राहुल गाँधी द्वारा भाजपा पर हिन्दू होने पर सवाल उठाये जाने को लेकर भाजपायी ने किया पुतला दहन

सरायकेलाः एक जुलाई सोमवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं पर किए गए टिप्पणी के विरोध में देशभर के भाजपाइयों में आक्रोशित व्याप्त है.

 मंगलवार को सरायकेला-खरसावां जिला भाजपा की ओर से सरायकेला गैरेज चौक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूंक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. 

आपको बता दें कि सोमवार को सदन की कार्रवाई के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपाइयों पर हिंदुओं को हिंसक बनाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद से ही राहुल गांधी भाजपाइयों के निशाने पर आ गए हैं. देश भर में जगह-जगह राहुल गांधी के खिलाफ भाजपाई प्रदर्शन करते देखे जा रहे हैं.

इधर सरायकेला खरसावां जिला भाजपा अध्यक्ष उदय सिंहदेव ने इसे राहुल गांधी की ओछी मानसिकता बताते हुए अविलंब देश की जनता से माफी मांगने की अपील की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं. 

वही भाजपा नेता गणेश महली ने भी राहुल गांधी से देश की जनता से माफी मांगने की अपील की है उन्होंने कहा कि राहुल

गांधी देश की जनता से माफी मांगे अन्यथा सड़क से लेकर सदन तक उनका विरोध किया जाएगा. इधर पुतला दहन में शामिल सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष और भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि राहुल गांधी की मानसिकता सर्वविदित है.

 किसी खास समुदाय विशेष के लिए उनका प्रेम देश की जनता देख रही है. उन्हें सार्वजनिक रूप से देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सरायकेला में, मंगलवार, को आयोजित किया गया रोजगार शिविर

सरायकेला : झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का किया गया अनुपालन जिसके. तहत.

जिले के बड़े एवं प्रतिष्ठित संस्थानों में स्थानीय युवाओं की नियुक्ति हेतु आगामी 8 जुलाई 2024 को आयोजित होगा वृहत रोजगार मेला का आयोजन किया गया.

इस संबंध में जिला नियोजनालय के डीडीओ श्री आलोक कुमार टोपनो ने बताया कि भर्ती कैम्प में बिग बास्केट - ए टाटा एंटरप्राइज एवम भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से एसोसिएट सहित विभिन्न पदों पर सरायकेला एवं जमशेदपुर में नियुक्ति हेतु कुल 18 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

नियुक्तियों में झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है।

इसी क्रम में आगामी 8 जुलाई 2024 को जिले के बड़े एवं प्रतिष्ठित संस्थानों में नियुक्ति हेतु वृहत रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमे विभिन्न सेक्टर के 12-15 नियोजक भाग लेंगे। इस हेतु नियोजकों द्वारा रिक्तियों को अधिसूचित करने की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है। 

उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।

भर्ती कैम्प में वाईपी एमसीसी श्री रवि प्रकाश सिंह सहित जिला नियोजनालय के सभी कर्मी एवम नियोजकों के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे।

कहां गया विस्थापितों का 60 करोड़ मुआवजा और विस्थापन आयोग : हरेलाल महतो


ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में हुआ आजसू का हल्ला बोल कार्यक्रम 

सरायकेला : आजसू पार्टी द्वारा राज्य के सभी प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय तथा निकाय कार्यालय में हल्ला बोल कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को ईचागढ़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आजसू ईचागढ़ प्रखंड समिति द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम किया गया। 

प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो के नेतृत्व में कार्यालय में आजसू कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय हल्ला बोल प्रदर्शन किया। वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी को 15 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, केंद्रीय सदस्य पुलक सथपति, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरुपद सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो, योगेंद्र नाथ महतो आदि ने संबोधित किया। 

आजसू महासचिव हरेलाल महतो ने अपने संबोधन में सवाल खड़ा करते हुए कहा कि चांडिल डैम के विस्थापितों का 60 करोड़ मुआवजा और विस्थापन आयोग कहां है। दो वर्ष से 60 करोड़ मुआवजा देने की बात कही जा रही हैं लेकिन वह राशि कहां है, विस्थापितों को क्यों नहीं मिला। विस्थापन आयोग बनाने का झूठा वायदा करके विस्थापितों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया। उन्होंने कहा बुजुर्ग, विकलांग, विधवा पेंशन के लिए बैंक का चक्कर काट रहे हैं। केवाईसी के नाम पर बैंकों में पेंशनधारियों को परेशान किया जा रहा है। हरेलाल महतो ने कहा कि झामुमो सरकार ने स्थानीय नीति, नियोजन नीति, विस्थापन नीति का वादा किया था, उसका क्या हुआ। कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम सीमा लांघ चुकी हैं। 

