Gorakhpur

Jul 06 2024, 18:20

*राप्ती नदी के मलौनी-लहसडी तटबंध पर बाढ़ बचाव कार्यों का सीएम योगी ने किया निरीक्षण, बोले-बाढ़ बचाव को लेकर समयबद्ध कार्ययोजना का दिख रहा परिणाम*






गोरखपुर- प्रदेश में बाढ़ बचाव की तैयारियों का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद फील्ड में उतर चुके हैं। शनिवार को गोरखपुर में उन्होंने राप्ती नदी के 

मलौनी-लहसडी तटबंध पर हुए सुरक्षात्मक कार्यों का डुहिया के समीप निरीक्षण किया। इस दौरान हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन कर बाढ़ बचाव के लिए हुए कार्यों के प्रति आभार जताया। तटबंध मार्ग पर भी उनका लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। लोगों के इस रुझान को विकासपरक बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ बचाव को लेकर सरकार की समयबद्ध कार्ययोजना का अब दिख रहा परिणाम है और इस कार्ययोजना का लाभ बड़े पैमाने पर लोगों को मिल रहा है। 




सीएम योगी शनिवार करीब 11 बजे डुहिया गांव पहुंचे। उनके साथ प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह भी मौजूद रहे। यहां उन्होंने बाढ़ बचाव को लेकर राप्ती नदी के मलौनी-लहसडी तटबंध पर हुए 6.57 करोड़ रुपये से अधिक से हुए सुरक्षात्मक कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने नदी तटबंध पर बोल्डर पिचिंग, स्पर, जिओ बैग आदि के कार्यों का अवलोकन करने के बाद संतोष जताया। इस दौरान सीएम ने गंडक संगठन के अंतर्गत बाढ़ की विभीषिका से आमजन को बचाने के लिए हुए कार्यों को लेकर लगाई गई फोटो गैलरी का अवलोकन किया। 




डुहिया में बड़ी संख्या में जुटे लोगों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि मानसून की अच्छी बारिश के साथ ही नदियों में बाढ़ ने भी दस्तक दे दी है। पर, भाजपा सरकार की बनाई कार्ययोजना के समयबद्ध क्रियान्वयन से किसी को फिक्र करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता रही है कि बाढ़ बचाव को लेकर सभी कार्य 15 जून तक पूरे कर लिए जाएं और यह समयसीमा काफी कारगर रही और इसका लाभ प्रदेशवासियों को मिलेगा। 




सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर में पांच-सात वर्ष पहले मानीराम-कुदरिहा, मलौनी-लहसडी आदि तटबंध काफी संवेदनशील होते थे। 1998 में लहसडी बंधा कटने से शहर जलमग्न हो गया था। एयरफोर्स तक पानी पहुंच गया था। पर, सरकार ने कार्ययोजना बनाकर इन संवेदनशील तटबंधों को सुरक्षित बना दिया है। समय पर हुए कार्यों का आज परिणाम सबके सामने है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां जरूरत हुई वहां नदियों की ड्रेजिंग कराई गई, नदियों की धारा को चैनलाइज कराया गया, बोल्डर पिचिंग के काम कराए गए। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से सिर्फ बाढ़ से सिर्फ तटबंध ही सुरक्षित नहीं हुए हैं बल्कि जलजमाव की समस्या भी समाप्त हुई है। 




मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ बचाव के कार्यों से जनहानि तो रुकी ही, जलजमाव से होने वाली बीमारियों से भी मुक्ति मिल रही है। इससे बीमारी के इलाज पर खर्च होने वाला पैसा अब लोगों की समृद्धि में सहायक बन रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाएं। गांव में गंदगी नहीं रहेगी तो बीमारियां भी दूर रहेंगी। 




सीएम योगी ने गोरखपुर जिले और इसके ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हुए अनगिनत कार्यों का उल्लेख भी किया। कहा कि आज गोरखपुर में फोरलेन, सिक्सलेन सड़कों का जाल बिछ रहा है। एयर और रेल कनेक्टिविटी मजबूत हुई है। विकास के नए-नए उपहार मिल रहे हैं। गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को बाढ़ बचाव के साथ पशु चिकित्सा महाविद्यालय, एनसीसी एकेडमी जैसे अनेक सौगात मिले हैं। पांच-सात साल में हुए विकास से इसकी नई पहचान बनी है। जल्द ही गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी बनेगा। इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा जनहित के प्रति संवेदनशील रहते हैं। उनके मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में बाढ़ बचाव को लेकर बड़े पैमाने पर कार्य हुए हैं।

