Prayagraj

Jul 11 2024, 16:36

35वर्षों से निरंतर गतिशील सरदार पतविंदर सिंह सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अजीबो-गरीब तरीके से जन जागरूकता मे लिप्त

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज / भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह गुरु नानक नगर,गुरुद्वारा रोड,नैनी प्रयागराज निवासी हैं जिन्होंने जनसंख्या नियंत्रण प्रधानमंत्री के आह्वान पर शादी का परित्याग कियाl

जिसके लिए समाज से बहुत सारी बातें भी सुननी पड़ती हैं किंतु इन्होंने देश हित,

पर्यावरण,वायु प्रदूषण मुक्त रहे का संकल्प ले रखा हैl

सरदार पतविंदर सिंह गंगा यमुना सरस्वती भूगर्भ में पावन संगम जिसे त्रिवेणी भी कहा जाता है को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए मात्र 13 वर्ष की आयु से ही जन जागरूकता का कार्य समाज के बीच में कर रहे हैंl

राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्रीय एकता सद्भावना सौहार्द की अलख जगाने के लिए हमेशा लोगों के बीच शांति, अहिंसा,एकता,सद्भावना का संदेश देते हैंl

ग्रामीण एवं मलिन बस्तियों में युवा-युवतियों को जागरूक बनाते हेतु राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु युवा शक्ति को रचनात्मक कार्यों में प्रोत्साहित करते हैं।

कोरोना महामारी के दौरान पूरी तत्परता के साथ मानवता को बचाने के लिए माक्स,सेनिटाइजर,दो गज दूरी,बराबर हाथ धोने के लिए प्रेरित दिन प्रतिदिन करते रहेl

दहेज रहित विवाह करने के लिए युवक-युवतियों को प्रेरित करने का कार्य बड़े पैमाने पर किया है जिसका सुखद परिणाम समाज के बीच में देखा जा सकता हैl

युवाओं को नशीले पदार्थ,गुटका नशीली दवाओं के सेवन से बचाने के लिए ज्योति जगाने का प्रयास किया कि पूरे भारतवर्ष में पूर्ण नशा बंदी लागू हो पूर्ण नशा बंदी से युवा पीढ़ी की उर्जा देश के विकास में लगेगी।

बाल श्रम से बचाने के लिए बच्चों के माता-पिता को जन जागरूकता कर समस्या का समाधान करना ताकि समाज के इस कोढ से जल्द से जल्द छुटकारा पाया जा सकेl

एड्स जैसी घातक बीमारी से बचाने के लिए अपने भरकर प्रयास से ग्रामीण,शहरीओं के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों के ड्राइवरों को जागरूक कर एचआईवी के भयानक प्रभावों के संबंध में जागरुकता व शिक्षित कियाl।

देश में पुरुषों के मुकाबले, महिलाओं की घट रही संख्या से बढ़ते असंतुलन को समाप्त करने के लिए कन्या भ्रूण हत्या बंद करो की आवाज,नव दंपतियों सहित आम महिलाओं,पुरुषों को जागृत किया l

पर्यावरण के प्रति जन चेतना जगाते हुए जगह-जगह वृक्षारोपण करना और कराना उनकी परवरिश का पूरा ध्यान रखना जिससे करोना काल में हुई ऑक्सीजन की कमी,आने वाली पीढ़ी को ना हो इसके लिए प्रति व्यक्ति को पंचवटी वृक्ष जरूर लगाना चाहिए लगातार प्रेरित कर रहे हैं।

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान अवश्य करें का आह्वान ग्राम सभा,नगर निगम, विधानसभा,लोकसभाlसभी चुनाव में मतदान अवश्य करें,सुयोग्य प्रत्याशी चुने की चेतना 365 दिन इनकी जन जागरूकता दिन प्रतिदिन चलती रहती हैl

