सत्य एवं न्याय का श्रृंगार ही मनुष्य का वास्तविक सौन्दर्य है: जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।सत्य एवं न्याय का श्रृंगार ही मनुष्य का वास्तविक सौन्दर्य है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने ड्रामण्ड गंज के संकट मोचन मन्दिर में हनुमान जी के दर्शनोपरांत अपने साथियों के बीच कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री अपने भ्रमण रूटीन पर थे और अपने प्रियजनों से मिलते-मिलते वे ड्रामण्ड गंज के संकट मोचन हनुमान जी मन्दिर पहुँचे थे।



जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि ड्रामण्ड गंज प्रयागराज एवं मिर्जापुर के बॉर्डर पर बसा बहुत ही रमणीक एवं मनोहारी स्थल है और इसके आस-पास कई सौन्दर्ययुक्त झरने भी हैं और इस पर्वत पर ऐसे-ऐसे परिदृश्य हैं जो दिलों को छू लेते हैं।यह स्थल प्रकृति का एक वरदान है।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार को इसे टूरिस्ट प्लेस घोषित करके इसके साज-सज्जा को और बढ़ाना चाहिए क्योंकि यह उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश का बॉर्डर एरिया भी है जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि इस स्थल को टूरिस्ट प्लेस बनवाने हेतु इसका प्रस्ताव मैं सरकार तक अवश्य पहुँचाऊँगा।


जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित ज्योति से वर्णित किया कि जिस प्रकार इस ड्रामण्ड गंज के पर्वत पर भिन्न-भिन्न प्रकार के सौन्दर्ययुक्त पुष्प हैं ठीक उसी प्रकार मानवीय गुणों के सौन्दर्ययुक्त पुष्प सत्य,पुण्य,न्याय,ईमानदारी एवं कर्तव्यपरायणता मनुष्य के हृदय में परिलक्षित रहना चाहिए।ईश्वर ने हमें मानव-तन इसी लिए प्रदान किया है कि हम वास्तव में मानव कहलाने योग्य बन सके।इस आध्यात्मिक जगत के अगूढ़ वचनों को सुनकर वहाँ उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री हमेशा ही ऐसे वचनों का वर्णन करते हैं जो मनुष्य के लिए हितकर एवं कल्याणकारी रहता है।हम सभी का अहोभाग्य जो जिला मंत्री का साथ हमसभी को निरन्तर मिलता रहता है।


इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव ने कहा कि जबसे जिला मंत्री का साथ मिला है तबसे मेरे जीवन में काफी बदलाव आया है और जिला मंत्री के एक-एक वचनों को शिरोधार्य कर अपने आत्मा में पिरोता जाता हूँ जिससे हमें नित अपने हृदय में एक नवज्योति स्फुटित होने की अनुभूति होती है।

इस आध्यात्म दर्शन के वार्ता के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
गौसनगर में चला बुलडोजर, माफिया परास्त,पत्रकारों की सुरक्षा की मांग
प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर आज गौस नगर की उस जमीन पर चल गया जहां पर कुछ दिन पहले माफिया ने छीनी गई जमीन पर पुन: कब्जा कर लिया था। इस संबंध में समाचार चला तब प्रकाश में आया कि किस तरह से माफिया प्रशासन द्वारा अब छीनी गई जमीनों पर पुन: कब्जा कर रहा है।

आपको मालूम होगा कि माफिया से छुड़ाई गई सरकारी जमीन पर पुन: कब्जा कर लिया गया। जब एक चैनल पर इसकी खबर चली तो माफिया के हिस्सेदार कुछ भ्रष्ट पुलिस वाले मीडिया की आड़ में धंधा चलाने वाले कुछ लोगों ने झूठी शिकायत कर एक पत्रकार को जेल भिजवाने का प्रयास किया था। मामला इसी के बाद तूल पकड़ लिया।इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब  ने इस मसले को उठाया । पत्रकार के समर्थन में खड़े हुए ।साथ ही  प्रयागराज के उच्च अधिकारियों तक पूरे मामले को पहुंचाया। 

