‘एक पेड़ माँ के नाम’ के अन्तर्गत पेड़ लगाओ पेड़ बचाओं जन अभियान 2024 कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ

आज प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से एक पेड़ माँ के नाम के अन्तर्गत पेड़ लगाओ पेड़ बचाओं जन अभियान 2024 कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ तथा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गये।

जनपद के प्रत्येक विकासखंड तथा तहसील स्तर पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गये। जनपद स्तर पर महत्वपूर्ण वृक्षारोपण कार्यक्रम विकासखण्ड बनियाखेडा के ग्राम कैथल में आयोजित किए गया जिसमें शासन की तरफ से वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए नोडल मंत्री नामित की गयीं मा. माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी तथा शासन की ओर से नोडल अधिकारी नामित मंडलायुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह तथा मा.जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव रहीं।मा. मंत्री जी तथा मंडलायुक्त मुरादाबाद को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।मा. मंत्री जी द्वारा शांति के प्रतीक के रूप में गुब्बारे छोडे तथा दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गणों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथि गणों के स्वागत में स्वागत गीत गाया। प्राथमिक विद्यालयों के छात्र -छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

मा. मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कैथल ग्राम में यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। मानव जीवन पांच तत्वों से बना है, हमारे जीवन में पेड़ पौधों का बहुत ही महत्व है। स्वास्थ्य जीवन के लिए पेड़ लगाने महत्वपूर्ण हैं, उन्होंने कहा कि हमें पौधे लगाने के साथ -साथ उनको संरक्षित करने तथा उनके लिए पानी की व्यवस्था करना भी हमारा उत्तरदायित्व है। यहाँ के स्थानीय लोग भी इन पेड़ पौधों का ख्याल रखेंगे ऐसी हमारी आशा है।मा. मंत्री जी ने कहा कि पेड़ पौधों को संरक्षित करने के लिए व्यवस्था की जाए।उन्होंने कहा कि माँ के नाम पर एक पौधा जरूर लगाएं। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्ष धरा का आभूषण होता है। धरती माता के लिए रिटर्न गिफ्ट के रूप में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं क्योंकि पौधे हमें आक्सीजन देने के साथ- साथ, पानी का संरक्षण करते हैं तथा हम लोगों को जीने के लिए वातावरण उपलब्ध कराते हैं।जो वृक्ष लगाये जा रहे हैं इन सभी को अपने परिवार की तरह पोषित और संरक्षित करना है। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि वन विभाग का एक वाक्य है कि प्राकृति के बिना जीवन संभव नहीं है अतः हमे सब प्रकार से प्राकृति की रक्षा करनी चाहिए। जनपद में पच्चीस लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान में एक कहावत है कि एक पेड़ 10 पुत्रों के बराबर है एक पेड़ का मूल्य निकालें तो बहुत कीमती होता है। गंगा किनारे भी पेड़ लगाने का कार्य किया जाएगा।सभी लोग अधिक से अधिक पौधारोपण करें। जिलाधिकारी ने मालाबार नीम मीलिया डुबिया के विषय में बताया जो शीघ्र ही किसानों को समृद्ध बना सकता है। जिलाधिकारी द्वारा कार्बन क्रेडिट , सहभागिता योजना आदि के संबंध में भी बताया गया। जन सहभागिता से शासन की मंशा अनुरूप वृक्षारोपण को जन अभियान बनाना है। आज कैथल में 800 पौधों का रोपण किया जा रहा है इनके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

मा. अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया तथा मंडलायुक्त मुरादाबाद को पंचोप्रचार स्मृति चिन्ह् भेंट किया। मा. मंत्री जी द्वारा पीपल का पौधा लगाया जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा बेल एवं मंडलायुक्त द्वारा रुद्राक्ष का तथा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया। क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि इसको एक ग्राम वन के रूप में विकसित किया जाएगा तथा यहाँ पर पंचवाटिका के अन्तर्गत पौधारोपण किया गया है।

*आजाद अधिकार सेना का प्रत्येक सिपाही गलत का करेगा हर जगह विरोध - जिलाध्यक्ष मनीष यादव राजा भैया*

आजाद अधिकार सेना पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर जी (पूर्व आईपीएस) के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष संभल मनीष यादव राजा भैया के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही हिरासतों में मौत तथा फर्जी एनकाउंटर के संबंध में कार्यालय पर उपस्थित होकर अपना विरोध प्रदर्शन करने के उपरांत महामहिम राज्यपाल के नाम पुलिस अधीक्षक ऑफिस संभल पर उपस्थित होकर ज्ञापन दिया

प्रत्यावेदन में कहा गया है कि लोक सभा मे पेश की गयी एक रिपोर्ट के अनुसार पुरे देश मे प्रतिदिन 6 लोगो की हिरासत मे मौत हो रही है.