स्वच्छता,स्वास्थ्य,शिक्षा के प्रति जन जागरूकता सक्रियता से समाज के बीच में सम्मिलित होकर जन जागरूकता का कार्य बराबर करते रहते हैंl

जनसंख्या वृद्धि एक बहुत बड़ी समस्या है जिससे विकास कार्य बाधित होते हैं समाज के बीच में खासकर युवा पीढ़ी को बड़े ही सहज ढंग से इसे कंट्रोल करने के लिए परिवार नियोजन उत्पादों, का इस्तेमाल करने की जागरूक उत्पन्न करते हैंl

खाद्य सामग्री को खराब होने से बचाने के लिए विभिन्न आयोजनों शादी विवाह,जन्मदिन,सुख-दुख में होने वाले विभिन्न भोज में,यह प्रेरित करने के लिए कार्य करते हैं कि उतना ही अपनी थाली में भोजन लें जितना आप आराम से खा सकें खाने की बर्बादी ना होने दें खाने को बर्बाद होने से बनाएंl

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि पानी का गहराता संकट बहुत बड़ी समस्या है आने वाले तीसरे विश्व युद्ध से बचना है तो पानी को बचाना होगा घर में जल संरक्षण शुरू करें जल संरक्षण के प्रति चेतना जगाना पानी का दुरुपयोग व पानी की बर्बादी होने से रोकना के प्रति समाज में जागरूकता उत्पन्न कर रहा हैंl

Prayagraj

Jul 09 2024, 19:25

महिला शिक्षिकाओं ने आॅनलाइन हाजिरी का किया पुरजोर विरोध

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को आॅनलाइन हाजिरी के विरोध में सौंपा। महिला शिक्षक संघ के आह्वान पर समस्त 22 ब्लॉक से डीएम कार्यालय ज्ञापन देने हेतु बहुत भारी संख्या में शिक्षिकाएं एकत्रित हुईं।ज्ञापन देने हेतु सभी शिक्षिकाएं एयरप्लेन चौराहा पुराना कटरा के पास एकत्रित हुईं और रैली के माध्यम से जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचीं।

ज्ञापन अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर मदन कुमार के द्वारा लिया गया नगर मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि आप सब का ज्ञापन मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा। इस बीच मंडल अध्यक्ष अपर्णा बाजपेई,जिला अध्यक्ष अनुरागिनी सिंह,रितु सिंह, श्वेता श्रीवास्तव द्वारा शिक्षकों को उद्बोधन किया गया। रैली में रास्तेभर नारे लगाते हुए जिला अधिकारी कार्यालय तक पहुंची। जिलाधिकारी कार्यालय के समीप सभी ने डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में नारे लगाए और अपनी बात रखी । प्रात: घर से विद्यालय और विद्यालय के उपरांत भारी संख्या में महिला शिक्षिकाएं एकत्रित होने का सिर्फ एक कारण था डिजिटल अटेंडेंस का विरोध करना।

महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष अनुरागिनी सिंह ने कहा की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के आह्वान के अनुसार कोई भी महिला शिक्षिका,शिक्षक आॅनलाइन अटेंडेंस नहीं देंगे।उन्होंने कहा जब तक ज्ञापन में दी गई हमारी मांगे पूर्ण नहीं होगी तब तक हम आॅनलाइन अटेंडेंस नहीं देंगे। मंगलवार को ज्ञापन कार्यक्रम में समस्त ब्लॉक के अध्यक्ष व कार्यकारिणी में सैकड़ो की संख्या में शिक्षक,शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ,समस्त जिला कार्यकारिणी समस्त ब्लाक कार्यकारिणी एवं भारी संख्या में शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

Prayagraj

Jul 09 2024, 18:30

ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय शिक्षक भर्ती संबंधी शासनादेश वापस ले सरकार : युवा मंच

