Prayagraj

Jul 02 2024, 20:11

महाकुम्भ 2025 को दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित किए जाने हेतु स्टेक होल्डरों से लिए गए सुझाव

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 को दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित किए जाने हेतु मंगलवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन सभागार में प्रयागराज जनपद के स्टेक होल्डर्स के सुझावों को महाकुम्भ कार्ययोजना में सम्मिलित करने के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर एवं मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की संयुक्त अध्यक्षता में एक विशेष कार्यशाला/गोष्ठी का आयोजन किया गया।

अपर पुलिस महानिदेशक भानु भाष्कर, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, एमएनआईटी के निदेशक आर0एस0 वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक प्रेम कुमार गौतम, पुलिस आयुक्त तरूण गाबा, कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जगत तारन गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुती दी गयी एवं हिंदू महिला विद्यालय इण्टर कालेज सिविल लाइंस के स्वच्छ सारथी क्लब की छात्राओं के द्वारा स्वच्छता के विषय पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में दिव्य कुम्भ-भव्य कुम्भ से सम्बंधित लघु चल-चित्र का प्रदर्शन किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में पथ विक्रेताओं को उपहार स्वरूप एक-एक किट व नाविकों को जीवन रक्षक जैकेट प्रदान किया गया।

सर्वप्रथम सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग के द्वारा प्रयागराज को स्वच्छ शहर के रूप में विकसित करने हेतु बनायी गयी कार्य योजना प्रस्तुतीकरण किया गया। उन्होंने बताया कि सिटी सैनिटेशन प्लान के अन्तर्गत अभी तक एक संस्था के माध्यम से 80 वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है बाकी 20 वार्डों में भी जल्द से जल्द टेण्डर प्रक्रिया को पूरा कर शत-प्रतिशत घरों से कचरा कलेक्शन का कार्य किया जायेगा। शहर को स्वच्छ रखने के लिए 5200 मैनपॉवर लगी हुई है, महाकुम्भ के दृष्टिगत 2000 से 2500 मैन पॉवर अस्थाई रूप से और बढ़ाया जायेगा।

शहर में कूड़ा कलेक्शन व ट्रांसपोर्टेशन का काम सुचारू रूप से कराये जाने हेतु 5 हजार डस्टबिन क्रय किए जाने के साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। सफाई व्यवस्था की मानीटरिंग के लिए सभी कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों में जीपीएस टैज्किंग सिस्टम लगाये गये है। बरसात के बाद घाटों पर जमी सिल्ट की सफाई हेतु थर्ड पार्टी एजेंसी के माध्यम से योजना बनाकर कार्य किया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्टेक होल्डर्स से अपील की कि आप लोग जनसामान्य में यह जागरूकता लाने में हमारा सहयोग करें कि वे घरों के कचरों को कूड़ा गाड़ियों में ही दे और सड़क पर गंदगी न फैलायें। उन्होंने कहा कि हम कितनी भी कोशिश करें, परंतु बिना नागरिकों के सहयोग के 24 घण्टे हमारा जनपद स्वच्छ बना रहे, यह सम्भव नहीं है।

दिव्य कुम्भ-भव्य कुम्भ के लिए पर्यटकों व तीर्थ यात्रियों के लिए एक अविस्मर्णीय अनुभव हेतु प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे प्रमुख कार्यों की जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार चैहान ने अवगत कराया कि शहर को और भव्य रूप देने के लिए योजना बनायी गयी है। उन्होंने महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत जनपद के सुन्दरीकरण हेतु चिन्हित प्रमुख चैराहों, सड़कों, फ्लाईओवर सहित शहर क्षेत्र के अन्य स्थानों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 36 चैराहों का सुन्दरीकरण का कार्य प्रगति पर है। चैराहों पर ग्रीन बेल्ट, कुम्भ के थीम पर आधारित मोराल्स भी बनायी जायेगी। उन्होंने बताया कि चैराहों व सड़कों के सुन्दरीकरण हेतु विशेषज्ञ आर्किटेक की मदद ली जा रही है। उन्होंने हनुमान मंदिर कॉरिडोर, लेप्रोसी चैराहों पर टैज्फिक मैनेजमेंट, एयरपोर्ट से संगम तक छ रोटरी विकसित किए जाने, फ्लाइओवर के पिलर्स की पेंटिंग, फ्लाइओवर के नीचे ग्रीनरी, वॉल पेंटिंग, शहर के प्रमुख प्रवेश मार्गों पर गेट आदि के बारे में बनायी गयी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद कुमार यादव के द्वारा महाकुम्भ-2025 को ग्रीन महाकुम्भ-2025 के रूप में विकसित किए जाने व हरित आवरण को बढ़ाये जाने हेतु सामाजिक वानिकी वन प्रभाग प्रयागराज के द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की। उन्होंने प्रयागराज शहर को जोड़ने वाले मुख्य मार्गों, छोटी सड़कों व गंगा नदी के किनारे तटीय भूमि पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर सुन्दरीकरण किए जाने के साथ जनपद में हरित महाकुम्भ के आयोजन हेतु लगभग 1,50,000 वृक्षारोपण की जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति पांच पौधे अवश्य लगाये व उसकी देखभाल करें।

