Gorakhpur

Jul 05 2024, 19:43

लगातार बारिश से गांवों कस्बों में जलभराव, किसान गदगद,संपर्क मार्गों पर बिखरे कूड़े कचरे और गंदगी के ढेर

खजनी गोरखपुर।इलाके में बीते चार दिनों से रूक रूक कर हो रही बारिश से आम जनजीवन को प्रभावित किया है।गांवों कस्बों में निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। संपर्क मार्गों के किनारे और नालियों से निकले कूड़े कचरे तथा गंदगी खराब सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है। विशेषकर घनी आबादी वाले गांवों कस्बों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। स्थानीय लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका सता रही है। साथ ही बारिश के बाद मच्छरों और कीट पतंगों का प्रकोप बढ़ गया है। खजनी कस्बे के रमेश कुमार, रतन पटवा, विकास, गणेश, गोपाल गुप्ता,आकाश आदि ने बताया कि बारिश का पानी निकलने के लिए नाली नहीं है, बारिश होने पर पानी भर जाता है। कस्बे में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है, कभी छिड़काव भी नहीं होता है। इसी प्रकार बढ़नी, हरनहीं,छताईं,खजुरी

उनवल नगर पंचायत,सतुआभार, भैंसा बाजार समेत अन्य कस्बों में भी समस्याएं बनी हुई हैं।

अच्छी बारिश के बाद क्षेत्र के किसानों में प्रसन्नता है, लोग तेजी से खरीफ की फसलों की बुवाई और धान की फसल की रोपाई में जुट गए हैं।

Gorakhpur

Jul 05 2024, 19:41

‘सारथी वाहन और सास-बहू-बेटा सम्मेलन से दें परिवार नियोजन का संदेश

गोरखपुर, जिले में विश्व जनसंख्या स्थिरता जागरूकता पखवाड़े के दौरान सारथी वाहनों और सास-बहू-बेटा सम्मेलन के जरिये अधिकाधिक लोगों तक परिवार नियोजन की महत्ता का संदेश पहुंचाया जाए । साथ ही इस माह 11 से 31 जुलाई तक प्रस्तावित सेवा प्रदायगी पखवाड़े में हर इच्छुक दंपति को परिवार नियोजन की मनपसंद सेवाएं अवश्य दी जाएं । यह निर्देश अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ एके चौधरी ने विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े संबंधी अभिमुखीकरण कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दीं। उन्होंने अपील की कि पखवाड़े के दौरान शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार गतिविधियों का संचालन किया जाए और उसकी रिपोर्टिंग भी समय से हो।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) ने कहा कि प्रत्येक आशा कार्यकर्ता के क्षेत्र में साठ से सत्तर ऐसे लक्षित दंपति हैं जो बच्चा नहीं चाहते, लेकिन वह परिवार नियोजन का कोई साधन भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं । ऐसे दंपति तक परिवार नियोजन के ‘बॉस्केट ऑफ च्वाइस’ की जानकारी अवश्य पहुंचनी चाहिए। उन्हें स्थायी और अस्थायी साधनों के बारे में गुणवत्तापूर्ण परामर्श मिलना चाहिए, ताकि वह उचित व मनपसंद साधन का चुनाव अवश्य कर लें। प्रसव पूर्व जांच के दौरान ही दंपति को परिवार नियोजन संबंधी सही सलाह दी जानी चाहिए और गृह भ्रमण के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा जरूर हो।

डॉ चौधरी ने कहा कि गर्भवती की जांच और टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के संबंध में आशा कार्यकर्ता जिन घरों का भ्रमण कर रही हैं वहां परिवार नियोजन की चर्चा अवश्य करें। पखवाड़े के दौरान नवाचारों पर जोर हो । प्रत्येक ब्लॉक में तीन सारथी वाहन चार दिन भ्रमण करें और परिवार नियोजन की महत्ता का प्रचार प्रसार करें। सास बहू बेटा सम्मेलन में बताया जाए कि परिवार नियोजन मां और बच्चें की सेहत और पोषण के लिए जरूरी है। उन्होंने बताया कि पखवाड़े में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस अभियान में जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ विनोद कुमार मिश्र आवश्यक सहयोग कर रहे हैं ।

इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद, मंडलीय फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर अवनीश चंद्र, मातृ शिशु स्वास्थ्य परामर्शदाता डॉ सूर्य प्रकाश व सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