बिना दक्षिणा के गरीबों का काम नहीं हो रहा है। अबुआ आवास व मनरेगा योजना में धांधली हो रही हैं। जरूरतमंद लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। हरेलाल महतो ने कहा कि अबतक किसानों को बीज और खाद उपलब्ध नहीं कराया गया है। बारिश नहीं हो रही हैं और न ही सरकार के पास किसानों के खेतों की सिंचाई की कोई योजना है। आवास, मंदिर, स्कूल निर्माण के लिए ट्रैक्टर से बालू ले जाने पर पुलिस प्रशासन द्वारा परेशान किया जा रहा है। आखिर साढ़े चार साल तक बालू घाटों की बंदोबस्ती क्यों नहीं हो पाया। 

राज्य सरकार को ग्राम सभा अथवा पंचायत को बालू घाट सौंप देना चाहिए, जिससे गांवों का विकास होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसान, मजदूर, युवा त्रस्त है। ईचागढ़ विधानसभा के इस दुर्दशा के लिए राज्य सरकार और निकम्मे नेतृत्वकर्ता ही जिम्मेदार है। इस व्यवस्था को बदलना और राज्य के जनता के हित में व्यवस्था स्थापित करना ही आजसू का उद्देश्य है। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्यभर में आजसू पार्टी हल्ला बोल कार्यक्रम कर रही हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से आजसू पार्टी राज्य सरकार और प्रशासन को जनता के हित में काम करने की चेतावनी दे रही हैं। यदि राज्य सरकार और प्रशासन जनता के हित को ध्यान में रखते हुए काम नहीं करती हैं तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल के कामकाज को देखकर पता चलता है कि यह सरकार पूरी तरह से विफल सरकार है, निकम्मी सरकार है। इस सरकार से जनता की भलाई संभव नहीं है। इसलिए जनता ने इस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। जनता स्वयं विधानसभा चुनाव के की प्रतीक्षा कर रही हैं। 

इस मौके पर गौरी लायक, जीतू महतो, तुलसी महतो, किरीटी महतो, शिवचरण महतो, श्रीकांत महतो, तपन उरांव, लक्ष्मीकांत कुम्हार, निर्मल गोराई, दुर्गा गोप, गुरुचरण महतो, अक्षय महतो, बीरबल गोप, कल्याणी महतो, मंगली तंतुबाई, उमा देवी, प्रताप मांझी, गोपाल प्रमाणिक, सीमन्त सिंह, देबू गोराई आदि मौजूद थे।

बैंक की लापरवाही से भड़के खाता धारक, बैठे धरना पर, बात मीडिया तक पहुंची तो शाम को किया खाता धारक का भुगतान

चांडिल ब्रेकिंग: सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया नीमडीह के कार्यकलाप से  खाताधारी भड़क गए , बैंक मेनेजर की लापरवाही के कारण उपभोक्ता बैंक के अंदर में ही धरना पर बैठ गए , आज सुबह से कुछ ग्राहक 15 से 20 महिलाए अपने चेक द्वारा भुगतान लेने पहुंचे थे.मैनेजर द्वारा उक्त महिलाओं को 12बजे से लाइन में खड़ा करके रखा गया, जब शाम के चार बजे तक भुगतान नही मिला और कल आने की बात बैंक कर्मी द्वारा कहे जाने पर 

उक्त ग्राहक भड़के और बैंक के अंदर धरना पर बैठ गए ।

खाता धारक इस बात पर अड़ गए कि हमे भुगतान करो नही तो हमलोंग बैंक से बाहर नहीं जाएंगे.

 जब बात मीडिया तक पहुची तब कैश क्लर्क ने सभी को बुलाकर शाम के 6 बजे पैसा दिया । 

उपभक्ताओ का कहना है कि इस बैंक का ऐसा करना कोई नई बात नहीं है kyc के कारण आज 4 महीनों से हज़ारों आदमी को दौड़ाया जा रहा हैं एक आदमी तीन -तीन,चार चार बार kyc जमा करने के बाद भी खाता चालू नहीं किया जा रहा हैं ना इस बैंक में शिकायत पैटी है ना कही अपने सीनियर ऑफिसर का नंबर दिया है.