आयोजित गोष्ठी/कार्यशाला में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक भानु भाष्कर ने कहा कि हम सभी लोगो की सर्वोच्च प्राथमिकता महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा एवं अच्छी सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि नाव में बैठने वाले सभी यात्री शत-प्रतिशत लाइफ जैकेट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने जनपद प्रयागराज और मेला क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाये जाने के लिए सभी जनपदवासियों से सहयोग प्रदान करने के लिए कहा है। साथ ही साथ उन्होंने सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन एवं आपदा प्रबंधन की कार्ययोजना को और सुदृढ़ बनाये जाने हेतु लोगो से अपने सुझाव देने के लिए कहा है।

मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने महाकुम्भ-2025 को स्वच्छ महाकुम्भ के रूप में आयोजित किए जाने हेतु सभी लोगो से प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील करते हुए कहा कि यदि हम महाकुम्भ के आयोजन के पूर्व प्रयागराज को प्लास्टिक मुक्त बना सके, तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने मेले में आयोजित होने वाले भण्डारों में थमार्कोल के स्थान पर मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग किए जाने के लिए कहा। कहा कि सभी लोग यह संकल्प ले कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग किसी भी दशा में नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग अपने घर के निकास द्वार पर कपड़े से बने हुए दो झोले टांग कर रखे और घर से निकलते समय अपने साथ झोला अवश्य लेकर निकलें।

कार्यक्रम में एमएनआईटी के निदेशक आर0एस0 वर्मा ने कहा कि महाकुम्भ के आयोजन में भीड़ प्रबंधन, सर्विलांश व अन्य तकनीकि कार्यों में हमारे संस्थान के द्वारा जो भी सहयोग हो सकता है, उसे हमारा संस्थान कर रहा है और करते रहेंगे। उन्होंने महाकुम्भ प्रबंधन के लिए डेवलप किए गए एप्प के बारे में भी बताया।

पुलिस आयुक्त तरूण गाबा ने कहा कि हम सब के लिए यह गर्व की बात है कि हम सब महाकुम्भ के आयोजन में अपना योगदान दे रहे है। उन्होंने कहा कि यह विश्व का सबसे बड़ा कार्यक्रम होता है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व अन्य नई तकनीकियों का प्रयोग करते हुए भीड़ मैनेजमेंट एवं यातायात प्रबंधन पर कार्य किया जायेगा। कहा कि यह ऐसा कार्यक्रम है, इसमें कोई भी गलती न होने पाये। उन्होंने कहा कि ऊंचाईयों को छूने के लिए मेहनत करनी ही होती है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी को पूरी तनमयता के साथ निर्वहन करते हुए इस महा आयोजन में अपने दायित्वों को निभायें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से पुलिसजन अच्छा व्यवहार करें, इसके लिए उनके लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ सबको मिलकर कार्य करना होगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि महाकुम्भ-2025 जो कि विश्व का सबसे बड़ा आयोजन होता है, यह आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उदाहरण बन सके तथा विश्व के सामने एक अच्छी मिसाल पेस कर सके व यहां पर वेलकमिंग एटमॉस्फियर बने, इसके लिए आप सभी का सहयोग महत्वपूर्ण एवं उपयोगी होगा। विकास कार्यक्रमों एवं जनपद के सौन्दर्यीकरण के लिए आपके द्वारा दिए गए सुझाव व सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि सभी कार्य ससमय पूर्ण करा लिए जायेंगे।