Gorakhpur

Jul 06 2024, 18:18

*जुलाई माह के पहले समाधान दिवस में पहुंचे 84 फरियादी*

गोरखपुर- तहसील में आयोजित जुलाई माह के पहले समाधान दिवस में कुल 84 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर अधिकारियों के समक्ष पेश हुए अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार/ उप जिलाधिकारी दीपक कुमार गुप्ता एवं नायब तहसीलदार राम सूरज प्रसाद और राकेश कुमार शुक्ला ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।

पिपरा बनवारी गांव के श्यामकरन ने बताया कि उनकी माता चंद्रावती को 1987 में नसबंदी कराने पर 3 डिसमिल सरकारी जमीन का पट्टा मिला है, किंतु गांव के कुछ लोग उन्हें काबिज नहीं होने दे रहे हैं। बताया कि 6 बार से फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं। वहीं डांगीपार गांव के रामानुज ने प्रार्थनापत्र देकर बताया कि बेटी ऋचा का विवाह हो चुका है ससुराल में उसका नाम राशनकार्ड में जोड़ने के लिए मायके की सूची से उसका नाम हटाया जाए। तहसील के अधिवक्ताओं ने परिसर में मौजूद बड़े पेड़ों के गिरने और गंभीर हादसे की आशंका जताते हुए उन्हें कटवाने की मांग की, इस दौरान सिर्फ 2 मामले मौके पर निस्तारित हुए।

बता दें कि तहसील दिवस के आयोजन के दौरान अपराह्न लगभग 1 बजे विभागीय अधिकारियों की कुर्सियां खाली हो गईं, तहसील दिवस चलता रहा और अधिकारी निकल गए।

Gorakhpur

Jul 06 2024, 18:08

*'युद्धस्तर पर हो काम, लापरवाही बर्दाश्त नहीं', निर्माणाधीन ट्रांसपोर्टनगर/ दाउदपुर फ्लाईओवर और सिक्सलेन मार्ग का निरीक्षण कर वोले सीएम योगी*

गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को निर्माणाधीन ट्रांसपोर्टनगर/ दाउदपुर फ्लाईओवर और सिक्सलेन मार्ग का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अफसरों को निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ युद्धस्तर पर करने की हिदायत देते हुए दो टूक चेतावनी भी दी। कहा कि निर्माण कार्य मे गुणवत्ता और समयबद्धता को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने फ्लाईओवर और सिक्सलेन निर्माण की भौतिक प्रगति जानने के साथ ही इसके लेआउट मैप का भी अवलोकन किया। सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि काम को युद्धस्तर पर पूरा कराया जाए। साथ ही मार्ग के दोनों तरफ के नालों को इस तरफ बनाया जाए जिससे कहीं भी जलजमाव की समस्या न आने पाए। यदि जलजमाव हुआ तो जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह भी ध्यान रखा जाए कि जनता को तनिक भी असुविधा न होने पाए। इसके लिए सर्विस लेन को भी तेजी से तैयार कर लिया जाए। साथ ही नाले को कवर्ड कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि इसका इस्तेमाल फुटपाथ के रूप में किया जा सके। सीएम योगी ने निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। यदि कहीं कोई खामी मिली तो सख्त कार्रवाई तय है।

मुख्यमंत्री ने देवरिया बाईपास को जोड़ने वाले फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और जरूरी दिशानिर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मंजू नाम की एक महिला की समस्या भी सुनी। उन्हें जमीन का तत्काल मुआवजा देने के साथ ही सुविधानुसार प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

Gorakhpur

Jul 06 2024, 14:51

*केन्द्रीय मंत्री कमलेश पासवान व पंकज चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी से की शिष्टचार भेंट*

गोरखपुर- केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश पासवान ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने दोनों केंद्रीय राज्यमंत्रियों को बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

दोनों राज्यमंत्री शनिवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।

Gorakhpur

Jul 05 2024, 19:44

विधायक ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश ,पेड़ पौधों का हमारे जीवन में विशेष महत्व :वन क्षेत्राधिकारी

गोला गोरखपुरक वन महोत्सव सप्ताह के पांचवें दिन पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शुक्रवार को गोला तहसील क्षेत्र के समय स्थान पडावली मंदिर परिसर में स्थित पोखरे के किनारे विधायक राजेश त्रिपाठी व वन क्षेत्र अधिकारी शिवजीत सिंह ने पौधारोपण कर संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है। जिससे मानव जीवन, जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है।

पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी है और उनकी सुरक्षा भी करनी चाहिए। पेड़ पौधों का हमारे जीवन में विशेष महत्व हैक मानव और पर्यावरण का अत्यंत गहरा संबंध है। निजी स्वार्थ में लोगों ने प्रकृति का लगातार दोहन किया है, जिससे पर्यावरण असंतुलन की स्थित बनी है। अब इसे संतुलित करने के लिए सभी को समय रहते प्रयास करना होगा अन्यथा इसके भयावह दुष्परिणाम का सामना करना पड़ेगा।वही ग्राम प्रधान सुधा मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि अजय मिश्रा पूर्व प्रधान रणजीत सिंह ,समाजसेवी सतीश शर्मा ,राम आशीष पासवान व पत्रकार एचडी शर्मा सहित लोगों ने सैकड़ों पौधे कदम, कजी, सागौन गुलमोहर चितवन, पीपल का पौधरोपण कियाक इस मौके पर देवनाथ पासवान चित्रांकन आर्ट, राजू अंसारी सद्दाम अंसारी गोली पासवान राकेश पासवान दिलीप कुमार दीपक पासवान रवि पासवान समेत वन कर्मी मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jul 05 2024, 19:43

प्रोन्नत तहसीलदार को खजनी में एसडीएम बनाए जाने का विरोध,वादकारियों और अधिवक्ताओं में रोष

खजनी गोरखपुर। तहसील मुख्यालय में तहसीलदार के पद पर कार्यरत दीपक कुमार गुप्ता के प्रोन्नत होकर एसडीएम बनने के बाद, अब उनके तहसील में उपजिलाधिकारी का पदभार संभालने की चचार्ओं का बाजार गर्म है। किंतु खजनी तहसील के वादकारियों सहित अधिवक्ताओं में इसे लेकर भारी आक्रोश है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते लगभग 6 माह पहले खजनी तहसील में तहसीलदार पद पर रहते हुए दीपक कुमार गुप्ता प्रोन्नत होकर एसडीएम बन गए। इतना ही नहीं वे न्यायिक उप जिलाधिकारी के पद पर भी कार्यरत रहे, अब उनके इसी तहसील में एसडीएम बनाए जाने की चचार्ओं का बाजार गर्म है। वर्तमान में एसडीएम खजनी शिवम सिंह के आईएएस बनने के बाद बताया जा रहा है कि दीपक कुमार गुप्ता एसडीएम पद पर आने के प्रयास में हैं। तहसील के अधिवक्ताओं ने बताया कि खजनी एसडीएम पद पर उनकी पोस्टिंग हो सकती है। किंतु उनकी कार्यशैली को लेकर तहसील के अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है।

तहसील बार एसोसिएशन के मंत्री कामेश्वर, राजेंद्र पांडेय, गिरिजेश राय वरिष्ठ अधिवक्ता महेश दुबे, संजय पांडेय, दयानाथ दूबे , मार्कण्डेय राम तिवारी, इंद्रजीत शुक्ला समेत दर्जनों अधिवक्ताओं ने बताया कि तहसीलदार न्यायालय से उनके द्वारा किए गए सर्वाधिक फैसले की अपील न्यायालय उप जिलाधिकारी खजनी में हुई है। यदि तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता को पदोन्नत करके एसडीएम खजनी के पद पर नियुक्त किया गया, तो उनसे कितने न्याय की उम्मीद की जा सकती है। यदि वे अपने ही द्वारा किए गए फैसलों की अपील स्वयं ही सुनेंगे तो वादकारियों के साथ कितना न्याय कर पाएंगे। रोष व्यक्त करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि इनकी पदोन्नति और स्थानान्तरण किसी अन्य तहसील में की जाए।

Gorakhpur

Jul 05 2024, 19:43

लगातार बारिश से गांवों कस्बों में जलभराव, किसान गदगद,संपर्क मार्गों पर बिखरे कूड़े कचरे और गंदगी के ढेर

खजनी गोरखपुर।इलाके में बीते चार दिनों से रूक रूक कर हो रही बारिश से आम जनजीवन को प्रभावित किया है।गांवों कस्बों में निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। संपर्क मार्गों के किनारे और नालियों से निकले कूड़े कचरे तथा गंदगी खराब सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है। विशेषकर घनी आबादी वाले गांवों कस्बों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। स्थानीय लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका सता रही है। साथ ही बारिश के बाद मच्छरों और कीट पतंगों का प्रकोप बढ़ गया है। खजनी कस्बे के रमेश कुमार, रतन पटवा, विकास, गणेश, गोपाल गुप्ता,आकाश आदि ने बताया कि बारिश का पानी निकलने के लिए नाली नहीं है, बारिश होने पर पानी भर जाता है। कस्बे में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है, कभी छिड़काव भी नहीं होता है। इसी प्रकार बढ़नी, हरनहीं,छताईं,खजुरी