प्रयागराज। युवा मंच के तत्वावधान में रोजगार के सवाल पर जारी मुहिम के तहत 11 जुलाई को पत्थर गिरजाघर धरना स्थल में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को देने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि प्रदेश में 6 लाख पद रिक्त हैं, लेकिन इन्हें भरने के लिए सरकार की कोई गंभीर कोशिश नहीं दिखती है जबकि मुख्यमंत्री द्वारा हाल में एक बार फिर घोषणा की गई है।

ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय शिक्षक भर्ती को लेकर युवाओं में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। तदर्थ शिक्षकों को मानदेय पर रखने का जो तर्क सरकार दे रही है कि शिक्षा सेवा आयोग गठन में देरी की वजह से शिक्षकों की भारी कमी को पूरा करने के लिए आवश्यक है पूरी तरह से गुमराह करने के लिए है। अगर सरकार चाहती तो टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 को शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से ही आसानी से संपन्न कराया जा सकता था लेकिन जानबूझकर 2 साल से टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 की चयन प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है। इसी तरह अन्य तमाम भर्तियां वर्षों से लटकी हुई हैं।

बताया कि 11 जुलाई को मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र के माध्यम से टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में 25 हजार पदों को शामिल कर तत्काल परीक्षा तिथि घोषित करने, ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय शिक्षक भर्ती संबंधी शासनादेश को रद्द करने, एलटी व प्रवक्ता जीआईसी एवं बीईओ में आर्हता प्रकरण हल कर तत्काल विज्ञापन जारी करने, प्राथमिक शिक्षक भर्ती, तकनीकी संवर्ग समेत अन्य विभागों में रिक्त पदों पर तत्काल पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने, पुलिस भर्ती पुनर्परीक्षा तिथि घोषित करने, उम्र सीमा में छूट, चयन संस्थाओं को पारदर्शी व जवाबदेह बनाने, सभी लंबित भर्तियों को समयबद्ध पूरा करने जैसे सवालों को उठाया जाएगा।

Prayagraj

Jul 09 2024, 17:21

गांव के दबंगों द्वारा गरीब परिवार का कच्चा मकान जेसीबी से गिरवाया, तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार

विश्वनाथ प्रताप सिंह,मांडा, प्रयागराज। गांव के दबंगों द्वारा गरीब परिवार का कच्चा मकान जेसीबी से गिरवाया गया गरीब परिवार मेजा एसीपी को तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार संतोष कुमार पटेल पुत्र स्वo जवाहर लाल पटेल निवासी ग्राम बरहा कला थाना माण्डा तहसील मेजा जिला प्रयागराज के स्थायी निवासी है उपरोक्त प्रार्थी के पिता जवाहर लाल पटेल मृतक हो चुके है जो कि मृतक प्रार्थी के पिता की भूमि मौजा बरहा कला टप्पा माण्डा की गाटा सं0 694क रकबा 0.4960हे0 स्थित भूमि में प्रार्थी का पुस्तैनी पैतृक घर कच्चा मकान बना है प्रार्थी दो भाई है।

दोनो भाई बना पुस्तैनी घर में परिवार सहित दोनो भाई रहते है दिनांक समय लगभग 4 बजे दिन में पड़ोसी सुरेश कुमार पटेल व गणेश कुमार

पटेल पुत्रगण स्व0 केवला प्रसाद पटेल निवासी ग्राम बरहा कला ने जबरन प्रार्थी का बना पैतृक

पुस्तैनी घर जे0सी0बी0 से गिरवा रहे है व गांव के सरहंग कैलाश प्रसाद पटेल पुत्र बंशधारी पटेल

व प्रेम शंकर पटेल पुत्र अवध नारायण पटेल निवासी ग्राम बरहा कला ने मौके पर खड़ा होकर

प्रार्थी के घर गिराने के लिये सहयोग करते हुये उसकाकर जे०सी०बी० मंगाकर प्रार्थी का घर जे०सी०बी० से तोड़ फोड़ कर गिरा दिये उक्त अत्याचारी सरहंग लोग प्रार्थी का घर गिराकर