इस मामले मे उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है. 2021-22 मे अकेले उत्तर प्रदेश मे 501 लोगो की हिरासत मे मौत हुई है.

इसी प्रकार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग मे फेक एनकाउंटर के 1782 मामले दर्ज किये जा चुके हैं , जिसमे 794 यानी 44.5% अकेले उत्तर प्रदेश के है.

पार्टी ने पिछले दिनों पूरे प्रदेश में कई स्थानों पर हुए हिरासत में मौत तथा फर्जी एनकाउंटर के मामलों का उदाहरण देते हुए इन घटनाओं का संज्ञान लेकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की है.

साथ ही इस प्रकार की घटनाओं के भविष्य में रोके जाने के संबंध में भी समुचित निर्देश देने की मांग के लिए पुलिस अधीक्षक संभल कार्यालय पर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया इस दौरान उपस्थित रहे प्रदेश महासचिव खिजर गौस,मंडल अध्यक्ष जरीफ मिर्जा,जिला प्रभारी नौशाद अफजल,किसनपाल सैनी,सुदेश,शकीरा मसूदी,उस्मान खान,फिरोज खान, नवनीत कुमार अंकुश ठाकुर उमेश मामा ठाकुर निखिल शर्मा आदि लोग रहे

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने एक बैठक का किया आयोजन

महबूब अली,संभल । चौधरी सराय स्थित कैंप कार्यालय तहसीन पहलवान के आवास पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने एक विशेष बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के वरिष्ठ कार्यकर्ता भीकम सिंह भारती ने की और संचालन मनोज कुमार ने किया बैठक में कहा गया कि उत्तराखंड के हरिद्वार में एक दलित बच्ची के साथ बलात्कार कर हत्या कर दी गई ।

जिसमें ऐसी ही एक घटना जनपद मुजफ्फरनगर में दलित की शादी में सवर्ण द्वारा मारपीट की गई जो की अत्यंत दुख की बात है इससे ऐसा प्रतीत होता है की प्रदेश में तो कम पूरे देश में दलित और मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है दलित पिछड़े मुस्लिम और आदिवासियों के साथ जानबूझकर सवर्ण समाज के लोग अत्याचार कर रहे हैं जिसका हमारा संगठन ऐसी कृत्य घटना का विरोध करेगा क्योंकि दूसरे समुदाय के लोगों को भी संविधान में दिए गए।

अधिकारों के अनुरूप जीने का हक है इस अवसर पर हरपाल सिंह सागर मोहसिन खान मनोज कुमार प्रताप सिंह राम अवतार कौशल कुमार तहसीन पहलवान आदि उपस्थित रहे।
समय से स्कूल पहुंचने के बाद भी छात्रा को परीक्षा देने से किया वंचित

संभल।जनपद संभल की चंदौसी में निजी स्कूल की हिटलरशाही, समय से स्कूल पहुंचने के बाद भी छात्रा को परीक्षा देने से किया वंचित।

निजी स्कूलों के विरुद्ध सरकार को कोई कड़ा कानून बनाना होगा अन्यथा निजी स्कूलों का मैनेजमेंट अपनी मनमानी करता रहेगा और छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करता रहेगा।


ऐसा ही एक मामला जनपद संभल की चंदौसी में बहजोई रोड़ पर ग्राम मौलागढ़ में स्थित ओपीजीएम स्कूल से सामने आया है जहां पर सीबीएसई बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आरआरके स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया था और परीक्षा का समय सुबह 10:30बजे से था आरआरके स्कूल की छात्रा प्रिया चौधरी 10:20पर स्कूल गेट पर पहुंची तो विद्यालय का गेट बंद था सिक्युरिटी गार्ड ने छात्रा को अंदर ले लिया और क्लास रूम में भेज दिया।