लखनऊ तक पहुंच गया था पत्रकार को बचाने के  बाद माफिया के कारनामों के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब द्वारा मुहिम चलाई गई। सारे अधिकारियों को बताया गया कि कैसे जमीन पर कब्जा करने वाले भ्रष्ट पुलिस वाले और मीडिया के कुछ लोगों को हिस्सेदार बना कर सरकारी जमीन कब्जा कर रहे हैं। उनके खिलाफ बोलने वालों के विरुद्ध झूठी शिकायतें की जाती हैं, और उन्हें जेल भिजवाने का प्रयास किया जाता है। सारी बात से अवगत होने के बाद मंडल आयुक्त श्री विजय विश्वास पंत व प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अरविंद चौहान ने जांच बैठा दी। जांच के बाद माफिया का सारा कच्चा चिट्ठा खुल गया और अंतत: आज प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने पूरी जमीन पर बुलडोजर चलाकर दीवारें गिरा दी और कब्जा हटा दिया।

गौस नगर की इस जमीन पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अपना बोर्ड लगा दिया। इस दौरान मुफ्त की मलाई खाने के प्रयास में जमीन माफिया भ्रष्ट पुलिस वाले और मीडिया की आड़ लेकर जमीन माफिया बने लोगों ने खूब हाथ पैर मारे। लेकिन उनकी एक भी न चली। पता तो यहां तक चला कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण मैं बहुत प्रयास किया गया किंतु अधिकारियों ने मामला संगीन समझकर सारे कागजात निकाल लिए और तुरंत आॅर्डर होकर आज अवैध कब्जे पर बुलडोजर चल गया।  माफिया द्वारा छुड़ाई गई जमीन पर पुन: कब्जे की बात लखनऊ तक पहुंचायी गई । सरकार की नीतियों के विरुद्ध माफिया द्वारा पुन कब्जा करने की बात से प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक सत्ता की गलियारे में हड़कंप मचा था।
मानव जीवन की चाल सदा सत्य एवं न्याय पर ही रहनी चाहिए:  जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।मानव जीवन की चाल सदा सत्य एवं न्याय पर ही रहनी चाहिए यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के एस०एस०ओ० लालेश्वर सिंह से बेलन बरौंधा के हिन्दुस्तान पेट्रोलियम पेट्रोल पम्प पर कही।

ज्ञातव्य कराते चले कि जिला मंत्री एवं हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के एस०एस०ओ० श्री सिंह के बीच काफी पुराना घरेलू रिश्ता है।जिला मंत्री ने श्री सिंह से कुशल-क्षेम जानते हुए कहा कि मानव की आत्मा में सिर्फ और सिर्फ सत्य एवं न्याय की ज्योति जलती रहनी चाहिए क्योंकि जगत के अन्य प्राणी सत्य एवं न्याय के बारे में कुछ भी नही जानते हैं और न ही उनमें मनुष्य जैसा सोच व विचार के गुण हैं।जिला मंत्री ने यह भी कहा हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के एस०एस०ओ० श्री सिंह महान ईश्वर भक्त के साथ ही साथ सदैव सत्य एवं न्याय के पथ पर अग्रसरित रहते हैं और ईश्वर की कृपा से आज उनके पास किसी भी प्रकार की कोई कमी नही है।

जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में कहा कि यदि संसार में सत्य एवं न्याय ना होता तो यह संसार एक भी पल न चल पाता।लोग एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते आपस में ही विनष्ट हो जाते।मानव का मूल परम् कर्तव्य है कि सर्वप्रथम वह अपने हृदय में सत्य एवं न्याय परिलक्षित कर ले तभी तो वह मानव कहलाने योग्य है अन्यथा अन्य जगत के प्राणी एवं मनुष्य में क्या अन्तर है।इन दिव्य वचनों को सुनने के उपरान्त वहाँ उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने कहा जिला मंत्री के इस मानव-कल्याण रूपी वचनों को सुनकर मैं भावविभोर हो गया।आज जिला मंत्री ने मनुष्य का क्या वास्तविक मूल कर्म है उसका जिक्र बहुत ही सरलतम ढंग से किया।इस मार्मिक आध्यात्मिक वचनों के वर्णन के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
सपा विधायक के कार्यक्रम में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री केशव

