Prayagraj

Jun 30 2024, 20:16

जांच पड़ताल करने के लिए विकासखंड शंकरगढ़ पहुंचे पीडी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,शंकरगढ़ / प्रयागराज । अहम और बड़ा सवाल ,क्या बिंदुवार समस्याओं को अगर गौर किया जाए तो प़ीडी साहब समस्याओं का निस्तारण करेंगे या इनका शंकरगढ़ ब्लाक परिसर में आना सिर्फ दिखावा होगा या मामले को जांच पड़ताल कर ठंडा बस्ते में डाल दिया जाएगा या वाकई लोगों को जो इनसे उम्मीदें हैं उस पर यह खरा उतरेंगे तमाम योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को नहीं मिल पा रहा है लोगों के जेहन में तमाम तरह के प्रश्न कौंध रहे हैं। ग्राम सभा के तमाम मौजूद लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान के द्वारा ज्यादातर विपक्षी लाभार्थियों को आवास सुविधा क्यों नहीं उपलब्ध हो पाती है। कई ग्राम सभाओं में महिला ग्राम प्रधान सिर्फ चुनाव और चिड़िया बैठाने तक सीमित है किसी भी मीटिंग से मतलब नहीं सिर्फ प्रधान प्रतिनिधि की देखते हैं कार्यभार ब्लॉक में महिला कर्मचारी दूर राज से पहुंच रही महिला फरियादियों के लिए शौचालय सुविधा ब्लॉक परिसर में मुवस्सर नहीं है। पानी की जटिल समस्या आम लोगों तक पहुंच नहीं है आरो का पानी कार्यालय के ठीक पीछे लगाया गया है जिसे आमजन को जानकारी ही नहीं है ऐसे में कैसे बुझ पाएगी फरियादियों की प्यास ज्यादातर टेंडर मनरेगा राज वित्त के तहत फर्म प्रधान , सचिव, सफाई कर्मियों के रिश्तेदारों के नाम है जिससे जीएसटी की खुलेआम चोरी हो रही है। मौजूद लोगों का कहना है कि इस तरह की ऐसी तमाम समस्याएं हैं क्या इन समस्याओं पर पीडी साहब बिंदुवार समीक्षा करेंगे अथवा खाना पूर्ति की जाएगी जो एक यक्ष प्रश्न है ।

Prayagraj

Jun 30 2024, 09:09

छात्राओं ने साड़ी पहनकर किया कैटवाक, अखिल भारतीय खत्री समाज ने किया सम्मानित
प्रयागराज । डॉक्टर कौशल कान्वेंट स्कूल कीडगंज ,प्रयागराज के प्रांगण में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बायोफ्रेश हर्बल व अखिल भारतीय खत्री समाज द्वारा 3 जून से चल रहे ब्यूटीशियन कोर्स प्रशिक्षण समर कैंप का समापन समारोह संपन्न हुआ इस कैंप में लगभग 60 छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया ।
             
इस समारोह की मुख्य अतिथि डॉक्टर अंकित जायसवाल (कॉस्मेटोलॉजिस्ट) आपने लेजर इलाज का प्रशिक्षण जर्मनी से प्राप्त किया है जिसमें अलग-अलग ब्यूटी थेरेपी के जरिए चेहरे, बालों और पूरे शरीर का ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है तथा बालों के स्टाइल, मेकअप और त्वचा की देखभाल आदि पहलुओं पर गौर किया जाता है ।आपको प्रेस्टीजियस फेस आफ प्रयागराज टाइटल से भी नवाजा गया है ।कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वप्रथम गणेश वंदना द्वारा किया गया ।कार्यक्रम की अगली कड़ी में के. डी.  ग्रुप द्वारा एक एक ग्रुप डांस की प्रस्तुति की गई ।
      
अगली प्रस्तुति में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 60 छात्राओं द्वारा ट्रेनिंग कैम्प में ज्योति सिंह  (ब्यूटीशियन प्रशिक्षक) द्वारा सिखाई गई विभिन्न प्रकार की साड़ी पहनकर कैटवाक द्वारा प्रदर्शन किया ।कौशल कान्वेंट की निशा कौशल व अंकिता कौशल द्वारा मुख्य अतिथि डॉक्टर अंकिता जायसवाल को बुके देकर तथा अखिल भारतीय खत्री समाज के अध्यक्ष कृष्ण बहल व कार्यक्रम संयोजक बृजेश मेहरोत्रा द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
          
