Prayagraj

Jul 04 2024, 19:41

शासन के गट्टा मुक्त सड़क अभियान को ठेंगा दिखाता बडोखर- टुडियार मार्ग

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। वर्षा से अच्छे मार्ग के सपने सजोये क्षेत्रीय लोगो के इस बार भी निराशा का सामना करना पड़ रहा है क्यो कि बडोरवर - टुडियार मार्ग की जीर्ण शीर्ण दशा जैसी की तैसी बनी हुई है। महिनो से मार्ग मे पडे गड्ढों के कारण क्षेत्रवासी गिरकर चोटहिल होते जा रहें हैं रही -सही कसर बरसात ने पूरी कर दी । मार्ग पर किचड ) और गंदगी से स्कूली बच्चों का स्कूल जाना बंन्द हो गया । परमोद तिवारी, विनोद आदवासी, सहित अन्य है।क्षेत्रीय लोगो ने अभि लम्ब शासन से मार्ग को दुस्स्त कराने की मांग की।

Prayagraj

Jul 04 2024, 19:41

नवीन पराविधिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों व उनके महत्व के बारे में दी गयी जानकारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संतोष राय की अध्यक्षता में 13.7.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु बुधवार को एसपी ट्रैफिक, मुख्य राजस्व अधिकारी व जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ौदा की संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें नोडल अधिकारी रविकांत द्वितीय व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम उपस्थित रहे। उक्त बैठक में राजस्व संबंधित वादों, बैंक के लोन संबंधित वाद व मोटर चलानी से संबंधित वादों के अधिकाधिक निस्तारण हेतु जनपद न्यायाधीश द्वारा निर्देश प्रदान किए गए तथा अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु बल दिया गया।

इसके साथ ही नवीन पराविधिक स्वयंसेवक का प्रशिक्षण कार्यक्रम सभागार पुरानी बिल्डिंग में आयोजित किया गया। सभी प्राविधिक स्वयंसेवकों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों उनके महत्व के बारे में बताया गया तथा राष्ट्रीय लोक अदालत बारे में विस्तार पूर्वक सचिव दिनेश कुमार गौतम द्वारा बताया गया तथा उन्हें लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु और प्रेरित करते हुए उसके बारे में जानकारी प्रदान की व समस्त पराविधिक को निर्देश दिए गए कि आम जनमानस तक लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु डोर टू डोर जाकर इसका प्रचार प्रचार करें तथा लोगों को लोक अदालत के बारे में जागरूक करे। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।

Prayagraj

Jul 04 2024, 19:41

नवीन पराविधिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों व उनके महत्व के बारे में दी गयी जानकारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संतोष राय की अध्यक्षता में 13.7.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु बुधवार को एसपी ट्रैफिक, मुख्य राजस्व अधिकारी व जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ौदा की संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें नोडल अधिकारी रविकांत द्वितीय व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम उपस्थित रहे। उक्त बैठक में राजस्व संबंधित वादों, बैंक के लोन संबंधित वाद व मोटर चलानी से संबंधित वादों के अधिकाधिक निस्तारण हेतु जनपद न्यायाधीश द्वारा निर्देश प्रदान किए गए तथा अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु बल दिया गया।

इसके साथ ही नवीन पराविधिक स्वयंसेवक का प्रशिक्षण कार्यक्रम सभागार पुरानी बिल्डिंग में आयोजित किया गया। सभी प्राविधिक स्वयंसेवकों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों उनके महत्व के बारे में बताया गया तथा राष्ट्रीय लोक अदालत बारे में विस्तार पूर्वक सचिव दिनेश कुमार गौतम द्वारा बताया गया तथा उन्हें लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु और प्रेरित करते हुए उसके बारे में जानकारी प्रदान की व समस्त पराविधिक को निर्देश दिए गए कि आम जनमानस तक लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु डोर टू डोर जाकर इसका प्रचार प्रचार करें तथा लोगों को लोक अदालत के बारे में जागरूक करे। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।

Prayagraj

Jul 04 2024, 19:38

मंत्री ने खराब नलकूपों को तत्काल ठीक कराये जाने के दिए निर्देश

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। राज्यमंत्री जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश रामकेश निषाद गुरूवार को सर्किट हाउस के सभागार में नलकूप, नहरों, जल जीवन मिशन, बाढ़ से सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मा0 राज्यमंत्री जी ने नलकूपों के संचालन की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए सम्बंधित अधिशाषी अभियंताओं को यांत्रिक एवं विद्युत दोष से खराब नलकूपों को तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिए है।

Ñ

मंत्री ने कहा कि इस समय धान की रोपाई का कार्य चल रहा है, ऐसी स्थिति में सभी नलकूप अनिवार्य रूप से क्रियाशील रहे। उन्होंने ई-खसरा तैयार कराने, जिसमें नलकूपों एवं नहरों से सिंचित क्षेत्रों का उल्लेख करते हुए उसे अद्यतन किये जाने का निर्देश दिया है। मंत्री ने नहरों के संचालन की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए सम्बंधित विभाग के अभियंताओं को रोस्टर के अनुसार नहरों में टेल तक पानी की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए है। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने जल जीवन मिशन की परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी प्राप्त की व कार्यों को समय से एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता खराब पाये जाने पर सम्बंधित कार्यदायी संस्था के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए पेनाल्टी की भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