ऑनलाइन रिपोर्टिंग पर जोर

खोराबार की स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी (एचईओ) श्वेता पांडेय ने बताया कि परिवार नियोजन के साधनों की डिमांड से लेकर आपूर्ति और लाभार्थी तक वितरण में ऑनलाइन रिपोर्टिंग पर जोर है। परिवार नियोजन सेवाएं देने वाली आशा कार्यकर्ताओं को बीसीपीएम एमआईएस एप के जरिये भुगतान देने की पहल को सफल बनाने के लिए बैठक के दौरान बताया गया । इसके लिए निर्धारित समय सीमा की भी जानकारी दी गयी है। आशा कार्यकर्ता को परिवार नियोजन की सभी प्रमुख सेवाओं के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

आशा कार्यकर्ता को मिलती है प्रोत्साहन राशि

साधन प्रोत्साहन राशि

पीपीआईयूसीडी 150

पीएआईयूसीडी 150 महिला नसबंदी 300 प्रसव पश्चात महिला नसबंदी 400 पुरुष नसबंदी 400 सर्जिकल गर्भपात व फॉलो अप 150 मेडिकल गर्भपात व फॉलो अप 225 त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन 100 सास बहू बेटा सम्मेलन 100 शगुन किट वितरण 100 शादी व पहले बच्चे में दो साल का अंतराल 500 दो बच्चों बाद नसबंदी 1000 दो बच्चों में अंतर (तीन साल) 500

Gorakhpur

Jul 05 2024, 19:39

काल के गाल में समा जाते हैं समय के अनुरूप न चलने वाले : सीएम योगी

गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी चिकित्सा संस्थान की उपादेयता और सफलता के लिए प्रौद्योगिकी और व्यवहार पक्ष, दोनों का उत्कृष्ट होना जरूरी है। प्रौद्योगिकी समय के अनुरूप होनी चाहिए और समय से दस कदम आगे चलने का सामर्थ्य होना चाहिए। साथ ही चिकित्सा व्यवस्था से जुड़ी पूरी टीम को संवेदना से परिपूर्ण होना चाहिए।

सीएम योगी शुक्रवार शाम गीता वाटिका स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान में कैंसर सिंकाई की चतुर्थ अत्याधुनिक रेडियोथेरेपी मशीन (वरिआन हेलक्यान) का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति हो या संस्थान, यदि वह समय के अनुरूप नहीं चलेगा तो समय ही उसे पीछे धकेल देता है। समय के अनुरूप न चलने वालों की पहचान समाप्त हो जाती है और वे काल के गाल में समा जाते हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि हममें समय से दस कदम आगे चलने का सामर्थ्य होना चाहिए ताकि हम अपने क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कर सकें।

सीएम योगी ने कहा कि चिकित्सा संस्थान मेडिकल-हेल्थ के क्षेत्र में नित हो रहे नए अनुसंधान के साथ नहीं जुड़ेंगे तो पिछड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज के समय मे लोगों की भुगतान क्षमता बढ़ी है और साथ ही सरकार के स्तर पर तमाम सुविधाएं मिल रही हैं। प्रदेश में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री राहत कोष की सहायता राशि से लाखों लोगों को लाभ हुआ है। ऐसे में लोग अच्छी सुविधा भी चाहेंगे।

पूरी टीम में होनी चाहिए मरीज के प्रति संवेदना की भावना

मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा संस्थान के लिए दो बातें महत्वपूर्ण होती हैं। पहला अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और दूसरा मानवीय व्यवहार। संस्थान में चिकित्सक, पैरामेडिकल, नर्सिंग और हर व्यवस्था से जुड़े स्टाफ में रोगी के प्रति संवेदना का भाव होना चाहिए। मरीज के दुख को अपना दुख मानकर सेवा करने का जज्बा होना चाहिए। इसके साथ ही संस्थान में समय की गति से आगे चलने का सामर्थ्य होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी के इलाज में तो समय से आगे चलने का सामर्थ्य संस्थान के लिए और भी महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए अनुसंधान का लाभ नागरिकों को मिले, इसकी निरंतर पहल होती रहनी चाहिए।

हनुमान प्रसाद कैंसर अस्पताल की सीएम ने की सराहना

मुख्यमंत्री ने हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल की इस बात के लिए सराहना की कि इस अस्पताल ने समय की गति को पकड़ा और उसके अनुरूप प्रौद्योगिकी को अपनाया। उन्होंने कहा कि यह कैंसर अस्पताल 2013 से लगातार नई प्रौद्योगिकी को अपनाते हुए एक के बाद एक चार अत्याधुनिक मशीन लगाकर मरीजों को इलाज की उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही एक टेक्नोलॉजी थोड़ी पुरानी हो रही है, नई टेक्नोलॉजी को अपनाया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में नई पहचान बनाने वाले हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल अगले वर्ष 50 वर्ष पूर्ण कर स्वर्ण जयंती समारोह मनाएगा। यह अवसर होगा उपलब्धियों को संजोने और भविष्य में और बेहतरीन करने की कार्ययोजना बनाने का। उन्होंने कहा कि सरकार अस्पताल के किसी भी महत्वपूर्ण अभियान में भरपूर मदद करने को तत्पर है।