इस अवसर पर कान्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल राकेश कुमार कौशल द्वारा छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई ।इस अवसर पर अखिल भारतीय खत्री सभा के अध्यक्ष महेश जी कपूर द्वारा भी अपने विचार प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम का संचालन स्कूल के डायरेक्टर अर्पित कौशल द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक बृजेश मेहरोत्रा द्वारा दिया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतुल मेहरोत्रा ,आनंद जी टंडन, स्कूल की शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।

Prayagraj

Jun 30 2024, 09:04

एनयूजे प्रयागराज के नए पदाधिकारियों का शपथ समारोह सम्पन्न
प्रयागराज। नेशनल यूनियन आँफ जनॅलिस्ट प्रयागराज जिला इकाई के विस्तार मे निर्वाचित जिला पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह यूनियन के जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुआ । साथ ही जिला संयोजक कमल कुमार श्रीवास्तव को प्रदेश कायॅकारिणी मे मंत्री बनने पर स्वागत किया गया ।

यूनियन के प्रयागराज जिला   इकाई के कायॅलय पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने  शपथ दिलायी साथ ही जिला संयोजक कमल श्रीवास्तव को प्रदेश कार्यकारिणी मंत्री बनने पर जिला कमेटी दूारा स्वागत किया गया । जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि सभी निवाचिॅत पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारियो का इमान्दारी निष्ठा के साथ निवॅहन करे किसी पत्रकार तथा पत्रकारो के  समस्या पर एनयूजे प्रयागराज सदैव अग्रणी भूमिका निभाएगा ।

वही अध्यक्ष श्रीवास्तव ने जिला संयोजक कमल श्रीवास्तव जी को प्रदेश कायॅकारिणी मे मंत्री बनाए जाने पर हषॅ ब्यक्त करते हुए प्रदेश पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।शपथ लेने वालो मे उमेश चंद्र श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधाकर त्रिपाठी वीरेद्रं श्रीवास्तव अभय पान्डेय धमेद्रं श्रीवास्तव संतोष सिंह जिया सिदीकी उपध्यक्ष राजीव सिंह महामंत्री अखिलेश शुक्ला पंकज साहूं रंजीत निषाद इरफान खान सौरभ कुमार आदशॅ आमिर अंसारी परवीन कुमार मंत्री ने शपथ लिया । सभी शपथ लेने वाले पदाधिकारियो संगठन मे स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापित किया कोषाध्यक्ष देवेद्रं त्रिपाठी ने ।

Prayagraj

Jun 29 2024, 20:45

सड़क पर बैठे सरदार जी, बूट पॉलिश कर वोटिंग के लिए करते हैं जागरूक


*विश्वनाथ प्रताप सिंह*

प्रयागराज- नेक काम की शुरुआत के लिए कोई मुहूर्त नहीं होता। ऐसी कोई सोच दिमाग में आती भी नहीं कि हम जो करने जा रहे हैं उसे देखकर लोग पागल कहने से भी नहीं चूकेंगे। बस जुनून होना चाहिए। सरदार पतविंदर सिंह इसकी जीती जागती मिसाल है। चाहते हैं कि लोकतंत्र के हर स्तर के चुनाव की वोटिंग परसेंटेज अच्छी हो। मतदाता अपनी जिम्मेदारी को महसूस करें और वोट डालने के लिए घरों से निकले।

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह कभी नंगे पांव चलते नजर आ जाते हैं, तो कभी दीवारों पर मैसेज लिखते हुए, कभी पंपलेट बांटते हुए,कभी गधे पर बैठे,मतदाताओं के मध्य बूट पॉलिश करते, हाथों में चरण पादुका लेकर युवाओं से कहते हैं कदम बढ़ाओ बूथ की ओर,मकसद सिर्फ मतदाताओं को जागरूक बनाना ताकि वह वोटिंग की जिम्मेदारी को पूरी करने के लिए घरों से निकले।

एक अच्छी शुरुआत, कभी भी और कहीं से भी की जा सकती है। बस मन में कुछ अच्छा और बेहतर करने की ललक होनी चाहिए। 35 वर्षों से सोशल एक्टिविटीज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह का ज्यादातर टाइम वोटर्स को अवेयरनेस करने में जाता है। सरदार पतविंदर सिंह कभी भी-कहीं भी पहुंच जाते और मतदाताओं को अवेयर करने वाला पोस्टर,बैनर लगाकर बैठा देखा जा सकता है।

