छुट्टा पशुओं के आतंक से परेशान किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन,एक सप्ताह में सांड ने तीन लोगों पर किया जानलेवा हमला कई बार दे चुके हैं ब्लॉक पर प
बूढ़नपुर विकासखंड के मतलूबपुर ग्राम सभा के गमीणों ने छुट्टा पशुओं के आतंक से परेशान होकर विरोध प्रदर्शन किया है ग्रामीणका कहना है की साल से समस्या बनी है हमारे गांव के लोग छुट्टा खेती किसानी करना छोड़ दिये है एक सांड के द्वारा एक सप्ताह में तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया छुट्टा पशुओं के समाधान के लिए कई बार ब्लॉक पर और एसडीएम के यहां भी प्रार्थनापत्र दिया गया लेकिन छुट्टा पशुओं का कोई निदान नहीं किया गया जिससे गांव के अधिकांश किसान खेती करना बंद कर दिये है कई सालों से किसान छुट्टा पशुओं के आतंक से खेती किसानी नहीं कर पा रहे हैं छुट्टा पशुओं में एक सांड इतना उग्र हो गया है कि एक सप्ताह में गांव के तीन लोगों पर जान लेवा हमला कर चुकां है सांड के हमले में घायल जगदंबा शुक्ला, रोहित पांडे, राधेश्याम यादव इन लोगों का कहना है की सांड के द्वारा लगातार लोगों पर हमला बोला जा रहा है दरवाजा बंद करने पर वह‌ दरवाजे पर ठोकर मार रहा है वही गांव में घूम रहे छुट्टा पशु किसानों के फसलों को भी बर्बाद कर दे रहे हैं मतलूबपुर गांव के किसानों का कहना है कि जब वह ब्लॉक पर प्रार्थनापत्र देने जाते हैं तो ब्लॉक के लोग कहते हैं पहले पैसा जमा कराईये जिससे पशुओं को पकड़वाने और लेजाने के लिए की व्यवस्था कि जाए सरकार छुट्टा पशुओं के समाधान की बात कहती है लेकिन कोई बात सुनने को तैयार नहीं है ऐसे में किसान करें तो क्या। इस मौके पर देवीप्रसाद पांडे, जगदंबा शुक्ला, मुन्ना शुक्ला, अनिल पांडेय, अमित तिवारी, दिनेश पांडेय, शशांक पांडेय, रोहित, आदि लोग मौजूद रहे।। फोटो मेल पर।। इस सबंध में खंडविकास अधिकारी अहरौला आलोक कुमार का कहना है छुट्टा पशुओं को गौशाला तक छोड़ने के लिए कोयलसा से ट्रैक्टर मगवाया जाता है इसके लिए कोई बजट नहीं मिलता है गांव वाले इसकी व्यवस्था करते हैं तो ठीक है नहीं तो गांव के प्रधान से मैनेज कराया जाता है फिलहाल मतलूबपुर से की बार छुट्टा पशुओं को भेजा गया है अगर फिर समस्या है तो पशुओं को पकड़वाकर फिर गोशाला भेजवाया जाएगा।।
अहरौला पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को अहरौला बाईपास से किया गिरफ्तार,








अहरौला पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को अहरौला बाईपास से किया गिरफ्तार, आजमगढ़ जिले के अहरौला थाने पर 24 जून को एक पीड़िता द्वारा तहरीर दी गई कि विपक्षी द्वारा पीड़िता को कई महीने से परेशान किया गया विरोध करने पर मारा पीटा गया। तथा पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता के सूचना के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया विवेचना के दौरान आरोपी का नाम प्रकाश में आया आज मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक निशिकांत राय मय हमराह द्वारा घेरा बंदी करके अहरौला बाईपास से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया।पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम उप निरीक्षक निशिकांत राय हेड कांस्टेबल सर्वेश यादव, कांस्टेबल नीरज कुमार गौड़ थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ रहे।
कप्तानगंज पुलिस ने ताजिया मुहरम को लेकर हुई बैठक








थाना कप्तानगंज में मोहर्रम ताजिया जुलूस समिति कि आज आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसमें ट्रेडिंग पर आए हुए सीओ नीतिश गर्ग, एस एच ओ संजय कुमार पाल एवं सीनियर सब इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार दुबे एवं अन्य पुलिस कर्मियों की उपस्थिति मे त्योहार को शांतिपूर्वक एवं प्रसन्नता पूर्वक संपन्न करने के लिए गाइडलाइन बताई की मोहर्रम का जुलूस पुराने रास्ते से ही जाएगा ताजिया पिछले साल के स्थान पर ही रखा जाएगा ,अस्त्र-शास्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा एवं डीजे को एक नियंत्रित तीव्रता से बजाया जाएगा इसकी जानकारी संजय कुमार ने मोहर्रम ताजिया समिति को दी जिससे की त्योहार अच्छे प्रकार से संपन्न हो सके। इस मौके पर रईस मोहम्मद शमी अब्दुल रसिक मोहम्मद मुनव्वर मोहम्मद परवेज अनवर अली रफीक अख्तर आफताब हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।
अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल








