डीएम ने तहसील तुलसीपुर के ग्राम नेवलगढ़ में इको टूरिज्म के लिए चिन्हित 10 एकड़ भूमि का भी किया स्थलीय निरीक्षण , दिए आवश्यक दिशानिर्देश


बलरामपुर।शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर को वैश्विक स्तर पर पर्यटन की दृष्टि से अलग पहचान दिलाए जाने की कवायद को और गति देने के लिए डीएम पवन अग्रवाल द्वारा शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के समीप चिन्हित 50 एकड़ भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने सीरिया पहाड़ी नाला को भी गोमती रिवर प्रिंट की तर्ज पर विकसित किए जाने का भी जायजा लिया।


उन्होंने सभी 50 एकड़ भूमि के अधिग्रहण हेतु किसानों से वार्ता करते हुए सहमति के आधार पर अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने मकानों एवं पेड़ों का भी मूल्यांकन पीडब्ल्यूडी से कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करते हुए वैश्विक रूप से अलग पहचान दिलाया जाना शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है , सभी संबंधित विभाग प्राथमिकता के साथ दिए गए कार्यों को पूर्ण करें।

इसके उपरांत डीएम द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तहसील तुलसीपुर के नेवलगढ़ में इको टूरिज्म  के लिए चिन्हित 10 एकड़ भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया , उन्होंने सहमति के आधार पर अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया।

इसके उपरांत डीएम ने भारत नेपाल सीमा कोइलाबास के एसएसबी चेक पोस्ट पहुंचकर भारत नेपाल सीमा पर होने वाली गतिविधियों के संबध में कमांडेंट एसएसबी के साथ वृहद चर्चा। उन्होंने कहा की एसएसबी द्वारा सीमा पर सघन निगरानी करते हुए अवैध गतिविधियों जैसे लकड़ी कटान एवं मादक पदार्थ की तस्करी आदि पर कड़ाई से रोक लगाना सुनिश्चित किया जाए।

इस दौरान डीएम ने तहसील तुलसीपुर में चितौड़गढ़ बांध का भी निरीक्षण किया एवं चित्तौड़गढ़ बांध की डेसल्टिंग के लिए कार्ययोजना बनाए जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार,एसडीएम तुलसीपुर अभय सिंह,सहायक पर्यटन अधिकारी मनीष कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारी गण उपस्थित रहे
डीएम ने आरटीओ कार्यालय के विभिन्न पटलों का किया निरीक्षण , आरटीओ को दिया कड़ा निर्देश दलालों से मुक्त रखें कार्यालय

बलरामपुर।पवन अग्रवाल द्वारा सरकारी कार्यालयों को दलालों से मुक्त कराने एवं जनमानस को सरकारी कार्यालय में बेहतर माहौल प्रदान किए जाने के अभियान के तहत आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए छापेमारी की गई।

डीएम ने आरटीओ कार्यालय का गेट बंद करवाकर पूरे परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद संदिग्धों से पूछताछ की । मौके पर तीन संदिग्ध अंकित तिवारी , संतोष कुमार गुप्ता, अनवर को उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान उन्होंने वहां पर ड्राइविंग लाइसेंस , वाहन ट्रांसफर आदि करने आए जनमानत से वार्ता की एवं कार्यरत कर्मचारियों द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसे तो वसूल नहीं किया जा रहे हैं इसके बारे में पूछा । कहा की अगर कोई निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसे मांगता है तो तत्काल अवगत कराए।


उन्होंने आरटीओ को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि दलालों से कार्यालय को पूरी तरह से मुक्त रखा जाए। कोई भी कर्मचारी दलालों के साथ कोई संलिप्तता नही रखेगा । अगर शिकायत प्राप्त होती है कि कर्मचारी भी दलालों के साथ मिले हैं तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें की जायेगी।

इस दौरान डीएम ने विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया एवं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कराए जाने वाले ड्राइविंग ट्रैक का भी जायजा लिया।
उन्होंने सभी अभिलेखों को  सुव्यवस्थित ढंग से अलमारियों में रखे जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर , एआरटीओ , सीओ सिटी मौजूद रहें।
क्षेत्र पंचायत तुलसीपुर में ग्राम पंचायत के सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदो पर अधिसूचना जारी


बलरामपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) के निर्देशानुसार निर्वाचन अधिकारी (क्षेत्र पंचायत-तुलसीपुर) तनुज त्रिपाठी द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया  है।


उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत तुलसीपुर में ग्राम पंचायत के सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदो, जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो पर समय सारणी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अन्तिम दिनांक व समय 22 जुलाई, 2024 पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 4ः00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का दिनांक व समय 23 जुलाई, 2024 पूर्वाह्न 10ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक व समय 24 जुलाई, 2024 पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक, 24 जुलाई, 2024 प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय अपराह्न 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान का दिनांक व समय 06 अगस्त, 2024 प्रातः 07ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक, मतगणना का दिनांक व समय 08 अगस्त, 2024 प्रातः 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक निर्धरित है।