इलाज में सरकार दे रही पूरा साथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जब किसी व्यक्ति को कैंसर होता था तो उसका पूरा परिवार त्रासद में आ जाता था। जब तक मरीज को पता चलता था तब तक कैंसर की लास्ट स्टेज होती थी। आज लोगों के पास उत्तम आरोग्यता प्राप्त करने की क्षमता है, साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री राहत कोष की सहायता भी। सरकार इलाज में लोगों का पूरा साथ दे रही है। अब जरूरत है कि इसके प्रति समाज को जागरूक किया जाए।

सरकार व संस्थाएं साथ मिलकर दे सकती हैं बेहतरीन सुविधा

सीएम योगी ने कहा कि आज हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए रेडियोथेरेपी की अत्यंत महत्वपूर्ण मशीन की सौगात मिली है। इससे डेढ़ सौ मरीजों की रेडियोथेरेपी की उत्तम सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य धर्माथ संस्थाओं को भी इसी तरह चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र काम करने की आवश्यकता है। सरकार और अन्य संस्थाएं साथ मिलकर बेहतरीन से बेहतरीन सुविधा दे सकते हैं।

भाई जी और राधा बाबा के आदर्शों को किया नमन

इस अवसर पर हनुमान प्रसाद पोद्दार ‘भाई जी’ और उनके अनन्य सहयोगी श्री राधा बाबा को नमन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाई जी और राधा बाबा का पूरा जीवन लोक कल्याण को समर्पित रहा। उन्होंने नर सेवा को ही नारायण सेवा माना। उन्होंने कहा कि गरीब व पीड़ित की सेवा करना ही मानवता की सच्ची सेवा होती है। भाई जी और राधा बाबा के आदर्शों पर चलकर यह कैंसर अस्पताल 50 वर्ष से लोगों की सेवा कर रहा है।

कैंसर सिंकाई की अत्याधुनिक मशीन के लोकार्पण समारोह में कैंसर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ एचआर माली व हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति के ट्रस्टी विष्णु प्रसाद अजितसरिया ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति के संयुक्त मंत्री रसेंदु फोगला ने कैंसर अस्पताल की प्रगति यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना तथा मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना से यहां अब तक 18 हजार से अधिक रोगियों का मुफ्त इलाज हुआ है। आभार ज्ञापन हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति के मंत्री उमेश कुमार सिंहानिया ने किया। इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति के ट्रस्टी अतुल सराफ, प्रमोद मातनहेलिया, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास आदि उपस्थित रहे।

अत्याधुनिक कैंसर सिंकाई मशीन का अवलोकन किया सीएम ने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान में फीता काटकर कैंसर सिंकाई की अत्याधुनिक मशीन का लोकार्पण करने के बाद मशीन का अवलोकन किया और वहां मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सक से इसके बारे में जानकारी प्राप्त की। मशीन लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने भाई जी के नाम से विख्यात हनुमान प्रसाद पोद्दार व उनके अनन्य सखा श्रीराधा बाबा की समाधि स्थल पर पुष्पार्चन और गीता वाटिका मंदिर में पूजन-अर्चन किया।

Gorakhpur

Jul 05 2024, 16:12

प्रकृति हमारी सबसे बड़ी धरोहर इसे संजोए रखना हमारा कर्तव्य: डीएम

गोरखपुर। पेड़ पौधों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। बिना इनके जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। महामारी काल ने इनकी महत्ता को साबित भी कर दिया है। कलेक्ट परिसर पर्यटन भवन पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ नगर मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने आम लिची जामुन संतरा का पौधारोपण किया।

डीएम ने कहा कि प्रकृति हमारी सबसे बड़ी धरोहर है। वेद भी इस बात को कहते हैं, क्योंकि अथर्वेद में कहा गया है कि प्रकृति से सुरक्षा पाने के लिए उसका संरक्षण करना भी जरूरी है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे संजोकर रखे और ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाकर इस धरा को हरा भरा बनाएं। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी है और उनकी सुरक्षा भी करनी चाहिए। मानव और पर्यावरण का अत्यंत गहरा संबंध है। निजी स्वार्थ में लोगों ने प्रकृति का लगातार दोहन किया है, जिससे पर्यावरण असंतुलन की स्थित बनी है।