बूढ़नपुर अहरौला - गुरुवार को दोपहर लगभग 2 बजे गोरखपुर से झांसी जाने के लिए फुलवरिया से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के लिए जा रहें कार सवार अहरौला थाना क्षेत्र के रेडहा मंदिरके पास सड़क पर बने गड्ढे को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरा गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए कार चालक सहित कार मे सवार कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए चीख पुकार सुनकर मौके पर आस-पास के लोग जमा हो गए किसी की सूचना पर अहरौला पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई घायलों को अहरौला सीएचसी में भर्ती कराया गया प्राथमिक इलाज के बाद घायलों की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने पांचो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया घायलों में अभिषेक वर्मा 28, अतुल पांडेय 32, शिव कुमार शाह 30, शुभम जायसवाल 28, सत्येंद्रनारायण 40, सभी घायल गोरखपुर जनपद के खजनी थाना अंतर्गत उनवर गांव के निवासी हैं।
संदिग्ध परिस्थितियों में 45 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत, घर के अन्दर मिला शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस









आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में घर के अन्दर योगेंद्र गुप्ता पुत्र धर्मेंद्र गुप्ता का शव मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान द्वारा इस बात की सूचना अतरौलिया पुलिस को दी सूचना पर सीओ बूढ़नपुर किरन पाल सिंह मौके पर पहुंचे। उनके साथ थानाध्यक्ष अतरौलिया बीरेंद्र कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पत्नी व बच्चे बहराइच में रहते हैं। मृतक 30 जून को एक तेरहवीं में शामिल होने आया था। इस संबंध में अतरौलिया थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारण का पता चल पाएगा।
अतरौलिया पुलिस ने साइबर फ्राड के 13 हजार रुपए कराए वापस









आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के प्रिंस यादव पुत्र पप्पू यादव द्वारा शिकायत की गई थी कि मेरे बैंक खाते से 13 हजार रुपए गायब कर लिए गए। इस संबंध में पुलिस ने शिकायत को दर्ज किया। मामले की गंभीरता से जांच की गई। आज अतरौलिया थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा साइबर फ्राड में गायब हुए पैसे को वापस आवेदक को दिलाया गया।
संसद में हिंदुओं पर राहुल गांधी की टिप्पणी से नाराज भाजपाईयो ने फूंका पुतला, राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।








बता दे कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सदन में एक घंटा स्पीच दी इस दौरान उन्होंने कहा कि 'जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा,नफरत-नफरत-नफरत... आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है, सच का साथ देना चाहिए।'राहुल गांधी के इस बयान पर सदन में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया। पीएम मोदी ने भी खड़े होकर इसे गंभीर बात बताया। वहीं पूरे देश में जगह-जगह राहुल गांधी का विरोध हो रहा है। विरोध के क्रम में मंगलवार को बुढ़नपुर चौक पर जितेंद्र सिंह गुड्डू भाजपा जिला उपाध्यक्ष लालगंज के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर राहुल गांधी का पुतला फूंका गया और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। तफ़्तीयो पर लिखे स्लोगन के माध्यम से नारेबाजी करते हुए एसडीएम बुढ़नपुर प्रेमचंद मौर्या को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौपा गया। जितेंद्र सिंह गुड्डू ने कहा कि जिस तरह से संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सभी हिंदुओं का अपमान किया है इसकी हम घोर निंदा करते हैं तथा राष्ट्रपति को ज्ञापन के माध्यम से उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग करते हैं। सजा तो देश की जनता उन्हें देगी। हर्षित सिंह ने कहा कि जैसा कि पूरा विश्व जानता है कि पूरा हिंदू समाज शांति का प्रतीक है ऐसी अभद्र टिप्पणी जो विपक्ष के बड़े नेता द्वारा ससद में किया गया है इसकी हम लोग निंदा करते हैं। राहुल गांधी को संसद में माफी मांगनी चाहिए।इस मौके पर चंद्रजीत तिवारी, हरीश तिवारी, सुनील पांडे, हर्षित सिंह, रामशंकर वर्मा, राजू राजभर, रामउजागरे यादव, संतराम निषाद, रमेश सिंह, रिकू पटेल, डब्लू गौड़, आशीष यादव, आंचल सिंह अधिवक्तागढ़ सहीत कई लोग शामिल थे। बाइट 1जितेंद्र सिंह गुड्डू भाजपा जिला उपाध्यक्ष बाइट 2चंद्रजीत तिवारी बाइट 3हरीश तिवारी बाइट 4हर्षित सिंह
अण्डर लाइन केवल क्षतिग्रस्त होने से दो ट्रांसफार्मर चार साल से पड़े हैं बंद