इसके कुछ देर बाद स्कूल के प्रधानाचार्य क्लास रूम में जाते हैं और छात्रा को बाहर निकाल देते हैं और कहते है कि आप देर से आई है इसलिए आप परीक्षा नहीं दे सकती।जिसके बाद काफी देर तक छात्रा के परिजन स्कूल प्रशासन से गुहार लगाते रहे लेकिन स्कूल मैनेजमेंट पर इसका कोई भी असर नहीं हुआ।जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने एसडीएम, डीआईओएस समेत आलाधिकारियों से फरियाद की घटना की जानकारी मिलते ही डीआईओएस भी मौके पर पहुंचे लेकिन स्कूल प्रशासन ने उनको भी विद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया।

इस विषय में जानकारी देते हुए छात्रा प्रिया चौधरी की माँ नेहा चौधरी ने बताया कि समय से स्कूल पहुंचने के बाद भी विद्यालय प्रशासन ने उनकी बेटी को परीक्षा देने से वंचित कर दिया।
छात्राओं और शिक्षकों की हत्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया

संभल ।गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संभल द्वारा टीएमयू में हो रही छात्र छात्राओं और शिक्षकों की हत्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही परिषद द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी संभल को दिया गया।
   
जिसमें उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में एक माह में लगातार तीन आत्महत्या की घटना सामने आयी है। जिस कारण विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के बीच एक भय का माहौल उत्पन्न हुआ है।

आत्महत्या करने वालों में एक शिक्षक डॉक्टर अदिति त्यागी (प्रोफ़ेसर), दो छात्र अक्षत जैन (बीबीए छात्र) एवं ओशो राज (एमडी छात्र) हैं। इन तीनों द्वारा आत्महत्या से पूर्व कोई भी सुसाइड नोट प्राप्त नहीं है। विश्वविद्यालय में एक माह में तीन सुसाइड होना एक गंभीर जांच का विषय है। एवं वर्षों से देखा गया है, की समय समय पर विद्यार्थियों व अध्यापकों द्वारा आत्महत्या के मामले सामने आये हैं, जिसमें से किसी भी मामले में विश्वविद्यालय व स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई भी संतोष जनक कार्यवाही नहीं की गई है, उचित न्याय न मिल पाने के कारण छात्र आक्रोशित हैं।


विगत माह में हुई इन तीनों घटनाओं में भी आत्महत्या करने के कोई साक्ष्य प्रात नहीं हुए हैं, अतः विद्यार्थी परिषद इन तीनों प्रकरणों की सीबीआई जांच की मांग करती है। जिससे यह घटनाएं शिक्षा जैसे परिसर में पुनः न दोहराई जाए व छात्रों के बीच एक भय का माहौल न बन सके, इस प्रदर्शन में प्रांत सह मंत्री लक्षित सिंघल, जिला संयोजक पीयूष बिड़ोलिया, आकाश कुमार , गौरव वाल्मीकि, ध्रुव गोयल, एकांश वार्ष्णेय नगर मंत्री, हितेश प्रजापति मीडिया संयोजक, मुस्तफा सैफी, शगुन ठाकुर, भुवनेश बघेल, ऋतिक प्रजापति, हरमन, अंकुश चौधरी, कृष्णा, मोनू गुर्जर, तरुण शर्मा, मोहित, अखिलेश श्रीवास्तव, परम , दीपक यश इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संभल किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर सांसद जिया उर्रहमान को सौंपा ज्ञापन