आराज़ी में चकरोड बनवाना चाहते है जब कि प्रार्थी का अपने आराजी भूमि में घर बना है ।

काफी समय से पुस्तैनी घर है प्रार्थी द्वारा मना करने पर मारपीट पर अमादा हो जा रहे है व अत्याचारी

सरहंग लोग भद्दी भद्दी गालियां देकर मारने पीटने की कोशिश पर अमादा है प्रार्थी अत्यन्त

गरीब व कमजोर व्यक्ति है उपरोक्त अत्याचारी लोग किसी न्यायालय के बल पूर्वक प्रार्थी का घर गिरवा दिये जो कानूनी अपराध है प्रार्थी के घर

बिना आदेश के जबरन

रखा घर गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया प्रार्थी के साथ दिन दहाड़े अत्याचार हुआ है। पीड़ित में मेजा एसीपी को तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार।

Prayagraj

Jul 09 2024, 17:19

राजस्व विभाग के लापरवाही के चलते जमीनी विवाद में दो लोग आए आमने-सामने

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

समय रहते अगर दबंग शिक्षक व साथियों पर नहीं लगाया गया अंकुश तो जमीनी विवाद में हो सकता है बड़ा हादसा ।

प्रयागराज शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के धर्मनगर में जमीनी विवाद को लेकर माहौल हुआ गरम।

बरसों पूर्व रजिस्ट्री कराई गई जमीन को बिना फाट बंदी के कब्जा करने पहुंचा दबंग शिक्षक की शिकायत पीड़ित ने थाने में करते हुए कार्रवाई की किया मांग।

Prayagraj

Jul 09 2024, 17:18

भाकियू किसान के मंडल अध्यक्ष राजीव चंदेल पुलिस कमिश्नर से मिलकर करेंगे चोरी के प्रकरण के खुलासे की मांग

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

पिछले करीब एक माह से खीरी थाना क्षेत्र में भैंस चोरी के मामले बढ़ गये हैं। तीन दिन पूर्व जब गाँव वालों ने सलैया पहडी से चोरी की भैंस से लदी एक पिकअप पकड़कर पुलिस को सौंपा तो इलाके के पशुपालकों में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने भैंस लदी पिकअप अपने कब्जे में ले लिया और चोरी में संलिप्त कुछ को खीरी पुलिस ने जेल भेज दिया है।

लेकिन भैंस चोरी करने वाले गिरोह का सटीक पर्दाफाश नही हो सका है।

कम से कम इस बात का खुलासा होना जरूरी था कि यह गिरोह भैंस चोरी में कब से संलिप्त है और कहां कहां से किन -किन घरों से भैंस चोरी की गयी।

एक माह में अकेले सलैया से 11 भैंसें चोरी हो चुकी हैं, लेकिन एक भी भैंस के विषय में पता नहीं चला । भैंस कहां गयीं ? कौन चोरी कर रहा है ?। इनमें कुछ भैंस बच्चा देने वाली थीं।

सवाल है कि जब एक गांव से 11 भैंस चोरी हो गयीं तो इलाके से कितनी भैंस चोरी गयीं होंगी।

अभी भैंस से लदी जो पिकअप पकड़ी गयी उससे भैंस चोरी के सरगना को पकड़ा जा सकता है।

भारतीय किसान यूनियन किसान इस मैटर पर जल्द ही पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेगा। क्योंकि 40 हजार से 75 हजार रुपये कीमत की भैंस जिस किसान के दरवाजे सेचोरी हो गयी उस पर क्या बीत रही होगी। आगे इस तरह की घटना न हो।

भाकियू किसान के मंडल अध्यक्ष राजीव चंदेल ने कहा कि गांव वालों को भारतीय किसान यूनियन किसान से जुड़कर भैंस चोरी के प्रकरण का खुलासा करना चाहिए।