इस अवसर पर आईजी श्री प्रेम कुमार गौतम, एसएसपी कुम्भ मेला ने भी अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द ने गोष्ठी/कार्यशाला में आये हुए प्रयागवाल, आचार्यबाड़ा, दण्डीबाड़ा, खॉकचैक सहित अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ नाविक संघ, पार्षदगणों, होटल एसोसिएशन, टैक्सी-टेम्पों यूनियन, स्ट्रीट वेण्डर तथा अन्य स्केट होल्डरों से महाकुम्भ-2025 के आयोजन को भव्य एवं दिव्य रूप से आयोजित किए जाने हेतु उनके सुझाव प्राप्त करते हुए कहा कि कार्ययोजना में आपसभी के द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल करते हुए आयोजन को भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों के साथ स्टेक होल्डर्स सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Prayagraj

Jul 02 2024, 20:09

सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने का अर्थ है कि साक्षात ईश्वर हृदय में वाश कर रहा है: जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने का अर्थ है कि साक्षात ईश्वर हृदय में वाश कर रहा है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री ने वरिष्ठ समाज सेवी एवं विश्वहिन्दू परिषद जिला प्रभारी कृष्ण मोहन तिवारी से उनके निजी क्लॉथ शॉप एस०एस०वीयर्स नहवाई मान्डा रोड चौराहे पर कही।

ज्ञातव्य कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं विश्वहिन्दू परिषद के जिला प्रभारी श्री तिवारी के बीच बहुत ही गहरे मित्रवत सम्बन्ध हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोई भी मनुष्य सत्य एवं न्याय के पथ पर तभी गमन करता है जब उसके हृदय में साक्षात ईश्वर का वाश बना रहता है वैसे ईश्वर तो कण-कण में वाश करता है।बिना ईश्वर के एक पत्ता भी नही हिलता है परन्तु जब परमात्मा किसी मनुष्य को मोक्ष कि ओर लेकर चल देता है तब उस व्यक्ति से सोते एवं जागते हमेशा ही सत्य एवं न्याय के पथ पर गमन कराता जाता है जिससे उस मनुष्य का मानव-जीवन परिपूर्ण हो जाए और उसे इस धरती से जन्म एवं मृत्यु से मुक्ति मिल सके और इसी स्थिति को मोक्ष कहते हैं।जिला मंत्री ने यह भी स्पष्ट कराया कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं विश्वहिन्दू परिषद जिला प्रभारी श्री तिवारी महान ईश्वरभक्त हैं और सच्चाई एवं न्याय के पथ पर ही सदा चलते हैं।

गरीबों-दुखियारों के उत्थान हेतु सतत प्रयासरत रहते हैं और प्रभू बजरंग बली के अनन्य भक्तों में से एक हैं।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित ज्योति से वर्णित किया कि गरीब-दुखियारों की सेवा के साथ ही साथ संसार के सभी प्राणियों के बीच दया,करूणा एवं सहानुभूति रखना ही ईश्वर की सच्ची सेवा है और आगे यह भी कहा कि कभी भी किसी व्यक्ति के साथ बुराई नही करनी चाहिए चाहे वह अच्छा इन्सान हो या बुरा।बाकी जो जैसा कर्म करेगा उसे वैसा ही फल प्राप्त होगा।इस मार्मिक मित्रवत भेंटवार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी पं०रामशिरोमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला,समाजसेवी राममनु बिन्द एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

Jul 02 2024, 19:57

बनवारी लाल कंछल सातवीं बार अध्यक्ष रमेश अग्रहरि कौशांबी दूसरी बार प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री निर्वाचित

