बरसात का पानी घरों में घुसा, रेलवे स्टेशन के कर्मचारी परेशान
बलरामपुर तुलसीपुर।जहां एक तरफ बाढ़ ने चारों तरफ तबाही मचा रखी है वही स्थानीय रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों के घरों में पानी घुसने से सब कुछ अस्त-व्यस्त है यहां तक खाना बनाना भी और रहना भी दूभर है कुछ कर्मचारी तो रात को रेलवे स्टेशन पर ही सोनी को मजबूर होते हैं सूत्रों के अनुसार तुलसीपुर कर्मचारियों के लिए 12 क्वार्टर्स एलॉट हैं जो काफी नीचे पर बने हुए हैं ।

जिसके भी ऊंचीकरण की आवश्यकता है  जिससे कर्मचारी भी सामान्य स्थिति में रह सकें पानी से त्रस्त कर्मचारी अपने बच्चों को पीठ पर लादकर स्कूल पहुंचने की जिम्मेदारी का भी निर्वहन कर रहे हैं रेलवे प्रशासन से जागरूक जनता ने मांग की है कि रेलवे कर्मचारियों के आवास को सूचीकरण कर ऊंचा बनाया जाए जिससे सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न ना हो सके दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन तुलसीपुर में कई दिनों से पीने का पानी नहीं मिल रहा है जिससे रेलवे सवारियों को काफी परेशानी हो रही है इस संबंध में रेलवे अधिकारियों से जब बात किया गया तो उन्होंने कहा कि परेशानी जरूर है लेकिन रेलवे प्रशासन प्राथमिकता के तौर पर सभी काम कर रही है।

*डीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ बाढ़ प्रभावितों में बांटी राहत सामग्री, मेडिकल किट एवं अन्य जरूरी सामानों का वितरण*

बलरामपुर- बाढ़ प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है, सभी प्रभावित परिवारों को राहत किट, मेडिकल किट सहित अन्य जरूरी सामग्रियां उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इसी के क्रम में डीएम पवन अग्रवाल द्वारा मा० विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ तहसील उतरौला के बाढ़ प्रभावित ग्राम तिल्खी बढ़या और नगरिया के प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री , मेडिकल किट एवं अन्य जरूरी वस्तुओं का वितरण किया गया।

डीएम ने कहा की आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है, सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील किया शुद्ध पेयजल का ही प्रयोग करें। पानी गर्म करके अथवा 20 लीटर पानी में क्लोरीन की 01 गोली डालकर ही पिए। राहत किट में शुद्ध पेयजल एवं क्लोरीन की गोली भी दिया जा रहा है।

डीएम ने बाढ़ प्रभावित ग्राम में मेडिकल कैंप लगाए जाने एवं विशेष साफ-सफाई अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार, नायब तहसीलदार राजीव कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*थाना समाधान दिवस पर डीएम एवं एसपी ने सुनी जन शिकायते, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश*

बलरामपुर- माह के दूसरे शनिवार को थाना समाधान दिवस पर डीएम पवन अग्रवाल एवं एसपी विकास कुमार द्वारा द्वारा थाना श्रीदत्तगंज में जनमानस की शिकायतों/समस्याओं को सुना गया एवं उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया।

इस दौरान डीएम ने थाना समाधान दिवस रजिस्टर का अवलोकन किया एवं दिनांक 22 जून को थाना दिवस में आए शिकायतकर्ताओं के शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का फीडबैक फरियादी को फोन मिलाकर लिया। डीएम ने कड़ा निर्देश दिया की शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण में गलत रिपोर्टिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनमानस की शिकायत एवं समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

भूमि विवाद एवं अन्य लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से संवेदनशील मामलों में राजस्व एवं पुलिस की टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच करते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए।इस दौरान संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे

*डीएम ने बाढ़ प्रभावितों को किया राहत सामग्री का वितरण, हर संभव मदद का दिया आश्वाशन*

बलरामपुर- उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। गांव के गांव जलमग्न हो गए हैं। बलरामपुर भी बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित है। बाढ़ प्रभावित ग्रामों में जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर राहत कार्य किया जा रहे हैं। इसी के क्रम में डीएम पवन अग्रवाल द्वारा तहसील उतरौला में बाढ़ प्रभावित ग्राम कटरा पहुंचकर प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया।