प्रयागराज : चायल विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक पूजा पाल ने उमरपुर नीवां में श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर में रविवार को प्राण प्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापना समारोह का आयोजन किया है। इसमें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए। वे प्राण-प्रतिष्ठा की पूजा में शामिल हुए। केशव के साथ फूलपुर से भाजपा सांसद प्रवीण पटेल भी मौजूद हैं। इसमें सपा नेता नदारत हैं। पूजा पाल ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान किया था।
रविवार को शोक के माह मोहर्रम का दिखा चांद-आज होगी पहली मोहर्रम

प्रयागराज। गम मनाने को माहे मोहर्रम का चांद आज दिखाई दिया मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में गलियों ,अजाखानों व घरों की छतों पर लाल हरे और काले परचम लहराने लगे।अजाखानों व इमामबाड़ो में अकीदत और ऐहतेराम के साथ अलम नसब कर दिए गए।वहीं ताबूत ताजिÞया और छै माह के हजरत अली असगर की निशानी झूला भी सजा कर इमामबाड़ों में रख दिया गया।

इमामबाड़ों में सज गया अलम ताबूत ताजिÞया और अली असगर का झूला

महिलाओं ने सुहाग की चूड़ियां तोड़ कर काले लिबास पहन लिए वहीं ज्यादातर पुरुष ने भी लाल गुलाबी और पीले वस्त्र को त्याग कर काले या सादे रंगों के कपड़े धारण कर लिए।दो माह और आठ दिनों तक शिया समुदाय के यहां खुशियों पर ग्रहण लग गया।अन्जुमन गुन्चा ए कासिमया बख्शी बाजार के प्रवक्ता सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार इस ६७ दिवसीय गम के दिनों में न तो कहीं शादी विवाह होगी न ही कोई एक दूसरे को खुशी के मौके पर मुबारकबाद देगा और न ही किसी के जन्मदिन पर बधाई संदेश देगा।अस्करी ने बताया सोमवार 8 जुलाई को पहली मोहर्रम पर प्रात: काल से मजलिस का दौर शुरू हो जाएगा जो देर रात तक जारी रहेगा।

अजाखानों व घरों के छतों पर लहराने लगे हरे लाल और काले परचम

बख्शी बाजार स्थित इमामबाड़ा नजीर हुसैन में सबसे पहली मजलिस होगी उसके बाद हाथा स्व खुरशैद हुसैन में फिर स्व जव्वार हुसैन व स्व अबरार हुसैन के अजाखाना पर वहीं रौशन बाग में इमामबाड़ा मतलूब हुसैन,काजी गंज ताहिरा हाऊस में और फिर चक जीरो रोड पर डिप्यूटी जाहिद हुसैन में दिन में ११ बजे मजलिस होगी वहीं रानीमंडी ,करैली ,करैलाबाग ,शाहगंज दरियाबाद आदि सैकड़ों अजाखानों पर सिलसिलेवार मजलिस होगी जो देर रात तक जारी रहेगी।

बख्शी बाजार के पतंग बनाने वाले अच्छू के यहां ताजिÞया खरीदारों ने एक माह पहले से ताजिÞया कि की बुकिंग

मोहर्रम पर इमामबाड़ों व इमाम चौक पर ताजिया रखने की रवाएत के मुताबिक बख्शी बाजार के ताजिया शिल्पी अच्छू भाई के यहां हर साइज के ताजिÞया खरीदारों की इन दिनों भीड़ उमड़ रही है। ज्यादातर लोगों ने एक माह पहले ही ताजिया बना कर रखने को बुकिंग कर ली थी और ताजिया बनाने वाले अच्छू भाई का कहना है कि सस्ते और आकर्षक ताजिÞये त्यार हैं जो भी अकीदतमंद आता है उसे छोटे बड़े ताजिये के हिसाब से सिर्फ खर्च हुए पैसों में ताजिया दे दिया जाता ।साल भर पतंग से कमाई हो जाती है इस लिए इमाम हुसैन के नाम पर वह सिर्फ लागत हुए सामान का खर्च ही लेते हैं ।

सोरांव में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या
प्रयागराज । सोरांव तहसील के अचकवापुर गांव में अधिवक्ता 29 वर्षीय इंद्रजीत पटेल की रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के पीछे भूमि विवाद सामने आया है। इंद्रजीत अपना दल एस से जुड़ा था। वारदात में पड़ोस के रहने वाले सर्वेश को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई थाने की पुलिस को लगा दिया गया है। डीसीपी गंगापार अभिषेक भारती भी पहुंचे हैं। इंद्रजीत पटेल हाई कोर्ट में अधिवक्ता थे।