विश्वनाथ प्रताप सिंह, कौशाम्बी /उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का त्रिवार्षिक 21 वा चुनाव लखनऊ के महाराजा अग्रसेन कॉलेज मोती नगर में उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों के प्रतिनिधियों के द्वारा लगभग 132 लोगों ने अपना नामांकन किया जिसमें संगठन के 102 पदों पर निर्वाचन होना था प्रांतीय अध्यक्ष के लिए तीन नामांकन प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री पद के लिए दो नामांकन आए अंत में अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशी और प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री पद के एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया जिससे प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरि कौशांबी निर्विरोध निर्वाचित हुए आज निर्वाचन के बाद लखनऊ के रविंद्रालय चारबाग में व्यापारी महासम्मेलन संपन्न हुआ

व्यापारी सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद होकर नवनिर्वाचित सभी सभी पदाधिकारी को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बधाई देते हुए कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंचन ने मुझसे अभी जो मांग किया कि व्यापारियों का दुर्घटना बीमा 10 लाख से बढ़कर 25 लाख कर दिया जाए और पंजीकृत व्यापारियों का 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जाए तथा व्यापारियों से जीएसटी या अन्य राजस्व कर पर लेट हो जाने पर 18 प्रतिशत से ब्याज लिया जा रहा है जबकि हमें बैंक मात्र 6 प्रतिशत देती है तो इसको भी घटा करके 8 प्रतिशत किया जाए उसमें उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं संबंधित फोरम पर इस बात को रखूंगा इसको एक बैरन लेटर मानकर के इस कार्य को पूरा करने का काम करूंगा व्यापारी ही सरकार को चलाने में अपना पूरा योगदान देता है व्यापारी के ही द्वारा दिए गए कर से देश एवं प्रदेश की सरकार चलती है

उन्होंने कहा कि अभी कल ही हमारी सरकार ने भामाशाह जयंती पर व्यापारी दिवस की घोषणा कर व्यापारियों को सम्मानित करने का कार्य किया है आज उपस्थित 75 जनपद के व्यापारियों ने उनका रविंद्रालय में स्वागत व अभिनंदन किया है कार्यक्रम के दौरान निर्विरोध निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ प्रांतीय महामंत्री का व्यापारियों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया है।

Prayagraj

Jul 02 2024, 19:56

भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला होगा

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा हिंदू को हिंसक कहे जाने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकतार्ओं ने बालसन चौराहे पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया ।

पुतला दहन करते हुए महापौर गणेश केसरवानी , महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्रगुप्त ने कहा कि हिंदुओं को अपमान करने का कांग्रेस की परंपरा हो गई है आज संसद भवन के अंदर राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक बताकर हिंदू समाज का अपमान किया है जिसे किसी भी कीमत पर भारतीय जनता पार्टी स्वीकार नहीं करेगी उन्होंने कहा राहुल गांधी देश के बहुत संख्या हिंदू समाज से माफी मांगे।

पुतला फूकंने वालों में अवधेश चंद्र गुप्ता, राजू पाठक , वरुण केसरवानी,राजेश केसरवानी, शिखा रस्तोगी, विपुल मित्तल, सुबोध सिंह, अमर सिंह, गोपाल बाबू जायसवाल आनंद दुबे राजेश गोंड मनोज मिश्रा, विजय सिंह, संस्कार सिन्हा आयुष अग्रहरि आदि सैकड़ो कार्यकर्ता रहे।

Prayagraj

Jul 02 2024, 19:55

आगामी कार्यक्रम व्यापारी महासंपर्क अभियान को बैठक

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। आज अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल संगठन संपूर्ण भारत की केंद्रीय कार्यलय घूरपुर प्रयागराज में कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में आगामी कार्यक्रम व्यापारी महासंपर्क अभियान को लेकर की गई,संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव जायसवाल ने बताया कि दिनांक 7 जुलाई से 25 जुलाई के प्रथम चरण के महासंपर्क अभियान को 19 राज्यों में प्रभावी ढंग से चलाया जाएगा इस अभियान को भारत के 230 जिलों में यानि जहां तक संगठन का विस्तार हो गया है ऐसे 230 जिलों में इस अभियान को डोर टू डोर व्यापारी समाज से सीधे संवाद संपर्क के माध्यम से महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा।