Prayagraj

Jul 09 2024, 17:16

बारा में ट्रक चालकों की सांठगांठ से चल रहा नकली सीमेंट का कारखाना


विश्वनाथ प्रताप सिंह,शंकरगढ/बारा(प्रयागराज) बारा क्षेत्र में इन दिनों कुछ ट्रांसपोर्टर बजरंग दल का चोला ओढ़ कर नकली सीमेंट का कारखाना चला रहे हैं ।

समाज से जुड़े कुछ स्वाभिमान लोगों ने अब इस कारोबार से जुड़े संगठन के लोगों की जड़े खोदने लगी है । इसका नेटवर्क इतना तगड़ा है कि इनका काला करोबार सालों से चल रहा है और किसी को इसकी भनक तक नही लगी । क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि लोहगरा व कापरी के कुछ लोग बजरंग दल का चोला ओढ़कर फैक्ट्री के कर्मचारियों व ट्रक चालको की सांठगांठ करके नकली सीमेंट बनाने का कारोबार कर रहें हैं ।

ट्रक चालकों से सांठगांठ करके आमतौर पर दूसरे राज्य जाने वाले ट्रकों से सीमेंट उतार कर मिलावट करते हैं । और 200 बोरी की 400 बोरी बनाकर उसे वापस ट्रक में लोड करवा देते हैं । और ट्रक चालक उसे लेजाकर सम्बंधित जगह अनलोड कर देता है । इतने निर्जन स्थान में मिलावट खोरी का प्लांट खोल रखे हैं कि वहां आमतौर पर कोई जाता भी नही ।

यही कारण है कि बजरंग दल से जुड़े लोहगरा व कापरी गांव के लोगों ने सालों से प्रशासन की आँखों मे धूल झोंक रहें हैं । नकली सीमेंट के इस कारोबार में फैक्ट्री के कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध पाई जा सकती है । सालों से मिलावट खोरी का कारोबार चल रहा है और बाकायदा सीमेंट बेची जा रही है लेकिन कंपनी द्वारा अधिकृत कर्मचारियों को इसकी भनक भी नही लगी ।

ऐसे तैयार करते हैं नकली सीमेंट* बताया जाता है कि उक्त लोगों द्वारा ट्रक चालकों व फैक्ट्री कर्मचारियों से सांठगांठ कर फैक्ट्री से सीमेंट मंगवाते हैं । निर्जन स्थान पर लाकर मिलावट करते हैं ,बोरी से आधी बोरी सीमेंट निकालकर उसमें राखड़ मिला देते हैं । ऐसे में एक बोरी से दो बोरी नकली सीमेंट बना देते हैं । जिसे बारा क्षेत्र के अलावा अन्य जिले में भी सप्लाई करते हैं । इस नकली सीमेंट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल शासकीय निर्माण कार्यों में होना निश्चित माना जा सकता है । आखिरकार मिलावटी सीमेंट के इस कारोबार में शामिल लोगों की पहचान कर प्रशासन खुलासा कर गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरफ्तार करेगी य अपना हिस्सा खंगालेगी । बरहाल अभी कुछ कहा नही ज सकता ।

Prayagraj

Jul 09 2024, 17:15

कौशाम्बी में पैनल अधिवक्ता के लिए इंटरव्यू 09,10 तथा 11जुलाई को

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कौशांबी।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के निर्देशानुसार गरीब, निर्धन, असहाय व्यक्तियों, कारागार में निरूद्ध बन्दियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (निःशुल्क और सक्षम विधि सेवायें विनियम-2010) के अन्तर्गत पैनल अधिवक्ता का पैनल तैयार किया जाने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।

आवेदकों का दिनांक 09 जुलाई 2024, 10 जुलाई 2024 तथा 11 जुलाई 2024 को साय 04:30 बजे से साक्षात्कार का आयोजन किया जाना सुनिश्चत है। यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल ने देते हुए आवेदकगण को सूचित किया है कि अपने समस्त मूल योग्यता प्रमाण पत्र तथा उ०प्र० बार काउन्सिल द्वारा जारी मूल पंजीयन प्रमाण पत्र व परिचय पत्र के साथ नियत साक्षात्कार तिथि को स्थान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Prayagraj

