राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने ‘एक पेड मा के नाम’ प्रधानमंत्री के अपील पर पौधारोपण किया
![]()
नवाबगंज (गोंडा) । क्षेत्र के टिकरी रेंज पर भाजपा केन्द्र सरकार मे राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ9 राजा भैया ने एक पेड मा के नाम प्रधानमंत्री के अपील पर पौध रोपण किया सभी से पौधरोपण कर पौधे के संरक्षण तक के लिए भी सभी ध्यान दे वही अरगा पर्वती पक्षी विहार के चौमुखी विकास कर पर्यटन उद्योग के क्षेत्र में विकसित करने के लिए अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के टिकरी रेंज पर भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया अपने लोकसभा के विधायकों साथ पौधरोपण किया पौधरोपण के बारे में उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणा से एक पौधा मां के नाम के तहत पौधरोपण किया है वही आप सब भी पौधरोपण करे और उसका तीन साल तक देखभाल करे । पौधे ही हमारा हमारे बच्चों के भविष्य है। पौधरोपण से ही मानव जीवन सुरक्षित रहेगा।
ग्रीन गैस परियोजना के तहत हमारा देश इस लक्ष्य को पूरा करेगा, वही लकडी के रजिस्टर्ड चोरो पर कारवाई करने के लिए चिंहांकन कर कारवाई कर कठोर कारवाई करने का निर्देश दिया गया है वही आप सब भी अवैध कटान रोकने और लादकर भेजने वालो पर कडी कारवाई मे सहयोग करे, वही रुस युक्रेन युद्ध पर उन्होंने बताया कि भारत हमेशा से शांति का पुजारी रहा है और हमेशा प्रयासरत रहेगा वही विदेश मे फंसे लोगों और मृत लोगों को लाने के लिए हमेशा पहली प्राथमिकता रहेगी और किया भी गया है ।वही टिकरी रेंज से निकल कर वह पर्वती अरगा पंक्षी विहार पर जाकर निरीक्षण किया तथा वनविभाग के अधिकारियों के साथ करीब एक घंटे बैठक पर इस जगह को पर्यावरण संरक्षण के लिए विकसित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
इस मौके पर मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री, तरबगंज भाजपा विधायक प्रेमनरायन पांडेय, गौरा विधायक प्रभात वर्मा, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, मेहनौन विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, डीएफओ पंकज शुक्ला वनविभाग के टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक, मुख्य विकास अधिकारी भाजपा जनार्दन प्रसाद तिवारी, वेदप्रकाश दुबे बाबूलाल शास्त्री रामगोपाल तिवारी, अंकित सिंह, अभिषेक सिंह नेता राजू मिश्रा, राहुल सिंह, अनुज शुक्ला, पिंकू सिंह, सोनू सिंह कीर्तीवर्धन पांडेय रतनदेव तिवारी पिंकू शुक्ला, गिरजाशंकर पांडेय अखिलेश त्रिपाठी, हरदवा प्रधान धनीराम, रज्जन पांडेय रामबहादुर चौहान, सुनील कुमार अंकित चौहान सहित प्रशासन के तमाम लोग मौजूद रहे।

						




  
  
  
  
मनकापुर (गोंडा)। गुरुवार को मोती गंज-झिलाही स्टेशनों के मध्य डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त बोगियां को हटा दिया गया है बोगी के नीचे से एक शव भी बरामद किया गया है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है दुर्घटना स्थल पर रेलवे ,पुलिस, प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारी कैंप कर रहे हैं 24 घंटे बीत जाने के बाद भी रेलवे ट्रैक को बहाल नहीं किया जा सका है । 
  
  
  
  
  गोण्डा। पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा प्राथमिकता से कराते हुए प्रभावी पैरवी करायी जा रही थी। जिसके फलस्वरूप 03 हत्याभियुक्तों को आजीवन कारावास व रु0 20,000/- के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई।
  
Jul 20 2024, 15:06
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0.4k