संगठन ने प्रत्येक जिलों में कम से कम 25000 व्यापारी बंधुओ को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया हैँ, इस अभियान को मजबूती के साथ सफल बनाने के लिए आज कि इस बैठक में दो राष्ट्रीय पदाधिकारी को अभियान का राष्ट्रीय संयोजक श्री नासिर हुसैन -राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (आंध्र प्रदेश) व राष्ट्रीय सहसंयोजक श्री विमल पांडेय -राष्ट्रीय आईटी संयोजक( उत्तर प्रदेश)को बनाया गया हैँ, इस बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शिवम द्विवेदी ने बताया कि व्यापारी महा संपर्क अभियान के प्रथम चरण में संगठन के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी बंधु प्रदेश पदाधिकारी जिलाध्यक्ष एवं जिले कि कमेटी के साथ संगठन का हैंडबिल सर्टिफिकेट, स्टीकर के साथ महासंपर्क अभियान में भाग लेंगे, साथ ही प्रथम चरण में सम्पूर्ण भारत मे 50 लाख व्यापारियों के बीच पहुंचकर संवाद कर संगठन से जोड़ेंगे, इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुरेश शर्मा राष्ट्रीय सचिव राजकुमार जायसवाल, आर्यन शुक्ला, विमल पांडेय आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Prayagraj

Jul 02 2024, 19:43

पैरों में पड़े छालों से बेखबर थे सरदार पतविंदर सिंह

प्रयागराज /सरदार पतविंदर सिंह दूसरों के लिए जीना चाहते हैं 13 वर्ष की अल्पायु से लोक कल्याण तथा समाज सेवा से जुड़ा यह शख्स ताजिंदगी दूसरों के लिए ही गुजारना चाहता है बचपन से ही समाज सेवा करने का व्रत लेने के बाद इस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा जनसंख्या नियंत्रण,पर्यावरण संरक्षण,मतदाताओं में जागरूकता,नशे से परहेज,गंगा नदी की स्वच्छता,राजनीतिक में अपराधीकरण रोकने, विभिन्न माध्यमों से चेतना जगाने का प्रयास कर रहा है।

1999 में कारगिल में घुसपैठ के खिलाफ पाकिस्तानी उच्चायोग नई दिल्ली पर समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने अपने शरीर पर पाकिस्तानी विरोधी सूक्ति वाक्य नारे लिखकर पाक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया पैरों में पड़े छालों से बेखबर होकर सिख युवक के देश प्रेम का जज्बा देखकर लोगों ने दाते तले उंगली दबा ली थी वही जज्बा 25 वर्ष बीत जाने के बाद भी मौजूद है अपनी मातृभूमि के लिए सर्वस्व त्यागने में विश्वास रखते हैं आज भी बराबर आतंकवाद के खिलाफ आवाज को विभिन्न तरीके से उठाते रहते हैं।

बहुत कम ही लोग ऐसे होते हैं समाज में जो दूसरों के लिए जीते हैं जिनका अपना कुछ होता ही नहीं उन्हें तो मात्र एक ही धुन और लगन हुआ करती है कि किस तरह से लोक कल्याण,समाज सेवा का कार्य उनके शरीर से होते रहे,वे जीते हैं तो सदैव दूसरों के लिए अपने लिए नहीं ऐसे ही निस्वार्थ समाज सेवी हैं सरदार पतविंदर सिंह।

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह एक ऐसा नाम है जो जिला प्रयागराज के गुरु नानक नगर. गुरुद्वारा रोड नैनी क्षेत्र में जन्म और पल्ला 13 वर्ष की आयु से ही सामाजिक कार्य,समाज सेवा के क्षेत्र में उतर कर बरबस सभी को अपनी और आकर्षित कर रहा थाह्ण भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि आज का युवा कुछ-कुट हो गया है उसका दिल निराशा से भर गया है मानव शक्ति का यह धन व्यर्थ जा रहा है क्योंकि उसे कोई मार्ग नहीं मिल रहा है जिसके लिए जीने में मजा आए मरने में गौरव हासिल हो मानव संसाधन हमारी सबसे बड़ी शक्ति है क्योंकि वह कल के भविष्य निमार्ता है युवा वर्ग स्वैच्छिक सहयोग से किस्मत बदले इसके लिए युवा वर्ग को प्रेरणा देने वाले पाठ्यक्रम की जरूरत है।

