ईश्वर की कृपादृष्टि एवं चिकित्सक की सच्ची लगन से रोगी को मृत्यु के मुख से भी बाहर निकाला जा सकता है: जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।ईश्वर की कृपादृष्टि एवं चिकित्सक की सच्ची लगन से रोगी को मृत्यु के मुख से भी बाहर निकाला जा सकता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री ने डॉ०तेज सिंह से उनके निज शान्ती क्लीनिक बरदहा करछना में कही।ज्ञातव्य कराते चले कि जिला मंत्री एवं डॉ० सिंह से बहुत ही पुराना घरेलू रिश्ता है।जिला मंत्री का एकबार इन्हीं डॉ० साहब के क्लीनिक के पास मोटरसाइकिल एवं कुत्ते की भिडन्त से एक्सिडेंट हो गया था जिनका फर्स्ट-एड इलाज डॉ० साहब ने ही किया था तभी से जिला मंत्री एवं डॉ०सिंह के बीच बहुत ही अच्छे सम्बन्ध हैं।
जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईश्वर की कृपादृष्टि एवं चिकित्सक की सच्ची लगन से रोगी को मृत्यु के मुख से भी बाहर निकाला जा सकता है क्योंकि ऊपर ईश्वर यदि भगवान है तो नीचे चिकित्सक को भी ईश्वर का दर्जा प्राप्त है।यदि ईश्वर की कृपादृष्टि एवं चिकित्सक की सच्ची लगन है तब किसी भी गम्भीर रोग से ग्रसित रोगी को मृत्यु के मुख से भी बाहर निकाला जा सकता है।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णन किया कि वैसे तो इस धरती को मृत्युलोक के नाम से जाना जाता है और इस पर जन्म लेने वाले प्राणी को एक ना एक दिन मृत्यु के आगोश में समाना ही पड़ेगा परन्तु जो मनुष्य मानव का तन पाकर अपने आत्मा में सत्य,पुण्य एवं न्याय को अभिसिंचित कर लेगा तब उसका मानव जीवन सफल हो जाएगा।
वह चाहे तो ईश्वर से प्रार्थना कर इसी धरती पर हरषु ब्रह्म एवं बबा महराज जैसा अमरत्व को भी प्राप्त कर सकता है परन्तु यह तभी सम्भव है जब मनुष्य मानवता के सभी गुणों को अपने हृदय में समाहित कर लेगा।दया,करुणा,सहानुभूति एवं परोपकार के गुण ही मनुष्य को मनुष्य से देवता के रुप में अवतरित कर देते हैं।इस दरमियान उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने कहा कि आज कितने सौभाग्य का दिन है कि जिला मंत्री के मुखरबिन्दु से मनुष्य से कैसे देवत्व को प्राप्त किया जा सकता है उसे बहुत ही बखूबी से सरलतम भाषा में हमसभी में जिला मंत्री द्वारा ज्ञान का संचार कराया गया।इस मार्मिक आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुतायत लोग उपस्थित रहे।
Jul 15 2024, 19:31