*लखीमपुर के बैराजों से छोड़े गए पानी से डूब रहा सीतापुर, गौबरैया के अस्थाई पुल के डूबने से आवागमन बाधित*
सीतापुर- लखीमपुर के विभिन्न बैराजों से छोड़े गए पानी से गाजरी क्षेत्र में हुई भारी तबाही के चलते जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं विभिन्न संपर्क मार्गो में पानी भर जाने से आवागमन बाधित हो गया। क्षेत्र के बहुचर्चित बन रहे गौबरैया पुल के निकट आवागमन के लिए बनाए गए अस्थाई पुल के पानी में डूब जाने से लोगों को तंबौर व आगे जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
धीमी गति से बन रहे पुल जिसे विगत 25 नवंबर को लहरपुर में तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री जितेंद्र प्रसाद के समक्ष लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने फरवरी माह में पुल को चालू कर देने का आश्वासन दिया था, परंतु पांच माह बीत जाने के बाद भी पुल पर आवागमन सुलभ नहीं हो सका और अचानक आई बाढ़ के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शारदा नदी के कहर में क्षेत्र की फसलों का भारी नुकसान पहुंचा है एवं ग्राम मुशियाना में सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए स्टड व बालू की बोरियां को शारदा नदी तेजी से कटान कर रही है, जिसको चलते उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, नायब तहसीलदार अशोक यादव, नायब तहसीलदार अरुण कुमार ने प्रभावित ग्राम मुशियाना का निरीक्षण किया एवं शारदा नदी के द्वारा काटी गई सड़क जिसमें बृहस्पतिवार को गांव के एक 10 वर्षीय बालक की डूब कर मृत्यु हो गई थी उसे दुरुस्त करने के लिए लोक लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए।
गोबरैया नदी पर पुल का निर्माण न होने से तंबौर जाने वाले भारी वाहन ग्राम ढखेरा से होते हुए वेनीसराय ,चकलेबाबा मार्ग से होते हुए मतुवा तंबौर मार्ग पर निकल रहे हैं, जबकि स्थानीय पुलिस द्वारा निर्माणाधीन पुल पर बैरियर लगाकर के केवल पैदल, साइकिल व मोटरसाइकिल चालकों को ही निकलने दिया जा रहा है। बाढ़ क्षेत्र का जिलाधिकारी अभिषेक आनंद पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर ने भ्रमण कर अधिकारों को आवश्यक निर्देश दिए हैं बार-बार से प्रभावित बेघर हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने तथा उन्हें खाने पीने की वस्तु में उपलब्ध कराने के लिए देश और जिलाधिकारी मनीष कुमार तथा तहसीलदार बिसवां को दिए गए हैं।
Jul 14 2024, 18:38