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से मिली सविता महतो


सरायकेला : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से उनके आवास में ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने मुलाकात की। 

उन्हें बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विभिन्न मुद्दे पर विधायक सविता महतो से बात की। इस क्रम में लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा में मजबूती के साथ लड़ने की बात कही।

 इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, समीर महतो आदि उपस्थित थे।

ऑपरेशन आमानत कार्यक्रम के तहत रेल सफर यात्री का अमानत वापस किया।

सरायकेला : दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रामंडल के अधीन चांडिल  आर पी एफ के प्रभारी अजित कुमार ने बताया की हमारे कर्मी ने 

ऑपरेशन अमानत कार्यक्रम

 के तहत रेल यात्री का अमानत वापस किया। रेल विभाग को ओर सुरिक्षत चले सुरक्षित रहे कार्यक्रम के तहत की गई।इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी ने कहा की (मूल्य लगभग 5000/-) के तहत आरपीएफ पोस्ट चांडिल द्वारा अच्छा कार्य कर रेल सेवा कर मानवता का परिचय दिया।

आज मंगलवार को चांडिल रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन आमानत कार्यक्रम चला गया। जिसमें मूल्य सहित बरामद वस्तुएं- बरामद 01 लगेज बैग (काला और हरा रंग) मूल्य लगभग 5000/- (जिसमें 01 लाल रंग का आई-बॉल कीपैड मोबाइल फोन, टिफिन बॉक्स और पुराने और इस्तेमाल किए गए।कपड़े)बरामद स्थान (स्टेशन का नाम/ट्रेन) (यदि ट्रेन में कोच, बर्थ और ट्रेन नंबर का उल्लेख है):- ट्रेन नंबर 13287 एक्सप्रेस से चांडिल रेलवे स्टेशन। कोच नं. डी-1, बर्थ नं. 35 में(अधिकारी और स्टाफ का नाम) द्वारा बरामद 1. एसआई/जी.के.सिंह 2. एचसी/संतोष चौधरी 3. सीटी/जी.एस.यादव 03. एचसी/मिथिलेश कुमार 04.आर.के.मीना यदि उपस्थित थे तो मेरी सहेली टीम/नन्हे फरिस्ती टीम ने स्टाफ का नाम बताया:- नहीं सौंप दिया गया:-लखविंदर सिंह, पुत्र स्वर्ण सिंह, निवासी-पया फैकत्री गली। गुरु द्वार दयालबंद, जिला बिलासपुर, थाना- सरकंडा, राज्य- छत्तीसगढ़ मामले का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 01.07.2024 को लगभग 19.50 बजे आरपीएफ/पोस्ट/टाटानगर से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन संख्या 13287, कोच संख्या - डी-1, बर्थ संख्या -35 में 01 लगेज बैग (काला और हरा रंग) छूट गया है। लगभग 20.21 बजे चांडिल स्टेशन पर उपर्युक्त ट्रेन के पहुंचने पर, आरपीएफ/पोस्ट/चांडिल के अधिकारी और कर्मचारी उक्त ट्रेन में पहुंचे और कोच संख्या- डी-1 बर्थ संख्या- 35 की तलाशी ली और उक्त छूटे हुए लगेज बैग (काला और हरा रंग) को बरामद किया, जिसे आरपीएफ/पोस्ट/टाटानगर के माध्यम से मोबाइल फोन पर लखविंदर सिंह नामक वास्तविक यात्री द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से पहचाना और पुष्टि की गई।  

इस संदर्भ में, यह ध्यान दिया जाता है कि उक्त वास्तविक यात्री बिलासपुर से आसनसोल तक जनरल टिकट संख्या AXA 75999323 लेकर यात्रा कर रहा था। टाटा पहुंचने पर, वे 

भोजन करने गए थे और लौटने पर उन्होंने पाया कि उक्त ट्रेन तारानगर स्टेशन से रवाना हो चुकी थी। तदनुसार, उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ/पोस्ट/टाटा के साथ समन्वय किया। उसके बाद, 02.07.2024 को, वास्तविक यात्री आरपीएफ/पोस्ट/चांडिल में उपस्थित हुआ और अपने 01 लगेज बैग को लेने के लिए आधार कार्ड की आईडी प्रूफ कॉपी के साथ पीसी/आरपीएफ पोस्ट/चांडिल को लिखित आवेदन दिया। उचित पहचान और सत्यापन के बाद सामान, जिसका मूल्य लगभग 5000/- रुपये था (जिसमें 01 लाल रंग का आई-बॉल कीपैड मोबाइल फोन, पुराने और इस्तेमाल किए गए कपड़े और टिफिन बॉक्स था) को सही तरीके से उक्त वास्तविक यात्री को सौंप दिया गया।