Prayagraj

Jul 02 2024, 15:41

सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन को जन कल्याण दिवस के रुप में मनाया

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इक्यानवें जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक में महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि की अगुवाई में जुटे सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने युवाओं के आदर्श गरीबों मज़लूमों मज़दूरों किसानों शोषितों की आवाज़ अखिलेश यादव के चित्र के सामने केक रख कर काटा और उनकी तस्वीर पर सांकेतिक रूप से केक खिलाने की रस्म अदा करते हुए दीर्घायु की कामना की।

वहीं मीरगंज ,लोकनाथ चौराहा , घंटाघर ,नखास कोहना सब्ज़ी मण्डी आदि स्थानों पर राहगीरों को रिक्शा चालकों व आम लोगों को फल वितरित किया गया।इसी प्रकार शहर पश्चिमी शहर उत्तरी व शहर दक्षिणी के क्षेत्रों में भी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जन्मदिन विभिन्न तरीकों से मनाया। कार्यक्रम में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , रवीन्द्र यादव रवि ,हरीओम साहू ,महबूब उस्मानी ,बब्बन द्वबे ,इसरार अन्जुम , मोहम्मद ग़ौस ,अभिमन्यु पटेल ,ओ पी यादव , मोहम्मद अज़हर , महेंद्र निषाद ,ओ पी पाल , अभिमन्यु पटेल ,भोला पाल ,हरीश श्रीवास्तव ,तारिक सईद अज्जू ,संतोष कुमार निषाद , मोहम्मद यूसुफ अंसारी , शशि भूषण पाण्डेय , मृत्युंजय पाण्डेय ,मेजर दिनेश कुमार ,अशोक मौर्य ,रवि गुप्ता , सैय्यद मोहम्मद हामिद ,मंजू यादव ,सुषमा यादव , आरती पाल , प्रमोद यादव ,मनीष पांडेय ,अमित कुमार गुप्ता , सुरेश कुमार श्रीवास्तव ,पंकज साहू ,जय भारत यादव ,नन्हे मंसूरी ,सुधीर निषाद ,अजय यादव ,अंकित कुमार पटेल ,अंकित विश्वकर्मा ,मशहद अली खां ,रोबिन लोहिया गिहार ,वरुण सोनकर ,महेश कुमार यादव ,ताहिर उमर ,अमित त्रिपाठी , महेन्द्र सिंह ,कमाल कुरैशी ,शहज़ाद आलम ,वीरु यादव , विकास यादव ,प्रशांत शुक्ला , आलोक दुबे ,विनय कुमार यादव , सैय्यद मोहम्मद अस्करी आदि उपस्थित रहे।

Prayagraj

Jul 02 2024, 15:40

डाक्टर्स डे पर विशेष आयोजन: अच्छा व्यवहार ही इंसान को पहुंचाता है उच्च शिखर पर

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। डाक्टर्स डे पर करैली के नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल में साफ्ट स्किल ट्रेनर एकता सिडाना ने नर्सिंग स्टाफ फार्मेसी स्टाफ ओटी टेक्नीशियन व सफाई कर्मचारीयों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर मरीजों व तीमारदारों के साथ एक नर्सिंग स्टाफ का कैसा बिहैवियर हो ,ड्रेस कोड ,सफाई ,रहन सहन डाक्टर्स और पेशेन्ट्स के बीच नर्सिंग स्टाफ का सामंजस्य ,अधिक कार्य से तनाव मुक्ति आदि मुद्दों पर जहां वृत चित्र के माध्यम से ज़रुरी टिप्स दिए वहीं तीन से चार स्टाफ से रोल प्ले के माध्यम से एक एक बारीकी से रुबरु कराया।

गाइनोकोलॉजिस्ट डॉ नाज़ फात्मा द्वारा भी स्टाफ को उचित सलाह दी गई।वहीं केक काट कर डाक्टर डे भी मनाया गया।साफ्ट स्किल ट्रेनर एकता सिडाना ने तनाव मुक्त रहने के लिए सभी को एक एक गुब्बारा देकर उसे फोड़ कर तनाव शांत करने का अनोखा प्रयास कर सभी को प्रफुल्लित कर दिया।मेहमान नवाजी ,साफ सफाई ,बात चीत का तरीकि ,फर्स्ट ऐड ,खान पान ,मरीजों को दिए जाने वाले आहार ,सहित बर्न मरीजों के लिए प्रथम प्राथमिकता आदि पर नाटक का मंचन कर महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए।