बूट पॉलिश करने लगते साथ ही मतदाताओं को आवाज लगाते हुए, बिल्कुल शर्म महसूस नहीं करते। आओ भाई जूते-चप्पल मुफ्त में पॉलिश करा लो पैसा देने के बदले संकल्प लो कि इस बार अपना वोट (मतदान)जरूर करेंगे सरदार पतविंदर सिंह को ऐसा करते देखने वाले भी दंग हो जाते है। सरदार पतविंदर सिंह आग्रह करते थकते ही नहीं। देश-प्रदेश को मजबूत करने के लिए वोट (मतदान)जरूर करें।

नैनी के गुरु नानक नगर के रहने वाले सरदार पतविंदर सिंह को अपनी जिम्मेदारी का एहसास हुआ। देश के हर इंसान को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना जरूरी है।

Prayagraj

Jun 29 2024, 20:37

*स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, आशा बहुओं को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- निदेशक स्वास्थ्य प्रयागराज मंडल डॉ राकेश शर्मा ने सीएचसी कोरांव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी देख उन्होंने नाराजगी जताई और शीघ्र साफ सफाई के निर्देश दिए। निदेशक डॉ राकेश शर्मा ने कहा कि कार्यरत सभी आशा बहुएं संस्थागत प्रसव कराने पर ही बल दें।

लगातार शिकायतें मिलती है कि आशा बहुएं प्रसूताओं को प्राइवेट नर्सिंग होमो में ले जाकर प्रसव कराती हैं, जो गलत है। उन्होंने आशा बहुओं को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दी। उपनिदेशक ने प्रसव कक्ष, ऑपरेशन कक्ष, ओपीडी एवं दवा स्टोर आदि का निरीक्षण करते हुए कमियो को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल पर मरीजों को शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी सुविधाएं मुहैया हो इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉ धर्मेंद्र सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

Jun 29 2024, 20:35

*गर्मी की छुट्टियों के बाद पहले दिन विद्यालय पहुंचे बच्चों, रोली अक्षत टीका लगाकर शिक्षकों ने किया स्वागत*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- परिषदीय विद्यालय खुलने के बाद पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों को शिक्षकों ने रोली अक्षत का टीका लगाकर स्वागत किया। पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों का शिक्षकों के द्वारा माल्यार्पण भी किया गया और उन्हें प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित भी किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय कोरांव के परिसर में प्रधानाध्यापक गिरीश कुशवाहा, अनुदेशक भोलानाथ पांडेय तथा शिक्षिकाओं की मौजूदगी में जहां बच्चों को रोली अक्षत का टीका लगाया गया, वहीं प्राथमिक विद्यालय बरनपुर में भी स्कूल पहुंचे बच्चों को प्रधानाध्यापक शंकर शरण सिंह व सहायक अध्यापक रामेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा रोली अक्षत के साथ बच्चों का अभिनंदन किया गया।

इस दौरान बच्चों को नियमित स्कूल आने के लिए सभी शिक्षकों ने प्रेरित किया। ज्ञातव्य हो कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालय खुलने के उपरांत पहले दिन आने वाले बच्चों का स्वागत करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। जिसके क्रम में क्षेत्र के सभी विद्यालयों में पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों का अभिनंदन किया गया। जिससे बच्चे काफी उत्साहित दिखे।

Prayagraj

Jun 29 2024, 20:34

*इंटरलॉकिंग सड़क का विधायक ने किया लोकार्पण, कहा- क्षेत्र के प्रत्येक गांवो का विकास करना ही प्राथमिकता*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांवो का संपूर्ण विकास करना ही प्राथमिकता है। गांवो की हर गलियां सुंदर व पक्की हों इस पर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। यह बातें कोरांव विधायक राजमणि कोल ने विधानसभा क्षेत्र के बड्डीहा महदेइया में विधायक निधि से निर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण करने के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही।