इस दौरान डीएम ने ग्राम का भ्रमण कर राहत कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों का हाल-चाल लेते हुए मिल रही मदद के बारे में जाना तथा हर संभव मदद उपलब्ध कराए जाने का वादा किया। उन्होंने ग्राम में मेडिकल कैंप लगाए जाने एवं विशेष साफ-सफाई अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील किया कि सभी स्वच्छ पेयजल का ही प्रयोग करें। पानी को गर्म करके अथवा 20 लीटर पानी में क्लोरीन की एक गोली मिलकर ही पिए। प्रभावित परिवारों को पका पकाया भोजन भी उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।

डीएम ने कहा कि फसल क्षति का सर्वे करते हुए अविलंब किसानों को क्षतिपूर्ति दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आपदा के समय जिला प्रशासन प्रभावितों के साथ खड़ा है, सभी को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय, अपर सीएमओ, प्रधान ग्राम कटरा व अन्य संबंधित अधिकारी /कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

*बाढ़ ने मचाई भीषण तबाही से जनजीवन अस्त व्यस्त, भारी जल भराव से फसलों को भी मुकसान*

रिपोर्ट: जय सिंह

बलरामपुर- बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तुलसीपुर देहात गनवरिया में नकटी नाला के बाढ़ का पानी घुस गया है। कई घरों में बाढ़ का पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ है। फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। परेशान लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल मदद की गुहार लगाई है। हालांकि ग्रामीणों के सूचना पर ग्राम प्रधान में उदासीनता देखी जा रही है। वे वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं।

गाव के जनता का आरोप है कि ग्राम प्रधान नसीम खान उर्फ बब्बू के द्वारा बाढ़ से बचाव को लेकर ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। ग्राम प्रधान पर राजनीतिक द्वेष से प्रेरित होने का आरोप लग रहा है।

उप जिलाधिकारी तुलसीपुर से ग्रामीणों के सम्पर्क के बाद भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हुई है। जिलाधिकारी की कोशिश भी ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। बाढ़ को लेकर कई घरों में चूल्हे नही जल रहे हैं। भोजन पानी की दिक्कत हो रही है। पशुओं का चारा भी नहीं मिल रहा है। बलरामपुर क्षेत्र में सैकड़ों गांव तबाही के कगार पर हैं।

मामला तुलसीपुर देहात ग्राम पंचायत गनवरिया का है। जहां बाढ़ के प्रकोप से कई घर डूब गए हैं। इसी प्रकार जनपद बलरामपुर तहसील उतरौला तहसील तुलसीपुर तहसील बलरामपुर में सैकड़ों गांव जलमग्न है। अभी 3 दिन पहले गांव का हवाई सर्वेक्षण मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा करके लोगों को सहायता राशि व मुख्यमंत्री आवास भेजे गए हैं और सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है के बाद फिर तो खोज सीधी सहायता हो सके तत्काल पहुंचाई जाए।

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कर शीघ्र करें हैंडोवर, जिससे कि छात्रों को टेक्निकल शिक्षा का मिले लाभ - डीएम

बलरामपुर।डीएम पवन अग्रवाल द्वारा तहसील सदर के ग्राम घुघुलपुर में निर्माणाधीन राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रशासनिक भवन , आवासीय भवन का जायजा लिया एवं कार्य की गुणवत्ता को परखा , उन्होंने छोटी-मोटी कमियों को दूर किए जाने का निर्देश दिया। राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि निर्माणाधीन राजकीय पॉलिटेक्निक का सभी कार्य पूर्ण हो गया है , केवल मिट्टी पटाई का कार्य बचा है।

डीएम ने निर्देश दिया कि शासन स्तर से उनके द्वारा पत्राचार कराते हुए विशेष प्राथमिकता पर शेष बचे कार्य को पूर्ण करते हुए शीघ्र हैंडोवर की कार्यवाही पूर्ण की जाए , जिससे कि जनपद के छात्रों को टेक्निकल शिक्षा का लाभ मिल सके।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

एक तरफ जहां शादियों का शादियों का सीजन चल रहा है वही बाढ़ ने तमाम रास्ते ध्वस्त कर दिए हैं जिससे लोगों को आवागवन में परेशानी

बलरामपुर। जहां एक तरफ शादी विवाह का जोरदार सीजन चल रहा है लोगों को आसपास के जिले में जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बताते चले की तुलसीपुर से डुमरियागंज सीधे नहीं जाया जा सकता है एक तरफ जहां तुलसीपुर से गौरा रोड बंद है जल भराव के कारण आवागमन बंद है ।

