सरायकेला : जंगली हाथियों के झुंड ने बनगड़ा गांव के 8 घरों में लगाया आग , जलकर लाखों की संपति खाक
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत चांडिल डैम विस्थापित क्षेत्र के झापागड़ा बनगड़ा में कई दिनों से जंगली हाथी ने डेरा जमा कर रखा था ।
बुधवार रात समय एक बजे के आस-पास में हाथी के झुंड द्वारा भोजन की तलाश में कई घरों में रखे अनाज को अपना निवाला बनाया । साथ ही क्षति पहुंचाने दौरान बिजली के 220 वोल्ट की तार में शॉर्ट-सर्किट से कई पुवाल के घर आग लगने से जलकर राख हुए।
ओड़िया पंचायत के कुमारी गांव में शार्ट सर्किट से आठ घर हुआ जलकर स्वाहा, गांव में जंगली हाथी की झुंड क्रोस करने के दौरान बिजली के तार गिरने से हुआ शार्ट सर्किट, घरों के अंदर रखे चावल, धान, मवेशी, कागज हुआ जलकर राख, कोई व्यक्ति हताहत नहीं, जंगली हाथी के आतंक के कारण आपने आशियाना जल जाने से ग्रामीणों ने स्कूल में आश्रय लिया है।
चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी मैनेजर मिर्धा ने बताया हाथी के झुंड कई ग्रुप में विचरण करते हैं ,साथ ही भोजन की तलाश में गांव पहुंचे और गांव पार करने दौरान बिजली तार गिरा और घरों में आग लगा। सभी क्षत्रि पूर्ति का मुआवजा दिया जायेगा। विभाग की टीम पहुंच गया है सभी लोगो को तिरपाल की व्यवस्था किया जाएगा ।
इन ग्रामीणों का हुआ क्षति पूर्ति :- प्रेमचद महतो - 12 बकरी, 60 मुर्गियां, 40 हजार नकद, आधार, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पॉसबुक, विकास पुस्तिका समेत घर का सारा सामान।
2.संतोष महतो - 2 बकरी, 10 मुर्गी, 40 हजार नगद, आधार कार्ड, वोटर, पैन कार्ड, विकास पुस्तिका,पासबुक, कपडा, बर्तन, टीवी
3.बिनाद महतो - 5 बकरी, 100 मुर्गी, 30हज़ार नगद समेत घर मे रखे सारा सामान।
4.धरमु महतो - 1बकरी ,70 मुर्गी,70हज़ार नगद समेत सभी सामान।
5.सुनील महतो - 5 बकरी 45 मुर्गी, 50 हज़ार नगद,2 साईकिल समेत सभी सामान ।
6.मनोज महतो:-बकरी 5,मुर्गी 10, चावल 2 क़ुएंटल ।
7.दीपक महतो - - 2 बकरी, 15 मुर्गी, चावल 2 क़ुएंटल,30 हज़ार नगद, गेहु 30kg.
8. सुभाष महतो - 4 बकरी, मुर्गी 15, चावल2 क़ुएंटल,धान 3 क़ुएंटल, गेंहू 50kg
कुकडू प्रखण्ड के मधुश्री महतो जिला परिषद उपाध्यक्ष द्वारा पूर्व में चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी वह वनपाल ,वन रक्षित को हाथी की झुंड गांव में होने दिये थे फोन पर सूचना। एब एलिफेंट ड्राइव टीम को भेजने के लिए कोई एक बार मुखिक रूप जानकारी दिया गया था। विभाग पर लापरवाही की आरोप लगाते हुए समाजसेवी सुनील महतो ने कहा दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में भोजन पानी पर्याप्त नहीं होने के कारण ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में हाथी की झुंड 15 से 20 तथा 16 की झुंड साथ ही 8 की झुंड में हाथी इस क्षेत्र में विचरण कर रहे हे।
जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीण शाम ढलते ही गांव और घर से बाहर नहीं निकलते है ना जाने कब हाथी की झुंड मौत बनकर खड़े हो। केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रति बर्ष करोड़ो रुपया वन एब पर्यावरण विभाग को मुहैया करते है।जंगल और जंगली जीवजंतु की सुरक्षा के लिए ओर हाथी की झुंड भोजन पानी तलाश में जंगल छोड़ कर गांव के आसपास में जंगल और चांडिल डैम जलाशय के किनारे डेरा डाला हुआ है।वन विभाग के प्रति जन प्रतिनिधि और ग्रामीण में आक्रोश देखा गया।
Jun 28 2024, 20:10