आद्रा मंडल में विकास कार्य हेतु अगामी 30 जून रविवार को ट्रैफीक -सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।
सरायकेला : आद्रा मंडल के संतालडीह-रुकनी खंड के बीच LC गेट सं०-AM-18 के स्थान पर LHS (लिमिटेड हाइट सबवे) के निर्माण हेतु प्रातः 09:15 से 17:30 तक 8 घंटे 15 मिनट तथा LC गेट सं०-AM-13 के स्थान पर NHS (नार्मल हाइट सबवे) के निर्माण तथा संतालडीह स्टेशन के प्लेटफार्म सांख्य-1 और बाजार साइड के पुराने पैदल ऊपरी पुल को हटाने हेतु 06:20 धंटे का ट्रेफिक -सह-पावर ब्लॉक अगामी 30 जून 2024 (रविवार) को लिया गया है।
इस ट्रेफिक-सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है ।
परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।
रदद् की गई ट्रेन
(1) 08671/08672 (आद्रा-भागा-आद्रा) मेमू 30 जून को रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तन
(1) 18628/18627 (रांची-हावड़ा-रांची) एक्सप्रेस 30.06.2024 को कोटशिला- बोकारो-भोजुडीह-आद्रा-खडगपुर के बजाय कोटशीला- पुरूलिया- चांडिल- टाटा-खडगपुर के रास्ते चलेगी।
शॉर्ट- टर्मिनेशन/ शॉर्ट- ओरिजिनेशन
(1) 08677/08678 (बिष्णुपुर-धनबाद-बाँकुड़ा) मेमू 30.06.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा -धनबाद- आद्रा के मध्य रदद् रहेगी।
(2) 18116/18115 (चक्रधरपुर-गोमो-चक्रधरपुर) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-30.06.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-गोमो-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी।
Jun 28 2024, 21:02