अण्डर लाइन केवल क्षतिग्रस्त होने से दो ट्रांसफार्मर चार साल से पड़े हैं बंद आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में स्थित देउरपुर बाजार व इसी से लगे जलालपुर महाबल पट्टी गांव में विद्युत सप्लाई हेतु दो ट्रांसफार्मर लगाये गये है पर वह पिछ्ले चार साल से बंद पड़े हैं ।कारण का पता चला तो मामला चौंकाने वाला निकला । उपभोक्ताओं ने बताया कि इन दोनों ट्रांसफार्मरों के लिए देउरपुर बाजार में अण्डर लाइन केवल लगायी गयी थी पर पिछले चार साल पहले टेलीफोन विभाग द्वारा केवल बिछाने के लिए लापरवाही से चलाई जा रही मशीन के चलते यह विद्युत केबल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिससे न सिर्फ इससे संचालित होने वाले दोनों ट्रांसफार्मर बंद हो गये अपितु इस क्षतिग्रस्त केबल से प्रवाहित होने वाली बिजली लोगों के लिए जान का खतरा बनी हुई है। देउरपुर बाजार वासियों ने बताया है कि जहां पर सड़क के नीचे विद्युत केवल क्षतिग्रस्त हुई है वहां पर यदि कोई व्यक्ति नंगे पांव गुजरता है तो पैर में झनझनाहट महसूस होती है। लोग इस बात से भयभीत हैं कि कहीं विद्युत न मार दे। आगे बता दें कि दोनों ट्रांसफार्मर बंद होने से यहां पर दूसरे ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई दी जा रही है जिससे लोड बढ़ने के कारण कभी भी ठीक ढंग से विद्युत सप्लाई नहीं हो पा रहीं हैं। यहां क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं ने कहा है कि क्षतिग्रस्त केबल को ठीक करने की सूचना अधिकारियों को एक नहीं कई बार दी जा चुकी है परन्तु इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे यहां क्षेत्र में विद्युत सप्लाई की अनियमितता बनी हुई है। उपभोक्ता संतोष यादव, ओंकार वर्मा,रामरूप वर्मा, विंध्याचल वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, संतोष विश्वकर्मा, बंशराज पटेल, सुरेश वर्मा, रामकेश विश्वकर्मा, दयाराम पटेल सत्यराम वर्मा ए बी पटेल आदि कई विद्युत उपभोक्ताओं ने अविलंब क्षतिग्रस्त केबल की मरम्मत करने की मांग की है जिससे विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से हो सके।
गौरी, मंगारी पुर गांव के ग्रामीणों ने कोटे के चयन को लेकर किया प्रदर्शन, ए डी ओ पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी पर मनमानी करने का लगाया आरोप,









आजमगढ़ जिले के विकास खंड अहरौला के गौरी, मंगारी पुर गांव के ग्रामीणों ने कोटे के चयन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि शासनादेश के अनुसार समूह के महिलाओ को प्रथम वरीयता दी जाती है। लेकिन एडीओ पंचायत, खंड विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए शासनादेश को दरकिनार करते हुए मनमानी की जा रही है। ग्राम प्रधान के दबाव में मनमानी करने का काम किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हर चुनाव का काम गांव के प्राथमिक विद्यालय, जूनियर विद्यालय में किया जाता है। लेकिन ग्राम प्रधान की मनमानी के कारण कही अन्य जगह चुनाव कराया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी प्रेम चंद्र मौर्य को ज्ञापन सौंपा गया। व मांग की गई कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए शासनादेश के अनुसार ही कार्य हो। नही तो हम ग्रामीण आंदोलन के लिए तैयार है। इस संबंध में एस डी एम ने बताया कि मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर रीता देवी, लालबच्ची, सुनीता, आरती, पंडित सत्य प्रकाश, शुभम, जय प्रकाश, हीरा, फूलचंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
गौरी, मंगारी पुर गांव के ग्रामीणों ने कोटे के चयन को लेकर किया प्रदर्शन, ए डी ओ पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी पर मनमानी करने का लगाया आरोप,







आजमगढ़ जिले के विकास खंड अहरौला के गौरी, मंगारी पुर गांव के ग्रामीणों ने कोटे के चयन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि शासनादेश के अनुसार समूह के महिलाओ को प्रथम वरीयता दी जाती है। लेकिन एडीओ पंचायत, खंड विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए शासनादेश को दरकिनार करते हुए मनमानी की जा रही है। ग्राम प्रधान के दबाव में मनमानी करने का काम किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हर चुनाव का काम गांव के प्राथमिक विद्यालय, जूनियर विद्यालय में किया जाता है। लेकिन ग्राम प्रधान की मनमानी के कारण कही अन्य जगह चुनाव कराया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी प्रेम चंद्र मौर्य को ज्ञापन सौंपा गया। व मांग की गई कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए शासनादेश के अनुसार ही कार्य हो। नही तो हम ग्रामीण आंदोलन के लिए तैयार है। इस संबंध में एस डी एम ने बताया कि मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर रीता देवी, लालबच्ची, सुनीता, आरती, पंडित सत्य प्रकाश, शुभम, जय प्रकाश, हीरा, फूलचंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।