उनवल नगर पंचायत,सतुआभार, भैंसा बाजार समेत अन्य कस्बों में भी समस्याएं बनी हुई हैं।

अच्छी बारिश के बाद क्षेत्र के किसानों में प्रसन्नता है, लोग तेजी से खरीफ की फसलों की बुवाई और धान की फसल की रोपाई में जुट गए हैं।

Gorakhpur

Jul 05 2024, 19:41

‘सारथी वाहन और सास-बहू-बेटा सम्मेलन से दें परिवार नियोजन का संदेश

गोरखपुर, जिले में विश्व जनसंख्या स्थिरता जागरूकता पखवाड़े के दौरान सारथी वाहनों और सास-बहू-बेटा सम्मेलन के जरिये अधिकाधिक लोगों तक परिवार नियोजन की महत्ता का संदेश पहुंचाया जाए । साथ ही इस माह 11 से 31 जुलाई तक प्रस्तावित सेवा प्रदायगी पखवाड़े में हर इच्छुक दंपति को परिवार नियोजन की मनपसंद सेवाएं अवश्य दी जाएं । यह निर्देश अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ एके चौधरी ने विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े संबंधी अभिमुखीकरण कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दीं। उन्होंने अपील की कि पखवाड़े के दौरान शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार गतिविधियों का संचालन किया जाए और उसकी रिपोर्टिंग भी समय से हो।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) ने कहा कि प्रत्येक आशा कार्यकर्ता के क्षेत्र में साठ से सत्तर ऐसे लक्षित दंपति हैं जो बच्चा नहीं चाहते, लेकिन वह परिवार नियोजन का कोई साधन भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं । ऐसे दंपति तक परिवार नियोजन के ‘बॉस्केट ऑफ च्वाइस’ की जानकारी अवश्य पहुंचनी चाहिए। उन्हें स्थायी और अस्थायी साधनों के बारे में गुणवत्तापूर्ण परामर्श मिलना चाहिए, ताकि वह उचित व मनपसंद साधन का चुनाव अवश्य कर लें। प्रसव पूर्व जांच के दौरान ही दंपति को परिवार नियोजन संबंधी सही सलाह दी जानी चाहिए और गृह भ्रमण के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा जरूर हो।

डॉ चौधरी ने कहा कि गर्भवती की जांच और टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के संबंध में आशा कार्यकर्ता जिन घरों का भ्रमण कर रही हैं वहां परिवार नियोजन की चर्चा अवश्य करें। पखवाड़े के दौरान नवाचारों पर जोर हो । प्रत्येक ब्लॉक में तीन सारथी वाहन चार दिन भ्रमण करें और परिवार नियोजन की महत्ता का प्रचार प्रसार करें। सास बहू बेटा सम्मेलन में बताया जाए कि परिवार नियोजन मां और बच्चें की सेहत और पोषण के लिए जरूरी है। उन्होंने बताया कि पखवाड़े में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस अभियान में जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ विनोद कुमार मिश्र आवश्यक सहयोग कर रहे हैं ।

इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद, मंडलीय फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर अवनीश चंद्र, मातृ शिशु स्वास्थ्य परामर्शदाता डॉ सूर्य प्रकाश व सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

ऑनलाइन रिपोर्टिंग पर जोर

खोराबार की स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी (एचईओ) श्वेता पांडेय ने बताया कि परिवार नियोजन के साधनों की डिमांड से लेकर आपूर्ति और लाभार्थी तक वितरण में ऑनलाइन रिपोर्टिंग पर जोर है। परिवार नियोजन सेवाएं देने वाली आशा कार्यकर्ताओं को बीसीपीएम एमआईएस एप के जरिये भुगतान देने की पहल को सफल बनाने के लिए बैठक के दौरान बताया गया । इसके लिए निर्धारित समय सीमा की भी जानकारी दी गयी है। आशा कार्यकर्ता को परिवार नियोजन की सभी प्रमुख सेवाओं के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

