युवा विद्यार्थी केंद्र संगठन के टॉपर सम्मान समारोह सह मार्गदर्शन कार्यक्रम 30 को
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विद्यार्थियों के रिजल्ट में सालों साल मार्क्स जुड़ते ही जा रहे हैं इसकी वजह है विद्यार्थी का पूरे लगन और ईमानदारी से पढ़ाई-लिखाई जिससे अपने माता-पिता, स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
जो काबिले तारीफ है। इसी सफलता की खुशी को युवा विद्यार्थी केंद्र संगठन सभी विद्यालय के मैट्रिक में प्रथम तीन टॉपर एवं इंटर के विभिन्न संकाय के सर्वश्रेष्ठ स्थान पर उत्तीर्ण 165 छात्र-छात्राओं के साथ "हूल दिवस" के शुभ अवसर पर "सम्मान समारोह सह मार्गदर्शन कार्यक्रम 30 जून 2024 दिन रविवार समय सुबह 10 बजे चांडिल स्थित बाबुर बागान हॉल में साझा करना चाहते हैं।
संगठन के संस्थापक से सचिव सुवर्ण महतो ने संयुक्त रूप से आगे की जानकारी देते हुए कहा की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप श्री मती मधुश्री महतो उपाध्यक्ष जिला परिषद सरायकेला खरसावां सह मुख्य संरक्षक एवं उच्च शिक्षा की मार्गदर्शन के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थान के विभागीय एक्सपर्ट लेक्चर डॉ अरुण कुमार महतो जैक सदस्य प्राचार्य एमएस इंटर कॉलेज सिजुआ धनबाद, डॉ० मनोज कुमार (सहायक व्याख्याता, शिक्षा विभाग) कोल्हन यूनिवर्सिटी चाईबासा, डॉ कमल कुमार महतो (सहायक व्याख्याता मनोविज्ञान विभाग) डिग्री कॉलेज पटमदा, डॉ० रूपा सरकार (सहायक व्याख्याता अंग्रेजी विभाग ) अरका जैन यूनिवर्सिटी जमशेदपुर, डॉक्टर श्वेता श्रीवास्तव एवं डॉ संतोष कुमार सिंह के रुप में उपस्थित होकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त हेतु सही रास्ते का चयन करने का मार्गदर्शन करेंगे।
इस सुदूरवर्ती इलाके में विद्यार्थियों के अंदर प्रतिभाओं की कमी नहीं है इस प्रतिभा को निखारने के लिए सही मार्गदर्शन का होना बहुत जरूरी है ताकि विद्यार्थी सही रास्ते का चयन कर सकें और यूं ही सुदरवर्ती इलाके के नाम रोशन और इस क्षेत्र के के साथ अपने माता-पिता का मान सम्मान बढ़ाते रहे।
Jun 29 2024, 13:54