जिसके कारण दूसरे रास्तों से होकर चार पहिया वाहन को जाना पड़ रहा है बलरामपुर से ललिया मार्ग बंद है वही तुलसीपुर से बढ़नी से आगे डुमरियागंज का रास्ता भी बंद है जहां बाढ़ के कारण कई जगहों पर काटन हो गया है या जल भराव की स्थिति है कहीं-कहीं तो बाढ़ में लोग नाव पर जाकर शादी किया हैं जबकि प्रशासन अपनी पूरी कोशिश में रास्ता बनाने में लगा है फिर भी इसका असर देखा जा सकता है इसी कारण लोग 30 35 किलोमीटर रास्ता बदलकर अपने गंतव्य पर पहुंचकर विवाह का शुभ कार्य कर रहे हैं।

रक्तदान शिविर का आयोजन

तुलसीपुर ,बलरामपुर, लायनिस्टिक सत्र 2024-25 में प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन लायंस क्लब, बलरामपुर द्वारा 12 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को पन्नालाल लायंस नेत्र चिकित्सालय, तुलसीपार्क में लायंस इंटरनेशनल मंडल 321B1 के द्वितीय मंडलाध्यक्ष निर्वाचित एवं कैम्प के कन्वेनर लायन परमजीत सिंह के सानिध्य में संयुक्त चिकित्सालय के ब्लड बैंक की टीम एवं यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की इकाई तुलसीपुर के सहयोग से किया गया।

शिविर के मुख्य संयोजक लायंस क्लब बलरामपुर के ब्लड डोनेशन चेयरमैन, जिले में ब्लडमैन के रूप में सुविख्यात लायन आलोक अग्रवाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से लगातार समय समय पर लायंस क्लब, बलरामपुर द्वारा समाजहित में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। आज के शिविर में कुल 15 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। विभिन्न स्वास्थ्य कारणों से कुछ लोगों का रक्तदान संभव नहीं हो सका, जिससे वह इस नेक कार्य में अपनी सहभागिता से वंचित रह गए। रक्तदानियों में प्रद्युम्न सिंह, परमजीत सिंह, बी एन ठाकुर, दिलजीत कौर, सिमरनजीत सिंह, गौरी अग्रवाल, ओमेंद्र पाल सिंह, जगवीर सिंह, पी के वर्मा, ज्योति बक्शी, सरोज सिंह, कुलप्रीत कौर, राम लखन यादव, पूजा वर्मा एवं अभय शामिल रहे, जिनमें महिलाओं की संख्या 6 रही। सभी रक्तवीरों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। शिविर के सफल आयोजन में लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन के के बाजपेयी, सचिव लायन अशोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन प्रद्युम्न सिंह, लायन प्रीतपाल सिंह एवं लायन अरुण गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।

शिविर के सफल आयोजन में ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ. आकांक्षा शुक्ला, एल. टी. - अशोक पांडेय, पी. आर. ओ. - प्रवीण पांडेय, बी. सी. टी. वैन के स्टाफ़ में सुधांशु, विकास एवं लालू के साथ ब्लड बैंक के काउंसलर - हिमांशु तिवारी का सहयोग प्राप्त हुआ।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावितों को किया राहत सामग्री का वितरण एवं सौंपा राहत सहायता चेक

बलरामपुर । मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन योगी आदित्यनाथ द्वारा तहसील बलरामपुर सदर ग्राम सोनार में बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री राहत सहायता चेक वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ आपदा से प्रभावित परिवारों से संवाद किया । मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के समय सरकार बाढ़ प्रभावितों के साथ खड़ी है , बाढ़ प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में असमय बाढ़ से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिले प्रभावित हैं । जिसमें की बलरामपुर भी बाढ़ से प्रभावित हुआ है। इन जिलों में अगस्त व सितंबर माह में बाढ़ आने की संभावना रहती है। लेकिन इस वर्ष जुलाई के प्रथम माह में ही यह जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। सरकार द्वारा बरसात से पहले प्रदेश में बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य की सभी तैयारियां पूर्ण करा लिए गए । जिससे कि बलरामपुर सहित अन्य जिलों में असमय आई बाढ़ में जनहानि , पशुहानी साहित अन्य क्षति को न्यून किया गया।

जनपद बलरामपुर में बड़ी आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है तथा मुख्य मार्गो में पानी आ जाने के कारण आवागमन भी प्रभावित हुआ।