आशा कार्यकर्ता को मिलती है प्रोत्साहन राशि

साधन प्रोत्साहन राशि

पीपीआईयूसीडी 150

पीएआईयूसीडी 150 महिला नसबंदी 300 प्रसव पश्चात महिला नसबंदी 400 पुरुष नसबंदी 400 सर्जिकल गर्भपात व फॉलो अप 150 मेडिकल गर्भपात व फॉलो अप 225 त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन 100 सास बहू बेटा सम्मेलन 100 शगुन किट वितरण 100 शादी व पहले बच्चे में दो साल का अंतराल 500 दो बच्चों बाद नसबंदी 1000 दो बच्चों में अंतर (तीन साल) 500

Gorakhpur

Jul 05 2024, 19:39

काल के गाल में समा जाते हैं समय के अनुरूप न चलने वाले : सीएम योगी

गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी चिकित्सा संस्थान की उपादेयता और सफलता के लिए प्रौद्योगिकी और व्यवहार पक्ष, दोनों का उत्कृष्ट होना जरूरी है। प्रौद्योगिकी समय के अनुरूप होनी चाहिए और समय से दस कदम आगे चलने का सामर्थ्य होना चाहिए। साथ ही चिकित्सा व्यवस्था से जुड़ी पूरी टीम को संवेदना से परिपूर्ण होना चाहिए।

सीएम योगी शुक्रवार शाम गीता वाटिका स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान में कैंसर सिंकाई की चतुर्थ अत्याधुनिक रेडियोथेरेपी मशीन (वरिआन हेलक्यान) का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति हो या संस्थान, यदि वह समय के अनुरूप नहीं चलेगा तो समय ही उसे पीछे धकेल देता है। समय के अनुरूप न चलने वालों की पहचान समाप्त हो जाती है और वे काल के गाल में समा जाते हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि हममें समय से दस कदम आगे चलने का सामर्थ्य होना चाहिए ताकि हम अपने क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कर सकें।

सीएम योगी ने कहा कि चिकित्सा संस्थान मेडिकल-हेल्थ के क्षेत्र में नित हो रहे नए अनुसंधान के साथ नहीं जुड़ेंगे तो पिछड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज के समय मे लोगों की भुगतान क्षमता बढ़ी है और साथ ही सरकार के स्तर पर तमाम सुविधाएं मिल रही हैं। प्रदेश में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री राहत कोष की सहायता राशि से लाखों लोगों को लाभ हुआ है। ऐसे में लोग अच्छी सुविधा भी चाहेंगे।

पूरी टीम में होनी चाहिए मरीज के प्रति संवेदना की भावना

मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा संस्थान के लिए दो बातें महत्वपूर्ण होती हैं। पहला अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और दूसरा मानवीय व्यवहार। संस्थान में चिकित्सक, पैरामेडिकल, नर्सिंग और हर व्यवस्था से जुड़े स्टाफ में रोगी के प्रति संवेदना का भाव होना चाहिए। मरीज के दुख को अपना दुख मानकर सेवा करने का जज्बा होना चाहिए। इसके साथ ही संस्थान में समय की गति से आगे चलने का सामर्थ्य होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी के इलाज में तो समय से आगे चलने का सामर्थ्य संस्थान के लिए और भी महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए अनुसंधान का लाभ नागरिकों को मिले, इसकी निरंतर पहल होती रहनी चाहिए।

हनुमान प्रसाद कैंसर अस्पताल की सीएम ने की सराहना

मुख्यमंत्री ने हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल की इस बात के लिए सराहना की कि इस अस्पताल ने समय की गति को पकड़ा और उसके अनुरूप प्रौद्योगिकी को अपनाया। उन्होंने कहा कि यह कैंसर अस्पताल 2013 से लगातार नई प्रौद्योगिकी को अपनाते हुए एक के बाद एक चार अत्याधुनिक मशीन लगाकर मरीजों को इलाज की उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही एक टेक्नोलॉजी थोड़ी पुरानी हो रही है, नई टेक्नोलॉजी को अपनाया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में नई पहचान बनाने वाले हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल अगले वर्ष 50 वर्ष पूर्ण कर स्वर्ण जयंती समारोह मनाएगा। यह अवसर होगा उपलब्धियों को संजोने और भविष्य में और बेहतरीन करने की कार्ययोजना बनाने का। उन्होंने कहा कि सरकार अस्पताल के किसी भी महत्वपूर्ण अभियान में भरपूर मदद करने को तत्पर है।