उन्होंने टंकियों के निर्माण एवं कितने ग्रामों में अभी तक पाइप लाइन के माध्यम से पानी की आपूर्ति हो पायी है, इसकी जानकारी लेते हुए कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। सम्भावित बाढ़ से निपटने हेतु सिंचाई विभाग के द्वारा की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए मंत्री ने स्लूज गेटों को ठीक कराने एवं पम्पों को क्रियाशील स्थिति में बनाये रखने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने सिंचाई विभाग का कंट्रोल रूम बनाने एवं जिला प्रशासन से समन्वय बनाते हुए सभी तैयारियां समय से सुनिश्चित किए जाने एवं निरंतर सतर्कता बनाये रखने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Prayagraj

Jul 04 2024, 19:37

ठग को सिख वेश में देखकर सिख समाज को अत्यंत दुख पहुंचा है और उनकी धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई

विश्वनाथ प्रताप सिंह,नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि फतेहपुर में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए ईनामी महाठग राजेश की तरफ आकर्षित करना है जो विगत 8 वर्ष से फरार चल रहा था विदित हो की गिरफ्तारी के समय उक्त ठग सिख वेष में था जैसा की समाचार पत्रों में दिखाई दे रहा है उक्त ठग को सिख वेश में देखकर सिख समाज को अत्यंत दुख पहुंचा है और उनकी धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं जबकि वास्तविकता यह है कि उक्त ठग ने अपने को कानून से बचाने के लिए सिख वेेश धारण कर लिया जबकि उसका सिख धर्म से कोई लेना-देना या संबंध नहीं है जहां एक तरफ युक्त ठग ने सामाजिक ठगी को अंजाम दिया है वहीं उसने गलत नियत व फर्जी तरीके से सिख वेेश धारण कर सिख धर्म के साथ भी ठगी

एवं धोखाधड़ी कर उनके धार्मिक जज्बातों से खिलवाड़ करने का काम किया है जिसे किसी भी प्रकार से बर्दाश्त और स्वीकार नहीं किया जा सकता है यह एक अक्षम्य अपराध है गलत नीयत से सिख वेेश धारण कर सिख समाज के साथ धार्मिक धोखाधड़ी एव धार्मिक भावनाओं को आहत करने का भी मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाही की जाए ताकि ऐसे समाज विरोधी दूसरे धर्मी की आड़ में उनकी साख को खराब न कर सके। राजेश के खिलाफ सिख विरोधी आचरण की कार्रवाही सुनिश्चित की जानी चाहिए।भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अंत में कहा कि सिख समाज की भावनाओं का सम्मान करने करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करें।

Prayagraj

Jul 04 2024, 19:05

नवनियुक्त एडी बेसिक कामता राम पाल ने संभाला कार्यभार

प्रयागराज। उप्र शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में नवनियुक्त एडी बेसिक कामताराम पाल ने गुरूवार को कार्यभार संभाल लिया है। गाजीपुर निवासी कामताराम पाल 1995 बैच के वरिष्ठ पीईएस अधिकारी हैं। जो सरल स्वभाव और तेज तर्रार छवि के अधिकारी हैं। वह यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में अपर सचिव प्रशासन, प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में अपर सचिव, यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के अपर सचिव और जेडी मिजार्पुर सहित अन्य प्रमुख पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं।

नवनियुक्त एडी बेसिक कामताराम पाल ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर विभाग से सम्बंधित कार्यों के प्रगति की जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश भी दिए। नवनियुक्त एडी बेसिक के कार्यभार संभालने पर उप्र राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के निदेशक अनिल भूषण चतुवेर्दी, वरिष्ठ शिक्षाधिकारी सीएल चौरसिया, डॉयट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप, उप शिक्षा निदेशक रामचेत, सहायक शिक्षा निदेशक बृजेश कुमार मिश्र, वरिष्ठ शिक्षक नेता डॉ हरिप्रकाश यादव, प्रदीप कुमार सिंह आदि ने बधाई दिया है।

Prayagraj

Jul 04 2024, 19:04

ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय शिक्षक रखने का प्रस्ताव वापस ले सरकार - युवा मंच

प्रयागराज। ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय शिक्षक रखने की घोषणा से युवाओं में जबरदस्त आक्रोश है। सरकार के इस तर्क से युवा कतई सहमत नहीं हैं कि शिक्षकों की कमी की वजह से पठन पाठन में उत्पन्न व्यवधान को दूर करने के लिए मानदेय शिक्षकों को रखना जरूरी हो गया है। युवाओं का आरोप है कि अशासकीय सहायता प्राप्त व राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में जानबूझकर शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा नहीं गया।

अगर सरकार चाहती तो टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में 25 हजार पदों को शामिल कर चयन बोर्ड से ही साल भर पहले ही शिक्षकों की नियुक्ति की जा सकती थी। इसी तरह एलटी ग्रेड जीआईसी शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए 5 साल से अधिक समय से विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। 88 नये राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के लिए आऊटसोर्सिंग भर्ती प्रावधान भी इसी मकसद से किया गया है।

युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर 2 जुलाई 2024 को कैबिनेट मीटिंग में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय शिक्षक रखे जाने की प्रक्रिया एवं कार्य निष्पादन शर्तें 2024 को स्वीकृति प्रदान करने के फैसले को वापस लेने और टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में रिक्त 25 हजार पदों को शामिल कर यथाशीघ्र इन पदों पर पारदर्शी भर्ती सुनिश्चित करने की मांग की गई है।

पत्र में कहा गया है कि वैसे भी जिन तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं खत्म की जा चुकी हैं उन्हें मानदेय शिक्षक के बतौर विशेष अवसर प्रदान करना सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना व विधि विरुद्ध है।

उन्होंने कहा कि अगर कैबिनेट प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया तो इस संबंध में शासनादेश को रद्द कराने के लिए माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने को लेकर युवाओं से मशविरा कर जल्द निर्णय लिया जाएगा।

Prayagraj

Jul 04 2024, 15:32

पूनम मिश्रा ने मुक्त विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी का पदभार ग्रहण किया

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की नियमित वित्त अधिकारी श्रीमती पूनम मिश्रा ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया। उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा संवर्ग समूह क की अधिकारी श्रीमती पूनम मिश्रा इसके पहले सुपर स्पेशियलिटी बाल चिकित्सालय, नोएडा में कार्यरत थी। विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने श्रीमती मिश्रा का स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को पूर्णकालिक वित्त अधिकारी मिलने से विश्वविद्यालय के रुके हुए कार्य तेजी से आगे बढ़ेंगे।

संस्था के विकास के लिए वित्तीय अनुशासन पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, जिस पर नवागत वित्त अधिकारी पूरा ध्यान देंगी।विश्वविद्यालय में पूर्णकालिक वित्त अधिकारी नियुक्त करने पर कुलपति ने उत्तर प्रदेश शासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की नवनियुक्त वित्त अधिकारी श्रीमती पूनम मिश्रा ने कुलपति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में वित्तीय शुचिता का पूर्ण ध्यान रखते हुए विश्वविद्यालय के विकास में हर संभव योगदान करेंगी। इस अवसर पर नवागत वित्त अधिकारी का स्वागत विश्वविद्यालय के निदेशक, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक,अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

Prayagraj

Jul 03 2024, 19:50

अवैध खनन में खीरी पुलिस पर सलिप्तताका आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज /भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश सचिव लाल पुष्पराज सिंह बघेल द्वारा24 जून 2024 को मेजातहसील के अंतर्गत टौंस नदी से अवैध बालू खनन पर रोक लगाने हेतु जिलाधिकारी प्रयागराज को ज्ञापन दिया है।

जिसमें मेजा तहसील अंतर्गत खीरी थाना क्षेत्र के ग्राम रेगा कोटर पाल पट्टी तथा ग्राम खरका कैलाशपुर आदि टोंसनदी में स्थानीयपुलिस द्वारा अवैध बालू खनन कराया जा रहा है आरोप लगाया गया है कि मामले के क्षेत्रीय जनों द्वारा खनन विभाग तथा उप जिलाधिकारी मेजा को कई बार प्रार्थना पत्र देकर अवगत भी कराया गया था लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी ।

साथ ही साथ ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि अगर अवैध बालू खनन बंद न कराया गया तो भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता 5 जुलाई 2024 को एसीपी कौधियारा के कार्यालय जारी पुलिस चौकी के सामने चक्का जाम करेंगे ।

Prayagraj

Jul 03 2024, 19:25

अल्पसंख्यक समाज राहुल की टिप्पणी की निंदा करता है और क्षमा याचना की मांग

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह के नेतृत्व में सिविल लाइन चौराहे में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने प्ले कार्ड में विभिन्न सूक्ति वाक लिखे व राहुल गांधी के ब्लैक मार्कर से कट किए हुए चित्र लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्ले कार्ड पर विभिन्न सूक्ति वाक (हिंदुत्व को हिंसा से जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है, अल्पसंख्यक समाज राहुल की टिप्पणियों से आहत,अल्पसंख्यक समाज राहुल की टिप्पणी की निंदा करता है और क्षमा याचना की मांग है समाज टिप्पणियों से आहत)

अल्पसंख्यक समाज ने की राहुल की टिप्पणी की निंदा,कहा क्षमा मांगे कई अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी की निंदा की और क्षमा याचना की मांग की।

मो.जुबैर ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदू समाज को अपमानित किया है सनातन विरोधी है महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों द्वारा हिंदुत्व को हिंसा से जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी ने टकराव और कलह पैदा करने का काम किया सख्त विरोध करता है।

विरोध प्रदर्शन में मो.जुबैर,एजाजउद्दीन,मो.अकरम,

सरदार पतविंदर सिंह, इम्तियाज,बकरुद्दीन,

हरमंनजी सिंह,दलजीत कौर साहित कई क्रांतिकारी देशभक्त रहे।