संभल। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता भारी संख्या में एकत्रित होकर सांसद जिया उर्रहमान के आवास दीपा सराय संभल पहुंचे किसानों ने सबसे पहले संसद को जीत की शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारे प्रतिनिधि के रूप में हम आपको नागरिकों के अधिकारों और लोक कल्याण की रक्षा तथा समर्थन और सहयोग देने का आश्वासन देते हैं कि हम देश के किसान और मजदूर चुनाव प्रक्रिया के दौरान अपनी आजीविका के मुद्दों को लेकर स्वतंत्र रूप से एक लंबे मुद्दे आधारित संघर्ष में लगातार अभियान चला रहे थे इस संघर्ष ने बड़े पैमाने पर लोगों को आत्मविश्वास भरा मीडिया को प्रभावित किया और भारत के संविधान में निहित लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष और संघीय सिद्धांतों और सामाजिक आरक्षण की रक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दों को आगे लाने की मदद की संयुक्त किसान मोर्चा की 10 जुलाई 2024 को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में चुनाव के बाद के परिदृश्य का आकलन किया गया कि केंद्र सरकार को यह  समझना चाहिए कि सत्तारूढ़ गठबंधन को पांच राज्यों में 38 ग्रामीण में लोकसभा सीटों पर हर का सामना करना पड़ा है ।


यह लंबे चले आ रहे कृषि संकट का परिणाम है इस अवसर पर राजपाल सिंह यादव वीरेंद्र सिंह यादव मुनेंद्र प्रेम शंकर डॉक्टर राजवीर शिवनारायण महावीर सचिन त्यागी महेश यादव ऋषिपाल सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शिया समुदाय के युवाओं ने पाक लहू मातम में बहाया




संभल कर्बला के शहीदों की याद में शिया समुदाय के युवाओं ने किया छोरी का मातम संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के नूरिया सराय इमामबाड़े पर शिया समुदाय के युवाओं ने पाक लहू मातम में बहाया।

ताजिया जुलूस निकालने की तैयारी

संभल सदर कोतवाली क्षेत्र में 10 फीट के ताजिया जुलूस निकालने की तैयारी उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार जुलूस निकालने की तैयारी संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय मंडी किशन दास सराय कागजू सराय भारी तादाद में हुसैनी जुलूस में शामिल पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जुलूस निकालने की तैयारी।

भारतीय किसान यूनियन शंकर उठायेगा युवाओं का मुद्दा

सम्भल । ग्राम - सिंहपुर सानी में ब्लॉक संभल का एक मात्र खेल मैदान है l जिसमें क्षेत्र के तमाम गांव से युवा खेलने एवं  तैयारी करने आते हैं l जबकि खेल मैदान पर ना साफ सफाई की व्यवस्था है ना पानी की व्यवस्था है l

सूचना पर खेल मैदान पहुंचे भाकियू शंकर के युवा जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी एवं जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी से युवाओं ने अपनी समस्याएं रखी lसंगठन के युवा जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि युवा देश का भविष्य है एवं संगठन युवाओं के हित में हर संभव मदद के लिए प्रयासरत है l जहां सरकार विकास की बात करती है वहीं जनपद के शासन व प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है l

उन्होंने कहा कि समय से खेल मैदान पर सुविधा पूर्ण नहीं की जाती है तो संगठन आगामी निर्णय लेकर आंदोलन को विवश होगा lसतवीर चौधरी, आशु सिंह, सिद्धार्थ चहल, कार्तिक चहल, शिवम शर्मा, हारून अली, अर्जुन सैनी आदि उपस्थित रहे l
सफाई व्यवस्था से संबंधित कोई भी परेशानी नगर के नागरिकों को नहीं होनी चाहिए:पालिकाध्यक्ष

संभल ‌आगामी पर्व/त्योहारों एवं नगर की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आज नगर पालिका परिषद, चंदौसी के स्वास्थ्य विभाग परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय की अध्यक्षता में सफाई एवम खाद्य निरीक्षक व समस्त सफाई नायकों/ कार्यवाहको के साथ एक अति आवश्यक बैठक आहूत की गई।

उक्त बैठक में पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय जी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहनी चाहिए, सफाई व्यवस्था से संबंधित कोई भी परेशानी नगर के नागरिकों को नहीं होनी चाहिए। जिस कर्मचारी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह ईमानदारी और मेहनत के साथ अपना कार्य संपादित करें ।

इस मौके पर प्रियका सिंह एसएफआई, सुनील कुमार एसएफआई, चंद्रमोहन, प्रभाकर गुप्ता, राजकुमार, बृजवाला वार्ष्णेय, लवित वार्ष्णेय, मुकुल शर्मा व अन्य पालिका कर्मचारीगण उपस्थित रहे।