इलाज में सरकार दे रही पूरा साथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जब किसी व्यक्ति को कैंसर होता था तो उसका पूरा परिवार त्रासद में आ जाता था। जब तक मरीज को पता चलता था तब तक कैंसर की लास्ट स्टेज होती थी। आज लोगों के पास उत्तम आरोग्यता प्राप्त करने की क्षमता है, साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री राहत कोष की सहायता भी। सरकार इलाज में लोगों का पूरा साथ दे रही है। अब जरूरत है कि इसके प्रति समाज को जागरूक किया जाए।

सरकार व संस्थाएं साथ मिलकर दे सकती हैं बेहतरीन सुविधा

सीएम योगी ने कहा कि आज हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए रेडियोथेरेपी की अत्यंत महत्वपूर्ण मशीन की सौगात मिली है। इससे डेढ़ सौ मरीजों की रेडियोथेरेपी की उत्तम सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य धर्माथ संस्थाओं को भी इसी तरह चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र काम करने की आवश्यकता है। सरकार और अन्य संस्थाएं साथ मिलकर बेहतरीन से बेहतरीन सुविधा दे सकते हैं।

भाई जी और राधा बाबा के आदर्शों को किया नमन

इस अवसर पर हनुमान प्रसाद पोद्दार ‘भाई जी’ और उनके अनन्य सहयोगी श्री राधा बाबा को नमन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाई जी और राधा बाबा का पूरा जीवन लोक कल्याण को समर्पित रहा। उन्होंने नर सेवा को ही नारायण सेवा माना। उन्होंने कहा कि गरीब व पीड़ित की सेवा करना ही मानवता की सच्ची सेवा होती है। भाई जी और राधा बाबा के आदर्शों पर चलकर यह कैंसर अस्पताल 50 वर्ष से लोगों की सेवा कर रहा है।

कैंसर सिंकाई की अत्याधुनिक मशीन के लोकार्पण समारोह में कैंसर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ एचआर माली व हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति के ट्रस्टी विष्णु प्रसाद अजितसरिया ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति के संयुक्त मंत्री रसेंदु फोगला ने कैंसर अस्पताल की प्रगति यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना तथा मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना से यहां अब तक 18 हजार से अधिक रोगियों का मुफ्त इलाज हुआ है। आभार ज्ञापन हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति के मंत्री उमेश कुमार सिंहानिया ने किया। इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति के ट्रस्टी अतुल सराफ, प्रमोद मातनहेलिया, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास आदि उपस्थित रहे।

अत्याधुनिक कैंसर सिंकाई मशीन का अवलोकन किया सीएम ने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान में फीता काटकर कैंसर सिंकाई की अत्याधुनिक मशीन का लोकार्पण करने के बाद मशीन का अवलोकन किया और वहां मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सक से इसके बारे में जानकारी प्राप्त की। मशीन लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने भाई जी के नाम से विख्यात हनुमान प्रसाद पोद्दार व उनके अनन्य सखा श्रीराधा बाबा की समाधि स्थल पर पुष्पार्चन और गीता वाटिका मंदिर में पूजन-अर्चन किया।

Gorakhpur

Jul 05 2024, 16:12

प्रकृति हमारी सबसे बड़ी धरोहर इसे संजोए रखना हमारा कर्तव्य: डीएम

गोरखपुर। पेड़ पौधों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। बिना इनके जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। महामारी काल ने इनकी महत्ता को साबित भी कर दिया है। कलेक्ट परिसर पर्यटन भवन पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ नगर मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने आम लिची जामुन संतरा का पौधारोपण किया।

डीएम ने कहा कि प्रकृति हमारी सबसे बड़ी धरोहर है। वेद भी इस बात को कहते हैं, क्योंकि अथर्वेद में कहा गया है कि प्रकृति से सुरक्षा पाने के लिए उसका संरक्षण करना भी जरूरी है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे संजोकर रखे और ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाकर इस धरा को हरा भरा बनाएं। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी है और उनकी सुरक्षा भी करनी चाहिए। मानव और पर्यावरण का अत्यंत गहरा संबंध है। निजी स्वार्थ में लोगों ने प्रकृति का लगातार दोहन किया है, जिससे पर्यावरण असंतुलन की स्थित बनी है।

अब इसे संतुलित करने के लिए सभी को समय रहते प्रयास करना होगा अन्यथा इसके भयावह दुष्परिणाम का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ नगर मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे एसीएम राजू कुमार अंडर ट्रेनिग उप जिला अधिकारी दीपक सिंह डूडा पीओ विकास सिंह मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश सिंह सामान्य प्रशासनिक अधिकारी राकेश पांडे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी पौधरोपण किए।