पड़ोसी सर्वेश से लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था। रविवार सुबह उसी विवादित जमीन पर इंद्रजीत खेत में पानी लगाने गए थे। इसी बीच जानकारी सर्वेश को हो गई। वह तमंचा लेकर मौके पर पहुंचा और इंद्रजीत को गोली मार दी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर इंद्रजीत के स्वजन समेत गांव के अन्य लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। भाग रहे सर्वेश को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
*उरुवा ब्लाक में भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- तहसील मेजा विकासखंड उरुआ में विकासखंड के अंदर ही भारतीय किसान यूनियन भानु मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा सुमन अवस्थी के नेतृत्व में ग्राम सभा चौकी में हुए भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधान व सचिव द्वारा गांव में विकास के नाम पर कोई भी कार्य नहीं किया गया। वहीं गांव से निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है जिससे बच्चे स्कूल जाते वक्त कीचड़ मिट्टी में सन जाते हैं। जहां इन सब मुद्दों को लेकर के 5 जुलाई 2024 को आंदोलन किया गया था, जहां मौके पर उरुआ ब्लॉक प्रमुख द्वारा अश्वासन दिया गया है।

अगर 10 दिन में सचिव व प्रधान द्वारा गांव में रोड की मरम्मत नहीं की जाती है तो मैं अपने कोटे से कार्य करूंगा उन्होंने भरी सभा में मंदिर के सामने प्रण भी लिए वहीं कुछ दिन पहले ग्राम सभा चौकी प्रधान द्वारा भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारी को धमकाने एवं गलत आरोप लगाने के झूठा आरोप लगाया गया और अपने कर्तव्य से भागते हुए अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर डाला गया जहां इन मुद्दों को लेकर के प्रयागराज जिला अध्यक्ष द्वारा आज सुबह ही प्रयागराज कमिश्नर से मुलाकात करके उचित जांच करके प्रधान के ऊपर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें इस आंदोलन में प्रदेश सचिव लाल पुष्पराज सिंह मंडल महा सचिव अंकुश शुक्ला मंडल मीडिया प्रभारी कृष्ण राज सिंह किसान क्रांति दल जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी जिला मीडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह करछना ब्लॉक अध्यक्ष संदीप पांडेय महिला मोर्चा करछना ब्लॉक अध्यक्ष सुमन देवी माया यादव तथा संगठन के बहुत सारे कार्यकर्ता उरुआ धरना में शामिल रहे। भारतीय किसान यूनियन भानू जिंदाबाद के नारे लगे

*यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति के 45वें जन्मदिवस पर मां के नाम पौधारोपण कर प्रदेश मंत्री ने दी शुभकामनाएं*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति का 45वां जन्मदिवस प्रदेश मंत्री भाजपा अनामिका चौधरी ने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के संग मां के नाम पौधारोपण कर केक काटकर अंगवस्त्रम् पुष्प गुच्छों व बड़ी माला पहनाकर स्वस्थ दीर्घायु यशश्वी होने की शुभकामनाएं एवं बधाई गोष्ठी एवं कार्यालय व आवास सहित विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से दिया।

यमुनापार के कार्यकर्ताओं में भारी हर्षोल्लास रहा इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल, महामंत्री विक्रमादित्य मौर्य, राजेश शुक्ला,जिला मंत्री प्रकाश शुक्ला प्रचंड, कमलेश त्रिपाठी, कृष्ण दास गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा बृजेश पांडेय, राजकुमार मिश्रा,जगत नारायण शुक्ला, शंकरगढ़ पांडेय, दिनेश प्रजापति, दिवाकर सिंह,पंकज पांडेय, भूपेंद्र पाठक, सुनील प्रजापति, दिलीप प्रजापति, गोरेलाल, रामभवन, अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष सरदार परविंदर सिंह सहित कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों ने भी शुभकामनाएं दी। जिलाध्यक्ष यमुनापार विनोद प्रजापति ने सभी का आभार जताया और कहा आपकी शुभकामनाएं हमें संगठन के मजबूती के लिए और कार्य करने को प्रेरित करती हैं।