अब इसे संतुलित करने के लिए सभी को समय रहते प्रयास करना होगा अन्यथा इसके भयावह दुष्परिणाम का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ नगर मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे एसीएम राजू कुमार अंडर ट्रेनिग उप जिला अधिकारी दीपक सिंह डूडा पीओ विकास सिंह मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश सिंह सामान्य प्रशासनिक अधिकारी राकेश पांडे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी पौधरोपण किए।

Gorakhpur

Jul 05 2024, 12:32

पेड़ गिरने से ट्रांसफार्मर समेत बिजली का पोल टूट कर गिरा, कलवारी गांव के 100 घरों में 3 दिनों से नहीं आई बिजली
खजनी गोरखपुर।इलाके के परसौनी ग्रामसभा के कलवारी गांव में बीते मंगलवार को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के दौरान बिजली के पोल पर पेड़ गिरने से ट्रांसफार्मर समेत बिजली का पोल टूट कर धराशाई हो गया।बीते 3 दिनों से कलवारी गांव के 100 से अधिक घरों में अंधेरा छाया हुआ है।

बता दें कि कलवारी गांव उनवल विद्युत उपकेंद्र के समीप स्थित है किन्तु विभागीय लापरवाही के कारण बिजली न मिलने से बारिश, उमस भरी गर्मी और अंधेरे में बीते 3 दिनों से गांव के लोग परेशान हैं।गांव के निवासी अवनीश शर्मा,देवेंद्र शर्मा, मिथिलेश शर्मा, सुभाष यादव, बाबूलाल यादव, विनय शर्मा, अमित शर्मा आदि ने बताया कि पोल टूट कर गिरने की जानकारी बिजली विभाग को दी गई लेकिन अभी तक बिजली ठीक नहीं हुई है।

उपकेंद्र के जेई राजेश कुमार कन्नौजिया ने बताया कि जानकारी है काम चालू है जल्द ही लाइन को बहाल करने की व्यवस्था किया जा रहा है।

Gorakhpur

Jul 05 2024, 12:31

ससुरालियों पर दहेज के मारने पीटने की थाने में शिकायत,युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों को थाने में बुलाया
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का विवाह दो वर्ष पहले देवरिया जिले के थाना रूद्रपुर क्षेत्र में हुआ, युवती के पिता का स्वर्गवास हो चुका है। मां ने किसी तरह से बेटी की शादी की और अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर उसे विदा किया था।

खजनी थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता ने अपनी ससुराल वालों पर मारपीट और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि ससुराल पहुंचते ही सास ने उसके सभी गहने (स्त्री धन) ले लिए थे। सास श्वसुर पति और अन्य उसे मायके से एक लाख रुपए दहेज लाने के लिए मारते पीटते थे, मारपीट से उसका चार माह का गर्भ भी नष्ट हो गया।

महिला अपराध से जुड़े मामले को गंभीरता से लेते हुए खजनी पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया है।थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है कार्रवाई की जा रही है।

Gorakhpur

Jul 04 2024, 19:25

मंत्री बनने के बाद गोरखपुर प्रथम आगमन पर कमलेश पासवान का हुआ भव्य स्वागत

गोरखपुर ।बांसगांव संसदीय क्षेत्र से लगातार चौथी बार सांसद चुने गए और भारत सरकार द्वारा केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री बनाए गए कमलेश पासवन के पहली बार गोरखपुर आगमन पर गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारी व छात्र नेताओं द्वारा एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार भव्य स्वागत किया गया। मोहद्दीपुर यूनिवर्सिटी चौराहा गोलघर असुरन होते हुए मेडिकल पासवान आवास पर जुलूस समाप्त हुआ जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे कमलेश पासवान ने बताया कि यह गोरखपुर में प्रथम आगमन पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने हमारा भव्य स्वागत किया हम उनके आभारी हैं और निरंतर लोगों के विकास के लिए कार्य करेंगे हिमालय अर्पण करने वालों में अंतर्राष्ट्रीय भार उत्तोलक रणजीत सिंह क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज यादव आने को कार्यकर्ता छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारी और सम्मानित नागरिक मौजूद थे।