विधायक ने कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता ने मुझे दोबारा विधानसभा के सदन में चुनकर भेजा है। उस पर खरा उतरते हुए प्रत्येक गांवो में विकास कार्य कराने का काम कर रहा हूं। विधायक राजमणि कोल ने विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। भ्रमण के दौरान पिपरहटा, बिसौरा, रेंगा , चंद्रोदया कोटर, कौहट, पालपट्टी आदि गांवों में जनसंपर्क कर समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

सड़क लोकार्पण के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री संतरा देवी बिंद, विधायक पीआरओ रामाश्रय शुक्ला, भाजपा नेता बबुआन द्विवेदी समेत कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

Prayagraj

Jun 29 2024, 20:32

*आगामी त्योहारों को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक, अफवाहों दूर रहने और शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- थाना परिसर में आगामी मोहर्रम त्योहार के नजर शंकरगढ़ थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें तजियादारों ने क्षेत्र की कई समस्याओं का जिक्र किया। नगर पंचायत की तरफ से समस्याओं को जल्द दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया।

बता दें कि आगामी 17 जुलाई को मोहर्रम का त्योहार है। इसमें ताजियादार ताजिया निकलकर विभिन्न मोहल्लों में घुमाकर करबला में सुपुर्दे खाक करते हैं। सहायक पुलिस आयुक्त बारा संतलाल सरोज की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें सभी तजियादरों की सूची बनाकर उन्हें सही दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आप लोग आपसी सौहार्द से त्योहारों को मनाएं और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने उपस्थित लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी। ताजियारों की तरफ से करबला में साफ सफाई और पानी निकासी की समस्या उठाया। अन्य लोगों ने त्योहार पर बिजली, पानी की समस्या को बताया जिसे विभाग द्वारा दूर कराने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में मुख्य रूप से एसीपी बारा,थाना प्रभारी ओम प्रकाश, उपनिरीक्षक विनोद राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केसरवानी, मोहम्मद युनूस,,मोहम्मद यूसुफ,महमूद अली,कमलू, छनने,राजू, पतेहरा,सा मोहम्मद, हसनैन,चिराग अली,रसीद खान, पंकज गुप्ता, नितेश केसरवानी, मनीष, आदि लोग उपस्थित रहे।

Prayagraj

Jun 29 2024, 20:30

*हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा-2024 के मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रदेश में सभी बोर्डो द्वारा संचालित वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा के राज्य स्तर पर योग्यता क्रमांक 01 से 10 तक के मेधावी छात्र/छात्राओं जिनमें योग्यता क्रमांक 01 से 05 तक के अन्तर्गत आने वाले मेधावी बच्चों को लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा एवं योग्यता क्रमांक 06 से 10 तक के अन्तर्गत आने वाले मेधावी बच्चों को उनके जनपदों में सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री के मेधावी समारोह कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में महापौर उमेश चन्द्र गणेष केसरवानी, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इसी क्रम में योग्यता क्रमांक 01 से 05 के अन्तर्गत प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले एक छात्र राज सिंह ज्वाला देवी इण्टर कालेज, सिविल लाइंस प्रयागराज को लखनऊ में तथा योग्यता क्रमांक 06 से 10 के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज में हाईस्कूल के 12 एवं इण्टर के 14 छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल का पुष्पगुच्छ प्रदान कर जिला विद्यालय निरीक्षक पी०एन०सिंह द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने सभी मेधावी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी मेधावी छात्र-छात्राएं ही हमारे कल के भविष्य है। हमारा भारत विश्व में अपनी मेधा शक्ति के कारण ही जगत गुरु रहा है। हमने संसार का नेतृत्व तलवार के बल पर नही बल्कि अपने ऋषि-मुनियों, मनीषियों, वैज्ञानिको एवं गुरुओं की साधना, त्याग, ज्ञान, शोध एवं अनुसंधान के बल पर पर किया है। मा0 महापौर ने कहा कि मेरी शुभकामना है कि इस अवसर पर सम्मानित होने वाले आप सभी मेधावी छात्र-छात्राएं दृढ़संकल्पित होकर अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़े। आप लोगो को सफलता अवश्य प्राप्त होगी। जिस एकाग्रता के बल पर आपने यह उपलब्धि हासिल की है, उसे सदैव बनाये रखे एवं अपनी मेधा को स्थायी बनाने के लिए चार गुना परिश्रम करें और अपने देश को संसार के क्षितिज के शीर्ष पर ले जाय।

