दया,करुणा,प्रेम,सहानुभूति एवं परोपकार के गुणों से सुसज्जित व्यक्ति ही इस जगत में सबसे धनवान है :जिला मंत्री राजेश तिवारी
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।दया, करुणा, प्रेम,सहानुभूति एवं परोपकार के गुणों से सुसज्जित व्यक्ति ही इस जगत में सबसे धनवान है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने समाजसेवी नरेन्द्र कुमार से देवघाट कोरांव में मिलने पर कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं समाजसेवी नरेन्द्र कुमार के बीच अभिन्नात्मक घरेलू सम्बन्ध है।
जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस संसार में किसी भी व्यक्ति के पास संसार की सभी सुख-सुविधा उपलब्ध हो और उसके पास अपार धन-दौलत हो परन्तु उसके हृदय में दया,करुणा,प्रेम,सहानुभूति एवं परोपकार के गुण न हो तो वह व्यक्ति महा निर्धन के समान है क्योंकि एक व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति के साथ से ही यह दुनिया चलती है और जब उपरोक्त गुण ही व्यक्ति के पास नही है तो कोई भी व्यक्ति उसके साथ नही रहना चाहेगा और इस प्रकार उस व्यक्ति के पास सबकुछ रहते हुए भी उसके समाने केवल निर्धनता ही दिखाई देगी।
चाहे भले ही लाख धन-दौलत भरी रहे पर साथ में चलने एवं बात करने वाला कोई न हो तो जीवन पार कर पाना सम्भव नही है।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में कहा कि मनुष्य ही केवल दया,करुणा,प्रेम,सहानुभूति एवं परोपकार को समझ सकता है न कि संसार के अन्य प्राणी।यदि ये गुण मनुष्य के अन्तःकरण में हैं तो वह सत्य एवं अहिंसा सहित न्याय का पथगामी हो जाता है और इस तरह वह जन्म-मृत्यु के भव-बन्धन से मुक्त हो मनुष्य के जीवन को परिपूर्ण कर लेता है।इस आध्यात्म जगत की अनूठी वचनों को सुनकर वहाँ उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री ने आज जो मानव हित में अगूढ़ बातों का वर्णन किया इसे सुनकर मुझे स्वर्ग जैसे वातावरण की अनुभूति हुई।इस दरमियान उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव ने कहा धन्य है यह मेजा की भूमि जो जिला मंत्री जैसे रत्न का अवतरण यहाँ पर हुआ।जिला मंत्री द्वारा बताए गए मार्गों का एक कण भी कोई ग्रहण कर ले तो यह मानव जीवन सफल हो जाएगा।इस मृदुल कल्याणकारी वार्ता के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।



विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज रविवार को उड़ीसा की तरह प्रयागराज में भी इस बार तीन रथ निकले गए बड़े रथ पर भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और बड़े भाई बल भद्र भव्य स्वरूप के साथ जनमानस को आशीर्वाद देने निकले बाहर से आए हुए कारीगर ने रथ को तैयार किया है भगवान का श्रृंगार मुकुट जयपुर के कारीगरों ने तैयार किया है।
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।सत्य एवं न्याय का श्रृंगार ही मनुष्य का वास्तविक सौन्दर्य है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने ड्रामण्ड गंज के संकट मोचन मन्दिर में हनुमान जी के दर्शनोपरांत अपने साथियों के बीच कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री अपने भ्रमण रूटीन पर थे और अपने प्रियजनों से मिलते-मिलते वे ड्रामण्ड गंज के संकट मोचन हनुमान जी मन्दिर पहुँचे थे।
प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर आज गौस नगर की उस जमीन पर चल गया जहां पर कुछ दिन पहले माफिया ने छीनी गई जमीन पर पुन: कब्जा कर लिया था। इस संबंध में समाचार चला तब प्रकाश में आया कि किस तरह से माफिया प्रशासन द्वारा अब छीनी गई जमीनों पर पुन: कब्जा कर रहा है।
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।मानव जीवन की चाल सदा सत्य एवं न्याय पर ही रहनी चाहिए यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के एस०एस०ओ० लालेश्वर सिंह से बेलन बरौंधा के हिन्दुस्तान पेट्रोलियम पेट्रोल पम्प पर कही।
Jul 09 2024, 17:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k