सरायकेला : झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री हिदायतुल्ला खान ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक,*


 

सरायकेला : झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री हिदायतुल्लाह खान ने परिसदन सरायकेला में विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

 इस दौरान विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में  सभी पदाधिकारियों को विभिन्न माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

 उन्होंने कहा कि समिति राज्य के सभी जिलों में भ्रमण कर अल्पसंख्यक समाज के लिए किया जा रहे कार्यों की समीक्षा कर अद्यतन स्थिति की जानकारी ले रही है, ताकि संख्या के अनुरूप समान प्रतिशत में लाभुकों को लाभ प्रदान की जा सकें।

बैठक के पाश्चात्य प्रेस वार्ता के क्रम में उन्होंने कहाँ की पूरे राज्यस्तर पर अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की जा रही है. इसी क्रम में आज सरायकेला खरसावां जिला में भी पदाधिकारियों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक आयोजित कर योजनाओं की प्रगति और उसके कार्यान्वयन की अद्यतन जानकारी ली गई। योजनाओं में किये गये कार्यो संतोषजनक हैं. जहां कमी दिखायी दी, उसमें सुधार करने व उससे त्वरित गति से पूरा किये जाने के निर्देश पदाधिकारीयों को दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि बैठक में योजनाओं की विंदूवार चर्चा की गई. जिसमें नगर विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग में अल्पसंख्यों की वर्तमान स्थित, कृषिगत संसाधनों का वितरण, ऋण व रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल व स्वच्छता के क्षेत्र चलायी जा रही विभिन्न तरह की योजनाओं की राज्य में क्या स्थिति है. एक वर्षीय व द्वी वर्षीय योजनाओं पर कितने काम हुये हैं।

 उन्होंने कहा की बताया की, वर्तमान स्थिति अच्छी है. केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिये काम किया जा रहा है।

अल्पसंख्यक भाषायी शिक्षा की प्रगति भी जानी

मदरसों सहित अल्पसंख्यक भाषा वाले स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों की प्रगति की भी समीक्षा की गई. उन्होंने इससे जुड़ी कई कल्याणकारी योजनाओं पर विभागीय अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने बताया कि कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति से वे संतुष्ट हैं. कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट राज्य व केन्द्र सरकार को भी भेजी जायेगी।

बैठक में माननीय सदस्य एम. तौसीफ, माननीय सदस्य श्री बकरल अली, उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, जिला अध्यक्ष डॉ सिवेंदु महतो (जेएमएम), निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

एन आर +2 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, सरायकेला में कैरियर काउंसलिंग सह सेमिनार का हुआ आयोजन*

*

सरायकेला : मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से एन आर +2 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, सरायकेला में कैरियर काउंसलिंग सह सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस संबंध में जिला नियोजनालय सरायकेला के डीडीओ श्री आलोक कुमार टोपनो ने बताया कि छात्रों के जीवन में उनके करियर को लेकर कई तरीके के सवाल होते हैं। अतः उचित समय पर गाइड करने से उन्हें सही विकल्प चुनने में बहुत आसानी होती है।

उन्होंने बताया कि करियर काउंसलिंग सेशन आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि छात्रों को अपने करियर के बारे में सही जानकारी मिले। साथ ही उन्हें अपने करियर को स्पष्ट करने में सहयोग और प्रेरणा मिल सके।

इसी क्रम में जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों एवम अन्य +2 विद्यालयों में भी उक्त सेमिनार का आयोजन किया जाना है।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करने के उपरांत सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि करियर काउंसलिंग के माध्यम से विद्यार्थियों को सिर्फ आगे की पढ़ाई में विषय चुनने और उत्तीर्ण होने के बाद आजीविका से संबंधित फैसला करने में ही सिर्फ मदद नहीं मिलती है बल्कि यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो भविष्य में आपको आपके करियर, शिक्षा और जीवन के फैसले लेने में भी आपका मार्गदर्शन करती है। 

सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वाईपी-एमसीसी श्री रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि करियर काउंसलिंग सेशन के माध्यम से एक विद्यार्थी को अपनी ताकत और कमजोरी को समझने में मदद मिलती है। इसका उपयोग कर हम अपने वास्तविक क्षमता का मूल्यांकन कर सकते हैं एवम अपनी योग्यता के अनुरूप सही दिशा में अग्रसर हो सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य प्रशिक्षक सह काउंसलर श्री तबरेज आलम द्वारा विभिन्न एक्टिविटी व अन्य माध्यम से विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा व कैरियर का महत्व, भविष्य में कैरियर चयन, साक्षात्कार एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के गुर, अपनी ताकत एवं कमजोरी की पहचान करने का तरीका, दैनिक दिनचर्या में अनुशासन इत्यादि के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी, सरायकेला नगर पंचायत श्री दीपक कुमार, प्रधानाध्यापिका श्रीमती अम्बिका प्रधान, वाईपी-एमसीसी श्री रवि प्रकाश सिंह, प्रशिक्षण अधिकारी श्री बीरेंद्र उराँव, पीपीआई फेलो श्री वेंकटेश, शिक्षक श्री कृष्णा महतो एवं श्री कमलेश प्रजापति सहित विद्यालय में 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

रघुनाथपुर में आजसू पार्टी का नीमडीह प्रखंड स्तरीय मिलन समारोह आयोजित


सरायकेला : नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर में आजसू पार्टी का प्रखंड स्तरीय मिलन समारोह आजसू के केंद्रीय सचिव वैद्यनाथ महतो के अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो उपस्थित थे। 

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधान सभा के निवासियों की सेवा में जीवन समर्पित है। विगत पचीस साल से ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के निवासियों की सेवा करते आ रहें है और आजीवन सेवा करने का संकल्प ले रहें है।

 उन्होंने कहा कि आजसू जनसेवा की पार्टी है। झारखंड आंदोलन में अहम् भूमिका निभाने के बाद राज्य अलग होने पर निरंतर प्रदेश की विकास के लिए आंदोलन कर रही है। उन्होंने कहा कि आजसू की उपज आंदोलन से हुआ है। इसलिए यह राजनीतिक दल के साथ जनसेवा पार्टी के रूप कार्य करती है।

 उन्होंने कहा कि विगत 40 साल से ईचागढ़ के जनताओं को बाहरी विधायकों ने शोषण किया है। वर्तमान विधायक ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के विकास के प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र कृषि प्रधान है लेकिन वर्तमान सरकार व विधायक कृषि कार्य के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। शिक्षा, चिकित्सा, सड़क आदि मौलिक सुविधाओं का घोर अभाव है। 

इस अवसर पर मिलन समारोह के आयोजनकर्ता समाजसेवी अमूल्य महतो, जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर सिंह सरदार, स्नेहलता महतो, सुलोचना प्रमाणिक, अरुण महतो, गौतम सिंह पात्र, रमापति महतो, श्यामल महतो, राजाराम महतो, परशुराम गोराई आदि उपस्थित थे।

झारखंड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू की शिकायत पर भालोटिया परिवार पर आदित्यपुर थाना में दर्ज़ हुई प्राथमिकी

  

सरायकेला : जिला के आदित्यपुर थाना में शहर के एक बड़े व्यावसायी परिवार के खिलाफ ठगी करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

शिकायत की कॉपी के अनुसार डिमना रोड, शंकोसाई रोड नंबर 4 में रहने वाले सह झारखंड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा उर्फ़ दिनेश किनू अक्टूबर 2023 में ही जमशेदपुर के उलीडीह थाना में यह शिकायत भालोटिया परिवार के खिलाफ की थी. शिकायत पर उच्च स्तरीय जांच के बाद आठ माह बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है. 

शिकायत में विद्या देवी अग्रवाल, पति स्व० चन्दु लाल अग्रवाल, रूपा भालोटिया, पति अशोक कुमार अग्रवाल, और सरोज अग्रवाल, पति रमेश कुमार अग्रवाल, सभी 10. जुबली रोड, सर्किट हाउस एरिया, बिष्टुपुर, जमशेदपुर निवासी के खिलाफ की गई है.  