सम्मान समारोह में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में एक्सिलेंस प्राप्त करने के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में प्रदेश स्तर पर आपने यह जो अच्छी उपलब्धि अर्जित की है, यह हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है, इसके लिए हम आपकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते है। आपने अपने गुरूओं व अभिभावकों के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को निश्चित ही अपने जीवन में उतारा है। यदि आप इसी लगन व निरंतरता के साथ आगे भी मेहनत करते रहेंगे, तो आप आगे इंजीनियरिंग, मेडिकल, स्पोटर्स या जो भी फील्ड चुनेंगे, उसमें निश्चित ही सफलता प्राप्त करेंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक, पी०एन०सिंह ने अपने स्वागत उद्बोधन में माननीय महापौर एवं जिलाधिकारी महोदय का स्वागत करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप जनपद प्रयागराज में नकल विहीन एवं शान्ति पूर्ण परीक्षा सम्पन्न करायी गयी। विद्यालयों में कुशाग्र चेतना के बच्चो का चिन्हाकन कराकर विशेष शिक्षण के माध्यम से छात्र/छात्राओं को योग्यता सूची में स्थान स्थापित करने हेतु प्रेरित किया गया, जिसके फलस्वरुप जनपद प्रयागराज के कुल 27 छात्र/छात्राओं ने प्रदेश की योग्यता सूची में स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम स्थापित किया है।

सम्मानित होने वाले छात्र/छात्राओं को राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध कराये गये एक-एक लाख रूपये को टेªजरी के माध्यम से उनके खाते में एवं एक-एक टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल को संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मा० महापौर, जिलाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व, ए०सी०पी० श्वेताभ पाण्डेय, सह जिला विद्…

Prayagraj

Jun 29 2024, 20:29

*ओंवार्ड सोलर पावर लाइट के वर्कर के साथ अन्याय, CSO सुरेंद्र कुमार यादव पर धमकाने का आरोप*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- थाना कोरांव के अंतरगत ग्राम निशचिंतपुर में आनवर्ड सोलर पावर लाइट कंपनी के सिक्योरिटी इंचार्ज CSO सुरेंद्र कुमार यादव का वर्करों पर तानाशाही चलती है। आये दिन वो वर्करों को धमकी देकर ड्यूटी से निकाल बाहर कर देते है। मौजूदा समय में बिना किसी गलती के तीन वर्करों को निकाल कर बाहर कर दिया गया। जिसमें से एक सुपरवाइजर पद पर नियुक्त था। दो गन मैन के रूप में कार्यरत थे।

जिनको न्याय दिलाने के लिए भारतीय किसान यूनियन में भानु ग्रुप के कार्यकर्ता महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमन अवस्थी प्रयागराज मंडल मीडिया प्रभारी कृष्ण राज सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मेजा विधान सभा अध्यक्ष ए पी पांडेय, करछना ब्लॉक अध्यक्ष महिला मोर्चा सुमन देवी, करछना ब्लॉक अध्यक्ष संदीप पांडेय तथा पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने न्याय दिलाने के लिए पावर प्लांट के गेट पर धरने का आयोजन किया।

जिसमें मेजा so मेजा तहसीलदार के रिक्वेस्ट पर तीन दिन के लिए धरने को स्थगित किया गया। इन तीन दिनों में इन लोगों के साथ न्याय नहीं किया गया तो मजबूरन भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पुनः धरने पर बैठने पर मजबूर होगे तथा कंपनी के गेट में ताला लगाकर कंपनी के कार्यकाल को स्थगित कर देंगे। देखा जाए तो निश्चितपुर के किसानों के साथ अन्याय किया गया है और उनकी जमीनों को हड़प कर कंपनी का कार्य किया गया है। जिसका किसी को कोई मुआवजाया लाभ नहीं मिला है यहां के लोग कम पढ़े लिखे होने के कारण अंग्रेजी में स्टाम्प लिखा होने के कारण जटकर उनकी जमीनों को हड़प कर लिया गया है। जिसके लिए वहां के लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं। उनके बच्चे भूखो मार रहे हैं शासन प्रशासन उनका कोई सुन नहीं रहा है अब यहां के लोग सिर्फ भारतीय किसान यूनियन भानू पर आस लगाए बैठे हैं उन्हें आशा है कि हमें न्याय दिला सकता है इस धरने में क्षेत्र के बहुत सारे लोग उपस्थित रहे