       उन्होंने   कहा कि उप निर्वाचन उत्त प्रदेश पंचायतराज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन) नियमावली 1994 के अनुसार सम्पन्न होगा। नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्र दाखिल करने, जांच करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन तथा मदों की गणना एवं परिणाम की घोषणा सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर की जायेगी। उक्त समय सारिणी के मध्यम पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में से भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जोयगी।
-------------------
बरसात का पानी घरों में घुसा, रेलवे स्टेशन के कर्मचारी परेशान
बलरामपुर तुलसीपुर।जहां एक तरफ बाढ़ ने चारों तरफ तबाही मचा रखी है वही स्थानीय रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों के घरों में पानी घुसने से सब कुछ अस्त-व्यस्त है यहां तक खाना बनाना भी और रहना भी दूभर है कुछ कर्मचारी तो रात को रेलवे स्टेशन पर ही सोनी को मजबूर होते हैं सूत्रों के अनुसार तुलसीपुर कर्मचारियों के लिए 12 क्वार्टर्स एलॉट हैं जो काफी नीचे पर बने हुए हैं ।

जिसके भी ऊंचीकरण की आवश्यकता है  जिससे कर्मचारी भी सामान्य स्थिति में रह सकें पानी से त्रस्त कर्मचारी अपने बच्चों को पीठ पर लादकर स्कूल पहुंचने की जिम्मेदारी का भी निर्वहन कर रहे हैं रेलवे प्रशासन से जागरूक जनता ने मांग की है कि रेलवे कर्मचारियों के आवास को सूचीकरण कर ऊंचा बनाया जाए जिससे सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न ना हो सके दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन तुलसीपुर में कई दिनों से पीने का पानी नहीं मिल रहा है जिससे रेलवे सवारियों को काफी परेशानी हो रही है इस संबंध में रेलवे अधिकारियों से जब बात किया गया तो उन्होंने कहा कि परेशानी जरूर है लेकिन रेलवे प्रशासन प्राथमिकता के तौर पर सभी काम कर रही है।

*डीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ बाढ़ प्रभावितों में बांटी राहत सामग्री, मेडिकल किट एवं अन्य जरूरी सामानों का वितरण*

बलरामपुर- बाढ़ प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है, सभी प्रभावित परिवारों को राहत किट, मेडिकल किट सहित अन्य जरूरी सामग्रियां उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इसी के क्रम में डीएम पवन अग्रवाल द्वारा मा० विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ तहसील उतरौला के बाढ़ प्रभावित ग्राम तिल्खी बढ़या और नगरिया के प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री , मेडिकल किट एवं अन्य जरूरी वस्तुओं का वितरण किया गया।

डीएम ने कहा की आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है, सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील किया शुद्ध पेयजल का ही प्रयोग करें। पानी गर्म करके अथवा 20 लीटर पानी में क्लोरीन की 01 गोली डालकर ही पिए। राहत किट में शुद्ध पेयजल एवं क्लोरीन की गोली भी दिया जा रहा है।

डीएम ने बाढ़ प्रभावित ग्राम में मेडिकल कैंप लगाए जाने एवं विशेष साफ-सफाई अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार, नायब तहसीलदार राजीव कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*थाना समाधान दिवस पर डीएम एवं एसपी ने सुनी जन शिकायते, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश*

बलरामपुर- माह के दूसरे शनिवार को थाना समाधान दिवस पर डीएम पवन अग्रवाल एवं एसपी विकास कुमार द्वारा द्वारा थाना श्रीदत्तगंज में जनमानस की शिकायतों/समस्याओं को सुना गया एवं उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया।

इस दौरान डीएम ने थाना समाधान दिवस रजिस्टर का अवलोकन किया एवं दिनांक 22 जून को थाना दिवस में आए शिकायतकर्ताओं के शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का फीडबैक फरियादी को फोन मिलाकर लिया। डीएम ने कड़ा निर्देश दिया की शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण में गलत रिपोर्टिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनमानस की शिकायत एवं समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

भूमि विवाद एवं अन्य लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से संवेदनशील मामलों में राजस्व एवं पुलिस की टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच करते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए।इस दौरान संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे

*डीएम ने बाढ़ प्रभावितों को किया राहत सामग्री का वितरण, हर संभव मदद का दिया आश्वाशन*

बलरामपुर- उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। गांव के गांव जलमग्न हो गए हैं। बलरामपुर भी बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित है। बाढ़ प्रभावित ग्रामों में जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर राहत कार्य किया जा रहे हैं। इसी के क्रम में डीएम पवन अग्रवाल द्वारा तहसील उतरौला में बाढ़ प्रभावित ग्राम कटरा पहुंचकर प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया।

इस दौरान डीएम ने ग्राम का भ्रमण कर राहत कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों का हाल-चाल लेते हुए मिल रही मदद के बारे में जाना तथा हर संभव मदद उपलब्ध कराए जाने का वादा किया। उन्होंने ग्राम में मेडिकल कैंप लगाए जाने एवं विशेष साफ-सफाई अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील किया कि सभी स्वच्छ पेयजल का ही प्रयोग करें। पानी को गर्म करके अथवा 20 लीटर पानी में क्लोरीन की एक गोली मिलकर ही पिए। प्रभावित परिवारों को पका पकाया भोजन भी उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।