जनपद में राहत एवं बचाव कार्य समय से युद्ध स्तर पर किए गए। बरसात के पहले ही नौकाओं की व्यवस्था कर ली गई। बाढ़ प्रभावित परिवारों को फूड पैकेट , राहत पैकेट , साथ ही साथ अन्य सामग्री एवं मेडिकल किट प्रदान किया जा रहा हैं। जनपद में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,फ्लड पीएसी तैनात हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सर्पदंश , जहरीले जानवरों के काटने की घटनाओं की संभावना ज्यादा रहती है जिसके लिए सभी अस्पतालों में एंटी वेनम टीका एवं एंटी रेबीज टीका की पर्याप्त उपलब्धता रहें। सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित किया जाए। वेक्टर जनित रोगों से बचने के लिए गर्म पानी, क्लोरीन की गोली पानी में डालकर ही पिए।

मुख्यमंत्री ने कहा की जनहानि , पशुहानी पर प्रभावित परिवारों को तत्काल आपदा सहायता राशि प्रदान किए जाए , साथ ही साथ फसलों के नुकसान का सर्वे करते हुए अविलंब क्षतिपूर्ति प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान जिनके मकान गिर गए हैं उनको मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए। पशुओं के लिए चारे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि परस्पर सहयोग के साथ बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य को आगे लाते हुए बाढ़ प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराए।

इस दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह , विधायक बलरामपुर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा , जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी , नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, जनप्रतिनिधि गण व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्‍ता नदी का 12 जुलाई को जनपद बलरामपुर में मनाया जाएगा पुनर्प्राप्त जन्मदिन

जनपद बलरामपुर में 12 जुलाई को वैश्य समाज के संरक्षक व कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का पुनर्प्राप्‍त जन्‍मदिन पर हनुमानगढ़ी मंदिर गेट के बगल वीर विनय चौराहा बलरामपुर में दोपहर मे एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें बलरामपुर जनपद में तुलसीपुर बलरामपुर गैसडी,श्री दत्त गंज पचपेड़वा उतरौला,कई जगह शिव मंदिर पर पूजा पाठ किया जाएगा व जन्मदिन पर केक काटा जाएगा।

जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज बलरामपुर ने बताया कि नंद गोपाल गुप्ता नंदी के जीवन से जुड़ी दिलचस्‍प बातें इलाहाबाद दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी एवं उनका जीवन चुनौतियों से भरा रहा इलाहाबाद के बहादुरगंज मुहल्ले में 23 अप्रैल 1974 में जन्मे नंदी के पिता सुरेश चंद्र डाक विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे कैबिनेट मंत्री नंदी क्‍यों मनाते हैं पुनप्राप्‍त जन्‍मदिन यूपी के कैबिनेट मंत्री नंदी को 12 जुलाई को पूर्व रिमोट कंट्रोल आरडीएक्स बम से हमला किया गया था उनके सुरक्षाकर्मी व एक पत्रकार की मौत हो गई थी,जबकि नंद गोपाल गुप्ता नंदी गंभीर रूप से जख्‍मी हुए थे।

कई महीने इलाज के बाद वे स्‍वस्‍थ हुए तभी से यह दिन उनके जीवन में अहम बन गया मंत्री नंदी ने 1992 में खोली थी मिठाई की दुकान इलाहाबाद दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का जीवन चुनौतियों भरा रहा इलाहाबाद के बहादुरगंज मुहल्ले में 23 अप्रैल 1974 में जन्मे नंदी के पिता सुरेश चंद्र डाक विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे मां विमला देवी घर में सिलाई,बुनाई करती थीं परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते नंदी सिर्फ इंटरमीडिएट तक पढ़ सके बचपन में पटाखा,रंग-गुलाल की दुकान लगाते 1992 में मिठाई की दुकान भी खोली ।

इसके बाद ट्रक लिया फिर घी और दवाओं की एजेंसी ली 1994 में एक रिश्तेदार के साथ ईट भट्टे का बिजनेस शुरू किया आर्थिक रूप से सुदृढ़ होने पर नंदी ग्रुप आफ कंपनीज बना ली,,जिसमें प्रमोद चौधरी,रूपचंद गुप्ता,राम शरण गुप्ता,विजय गुप्ता,राम प्रकाश गुप्ता,श्याम बिहारी अग्रहरि,राम जी आर्य प्रदीप गुप्ता,दीपक चौरसिया देवेंद्र वर्मा,अखिलेश गुप्ता,रवि कसौधन,विकास मोदनवाल मनीष अग्रवाल,विजय अग्रवाल राकेश गुप्ता,बंटी साहू,संतोष गुप्ता आदि लोग 12 जुलाई को नंद गोपाल गुप्ता नंदी का पुनर्प्राप्‍त जन्‍मदिन होने वाले कार्यक्रम का एक मीटिंग की गई।