कार्यशाला में डॉ नाज़ फात्मा , डॉ जमशेद अली , मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव ,मैनैजर अर्सलान खान ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी , डॉ हरदीप कौर , डॉ आसिफा , डॉ सारा , नर्सिंग स्टाफ सारा सिद्दीकी ,रुपा पाल ,उमा ,पूनम कुमारी ,सलोना पाल , चांदनी ,शीवांगी ,जलाल उद्दीन ,अन्जना ,रोज़ी ,ओटी टेक्नीशियन अज़ान अली ,ज़ीशान खान ,शिफा रेयाज़ ,सबा ,पूजा सिंह ,फरहाना बेगम ,ज़ेबा परवीन,रामिश रहमान ,तुफैल खान राजकुमार ,पूजा कुमारी ,रेशमा आदि शामिल रहे।

Prayagraj

Jul 02 2024, 15:38

सखी वर्षा ऋतु में पेंड़ लगाना :डॉक्टर रश्मि शुक्ला

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान ने "वर्षा ऋतु का स्वागत"का कार्यक्रम आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मुख्य आयकर आयुक्त डॉ शिखा दरबारी ने कहा कि बीते दिनों में जो प्रचंड गर्मी थी उसे हमें भूलना नहीं है। एक पेड़ अवश्य सभी को इस वर्षा काल में लगाना है।पेड़ का क्या महत्व है यह हम सब अच्छी तरह जानते हैं। वृक्ष हमको और साथ में पशु पक्षी को जीवन प्रदान करते हैं।पर्यावरण को स्वच्छ निर्मल शीतल रखते हैं।

फलदार वृक्ष लगाना अति उत्तम है क्योंकि फलदार वृक्ष हमको वह पशु पंक्षी को आहार भी देतें है और छाया भी प्रदान करतें हैं।सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान की अध्यक्ष समााज सेविका डॉ रश्मि शुक्ला ने कहा कि वर्षा ऋतु मैं सबसे बड़ा लाभ यह है कि इस ऋतु में वृक्ष बहुत जल्दी लग जाते हैं और हमें मेहनत कम करनी पड़ती है। इसलिए सविनय निवेदन है कि आप सभी वृक्षारोपण अवश्य करें पौधारोपण अवश्य करें। हमारे साथ में पशु पंक्षी के स्वास्थ्य के लिए सर्वोत्तम है।वृक्ष हम सब को ऑक्सीजन,छाया,आहार,सब कुछ देतें हैं।

पक्षियों का बसेरा भी इन्हीं में बनता है इसलिए हम सभी को पौधा अवश्य लगाना है।हम डॉक्टर शिखा जी के बहुत-बहुत आभारी हैं आप हमारे मुख्य अतिथि बनकर आईं और हम सबके लिए यह सौभाग्य है कि आपने हम सभी को वृक्ष हमारे लिए कितना उपयोगी है इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी। हम सबको उपहार देकर सम्मानित किया आपकी भावना समाज सेवा करने के लिए है यह समाज के लिए सौभाग्य की बात है। आपका संपूर्ण कार्यकाल बहुत ही सराहनीय है।

कार्यक्रम मेंनीरजा,नीलू,अर्चना,सोनम,विनीता,अनुपमा,एकता,श्वेता,श्रुति साथ में अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें वर्षा ऋतु में आए सभी पावन त्योहार के लिए सब ने एक दूसरे को शुभकामना दी।सावन के गीत गाए। सबने संकल्प लिया कि जो वृक्ष लगाएंगे उसका जीवन पर्यंत संरक्षण भी करेंगे संपूर्ण देखभाल भी करेंगें।कार्यक्रम का संचालन श्रुति ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विनीता ने किया।