डीएम ने कहा कि फसल क्षति का सर्वे करते हुए अविलंब किसानों को क्षतिपूर्ति दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आपदा के समय जिला प्रशासन प्रभावितों के साथ खड़ा है, सभी को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय, अपर सीएमओ, प्रधान ग्राम कटरा व अन्य संबंधित अधिकारी /कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

*बाढ़ ने मचाई भीषण तबाही से जनजीवन अस्त व्यस्त, भारी जल भराव से फसलों को भी मुकसान*

रिपोर्ट: जय सिंह

बलरामपुर- बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तुलसीपुर देहात गनवरिया में नकटी नाला के बाढ़ का पानी घुस गया है। कई घरों में बाढ़ का पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ है। फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। परेशान लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल मदद की गुहार लगाई है। हालांकि ग्रामीणों के सूचना पर ग्राम प्रधान में उदासीनता देखी जा रही है। वे वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं।

गाव के जनता का आरोप है कि ग्राम प्रधान नसीम खान उर्फ बब्बू के द्वारा बाढ़ से बचाव को लेकर ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। ग्राम प्रधान पर राजनीतिक द्वेष से प्रेरित होने का आरोप लग रहा है।

उप जिलाधिकारी तुलसीपुर से ग्रामीणों के सम्पर्क के बाद भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हुई है। जिलाधिकारी की कोशिश भी ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। बाढ़ को लेकर कई घरों में चूल्हे नही जल रहे हैं। भोजन पानी की दिक्कत हो रही है। पशुओं का चारा भी नहीं मिल रहा है। बलरामपुर क्षेत्र में सैकड़ों गांव तबाही के कगार पर हैं।

मामला तुलसीपुर देहात ग्राम पंचायत गनवरिया का है। जहां बाढ़ के प्रकोप से कई घर डूब गए हैं। इसी प्रकार जनपद बलरामपुर तहसील उतरौला तहसील तुलसीपुर तहसील बलरामपुर में सैकड़ों गांव जलमग्न है। अभी 3 दिन पहले गांव का हवाई सर्वेक्षण मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा करके लोगों को सहायता राशि व मुख्यमंत्री आवास भेजे गए हैं और सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है के बाद फिर तो खोज सीधी सहायता हो सके तत्काल पहुंचाई जाए।

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कर शीघ्र करें हैंडोवर, जिससे कि छात्रों को टेक्निकल शिक्षा का मिले लाभ - डीएम

बलरामपुर।डीएम पवन अग्रवाल द्वारा तहसील सदर के ग्राम घुघुलपुर में निर्माणाधीन राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रशासनिक भवन , आवासीय भवन का जायजा लिया एवं कार्य की गुणवत्ता को परखा , उन्होंने छोटी-मोटी कमियों को दूर किए जाने का निर्देश दिया। राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि निर्माणाधीन राजकीय पॉलिटेक्निक का सभी कार्य पूर्ण हो गया है , केवल मिट्टी पटाई का कार्य बचा है।

डीएम ने निर्देश दिया कि शासन स्तर से उनके द्वारा पत्राचार कराते हुए विशेष प्राथमिकता पर शेष बचे कार्य को पूर्ण करते हुए शीघ्र हैंडोवर की कार्यवाही पूर्ण की जाए , जिससे कि जनपद के छात्रों को टेक्निकल शिक्षा का लाभ मिल सके।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

एक तरफ जहां शादियों का शादियों का सीजन चल रहा है वही बाढ़ ने तमाम रास्ते ध्वस्त कर दिए हैं जिससे लोगों को आवागवन में परेशानी

बलरामपुर। जहां एक तरफ शादी विवाह का जोरदार सीजन चल रहा है लोगों को आसपास के जिले में जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बताते चले की तुलसीपुर से डुमरियागंज सीधे नहीं जाया जा सकता है एक तरफ जहां तुलसीपुर से गौरा रोड बंद है जल भराव के कारण आवागमन बंद है ।

जिसके कारण दूसरे रास्तों से होकर चार पहिया वाहन को जाना पड़ रहा है बलरामपुर से ललिया मार्ग बंद है वही तुलसीपुर से बढ़नी से आगे डुमरियागंज का रास्ता भी बंद है जहां बाढ़ के कारण कई जगहों पर काटन हो गया है या जल भराव की स्थिति है कहीं-कहीं तो बाढ़ में लोग नाव पर जाकर शादी किया हैं जबकि प्रशासन अपनी पूरी कोशिश में रास्ता बनाने में लगा है फिर भी इसका असर देखा जा सकता है इसी कारण लोग 30 35 किलोमीटर रास्ता बदलकर अपने गंतव्य पर पहुंचकर विवाह का शुभ कार्य कर रहे हैं।