Jul 09 2024, 17:14

विधायक निधि से भाजपा के पांचो मंडल अध्यक्षों को चार-चार सड़कों की सौगात

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। विधायक डॉ वाचस्पति ने अपनी निधि से भाजपा के पांचो मंडल अध्यक्षों को चार-चार इंटरलॉकिंग सड़के दी है। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य समूचे बारा विधानसभा का विकास करना है, हम अपनी टीम को साथ में लेकर गांव-गांव जनता दरबार का आयोजन करते हैं, लोगों की समस्याओं को सुनते है और उसका निदान करते है।

अगर आप लोगों का सहयोग मिलता रहा तो बारा का विकास इसी तरह होता रहेगा।

बता दे की विधानसभा के जसरा मंडल, शंकरगढ़ मंडल, कौंधियारा मंडल, मनकामेश्वर मंडल और नारीबारी मंडल अध्यक्षों के साथ विधायक डॉ वाचस्पति ने बैठक की और चार-चार इंटरलॉकिंग सड़कों की स्वीकृति दी।

Prayagraj

Jul 08 2024, 19:00

दया,करुणा,प्रेम,सहानुभूति एवं परोपकार के गुणों से सुसज्जित व्यक्ति ही इस जगत में सबसे धनवान है :जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।दया, करुणा, प्रेम,सहानुभूति एवं परोपकार के गुणों से सुसज्जित व्यक्ति ही इस जगत में सबसे धनवान है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने समाजसेवी नरेन्द्र कुमार से देवघाट कोरांव में मिलने पर कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं समाजसेवी नरेन्द्र कुमार के बीच अभिन्नात्मक घरेलू सम्बन्ध है।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस संसार में किसी भी व्यक्ति के पास संसार की सभी सुख-सुविधा उपलब्ध हो और उसके पास अपार धन-दौलत हो परन्तु उसके हृदय में दया,करुणा,प्रेम,सहानुभूति एवं परोपकार के गुण न हो तो वह व्यक्ति महा निर्धन के समान है क्योंकि एक व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति के साथ से ही यह दुनिया चलती है और जब उपरोक्त गुण ही व्यक्ति के पास नही है तो कोई भी व्यक्ति उसके साथ नही रहना चाहेगा और इस प्रकार उस व्यक्ति के पास सबकुछ रहते हुए भी उसके समाने केवल निर्धनता ही दिखाई देगी।

चाहे भले ही लाख धन-दौलत भरी रहे पर साथ में चलने एवं बात करने वाला कोई न हो तो जीवन पार कर पाना सम्भव नही है।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में कहा कि मनुष्य ही केवल दया,करुणा,प्रेम,सहानुभूति एवं परोपकार को समझ सकता है न कि संसार के अन्य प्राणी।यदि ये गुण मनुष्य के अन्तःकरण में हैं तो वह सत्य एवं अहिंसा सहित न्याय का पथगामी हो जाता है और इस तरह वह जन्म-मृत्यु के भव-बन्धन से मुक्त हो मनुष्य के जीवन को परिपूर्ण कर लेता है।इस आध्यात्म जगत की अनूठी वचनों को सुनकर वहाँ उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री ने आज जो मानव हित में अगूढ़ बातों का वर्णन किया इसे सुनकर मुझे स्वर्ग जैसे वातावरण की अनुभूति हुई।इस दरमियान उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव ने कहा धन्य है यह मेजा की भूमि जो जिला मंत्री जैसे रत्न का अवतरण यहाँ पर हुआ।जिला मंत्री द्वारा बताए गए मार्गों का एक कण भी कोई ग्रहण कर ले तो यह मानव जीवन सफल हो जाएगा।इस मृदुल कल्याणकारी वार्ता के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।