नवनियुक्त एडी बेसिक कामताराम पाल ने कार्यभार संभाला

प्रयागराज। उप्र शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में नवनियुक्त एडी बेसिक कामताराम पाल ने आज कार्यभार संभाल लिया है। गाजीपुर निवासी कामa¦fताराम पाल 1995 बैच के वरिष्ठ पीईएस अधिकारी हैं जो सरल स्वभाव और तेजतर्रार छवि के अधिकारी हैं। वह यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में अपर सचिव प्रशासन, प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में अपर सचिव, यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के अपर सचिव और जेडी मिजार्पुर सहित अन्य प्रमुख पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य कर चुके है।

नवनियुक्त एडी बेसिक कामताराम पाल के कार्यभार संभालने पर उप्र राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के निदेशक अनिल भूषण चतुवेर्दी, वरिष्ठ शिक्षाधिकारी सीएल चौरसिया, डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप, उप शिक्षा निदेशक रामचेत, सहायक शिक्षा निदेशक बृजेश कुमार मिश्र, वरिष्ठ शिक्षक नेता डा हरिप्रकाश यादव, प्रदीप कुमार सिंह ने बधाई दिया है। उधर नवनियुक्त एडी बेसिक कामताराम पाल ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर विभाग से संबंधित कार्यों के प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए हैं।

प्रत्येक व्यक्ति एक पौध जरूर लगाएं : एस एन मिश्र

प्रयागराज। केपी इंटर कॉलेज में वन महोत्सव का आयोजन आज किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक दक्षिणी जोन एस एन मिश्र ने पौधरोपण कर उत्सव की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु के आगमन में जो पौधे लगाए जाते हैं वह वर्षा के कारण जल्द ही बड़े हो जाते हैं और साथ ही हमारे पर्यावरण को भी सुरक्षित रखते हैं। आज के समय में जो इतनी ज्यादा गर्मी पड़ रही है इसका कारण यह भी है कि हम लगातार वृक्षों को काट रहे हैं और नए पौधे नहीं लगा रहे हैं जिस कारण वातावरण का संतुलन बिगड़ गया है। इसलिए हमें अभी से सचेत होना पड़ेगा ।

मुख्य वन संरक्षक दक्षिणी जोन एस एन मिश्र ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां हमें दोषी न ठहराएं। सचिव अंकित राज ने वन अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि कायस्थ पाठशाला और केपी इंटर कॉलेज पौधा रोपण मिशन में पीछे नहीं रहेगा और हम पौधे लगाएंगे ही नहीं अपितु उनकी पूरी सुरक्षा भी करेंगे। विशिष्ट अतिथि तुलसीदास शर्मा वन संरक्षक प्रयागराज ,अरविंद कुमार यादव, जिला वन अधिकारी प्रयागराज, गोपी कृष्ण श्रीवास्तव उपाध्यक्ष वित्त कायस्थ पाठशाला,बीपी सक्सेना उपाध्यक्ष वित्त केपी इंटर कॉलेज, प्रबंध समिति के सदस्य पीके श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव एवं सलिल श्रीवास्तव ने भी पौध रोपित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेंद्र कुमार उपाध्यक्ष शिक्षा, कायस्थ पाठशाला ने किया ।

इस अवसर पर पोध भंडारे का आयोजन कर बच्चों को नींबू और आम जैसे फलदार पौधे विद्यार्थियों को वितरित किए गए । मुख्य अतिथि ने बच्चों से आग्रह किया कि जैसे आपके माता-पिता आपको भोजन पानी संरक्षण देकर बड़ा करते हैं , उसी तरह से जो पौधे आप ले जा रहे हैं उनको अपना मित्र समझ कर , अपना भाई समझ कर नित्य प्रति खाद्य पानी देकर उनका बड़ा करेंआने वाले कल के लिए वृक्ष तैयार ताकि हम भयावह जलवायु परिवर्तन से बच सके । अतिथियों का स्वागत केपी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र सिंह ने तथा संचालन उमेश कुमार खरे खेल प्रवक्ता ने किया । इस अवसर पर ओपी सिंह , सुदीप श्रीवास्तव, सोमनाथ बरन, साधना मौर्या, डॉ रिंकू बसु,नवीन चंद्र , प्रवीण चंद्र, शुभम पांडे, आशीष, आनंद प्रकाश, शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।