पीएम स्वनिधि के माध्यम से लोग आत्मनिर्भर हो रहे हैं। उनका जीवन आसान और खुशहाल हो रहा है। वे सशक्त हो रहे हैं। आप लोगों की मेहनत से शहरी गरीबों के जीवन में बदलाव आ रहा है। मैं इसके लिए आपकी सराहना करता हूं।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने अपने निवास में मौजूद सूडा, बिलासपुर और रायगढ़ नगर निगम तथा भाटापारा और चांपा नगर पालिका के अधिकारियों से कहा कि आप लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों का साकार करने के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत की कल्पना को ऐसे ही उत्कृष्ट कार्यों से धरातल पर उतारना है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के जरिए नागरिकों के जीवन को आसान, सुविधापूर्ण और खुशहाल बनाने का काम करेंगे। हमें इन योजनाओं को लक्षित लोगों तक योजनाबद्ध और समयबद्ध तरीके से पहुंचाना है।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने नई दिल्ली में विगत 18 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में भागीदारी के लिए राज्य शासन द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के नामांकित लाभार्थी जशपुर नगर पालिका के सुमित किस्कु और लोरमी नगर पंचायत के कुशाल राम साहू को सम्मानित किया। उन्होंने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के लाभार्थी के रूप में नामांकित जगदलपुर नगर निगम की हैप्पी महिला स्वसहायता समूह की मृदुला जैन, भिलाई नगर निगम की राधा रानी स्वसहायता समूह की चित्ररेखा साहू, प्रियंका लोकवाणी, रागिनी टोण्डे, त्रिवेणी लहरे, सुनीता देवांगन, सुनीता यादव, सरस्वती झा और कंचन त्रिवेदी को भी सम्मानित किया।
उप मुख्यमंत्री द्वारा अपने निवास पर अधिकारियों, स्वसहायता समूहों और लाभार्थियों के सम्मान के दौरान राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व मिशन संचालक शशांक पाण्डेय, बिलासपुर नगर निगम के आयुक्त अमित कुमार, भाटापारा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी लाल अजय बहादुर सिंह, चांपा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा प्रसाद अधिकारी और भोला सिंह ठाकुर उपस्थित थे। कार्यक्रम में राज्य शहरी विकास अभिकरण के उप मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील अग्रहरि, परियोजना अधिकारी जागृति साहू, राज्य मिशन प्रबंधक विवेक शुक्ला, प्रशांत अमोली, पी. घोष, सी.एल. पाठक, सिटी मिशन प्रबंधक एकता शर्मा, कोमल, रीमा, सरिता, सुषमा सीमा, रानु, माया, नाज पदमावती, नीरज साहू और संत कुमार महतो ने भी अपनी सहभागिता दी।
केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने इन नगरीय निकायों को किया है पुरस्कृत
दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-एनयूएलएम) में उत्कृष्ट कार्यों के लिए भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रतिष्ठित ‘स्पार्क 2023-24’ पुरस्कारों के अंतर्गत दस लाख तक जनसंख्या श्रेणी में बिलासपुर नगर निगम को पूरे देश में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं तीन लाख तक जनसंख्या श्रेणी में रायगढ़ नगर निगम को और एक लाख तक जनसंख्या श्रेणी में भाटापारा नगर पालिका को पूरे देश में प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। चांपा नगर पालिका को 50 हजार तक जनसंख्या श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार मिला। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में श्रेष्ठ कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को पूरे देश में तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और राज्य मंत्री तोखन साहू ने विगत 18 जुलाई को नई दिल्ली के इंडिया हैबिटॉट सेंटर में आयोजित समारोह में ये पुरस्कार वितरित किए थे।