शिकायत के अनुसार खाता संख्या- 107 / 106 तथा प्लॉट सं0- 1748/1749, सम्बन्धित 1964 आर0 एस0 प्लॉट संख्या- 1818. खाता संख्या-59, तथा प्लॉट 1843 खाता संख्या-271, मौजा दिन्दली, वार्ड संख्या-5, आदित्यपुर एन०एन०सी०, थाना- आदित्यपुर, सरायकेला-खरसावों की 8 कट्ठा जमीन का पावर ऑफ ऑर्टनी (GPA) उपरोक्त तीनों जमीन मालिकों के द्वारा दिनेश कुमार शर्मा को दिनांक 26.12.2007 को दिया ताकि वे उक्त सम्पति की देख-रेख कर सके और उक्त सम्पति की रक्षा के लिए विधिसम्मत तरीके से जमीन मालिकों की तरफ से किसी भी कार्यालय एवं न्यायालय में सभी वैधानिक कार्य करने के लिए यह पावर उन्हें दिया गया.

 भू माफिया से बचाने के लिए हाई कोर्ट में रिट चाचिका पर पक्ष में आया था फैसला 

दिनेश कुमार शर्मा ने अपनी शिकायत में लिखे हैं कि वर्ष 2019-20 में उक्त भूखण्ड पर भूमाफिया द्वारा भवन निर्माण किये जाने पर इस संबंध में जिला प्रशासन सरायकेला-खरसावों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया परन्तु, कोई सार्थक कार्यवाही नहीं होने के कारण दिनेश कुमार द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय में क्रिमिनल रिट याचिका संख्या 231/2022 दायर किया गया. उक्त रिट याचिका की सुनवाई दिनांक 01.05.2023 को हुई और जिला प्रशासन को यह निर्देश दिया गया कि उक्त भूखण्ड का सीमांकन कर दिया जाये और भूखण्ड पर दिनेश कुमार शर्मा द्वारा यदि चारदिवारी निर्माण कराया जाता है तो उस दौरान सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाये.

 चहारदीवारी करने गये, तो हुई ठगी की जानकारी 

09.06.2023 को आदेश का पालन करने के लिए दिनेश कुमार शर्मा जिला प्रशासन सरायकेला-खरसावां को आवेदन दिये. आवेदन के आलोक में उपायुक्त के दिए गए आदेशानुसार अंचल अधिकारी, गम्हरिया ने जांचोपरान्त पाया कि दलील संख्या 2925 दिनांक 28.07.2023 को रैयत (1) विद्या देवी अग्रवाल, पति- स्व० चन्दु लाल अग्रवाल (2) श्रीमती रूपा भालोटिया, पति श्री अशोक कुमार अग्रवाल, तथा (3) श्रीमती सरोज अग्रवाल, पति श्री रमेश कुमार अग्रवाल, सभी 10 जुबली रोड, सर्किट हाउस एरिया, बिष्टुपुर, जमशेदपुर निवासी ने N.N.B. Enginers Pvt Ltd. को बिक्री कर दिया है. यह जानकारी होने पर दिनेश कुमार शर्मा ठगी का शिकार महसूस करने लगे. दिनेश कुमार अपनी शिकायत में लिखते हैं कि उक्त भूमि के लिए मैंने 26.12.2007 से लेकर वर्तमान 2023 तक इनके सम्पति की रक्षा के साथ अंचल न्यायालय से लेकर झारखण्ड उच्च न्यायालय तक विधिसम्मत कार्यवाई की. इसके एवज में इन सभी लोगों ने दिनांक 05.11.2007 को एकरारनामा के तहत यह कहा था कि 8 कट्ठा जमीन में से आपको चार कट्ठा जमीन आपको दे देंगे, जो भी रुपए खर्च होगा आप करते रहिए. दिनेश कुमार लिखते हैं भूमालिकों के वजह से मैं मानसिक, शारीरिक रूप से परेशान रहा एवं मुझे आर्थिक रूप से अब तक में पचास लाख (50,00,000/-) रुपए खर्च कर चुका हूं जब इस संबंध में इनलोगों से मौखिक एवं वकिल के माध्यम से नोटिस भेजा, तो इनलोगों ने बोला यहां से चले जाओ, नहीं तो हाथ-पैर तोड़कर नदी में फेंकवा देंगे, तुम कहीं के न रह पाओगे. दिनेश कुमार शर्मा ने अपनी शिकायत के माध्यम से समुचित कानूनी कार्रवाई करने और न्याय की गुहार लगाई थी. इसी शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है ।