Prayagraj

Jul 01 2024, 20:14

सरकारी खर्च में बढ़ोतरी कर सरकार हल करे रोजगार का सवाल : युवा मंच


प्रयागराज।शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी खर्च में बढ़ोतरी कर बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन किया जा सकता है। इसके लिए सरकार कारपोरेट्स पर संपत्ति व उत्तराधिकार कर लगा कर संसाधनों को आसानी से जुटा सकती है। उक्त बातें युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने ऐनी बेसेंट स्कूल छोटा बघाड़ा में युवा संवाद में छात्रों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि मौजूदा अर्थव्यवस्था रोजगार विहीन है जिससे बेरोजगारी का सवाल गहराता जा रहा है, ऐसे में आर्थिक नीतियों में बदलाव जरूरी है।

प्रदेश में 6 लाख रिक्त पदों का जिक्र करते हुए युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी रिक्त पदों पर पारदर्शी भर्ती की घोषणा करने की गई लेकिन सीएम की इस घोषणा को अमल में लाने को लेकर सरकार कतई गंभीर नहीं है। इविवि छात्र नेता अमित द्विवेदी आजाद ने नीट पेपर रद्द करने और शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के इस्तीफा का मुद्दा उठाया। प्राथमिक शिक्षक भर्ती आंदोलन के प्रतिनिधि अनिल पाल ने परिषदीय विद्यालयों में 5 साल से विज्ञापन जारी न होने का मुद्दा उठाया। युवा मंच के जय प्रकाश यादव ने एलटी व प्रवक्ता जीआईसी विज्ञापन तत्काल जारी करने और शिक्षा सेवा चयन आयोग को क्रियाशील करने का सवाल उठाया।
        
युवा संवाद में युवा मंच संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, इविवि छात्र नेता अमित द्विवेदी आजाद, प्राथमिक शिक्षक भर्ती आंदोलन के प्रतिनिधि अनिल पाल, जय प्रकाश यादव, अर्जुन प्रसाद, संतोष कनौजिया, सुरेन्द्र कुमार, अविनाश यादव, पवन कुमार, सतेंद्र यादव, अरविंद वर्मा, राजन सिंह, विनेश पटेल, अमन कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्रों की मौजूदगी रही।
सरकारी खर्च में बढ़ोतरी कर सरकार हल करे रोजगार का सवाल :  युवा मंच


प्रयागराज।शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी खर्च में बढ़ोतरी कर बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन किया जा सकता है। इसके लिए सरकार कारपोरेट्स पर संपत्ति व उत्तराधिकार कर लगा कर संसाधनों को आसानी से जुटा सकती है। उक्त बातें युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने ऐनी बेसेंट स्कूल छोटा बघाड़ा में युवा संवाद में छात्रों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि मौजूदा अर्थव्यवस्था रोजगार विहीन है जिससे बेरोजगारी का सवाल गहराता जा रहा है, ऐसे में आर्थिक नीतियों में बदलाव जरूरी है।

प्रदेश में 6 लाख रिक्त पदों का जिक्र करते हुए युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी रिक्त पदों पर पारदर्शी भर्ती की घोषणा करने की गई लेकिन सीएम की इस घोषणा को अमल में लाने को लेकर सरकार कतई गंभीर नहीं है। इविवि छात्र नेता अमित द्विवेदी आजाद ने नीट पेपर रद्द करने और शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के इस्तीफा का मुद्दा उठाया। प्राथमिक शिक्षक भर्ती आंदोलन के प्रतिनिधि अनिल पाल ने परिषदीय विद्यालयों में 5 साल से विज्ञापन जारी न होने का मुद्दा उठाया। युवा मंच के जय प्रकाश यादव ने एलटी व प्रवक्ता जीआईसी विज्ञापन तत्काल जारी करने और शिक्षा सेवा चयन आयोग को क्रियाशील करने का सवाल उठाया।
        
युवा संवाद में युवा मंच संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, इविवि छात्र नेता अमित द्विवेदी आजाद, प्राथमिक शिक्षक भर्ती आंदोलन के प्रतिनिधि अनिल पाल, जय प्रकाश यादव, अर्जुन प्रसाद, संतोष कनौजिया, सुरेन्द्र कुमार, अविनाश यादव, पवन कुमार, सतेंद्र यादव, अरविंद वर्मा, राजन सिंह, विनेश पटेल, अमन कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्रों की मौजूदगी रही।