Gorakhpur

Jul 04 2024, 19:02

मारपीट के 2 आरोपित भेजे गए जेल

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के सहसीं बंगला गांव में भूमि विवाद के पुराने मामले को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी। घटना के दौरान लाठियों और फावड़े से किए गए हमले में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

उक्त मामले में खजनी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 279/ 2024 में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 115( 2 ), 352, 351 (2), 117(2),324 (1),191(2) 109 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने हमले में प्रयुक्त लाठियों और फावड़े बरामद कर लिया है और दो आरोपितों सुनिल मौर्या अभिषेक मौर्या को जेल भेजा गया वहीं एक बाल अपचारी को पुलिस ने सुधारगृह भेज दिया है।

Gorakhpur

Jul 04 2024, 19:01

रेलवे के हाइट गेज के पास क्यों जुट गई सैकड़ों की भीड़, नजारा देख आप भी रह जाएंगे दंग

गोरखपुर: नगर पंचायत पीपीगंज के रेलवे गेट नंबर 14 सी के हाइट गेज पर एक मानसिक रूप से बीमार युवक चढ़ गया. वहां देखते ही देखते भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. गेट पर स्थित रेलकर्मी ने इसकी सूचना स्टेशन और थाने पर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पीपीगंज कस्बा प्रभारी नितिन श्रीवास्तव, उमेश कुमार सिंह, अमित राज व आरपीएफ कांस्टेबल पंकज कुमार ने मानसिक रूप से बीमार युवक को नीचे उतारने के लिए बहुत समझाया, लेकिन वो नीचे नही उतरा. उसे उतारने के लिए नगर पंचायत पीपीगंज से दो क्रेन मंगाना पड़ा. विक्षिप्त युवक अपने हाथ में शीशे का टूटा हुआ बोतल लिया था. उसने उतारने वाले लोगों पर बोतल से मारने की कोशिश की, जिसमें कांस्टेबल उमेश कुमार सिंह और एक अन्य व्यक्ति को हल्की चोटे भी आई. आरपीएफ नकहा जंगल, पीपीगंज पुलिस और नगर पंचायतकर्मियों के साथ ग्रामीणों की घंटो की मशक्कत के बाद पुलिस और नगर पंचायत कर्मियों ने सीडी व क्रेन की मदद से हाइट गेज पर चढ़ कर उसे दबोच लिया. मानसिक बीमार व्यक्ति को पीपीगंज पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई.

Gorakhpur

Jul 04 2024, 16:17

पीडीए पौधारोपण साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत सपाईयों ने वृहद पैमाने पर किया पौधारोपण

गोरखपुर। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर 1 से 7 जुलाई तक "PDA पौधारोपण साप्ताहिक कार्यक्रम" तहत् दारुल उलूम दरियाचक मदरसा में और गोरखनाथ में वजीराबाद कॉलोनी में PDA पौधा लगाया गया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी जी ने कहा कि ये माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दूरदर्शिता का नतीजा है कि इस पर्यावरण संतुलित रहेगा इस "PDA पौधारोपण साप्ताहिक कार्यक्रम" समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा।

इस "PDA पौधारोपण साप्ताहिक कार्यक्रम" में अशोक चौधरी, विशाल सिंह, जे डी यादव, गुलाम अली खां गोल्डी, तौफीक अहमद, इमरान दानिश, प्रवीण यादव, जुनेद अहमद, संतोष गौड,कमर कुरैशी राजू,परवेज, हाफिफ नसीरूल हक साहब, इमरान खां, मो.शाहिद, बी डी अंसारी, पप्पू मौर्य, भावनाथ यादव, एजाज़ अहमद, रौनक श्रीवास्तव,रामवृक्ष मौर्य, मंजेश यादव, अनिकेत भारती, मिर्ज़ा फराज बेग, रियाज अहमद, आफताब निजामी,शमशेर, पवन साहनी, एजाज अहमद, मुहम्मद आसिम अंसारी, इश्तेयाक अहमद, इम्तियाज अहमद,अदिल अहमद, शमीम अहमद, रेयाज अहमद, जीशान, राशिद लारी, एतकाद अहमद वारसी, शोहराब खां, अफरोज अहमद रिंकू, मिर्ज़ा फराज बेग, मोहम्मद सिद्दीक, मजहर हुसैन, मोहम्मद इदरीश अंसारी, मो. दानिश, रफीउल्ला सलमानी, रामवृक्ष मौर्य, सईद अहमद, शमशेर अली, संजय यादव, बी डी अंसारी, भावनाथ यादव, कृष्ण कांत मौर्य, राम भवन शर्मा, मिर्जा फैज बेग इत्यादि मौजूद थें।